Saturday, May 30, 2015

आदित्य पंचोली मुन्नवर भगत की हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले में गुंडे के रोल नज़र आएंगे।



 निर्माता निर्देशक मुन्नवर भगत की पहली हिंदी फिल्म #लाखों हैं यहाँ दिलवाले में #आदित्य पंचोली एक गुंडे के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है मुंबई और आस -पास के इलाकों में। आदित्य ने ये बताया कि मैं एक गैंगस्टर का रोल कर रहा हूँ जो अपनी माँ और पत्नी की खूब बुराई करता है।मुझे इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी इसलिए यह  रोल किया। इस फिल्म के अलावा मैं बाजिराव  मस्तानी और हीरो फिल्म कर रहा हूँ।लाखों हैं यहाँ दिलवाले में वीजे भाटिया, कृतिका गायकवाड़, अंजू महेंद्रू, किशोरी सहाने और अरूण बक्शी भी नज़र आएंगे। फिल्म को मीना शमीम फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

Thursday, May 28, 2015

हिंदी फिल्म -- वेलकम टू कराची

हिंदी फिल्म --  #वेलकम टू कराची 
रिलीज़ -- २८ मई 
बैनर --- पूजा एंटरटेनमेंट 
निर्माता -- वाशु भगनानी 
निर्देशक  --आशीष आर मोहन 
लेखक --- बृजेश  हीरजी 
स्क्रीन प्ले ---  कुशाल बक्क्षी और आशीष आर मोहन 
कलाकार --- अरशद वारसी , जैकी भगनानी,  लॉरेन गोटिलेब  
संगीत --- जीत गांगुली, रोचक कोहली और अमजद नदीम।  


फिल्म "वेलकम टू कराची" एक हास्य फिल्म है जिसे निर्देशित किया है निर्देशक #आशीष आर मोहन ने। निर्देशक रोहित शेट्टी और अनिल देवगन के सहायक रह चुके आशीष की पहली स्वतंत्र निर्देशित फिल्म थी  अक्षय कुमार की "खिलाडी ७८६ " (२०१२ )  आशीष की पहली फिल्म भी  हास्य से भरपूर थी.

शम्मी और केदार दो युवा हैं जिनको अमेरिका जाने का भूत सवार है लेकिन इन दोनों का पासपोर्ट अभी तक नहीं बन सका है। केदार अपने पासपोर्ट नही बनने की वजह से बहुत दुखी है ऐसे में शम्मी उससे कहता है मैं तुझे ले जाऊँगा अमेरिका बोट से क्योंकि पासपोर्ट  की जरुरत तो एयरपोर्ट पर होती है बोट पर नही. दोनों ही  जहाज़ पर सवार होते है लेकिन वो दोनों ही अमेरिका जाने  बजाय पाकिस्तान पंहुच जाते हैं बिना पासपोर्ट और आई डी के. 

  #पाकिस्तान में इन दोनों को किन --  किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और कैसे ये दोनो तालिबानों के कब्ज़े से बाहर निकलते हैं। इन दोनों के साथ पाकिस्तान में क्या क्या -  क्या होता है ? यही सब दिखाया है निर्देशक ने , इन दोनों की स्थिति को देख कर दर्शक हंस हंस कर लोट - पोट हो जायेगें। 

यू एस की डांसर और अभिनेत्री #लॉरेन गोटिलेब आई एस आई एजेंट की भूमिका में हैं।  इस फिल्म से पहले यह फिल्म  'ए बी सी डी' में भी नज़र आयी थी।  इस फिल्म में वो आई एस आई एजेंट बनी हैं लेकिन उन्होंने कई  गीतों पर खूबसूरत डांस किये हैं।  

