Thursday, April 30, 2015

सोफ़िया हयात दुबई में इवेंट के बाद डॉलफिंस के साथ स्विमिंग करने गयीं



हॉलीवुड सिंगर एक्ट्रेस सोफ़िया हयात आजकल इंडिया में हैं और अपने पहले हिंदी गीत लड़की हूँ के प्रचार में काफी व्यस्त भी हैं। सोफ़िया ने हाल ही में दुबई में एक इवेंट में परफॉर्म किया और बाद में वक़्त निकालकर डॉलफिंस के साथ स्विमिंग करने गयीं। सोफ़िया ने बताया की उसका सपना था डॉलफिंस के साथ स्विम करने का और वो वो यहाँ दुबई में पूरा हुआ। मैं बहुत खुश हूँ। सोफ़िया की एल्बम को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। 

Wednesday, April 29, 2015

मुकेश खन्ना उर्फ़ शक्तिमान चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ,इंडिया के नए चेयरमैन बने

#शक्तिमान #मुकेश खन्ना को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है #चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी इंडिया का -ये ख़बर श्रवण कुमार ने कन्फर्म की। श्रवण जी ने मुकेश खन्ना को बधाई भी दी। चेयरमैन की खबर सुनते ही लोगों के ढेर सारे पत्र, ईमेल और एस एम एस आने लगे। लोगों ने कहा की शक्तिमान मुकेश खन्ना सही उम्मीदवार थे इस पद के लिए क्यूंकि वो बच्चों  प्यार करते हैं और उनके भविष्य के बारे में काफी चिंता करते हैं। ऐसा लगता है की मुकेश खन्ना के आने से बच्चों की फिल्मों के लिये नया रास्ता खुलेगा। 

Monday, April 27, 2015

हॉलीवुड एक्ट्रेस सिंगर सोफ़िया हयात ने एक करोड़ का ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया।


सोफ़िया हयात ने एक करोड़ का एक ड्रेस पहनकर लंदन में फोटो शूट कराया। इस ड्रेस में हीरे जड़े हैं और वो भी हाथों से जड़ा गया है। इस ड्रेस को इटालियन डिज़ाइनर अटेलिएर इटालिया ने खास इसे फोटोशूट के लिए डिज़ाइन किया है। सोफ़िया ने जो सर पर  ताज पहना है उसे लुइस मारिएटे ने डिज़ाइन किया है जिसमे बेशक़ीमती हीरे जड़े थे। इस फोटोशूट के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात किये गए थे और शूट के बाद इन्हे डिज़ाइनर को वापस भेज दिया गया। सोफ़िया हयात को फोटोज बहुत पसंद आये क्यूंकि ये शूट ब्राइडल वियर के लिए था और सोफ़िया को सफ़ेद रंग बहुत पसंद है। 

Sunday, April 26, 2015

स्वाति शर्मा का गाया तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का गाना बन्नो कुछ ही दिन में सुपरहिट


मुजफ्फरपुर की रहने वाली सिंगर स्वाति शर्मा बहुत खुश हैं क्यूंकि उनका गाया पहला गाना #बन्नो कुछ ही दिन में सुपरहिट  हो गया है। स्वाति ने ये गीत @कंगना रणावत के लिए गाया है और वो भी #हरयाणवी भाषा में हिंदी फिल्म @तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए। स्वाति फिल्म के निर्देशक आनंद राय का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं जिन्होंने नयी सिंगर को अपने गाने के लिए चांस दिया।स्वाति ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से संगीत विशारद किया है और रोज़ कई घंटे रियाज़ भी करतीं हैं। स्वाति ने मराठी फिल्म #युद्ध के लिए भी गाना गाया है और हिंदी फिल्म डायरेक्ट इश्क़, फ्लेम और एक तेरा साथ के लिए जो इस फिल्म के बाद रिलीज़ होगी। 

Saturday, April 25, 2015

निर्माता- फाइनैंसर सी जी पटेल ने अपना जन्मदिन मनाया

 जाने - माने फिल्म निर्माता  और  फाइनैंसर सी जी पटेल ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों साथ अँधेरी के ग्रैंड इम्पीरियल हॉल में मनाया। इसी दिन गायिका मधुश्री की  भी शादी की साल गिरह थी। राजकुमार संतोषी, राजपाल यादव, अनूप जलोटा, ब्राईट योगेश लखानी, तनीषा सिंह, शबाब साबरी, चंद्रकांत सिंह, सावन कुमार टाक, फ़िरोज़ नाडियाडवाला, श्रीलंका से चाँदी, मनीषा केलकर और कई जाने- माने लोग इवेंट में आये। सारे सिंगर्स ने एक - एक गाना भी गाया।सी जी पटेल ने  बड़ा सा केक काटा। 





