Monday, December 29, 2014

फिल्म "अग्ली" अग्ली नही है अच्छी है

निर्माता मधु मॉन्टेना, विकास बहल, अर्जुन रंगाचारी, विक्रमादित्य मोटवाने, विवेक रंगाचारी और निर्देशक अनुराग कश्यप की यह फिल्म "अग्ली" अग्ली   बल्कि अच्छी फिल्म है। शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखने कामयाब है "अग्ली" . हालांकि फिल्म का विषय गंभीर है।  

 फिल्म में पुलिस वालों को दिखाया गया है तो स्वाभाविक है कि गालियाँ तो होंगीं ही. लेकिन फिर भी कहानी अच्छी है।  हमेशा की तरह रॉनित रॉय  ने बेहतरीन काम किया है।  राहुल भट्ट भी ठीक लगे हैं।  जिस - जिस कलाकार के हिस्से जो भी काम आया है सबने अच्छा काम किया है। 

दूसरी फिल्मों की तरह इसमें नाच गाना नही है लेकिन अच्छे सिनेमा  चाह रखने वाले दर्शकों  आयेगी "अग्ली "

फिल्म की कहानी इस प्रकार है ---  शौमिक बोस (रॉनित रॉय ) पुलिस में ए सी पी है ।  उसकी पत्नी शालिनी ( तेजस्विनी कोल्हापुरे ) निराशावादी है।  शालिनी हर समय आत्महत्या के बारें में ही सोचती रहती है.  बोस शालिनी का दूसरा पति है। शालिनी की पहली  शादी राहुल ( राहुल भट्ट ) से हुई थी. राहुल से शालिनी की एक बेटी है जिसका नाम कली   (अनिष्का श्रीवास्तव ) है। राहुल एक संघर्षरत अभिनेता है जो कि अभी भी अपने बडे  ब्रेक की तलाश में है.  असली कहानी शुरू होती है शनिवार को, क्योंकि अदालत ने शनिवार के दिन राहुल को उसकी बेटी कली से मिलने की  अनुमति दी है।   राहुल को एक ऑडिशन देने के लिए  अपने कास्टिंग एजेंट चैतन्य के पास जाना पड़ता है।  वो अपनी बेटी कली को कार में ही बैठे रहने का कह कर ऑडिशन देने चला जाता है  लेकिन तब उसके होश उड़ जाते हैं जब वापिस आने पर उसे कार में कली नही मिलती। 

राहुल और  चैतन्य कली के गुमशुदा होने की खबर सबसे पहले पुलिस को देते है।  लेकिन  स्थानीय पुलिस ऑफिसर  जाधव (गिरीश कुलकर्णी) गंभीरता से राहुल की बात नहीं सुनता। जब तक कि उसे यह पता नही चल जाता कि कली  ए सी पी  बोस की सौतेली बेटी है। बोस राहुल से नफरत करता है वो जाधव को आदेश देता है कि वो राहुल और  चैतन्य पर कली के  अपहरण का आरोप लगाये  और दोनों से पूछताछ करे, साथ में उनके खिलाफ जुर्म भी दायर करे। 

बोस और राहुल दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं ?  यह जानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है कि  कौन असली है और कौन नकली है ?  

दोनों ही खुद को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई क्या है ? 

Sunday, December 28, 2014

परीक्षित साहनी ने फिल्म 'पी के' से वापसी की

बलराज साहनी के पुत्र परीक्षित साहनी फिल्म '३ इडियट्स' में दिखे थे और अब फिर राजकुमार हिरानी की ही फिल्म पी के में दिखे जहाँ इन्होने अनुष्का शर्मा के पिता का रोल निभाया है । फिल्म में परीक्षित बाबा और भगवान को  मानते हैं। परीक्षित साहनी ने बताया की एक साल से उन्होंने शूटिंग नहीं की थी क्योंकि  उनका दो बार बड़ा ऑपरेशन हुआ था। आजकल परीक्षित साहनी दूरदर्शन के सीरियल प्र