Thursday, May 21, 2015

मराठी फिल्म युद्ध पहली फिल्म है जिसका शो मुंबई पुलिस के लिए


श्रद्धा एंटरटेनमेंट के शेखर गिजरे ने अपनी पहली मराठी फिल्म युद्ध का स्पेशल शो मुंबई पुलिस के लिए परेल के पी वी आर में रखा जहाँ कलाकार और पुलिस विभाग के लोग आये। किशोर ढींगरा, टीना घई, एकता जैन, राजीव रुइया, विवेक कर, राजेश श्रृंगारपुरे शो देखने आये। पुलिस विभाग से जॉइंट कमिश्नर अतुल चन्द्र कुलकर्णी, डी सी पी धनंजय कुलकर्णी, डी सी पी अतुल पाटिल, डी सी पी घटकर, डी सी पी  राठोड, डी सी पी कटकदौंद और कई ऐ सी पी और सीनियर पुलिस ऑफिसर्स फिल्म देखने आये। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा की मराठी सिनेमा बहुत आगे आ गया है। मुझे ख़ुशी है की मुंबई पुलिस की ज़िन्दगी पर यह फिल्म बनी है। मैं फिल्म के कास्ट और क्रू को शुभकामनायें देता हूँ। फिल्म के निर्देशक हैं राजीव रुइया और संगीत दिया है विवेक कर ने।

पारुल चौहान म्यूजिक वीडियो में



टी वी धारावाहिक विदाई फेम अभिनेत्री @पारुल चौहान जल्दी ही दर्शकों के सामने एक नये  अंदाज़ में आने वाली हैं गायक और संगीतकार @निट्ज़  के नये म्यूजिक वीडियो #तू मेरा में। तू मेरा के बोल लिखे हैं  गरिमा आनंद ने  और निट्ज़ गाया है।   
इस म्यूजिक वीडियो से पहले निट्ज़ का नॉटी गर्ल नामक सिंगल आया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। 

हिंदी फिल्म --- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

हिंदी फिल्म --- #
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
रिलीज़ --- २२ मई 
बैनर --- कलर येल्लो पिक्चर्स और इरोज इन्टरनेशनल 
निर्देशक --- आनंद एल रॉय 
निर्माता --किशोर लुल्ला और आनंद एल रॉय
लेखक --- हिमांशु शर्मा 
कलाकार --- आर महादेवन , कंगना रानौत, जिमी शेरगिल , दीपक डोबरियाल, एजाज़ खान , स्वरा भास्कर, राजेन्द्र गुप्ता , नवनी परिहार , के के रैना , राजेश शर्मा और दीप्ति शर्मा। 
संगीत --  क्रस्ना , तनिष्क वायु।  
गीतकार ---   
गायक - गायिका --- अंकित तिवारी , सोनू निगम , सुनिधि चौहान , ज्योति नूरां , अनमोल मलिक , कल्पना गन्धर्व ,दिलबाग सिंह ,देव नेगी , एन एस चौहान , स्वाति शर्मा और बृजेश शांडिल्य। 

सन २०११ की सुपर  हिट फिल्म "तनु वेड्स मनु " की सीक्वेल है फिल्म " तनु वेड्स मनु रिटर्न्स " .  हास्य और ड्रामा से भरपूर फिल्म "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स " की कहानी शुरू होती हैं तनुजा त्रिवेदी (कंगना ) के लन्दन से लौटने से। लंदन से आकर वो अपने घर वालों को अपने और मनोज शर्मा ( माधवन ) के साथ बिगड़े हुए रिश्ते के बारें में बताती है। अपनी पत्नी तनु से ख़राब रिश्ते के चलते मनु की मुलाकात दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली हरियाणा की लड़की कुसुम ( कंगना ) से होती  है और उसे कुसुम से प्यार हो जाता है। धीरे - धीरे कुसुम को भी मनु से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी होने वाली होती है। कुसुम राजा अवस्थी ( जिमी शेरगिल ) की बहन की ननद है और बस क्या होता है राजा मनु और कुसुम के प्यार और शादी की खबर तनु को दे देता है।  
बस यही से  कुसुम और मनु की होने वाली शादी के बीच बखेड़ा खड़ा हो जाता है। क्या मनु और कुसुम की शादी हो जाती है ? क्या मनु की तरह तनु भी दूसरी शादी कर लेती है  ? 