एकांश भारद्धाज और लीना कपूर ने अपनी फिल्म मदमस्त बरखा का संगीत लांच किया


टीवी न्यूज़ रिपोर्टर @एकांश भारद्धाज अब अपनी पहली फिल्म #मदमस्त बरखा में  नज़र आएंगे और वो भी @लीना कपूर साथ जिसका पाकिस्तानी @अंपायर रउफ के साथ नाम जुड़ा था।फिल्म के निर्माता निर्देशक जसपाल सिंह हैं। एकांश और लीना ने लेवो लाउंज में फिल्म के गीत पर
परफॉर्म भी किया। फिल्म १५ मई को रिलीज़ होगी जिसका संगीत राज वर्मा ने दिया है। फिल्म को सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है। 

Friday, April 24, 2015

संचिति सकट, भूमि त्रिवेदी, शाहिद माल्या, टीना घई, नविन प्रभाकर, शबाब साबरी "जज़्बात" एलबम के लांच में


गीतकार और ऑडियो करी के मालिक पंछी जालोनवी और संचिति सकट के पिता राजू सकट ने मेहमानो का स्वागत किया #जज़्बात एलबम लांच के लिए अँधेरी के प्रताप वाइल्ड डाइनिंग में । सभी सिंगर्स ने गाकर संचिति को बधाई दी। नविन प्रभाकर ने जोक्स सुनकर बधाई दी। एकता जैन, राजू सकट, स्वाति सकट  और रोहन सकट  ने आशीर्वाद दिया। टीना घई और शबाब ने दो गाने गाये। भूमि और वैशाली माड़े ने संचिति की तारीफ की और एलबम के लिए मुबारकबाद दी । संचिति सकट ने मेहमानो और मीडिया के साथ केक काटा।  


 

Saturday, April 18, 2015

शहज़ान पदमसी ने मदाम का पहला परफ्यूम जोई गुडगाँव में लांच किया



शहज़ान पदमसी जो मदाम की ब्रांड एम्बेसडर है, उन्होंने गुडगाँव के मॉल में जोई नाम का परफ्यूम लांच किया।  शहज़ान ने मीडिया को बताया की मैं बहुत खुश हूँ यहाँ आकर। परफ्यूम की खुशबू बहुत कमाल की है।राजेश जैन जो मदाम के डायरेक्टर हैं, ने बताया की इस परफ्यूम का हमने टेस्टर मॉल में लोगों को दिया और उन्हें इसकी खुशबू बहुत पसंद आई। 

Friday, April 17, 2015

एडमेकर लॉयड बैप्टिस्ट ने शाहरुख़ खान के साथ हिंदवेअर टाईल्स का एड शूट किया


@लॉयड बैप्टिस्ट ने मीडिया को बताया की @शाहरुख़ खान कमाल के इंसान और एक्टर हैं। अपनी टूर से आने के बाद वो चोट से ग्रसित थे फिर भी मेरी #बाथरूम #टाईल्स के #एड की शूट के लिए डांस के २६ मूव्स किये और एक सेकंड भी आराम नहीं किया। शाहरुख़ एक काम करनेवाली कमाल की मशीन है। 

Wednesday, April 15, 2015

पांचवे आंबेडकर अवार्ड हुआ जुहू के भाईदास हॉल में


रामदास अठावले, सांसद  और कैलाश मासूम, दलित कल्याण फाउंडेशन ने समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को पांचवे डॉक्टर आंबेडकर अवार्ड में सम्मानित करने के लिए जुहू के भाईदास हॉल में आमंत्रित किया। इस अवार्ड में हॉलीवुड सिंगर सोफ़िया हयात और पंजाबी सिंगर केली सिंह ने परफॉर्म किया। तुषार कपूर ,  क्रिकेटर श्रीशांत, मुकेश ऋषि, आदित्य नारायण, मधुश्री, अनिल मुरारका, डी बी चाँद, विवियन डसेना, सुनील ग्रोवर, सोनू निगम, उदित नारायण, निर्माता पहलाज निहलानी, ब्राईट के योगेश लखानी, ऋतू पाठक, सर्वजीत सिंह, बीबी संतोष कौर को  सम्मानित किया जायेगा। लेखा रच ने कमाल की एंकरिंग की अवार्ड में। संदीप शुक्ला ने इस अवार्ड शो में सहयोग दिया है।    

Sunday, April 5, 2015

नॉटी गर्ल एलबम लॉन्च


उभरते हुऐ गायक निट्ज़ और प्रियंका आहूजा के सिंगल गीत #नॉटी गर्ल को जाने- माने गीतकार समीर ने लांच किया फन सिनेमा के आयरिश रेस्त्रां में हुऐ समारोह में समीर ने कहा कि " समय इन बच्चों का है सभी बच्चे बहुत प्रतिभाशाली है जरुरत इनको मौका मिलने की है ".