कृति की शूटिंग कर रहे हैं।

Saturday, December 27, 2014

एक्ट्रेस सिंगर टीना घई ने जागो ग्राहक जागो एंथम अँधेरी के स्टूडियो में गाया।

टीना घई जो सिंगर एक्ट्रेस हैं और जागो ग्राहक जागो की प्रेसिडेंट भी हैं, इन्होने जागो ग्राहक एंथम अँधेरी के स्टूडियो में गाया जिसका संगीत इक़बाल दरबार ने दिया है। टीना घई अपनी शूटिंग और शोज़ से समय निकालकर लोगों से मिलने जातीं हैं और उनकी समस्याओं को  दूर करने प्रयास करती हैं। 

फ़िल्मी कलाकार ३१ दिसंबर को होनेवाले काउंटडाउन २०१५ बिगिंस के प्रेस मीट में आये




प्रशांत धमनकर, ब्राईट के योगेश लखानी और हाईटेक इवेंट्स के जिग्नेश बूटा ने प्रेस मीट का आयोजन जुहू के सी साइड होटल  में किया जहाँ फ़िल्मी कलाकार आये। ये प्रेस मीट ३१ दिसंबर को होनेवाले शो के लिए रखा गया था। टीना घई, डी जे क्रेज़ी कैट, डी जे मीत, संचिति सकट स्वरुप भालवंकर, एकता जैन, मरिसा वर्मा, सेजल मंडाविया और माही शर्मा ने मीडिया से बात किया और बताया की वो ३१ दिसंबर को क्या - क्या परफॉर्म करनेवाले हैं। इस शो के डांस मास्टर हैं जिग्नेश और निगार। 

एक्ट्रेस मरिसा वर्मा ने सैंटा की ड्रेस में फोटो खिचवाया

मॉडल और एक्ट्रेस मरिसा वर्मा ने क्रिसमस के दिन एक कैलेंडर के लिए फोटो शूट किया और बाद में अपनी बिल्डिंग और अपने एरिया में मिठाई और खिलौने बच्चों में बाटें। 


Friday, December 26, 2014

हिंदी फिल्म --- अग्ली


हिंदी फिल्म --- अग्ली 
रिलीज़ --  २६ दिसम्बर 
बैनर -- फैंटम दर मोशन
निर्माता -- मधु मॉन्टेना, विकास बहल, अर्जुन रंगाचारी , विक्रमादित्य मोटवाने, विवेक रंगाचारी।   
लेखक और निर्देशक -- अनुराग कश्यप 
कलाकार -- सिद्धांत कपूर , तेजस्विनी कोल्हापुरे, रोनित रॉय, राहुल भट्ट, विनीत कुमार सिंह, पल्ल्वी शारदा, सुरवीन चावला, अनिष्का  श्रीवास्तव , गिरीश कुलकर्णी।     
गीतकार --- गौरव सोलंकी 
संगीतकार -- जी वी प्रकाश 
अनुराग कश्यप एक फिल्म निर्माता , निर्देशक और लेखक भी हैं उनका नाम सबसे ज्यादा तब लोकप्रिय हुआ जब उन्होंने फिल्म "सत्या" के सह लेखक बने। इनकी पहली निर्देशित फिल्म थी "पांच ". इसके बाद ब्लैक फ्राइडे , नो स्मोकिंग , गुलाल , देव डी आदि अनेकों फिल्में अनुराग ने निर्देशित की हैं साथ में निर्माता के रूप में कई फिल्मों को बनाया है। 
 
अभिनेता रॉनित रॉय ने ऋषभ बजाज , मिहिर वीरानी , जैसे कई लोकप्रिय चरित्रों को अभिनीत किया और घर घर में छा गये। इस समय भी रॉनित के कई धारावाहिक अदालत और इतना करो न मुझे प्यार आदि धारावाहिक प्रसारित हो रहे हैं।  रॉनित फिल्मों में तो काम कर ही रहे हैं साथ में फिल्मों में सिक्योरिटी भी सप्लाई करते हैं। 