इस फिल्म के सभी गीत श्रोताओं में लोकप्रिय हो रहे हैं विशेष कर बन्नो , घणी बावरी और ओ साथी रे। 

Monday, May 18, 2015

हमारी अधूरी कहानी सीधे दिल पर दस्तक देता है

१२ जून को रिलीज़ होने वाली है विशेष फिल्म्स की फिल्म #हमारी अधूरी कहानी . वैसे तो इस फिल्म की कई ख़ास बातें हैं जैसे इस फिल्म में दर्शक फिर से उम्दा अभिनेत्री @विद्या बालन को देख सकेगें उनके उम्दा अभिनय के साथ। @इमरान हाश्मी और @राजकुमार राव भी इस फिल्म में हैं। विद्या और इमरान की जोड़ी वाली यह तीसरी फिल्म है. लेकिन अभी यहाँ मैं जिक्र कर रही हूँ इस फिल्म के गीत - संगीत की।  वैसे तो @महेश भट्ट की फिल्मों का हमेशा ही अच्छा गीत - संगीत होता है।  चाहे फिल्म चले या न चले गीत - संगीत श्रोताओं की जुबान पर होता है।  

इस फिल्म के गीत भी दिलों को छू रहे हैं. शीर्षक गीत " हमारी अधूरी कहानी " सीधे दिल पर दस्तक देता है , @जीत गागुंली का संगीत और #अरिजीत सिंह की आवाज़ वाह क्या कहने । रश्मि सिंह और विराग मिश्रा ने भी खूब लिखा है। सईद कादरी का लिखा "हमनवां " भी अच्छा गाया है @पापोन ने , संगीत है #मिथुन का। 


Friday, May 15, 2015

एक्ट्रेस मॉडल चाँदी ने क्रिकेट बैट साथ फोटो शूट कराया



मिस श्रीलंका चाँदी को स्पोर्ट्स बहुत पसंद है। वो क्रिकेट का हर मैच देखती हैं अगर वक़्त होता है तो। इस साल आई पी एल को सपोर्ट करने के लिए चाँदी ने क्रिकेट बैट के साथ फोटो खिचवाया। उन्हें हमने हाल ही में ग्रैंड मस्ती फिल्म और अजय देवगन के साथ एड में देखा था। चाँदी बहुत जल्द दो प्ले लेकर आने वाली हैं जो हिंदी और अंग्रेज़ी में होगा। 

एक्ट्रेस सिंगर टीना घई ने एंकरिंग की एक इवेंट की जहाँ वो टाइगर और जैकी श्रॉफ से मिली


टीना घई जो एक जाना - माना नाम रहा है टीवी, फिल्म और गायिकी में, वो हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में एंकरिंग कर रहीं थी और वहां आये सभी लोगों ने उनकी आवाज़ और एंकरिंग की बड़ी तारीफ की। टाइगर और जैकी श्रॉफ ने भी स्टेज पर यही बोला बीड़ू क्या बात है। 

ग्रैमी विनर रिकी केज को उषा मंगेशकर ने पुणे में सम्मानित किया


रिकी केज हाल ही में पुणे आये जहाँ उन्होंने महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को स्पीच दिया। रिकी ने बताया की ग्रैमी जीतने से उनकी ज़िन्दगी में कोई बदलाव नहीं आया है और ना ही वो कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाएंगे। रिकी ने विश्वशांति संगीत कला एकेडेमी का साप्ताहिक संगीत प्रोग्राम लांच किया। बाद में रिकी को जानी -मानी गायिका उषा मंगेशकर ने सम्मानित किया। 

