Wednesday, June 18, 2014

संचिति सकट ने १३ साल की उम्र में पहला आइटम गीत मराठी फ़िल्म गहन के लिए गाया


संचिति सकट आजकल बहुत खुश है क्यूंकि १३ साल में ही उसे कई गाने मिल रहे हैं गाने के लिए। हाल ही में संचिति ने स्वरुप भालवंकर के लिए मराठी फ़िल्म गहन में आइटम गीत गाया। स्वरुप ने बताया की फ़िल्म की हीरोइन १७ साल की थी इसलिए हमें अलग आवाज़ की ज़रूरत थी और जब मैंने संचिति की आवाज़ सुनी तो मैंने उसे गाने के लिए बुला लिया। फिल्म के निर्माता हैं वसंत दीनानाथ महस्कर और लक्ष्मण बर्षा घरत और निर्देशक हैं मंदार गैधानी और कहानी लिखी है प्रेमानंद गज्वी ने। फिल्म श्री दक्षायणी चित्र और विथाइ प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...