तेजस्विनी कोल्हापुरे अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरे की बहन हैं उन्होंने अपना अभिनय कैरियर अनुराग कश्यप की ही फिल्म "पांच " से किया था लेकिन फिल्म के कुछ संवादों और दृश्यों की वजह से सेंसर ने फिल्म को रिलीज़ करने से इंकार कर दिया।  हालांकि यह फिल्म बाद में डी वी डी पर रिलीज़ हुई। लेकिन जो मुकाम तेजस्विनी को मिलना चाहिए था वो नही मिल सका. तेजस्विनी ने  रैंप मॉडलिंग भी की है. बाद में इन्होने टी वी धारावाहिक " मुझे चाँद चाहिए " सौगात , रिश्ते आदि धारावाहिकों में काम भी किया। इन्होने कुछ फिल्मों में भी काम किया लेकिन बहुत ही छोटी भूमिकाये थी की दर्शक उन्हें पहचान भी नही पाये। 
अभिनेता राहुल भट्ट  ने २००० में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीता और फिर लोकप्रिय टी वी धारावाहिक "हिना " में काम किया। राहुल ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया फिल्म "यह मोहब्बत है " से।  इसके बाद हास्य फिल्म "नयी पड़ोसन " में काम किया।  इसके बाद कई टी वी  धारावाहिकों के निर्माता भी बने।  बहुत समय के बाद फिर से राहुल इस फिल्म  "अग्ली " में काम कर रहे हैं। 

निर्देशक अनुराग कश्यप की इस  फिल्म "अग्ली "  में भरपूर इमोशंस , ड्रामा और रोमांच है।  इस फिल्म को २०१३ में हुए कांस फिल्म समारोह में " डायरेक्टर्स फोरनाइट ' श्रेणी में दिखाया गया था।  इस फिल्म को २०१४ में हुए न्यू यॉर्क फिल्म समारोह में भी दिखाया गया था. पहले यह फिल्म २०१३ में ही रिलीज़ होने वाली थी देर से फिल्म के रिलीज़ होने की वजह रही सेंसर बोर्ड और अनुराग कश्यप दोनों के बीच  "स्मोकिंग इंजूरियस टू हेल्थ " को फिल्म के  बीच में परदे पर दिखाये जाने पर कुछ विवाद।   
फिल्म की कहानी इस प्रकार है --- बोस शौमिक (रॉनित रॉय ) पुलिस में ए सी पी है । लेकिन बोस की पारिवारिक जीवन सुखी नही है क्योंकि उसकी पत्नी शालिनी ( तेजस्विनी कोल्हापुरे ) निराशावादी है।  शालिनी हर समय आत्महत्या के बारें में ही सोचती रहती है.  बोस शालिनी का दूसरा पति है। शालिनी की पहली  शादी राहुल ( राहुल भट्ट ) से हुई थी. राहुल से शालिनी की एक बेटी है जिसका नाम काली  (अनिष्का श्रीवास्तव ) है। राहुल एक संघर्षरत अभिनेता है जो कि अभी भी अपने बडे  ब्रेक की तलाश में है.  असली कहानी शुरू होती है शनिवार को, क्योंकि अदालत ने शनिवार के दिन राहुल को उसकी बेटी काली से मिलने की  अनुमति दी है।   राहुल को एक ऑडिशन देने के लिए  अपने कास्टिंग एजेंट चैतन्य (विनीत कुमार सिंह ) के पास जाना पड़ता है।  वो अपनी बेटी काली को कार में ही बैठे रहने का कह कर ऑडिशन देने चला जाता है  लेकिन तब उसके होश उड़ जाते हैं जब वापिस आने पर उसे कार में काली नही मिलती। 
राहुल और  चैतन्य काली के गुमशुदा होने की खबर सबसे पहले पुलिस को देते है।  वह पुलिस के माध्यम से  काली को ढूंढना चाहता है लेकिन  स्थानीय पुलिस ऑफिसर  जाधव (गिरीश कुलकर्णी) गंभीरता से राहुल की बात नहीं सुनता। जब तक कि उसे यह पता नही चल जाता कि काली  ए सी पी  बोस की सौतेली बेटी है। बोस  राहुल से नफरत करता है वो जाधव को आदेश देता है कि वो राहुल और  चैतन्य पर काली के  अपहरण का आरोप लगाये  और दोनों से पूछताछ करे, साथ में उनके खिलाफ जुर्म भी दायर करे। 
बोस और राहुल दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं ?  यह जानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है कि  कौन असली है और कौन नकली है ? दोनों ही खुद को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई क्या है ? यह जानने के लिए तो आपको इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना पड़ेगा। 