भोपाल के पंद्रह बच्चों को हिंदी फिल्म लव शगुन में काम करने का मौका मिला


सानवी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की पहली हिंदी फिल्म #लवशगुन की शूटिंग भोपाल में हो रही थी और एक सीन के लिए बच्चों की ज़रूरत पड़ी तो निर्देशक ने भोपाल में ऑडिशन रख कर एक नहीं बल्कि पंद्रह बच्चों का चयन किया और उनके साथ चांदला खेड़ी गाँव में शूटिंग की। क्यूंकि संदेश नायक भोपाल के हैं इसलिए उन्होंने वहां ज़्यादा दिन शूटिंग की। इसके मुख्य कलाकार हैं - अनुज सचदेव, निधि सुब्बैया, मनित जुआरा, विक्रम कोचर, शमीन मनन, मनरीत कौर और तरन बजाज। विश्वनाथ चटर्जी फिल्म के क्रिएटिव निर्माता हैं, कार्तिक पलानी कैमरामैन, आरती बजाज एडिटर, आशीष पंडित और ऋषि -सिद्धार्थ फिल्म के संगीतकार हैं। 


Monday, May 11, 2015

धर्मेन्द्र, अनिल कपूर और प्रीटी ज़िंटा निर्माता किशोर और पूजा डिंगरा के बेटे आकाश के जन्मदिन में आये



निर्माता किशोर और पूजा डिंगरा ने अपने बेटे आकाश डिंगरा के सातवे जन्मदिन पर परिवार, दोस्तों और कुछ फ़िल्मी हस्तियों को महालक्ष्मी रेस कोर्स के गेलोप्स में आमंत्रित किया। धर्मेन्द्र, अनिल कपूर और प्रीटी ज़िंटा ने आकर आकाश को आशीर्वाद  दिया। कॉमेडियन नविन प्रभाकर ने बच्चों को ढेर सारे जोक्स सुनाकर उनका मनोरंजन किया। इस पार्टी में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस सुरेन्द्र कुमार और रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस टी के चौधरी भी आये।  

Sunday, May 10, 2015

निर्देशक सन्देश नायक ने अपनी पहली फिल्म लव शगुन की शूटिंग भोपाल के विधान सभा में की


हिंदी फिल्म 'लव शगुन' के निर्देशक सन्देश नायक भोपाल के रहनेवाले हैं, उन्हें वहां के सभी जगह के बारे में पता था और जैसे ही फिल्म की शूटिंग प्लान हुई सन्देश ने विधान सभा को चुना निधि सुब्बैया का घर जहाँ कई सीन होने थे। वैसे तो ये जगह पटौदी रॉयल फैमिली की है पर सन्देश ने यहाँ शूटिंग करने की अनुमति ले ली। इस लोकेशन को साफ़ करने में तीन दिन और ४५ वर्कर लगे। ये फिल्म सानवी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। इसके मुख्य कलाकार हैं - अनुज सचदेव, निधि सुब्बैया, मनित जुआरा, विक्रम कोचर, शमीन मनन, मनरीत कौर और तरन बजाज। विश्वनाथ चटर्जी फिल्म के क्रिएटिव निर्माता हैं, कार्तिक पलानी कैमरामैन,आरती बजाज एडिटर, आशीष पंडित और ऋषि -सिद्धार्थ फिल्म के संगीतकार हैं। 

Saturday, May 9, 2015

मॉडल एक्ट्रेस एकता जैन ने कम ऑक्सीजन में ट्रेनिंग ली और छुट्टी मनाया कश्मीर जाकर

एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन जिन्हे हमने कई धारावाहिक - शाका लाका बूम बूम ,फैमिली नंबर १,कहीं दिया जले कहीं जिया ,कई एड फिल्म ,रैंप शोज और कुछ फिल्मों में जैसे नायक और अनजाने में देखा था ,वो आजकल नई सीरियल के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं हैं जो जल्द ही शुरू होगा। अपना वज़न काम करने और छुट्टियां मनाने के लिए वो पंद्रह दिन कश्मीर चली गयीं जहाँ कम  ऑक्सीजन में एक्सरसाइज किया और योगा किया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों मिलीं। 

