Tuesday, October 17, 2023

निदा फ़ाज़ली की शायरी जैज़िम की गायकी नई ग़ज़ल एल्बम लफ्ज़ों के दरमियान

शहज़ादा- ए- ग़ज़ल जैज़िम शर्मा की नई ग़ज़ल एल्बम लफ्ज़ों के दरमियान। इसमें चार ग़ज़लें हैं। जिन्हे लिखा है दाग देहलवी, निदा फ़ाज़ली और जेपी गंगवार ने।
इसे संगीत और स्वरों से सजाया है जैज़िम शर्मा ने, इस कार्यक्रम में मशहूर मरहूम शायर निदा फाजली की चुनिंदा गजलो की किताब रोशनी के फूल का विमोचन भी किया गया। 

 किताब और एलबम को लॉन्च किया अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, तलत अज़ीज़,जसपिंदर नरूला,चंदन दास, घनशाम वासवानी और बाली ब्रह्मभट्ट अतुल गंगवार जे पी गंगवार और निदा फाजली की पत्नी मालती जोशी फाजली ने, 

सभी संगीत सूरमाओं की चिंता और जद्दोजहद गज़ल के रुझान को लेकर थी लेकिन सबको लगता है जैजिम जैसा युवा गज़ल गायक से लगता है गज़ल महफूज़ गले में है हाथों में है।
जैजिम ने कहा मुझे नए शायरों की शायरी गाने में भी आनन्द आता है इसीलिए लफ्जों के दरमियान एल्बम में नए शायर जेपी गंगवार की दो शानदार गज़ल है
जिस तरह से जैजिम की गाई गजलों ने खचाखच भरे हॉल में अपनी उपस्थित दर्ज कराई उससे लगता है गजलें कहीं खोने वाली नही है।

Tuesday, September 26, 2023

निफ्टेम में पोषण और अंतरराष्ट्रीय 'श्रीअन्न' सम्मेलन हुआ संपन्न

सोनीपत के कुंडली स्थित (निफ्टम) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रो.अजय कुमार सूद, प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर, भारत सरकार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
भारत समेत 12 विभिन्न देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिष्ठित संस्थानों के कुलपति, वैज्ञानिक, और प्रमुख शामिल हुए.
निफ्टम के निदेशक डॉक्टर हरिंदर सिंह ओबराय ने इस अवसर पर कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के साथ किसानों की आय को दोगुना करने व सफल उद्यमी के तौर पर आगे बढ़ने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। यह उन्हीं की कोशिश है जो मिल्लेट यानि मोटे अनाज को देश विदेश में इतना बढ़ावा मिला है
प्रो अजय कुमार सूद ने बताया हाल में ही जी 20 सम्मेलन में भी 220 से ज्यादा मीटिंग हुई थी और सभी मीटिंग में श्रीअन्न का भोजन मेहमानों को परोसा गया, जिसकी खूब सराहना हुई । उन्होंने कहा है कि इससे किसान से लेकर उद्यमियों  को अंतराष्ट्रीय बाजार मिल रहा है । 
डॉक्टर त्रिलोचन महापात्रा चेयरमैन पीपीवीएफआरए ने कहा कि देश में मोटे अनाज के प्रयोग से कुपोषण से बचा जा सकता है क्योंकि इसकी न्यूट्रीशन वैल्यू बहुत अधिक होती है।
उन्होंने कहा है जलवायु परिवर्तन के चलते आम फसलों के लिए जितना पानी चाहिए उतना पानी उपलब्ध नहीं हो पाता जबकि मोटे अनाज को पैदा करने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।
निफ्टम में आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां से प्रशिक्षित उद्यमी अपने प्रोडक्ट तैयार करके बाजार में बेच रहे हैं। उन्हें ब्रांड प्रमोशन से लेकर बेचने तक निफ्टम मदद करता है।
कार्यक्रम के समापन समारोह में
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि 3 से 5 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगति मैदान में मोटे अनाज को लेकर विशाल उत्सव मनाया जाएगा जिसमें  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा। 
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए .. विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

Sunday, August 27, 2023

नेहा भसीन का कुट कुट बाजरा हिट हुआ



जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत  कुट कुट बाजरा से।

100 से अधिक बेहतरीन फिल्मों के गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से है। नेहा भसीन ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गाए हैं। 

नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिन्दा है, फैशन जैसी फ़िल्मों के लिये गीत गाए हैं। 

सुल्तान के गीत जग घूमेया और पानी रावी दा के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था। वैसे उनकी 7 फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामंकन हुआ है।

थोड़ा पीछे जाएं तो उन्हे 9 वर्ष की उम्र में मरीहा कैरी के गाने हीरो को गाकर अवार्ड जीता था। श्यामक डावर एकादमी से नृत्य की शिक्षा प्राप्त नेहा ने गाने की प्रारम्भिक शिक्षा उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा से ली थी। 

उस्ताद जी से शिक्षा के कारण ही कुट कुट बाजरा जैसा लोक गीत नेहा ने बहुत सरलता से गा लिया । लेकिन जिनको नही पता उनकी जानकारी के लिए नेहा चैनल वी की प्रतियोगिता कोक वी पॉपस्टार में चयनित होने के बाद एकाएक सुर्खियों में आ गई थी और पांच लड़कियों के पॉप वीवा की सदस्या थी। ये 2002 की बात है उसी दौरान वो लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही थी। एल एस आर में पढ़ने का मतलब ही है कि वो पढ़ाकू रही होंगी।

बाद में वो एकल गायिका बन गई और उनको फिल्म फैशन में कुछ खास है पहली बार गाने का मौका मिला। अपनी पहली गायकी के लिए फिल्म फेयर में उनका नाम दर्ज हुआ इससे ये तो निश्चित हो गया एक बेहतरीन गायिका का आगाज हो चुका है। 

उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा ।एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी गायकी का लोहा मनवाया।अभी तक 100 से अधिक फ़िल्मों में गाने गा चुकी नेहा के जितने फिल्मी गाने हिट है उतने ही उनके एकल गाने बेहद चर्चित है उनका एकल गाना जूती भी सुपर हिट है।

अब कुट कुट बाजरा हाल ही में आया है और यूटयूब पर 10 लाख, इंस्टाग्राम पर करीब चार लाख लोग देख चुके है। किसी गायक के लिए गर्व की बात होती है आज कि उनके एकल गाने को कितने दर्शक मिले डिजिटल पर और उसमे नेहा एक बार फिर पास हो गई है, वो भी लोकगीत को हिट करा के। उम्मीद है 15/20 दिन में कुट कुट बाजरा को पचास लाख देख चुके होंगे। तब सफ़लता के जश्न को जोर शोर से मनाया जायेगा।


Tuesday, August 1, 2023

Gadar2 देखिए बड़े परदे पर 11 अगस्त को

एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है! 🤩
इस स्वतंत्रता दिवस, देखिए तारा सिंह की कहानी सहपरिवार। 💥
अभी बुक कीजिये अपने टिकिट्स। 🎟️ 

#Gadar2 आ रही है बड़े पर्दे पर 🔥 लगाने इस स्वतंत्रता दिवस! 🇮🇳
सिनेमा घरों में 11 अगस्त से।

@zeestudiosofficial @gadarmovie_official @iamsunnydeol @ameeshapatel9 @iutkarsharma @anilsharma_dir @anilsharmaprod @mithoon11 @shabinakhanofficial @quadri.sayeed @simratkaur_16 @manishwadhwa.in @mrgravitas @zeemusiccompany @zee5 @zeecinema @zee5global 

@ZeeStudios @GadarMovieOfficial @sunnydeol #AmeeshaPatel @iutkarsharma #AnilSharma @Anil-Sharma-Productions-LLP @Mithoon11 @ShabinaKhanOfficial @quadrisayeed @ActressSimratKaur @manishwadhwa @mrgravitas @ZeeMusicCompany @zee5 @ZeeCinemaChannel @ZEE5Global

*Twitter*

@ZeeStudios_ @Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @Anilsharma_dir @anilsharmaprod @Mithoon11 @shabinaakhan @SayeedQuadri2 @simratkaur_16 @manishwadhwa @gauravchopraa @ZeeMusicCompany @ZEE5India @zeecinema @ZEE5Global

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...