Monday, December 22, 2014

साउथ की तनीषा सिंह ने जर्मन बी एन ए कैलेंडर के लिए तीन दिन गोवा में फूट शूट किया।



तनीषा सिंह कई महीनो के बाद जर्मन कैलेंडर बी एन ए के लिए शूट कर रही हैं। वो गोवा में तीन दिन तक २० से ज़्यादा लुक में शूट किया। हेनरी ने तनीषा का शूट किया। तनीषा ने इस शूट के लिए पांच किलो वज़न भी कम किया। 

मिस श्रीलंका चाँदी ने सैंटा के कपडे में फोटो शूट कराया



चाँदी जिसे आपने 'ग्रैंड मस्ती' फिल्म में देखा था. उन्हें अलग - अलग त्यौहार पर अलग - अलग फोटो खिचवाना अच्छा लगता है। मिस श्रीलंका ने बांद्रा में सैंटा के ड्रेस में फोटो शूट कराया। चाँदी बहुत जल्द ही अपना पहला प्ले लॉंच करेंगी मुंबई में। 

मॉडल एक्ट्रेस सेजल मंडाविया ने अपना जन्मदिन लेवो में दोस्तों के साथ मनाया।

सेजल मंडाविया जो एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं और जिन्होंने २०० से ज़्यादा विज्ञापन के लिए फोटो शूट किया हैं, इन्होने अपना  जन्मदिन अँधेरी के लेवो में रखा जहाँ परिवार के अलावा दोस्तों और एड जगत के लोगों को आमंत्रित किया। गायक शबाब साबरी, शोएब खान, ब्राईट के योगेश  लखानी, वसंत भंडारी  निलोय आये थे। सेजल के केक काटते वक़्त शबाब ने तीन गाने गाकर इवेंट में समां बांध दी। पार्टी समय पर शुरू होकर समय पर ख़त्म हो गयी।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संयति जैन फाउंडेशन और जोहरी मेडिकल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने कराया।

अनिल जैन, अनिला जैन, डॉक्टर उषा अशोक जोहरी और मैना देवी जैन ने ग्रांट रोड पर नोवेल्टी सिनेमा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन किया जहाँ ५०० से ज़्यादा लोग आये। आँखों का मुफ़्त जाँच किया गया और दवाइयाँ भी दी गयीं साथ ही नज़दीक देखने के लिए चश्मा भी दिया गया।वहां लिखा था नेत्र दान महा दान। आपकी आँखें आपके साथ भी और आपके बाद भी। सभी को स्वच्छ मुंबई के बारे में भी बताया गया। अनिल जैन की दोनों पुत्री तितिक्षा और युक्ति जैन ने सभी लोगों को रास्ते पर थूकने और तम्बाकू खाने से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया। 

लोकप्रिय गायक कैलाश खेर ने बनारस में स्वच्छ भारत अभियान के दौरान अपने - अपने क्षेत्र के जिन दिग्गजों को आमंन्त्रित किया उनके नाम इस तरह हैं ----

लोकप्रिय गायक कैलाश खेर ने बनारस में  स्वच्छ भारत अभियान के दौरान अपने - अपने क्षेत्र के  जिन दिग्गजों को आमंन्त्रित किया उनके नाम इस तरह हैं ----
 गिरिधर मालवीय  अशोक ध्यानचंद  रोशन  अब्बास  रेखा और विशाल भारद्वाज  प्रोफ़ेसर पंडित चंद्रमौलि उपाध्याय प्रोफेसर शिवेंद्र कश्यप संजय गुप्ता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नीलेश मिस्रा  और होज़े। 