Friday, May 8, 2015

मुकेश खन्ना और जयश्री टी ने पंजाबी फ़िल्म मावां ठंडियां छावं की शूटिंग मुंबई में की




डॉक्टर @राजेश बक्शी द्धारा लिखी और निर्देशित फिल्म में @मुकेश खन्ना एक अलग अवतार में नज़र आएंगे। वेद खन्ना #पंजाबी फिल्म #मावां ठंडियां छावं के निर्माता हैं। मुंबई में इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा किया जिसमे मुकेश खन्ना और @
जयश्री टी ने हिस्सा लिया। फिल्म ऋषिराज प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है और इसके गीत लिखे हैं गूफी पेंटल ने और संगीत दिया है सूर्य कमल ने।

Thursday, May 7, 2015

#न्यूज़ २४ के एंकर @एकांश भारद्धाज अब हिंदी फिल्म #मदमस्त बरखा में हीरो के रूप में नज़र आयेंगे



हमेशा लोगों को न्यूज़ के बारे में बतानेवाला न्यूज़ एंकर अब हिंदी फिल्म में नज़र आयेगा। जी हाँ एकांश भारद्धाज है उनका नाम। न्यूज़ २४ के एंकर जसपाल सिंह की निर्देशित फिल्म 'मदमस्त बरखा' में नज़र आएंगे @लीनाकपूर के साथ। फिल्म #२९ मई को रिलीज़ होगी। एकांश वैसे तो राजस्थान के रहनेवाले हैं पर न्यूज़ की नौकरी करने दिल्ली गए। बाद में कई म्यूजिक वीडियो में काम भी किया। ग्रेसी सिंह के साथ वीडियो खूब चमका और अब हिंदी फिल्म। एकांश को एक्टिंग का बड़ा शौक था और इस फिल्म में काम पूरा भी हो गया। 

Sunday, May 3, 2015

अनूप जलोटा ने स्वाति शर्मा को पहले फ़िल्मी गीत बन्नो लिए बधाई दी।


मुजफ्फरपुर की रहनेवाली स्वाति शर्मा को फिल्म जगत और परिवार बहुत बधाई रहा है क्यूंकि उसका पहला गाना बन्नो सभी को बहुत पसंद रहा है। पदमश्री अनूप जलोटा ने अपने भजन के शो सहर में बुलाया और स्वाति को बधाई और आशीर्वाद दिया। स्वाति अपने गीत श्रेय संगीतकार तनिष्क वायु और निर्देशक आनंद राय देती हैं क्यूंकि पहला गाना किसी के लिए भी ख़ास होता है। गाना सभी चार्ट में धमाल मचा रहा है। 

संचिति सकट ने पदमश्री अनूप जलोटा से बिग एऍफ़ एम के रिकॉर्डिंग पर आशीर्वाद लिया


पदमश्री अनूप जलोटा हमेशा नई प्रतिभा को सपोर्ट करते हैं। वैसे उनका भजन का मॉर्निंग शो सहेर बिग ऍफ़ एम पर आता है जहाँ वो भजन, मंदिरों के बारे और भगवान के बारे में बताते हैं। इस शो में रोज़ किसी नई गायिका या गायक  बुलाते हैं और उनसे भजन के बारे में बात  करते हैं। संचिति सकट जो सात भाषा गाती है उसने भी भजन गाया और अनूप जलोटा का आशीर्वाद लिया। संचिति ने कई एलबम और फिल्मो में गाना गाया है। हाल ही में उसकी नयी एलबम  जज़्बात रिलीज़ हुई है जिसमे भूमि त्रिवेदी, शाहिद माल्या और वैशाली माड़े ने साथ दिया है। ऑडियो करी ने एलबम को रिलीज़ किया है। 