श्री गिरिधर मालवीय  श्री गिरिधर मालवीय स्व पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र हैं।  रिटायर्ड जस्टिस मालवीय  पहले भी गंगा सफाई  अभियान से जुड़े रहे हैं , इसके अलावा शिक्षा और समाज कल्याण  के कई अभियानों  में भी शामिल  रहे हैं।   
श्री अशोक ध्यानचंद   हॉकी और ध्यानचंद एक दूसरे के पूरक हैं।  इन्ही हॉकी के  जादूगर स्व मेजर ध्यानचंद के प्रपौत्र हैं श्री अशोक ध्यानचंद जी।अर्जुन अवार्ड और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचंद  १९७५ में  हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय  टीम के सदस्य रहे हैं। 
रोशन अब्बास   टी वी होस्ट , रेडियो जॉकी , लेखक ,अभिनेता , फिल्म निर्मातानिर्देशक और इवेंट मैनेजर के रूप में प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं  एंकपस मार्केटिंग एजेंसी के डायरेक्टर हैं जो कि इंटरनेशनल ब्रांड को लांच करती हैं। रोशन कांन्स की प्रोमो जूरी का हिस्सा भी रह चुके हैं।
रेखा और विशाल भारद्वाज  फ़िल्मी दुनिया में दोनों ही का एक अलग मुकाम हैं जहाँ विशा

ने एक संगीतकार और फिल्म निर्माता निर्देशक के रूप में अपना अलग स्थान बनाया हैं वहीँ उनकी पत्नी रेखा भी अपनी गायकी की वजह श्रोताओं में खासी लोकप्रिय हैं। जहाँ निर्देशक विशाल दर्शकों की पसंद - नापसंद पहचानते हैं वहीँ रेखा अपनी रूहानी आवाज़ से श्रोताओं को अपना दीवाना बनाती हैं।  
प्रोफ़ेसर पंडित चंद्रमौलि उपाध्याय  भारतीय ज्योतिष विज्ञान का एक जाना -  माना नाम हैं प्रोफ़ेसर पंडित चंद्रमौलि उपाध्याय। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के एच डी प्रोफ़ेसर पंडित चंद्रमौलि उपाध्याय हिन्दुस्तान के सभी वर्ग के लोगों के बीच एक सम्माननीय नाम हैं। 
प्रोफेसर  शिवेंद्र कश्यप  पंतनगर यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर कम्यूनिकेशन्स के प्रोफेसर शिवेंद्र कश्यप का शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान हैं।  आई आई टी जैसे  प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान भी इनके सिखाये रास्ते पर चलते हैं। 
संजय  गुप्ता  हिन्दुस्तान के सबसे लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण के सी   और संपादक के पद पर पिछले ३१  वर्षों से काम करते हुए संजय गुप्ता ने अपने पत्र को आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है। दैनिक जागरण एक ऐसा नाम  है जिसने बिना हिंदी समाचार जगत अधूरा है।  इस पत्र को इस स्तर तक पंहुचाने में संजय गुप्ता का बड़ा योगदान है.  
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी   इस अभिनेता के अभिनय का तो आज हर कोई कायल है।  अपने अभिनय से लोगों के दिलों दिमाग पर छाये रहने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में अपना अभिनय सफर शुरू किया सन १९९९ में फिल्म 'शूल' से। राष्ट्रीय अवार्ड , फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा अनेकों पुरुस्कारों को  प्राप्त कर चुके नवाज़ुद्दीन बारें में जितना भी कहा जाये  कम है। 
नीलेश मिस्रा   इनकी आवाज़ के दीवाने तो करोड़ो श्रोता हैं।  एक लेखक , गीतकार , कहानीकार और पत्रकार के रूप में काम करने वाले नीलेश के रेडियो कार्यक्रम "यादों के ईडियट बॉक्स " (बिग ऍफ़ एमके  श्रोता इतने दीवाने हैं कि इस कार्यक्रम  को सुनते हुए  अपनी यादों में पुनः खो  जाते हैं और भावनाओं में बह  जाते हैं.

होज़े  ९३ - रेड ऍफ़ ऍम के डॉ होज़े के नाम से लोकप्रिय इस रेडियो जॉकी की आवाज़ लगभग हर श्रोता पहचानता है  होज़े   अपने मनोरंजक और चुटीले कार्यक्रमों से युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। 

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...