Friday, May 1, 2015

क्या सच में सोफ़िया हयात की ड्रेस की कॉपी की निमरत कौर ने


#हॉलीवुड एक्ट्रेस सिंगर मॉडल @सोफ़िया हयात आजकल बहुत चर्चा में हैं क्यूंकि उन्होंने औरतों  के सम्मान के लिए म्यूजिक वीडियो बनाया है #मैं लड़की हूँ , जो सारे चैनल और साइट्स में  चल रहा है। सोफ़िया के #टिवटर फैन ने बताया की #जी क्यू मैगज़ीन के कवर पर जो निमरत कौर की फोटो छपी है वो सोफिया वीडियो और लंदन में हॉलीवुड फिल्म के प्रीमियर की ड्रेस से हूबहू मिलती है। सोफ़िया हयात ने जब वो कवर देखा तो हैरान रह गयी और उसने सबको बोला की अच्छा है मेरे कपडे भी लोग कॉपी करते हैं।  

 क्या सच में सोफ़िया हयात की ड्रेस की कॉपी की @निमरत कौर ने ?

हिंदी फिल्म मदमस्त बरखा २२ मई को रिलीज़


सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म #मदमस्त बरखा #२२ मई को रिलीज़ होगी जिसे निर्देशित किया है जसपाल सिंह ने। फिल्म में @लीना कपूर और टीवी एंकर @एकांश भारद्धाज नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी लिखी है संदीप राले ने और संगीत दिया है राज वर्मा ने। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, पालघर और मनोर में हुई है। फिल्म की कहानी लीना कपूर और एकांश के इर्द गिर्द घूमती है। ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है। बरखा की शादी आर्मी अफसर रणबीर से होती है और शादी के बाद उसे बॉर्डर पर जाना पड़ता है। उसके अकेलेपन की वजह से उसकी मुलाकात रणबीर के दोस्त आकाश से होती है और वो दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं।फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब रणबीर बॉर्डर से वापस आता पता चलता है की उसकी पत्नी का चक्कर उसके दोस्त आकाश से चल रहा है। सस्पेंस और गहराता है जब बरखा की लाश स्विमिंग पूल में मिलती है और आकाश खून का इलज़ाम रणबीर पर लगाता है। 

साड़ी फैशन शो मिस इंडिया अदिति आर्य के साथ


भारत का पारम्परिक परिधान है #साड़ी और इस खूबसूरत परिधान साड़ी के फैशन शो हमेशा ही पारम्परिक और सांस्कृतिक ढंग के  होते  हैं लेकिन इस बार मुंबई में हुऐ #एस पी टेक्सवर्ल्ड के इस साड़ी फैशन शो की विशेषता थी खूबसूरत मॉडल्स द्वारा आधुनिक तरीके से  पहनी गयी साड़ी। साथ ही नृत्य और संगीत भी इस शो की विशेषता रहा। जहाँ  रूस की वायलिन वादक  अलीशा ने हिंदी गीतों को बजा कर दर्शकों का मन मोहा वहीँ पर गायिका @शिबानी कश्यप ने गीतों का गाकर।  


फैशन शो की पहली प्रस्तुति साड़ी के साथ आधुनिक मोबाइल, आईपैड जैसी चीजे थी, दूसरी प्रस्तुति में अलीशा का शानदार वायलिन वादन था और उस धुन पर मॉडल्स की वाक थी तीसरे और फाइनल राउंड का मुख्य आकर्षण थी २०१५ की मिस इंडिया चुनी गई खूबसूरत @अदिति आर्य की रेम्प वाक. गायिका शिबानी के गाने पर साथ ही  सभी मॉडल्स की  रेम्प वाक और नृत्य, अदिति आर्य की मोहक मुस्कान ने उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया, इस #फैशन शो का आयोजन किया गया था औरा एस पी के पोर्टल के उद्घाटन के लिए। अब यह #औरा साडी #ऑनलाइन से भी खरीदी जा सकती हैं.

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...