इस मौके पर गायक निट्ज़ जो इस गाने के संगीतकार भी हैं और प्रियंका ने अपने इस गाने  'नॉटी गर्लको गाकर माहौल को नॉटी सा कर दिया इस मौके पर गीत की गीतकार अभिनेत्री गरिमा आनंद, अभिनेता मुकेश ऋषि,निशान,हेमंत पाण्डेय,सीआईडी की डॉ अभिनेत्री श्रद्धा मोसाले,गायक शाहिद माल्लया,अभय सोपोरी ,रागिनी रेनू,मॉडल सोनाली निगम,अभिषेक अवस्थी,अनुपम श्याम एवं बदलापुर बॉयज के निर्देशक शैलेश वर्मा  आदि उपस्थित थे  
 







Friday, April 3, 2015

मिलन सिंह नाईट में टीवी कलाकार शो का आनंद लेने बांद्रा के रंगशारदा हॉल आये



जानी- मानी गायिका मिलन सिंह महिला होते हुए भी मेल वॉइस में भी गाना गाती हैं और वो भी मोहम्मद रफ़ी, मुकेश, आशा भोसले, लता मंगेशकर आदि की आवाज़ में। मिलन सिंह नाईट बांद्रा के रंगशारदा हॉल में हुआ जहाँ ढेर सारे टीवी कलाकार आये। उतरन सीरियल की ऋषिमा कंधारी, मधुबाला सीरियल से गुंजन उतरेजा, ससुराल सीरियल से रिद्धिमा तिवारी, बंधन से अनिरुद्ध दवे, मायका से जसवीर कौर आदि कलाकार आये। मिलन सिंह के युगल सदाबहार गीतों  को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। 

होते हुए भी मेल वॉइस में भी गाना गाती हैं और वो भी मोहम्मद रफ़ी, मुकेश, आशा भोसले, लता मंगेशकर आदि की आवाज़ में। मिलन सिंह नाईट बांद्रा के रंगशारदा हॉल में हुआ जहाँ ढेर सारे टीवी कलाकार आये। उतरन सीरियल की ऋषिमा कंधारी, मधुबाला सीरियल से गुंजन उतरेजा, ससुराल सीरियल से रिद्धिमा तिवारी, बंधन से अनिरुद्ध दवे, मायका से जसवीर कौर आदि कलाकार आये। मिलन सिंह के युगल सदाबहार गीतों  को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। 





हिंदी फिल्म --- #डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी


हिंदी फिल्म --- डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी 
रिलीज़ -- ३ अप्रैल 
बैनर -- यश राज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस 
निर्माता -- आदित्य चोपड़ा और दिबाकर बनर्जी
निर्देशक -- दिबाकर बनर्जी
लेखक --- शरदिंदु बंदोपाध्याय और दिबाकर बनर्जी
स्क्रीन प्ले -- उर्मि जुवेकर और दिबाकर बनर्जी
शरदिंदु बंदोपाध्याय की पुस्तक  "सत्यान्वेषी" और "पोथेर काँटा " पर आधारित 
संगीत -- स्नेहा खानविलकर 
कलाकार   -- सुशांत सिंह राजपूत ,आनंद तिवारी और स्वस्तिका मुखर्जी 
"व्योमकेश बक्शी " नाम का एक लोकप्रिय धारावाहिक दूरदर्शन पर भी १९९३ में प्रसारित होता था।  इसमें अभिनेता रजित कपूर व्योमकेश बक्शी के किरदार में थे।  अब देखना यह है कि सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी इस फिल्म को धारावाहिक की तरह लोकप्रिय कर पाते हैं या नहीं। 

अब तक निर्देशक  दिबाकर बनर्जी की खोसला का घोसला , ओये लकी लकी ओये ,लव सेक्स और धोखा , शंघाई , बॉम्बे टॉकीज आदि फ़िल्में आ चुकी हैं। 
टी वी धारावाहिक "पवित्र रिश्ता " से घर घर में लोकप्रिय हुए सुशांत सिंह राजपूत की भी अनेकों फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  उनकी पहली फिल्म "काय पोचे "( २०१३ ) में आयी थी।  २०१३ में ही रिलीज़ हुई "शुद्ध देसी रोमांस " और २०१४ में आयी " पी के " . 
स्वस्तिका मुखर्जी बंगाली फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं इस फिल्म में भी उनकी मुख्य भूमिका है जिन्होंने अंगूरी देवी का किरदार अभिनीत किया है। 

शरदिंदु बंदोपाध्याय की पुस्तक  "सत्यान्वेषी" और "पोथेर काँटा " पर आधारित है यह फिल्म "डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी ".  इस फिल्म में मुख्य  पात्र है  व्योमकेश बक्शी ।  दूसरे विश्व युद्ध के समय कोलकाता में अपराध बहुत बढ़ गए थे। उसी समय व्योमकेश ( सुशांत सिंह राजपूत ) नाम का बंगाली युवक जो कि अपनी कालेज की पढ़ाई ख़त्म करके चुका है , अपनी बुद्धिमता से हत्या और  राजनीतिक साज़िश के केस सुलझाता है। इस पीरियड फिल्म में उस समय के कोलकाता को दिखाया है जब वहां पर जापान ने आक्रमण किया था।  एक तो भारत अंग्रेजों से त्रस्त था ही उस पर जापानियों को लेकर जो भय का माहौल था। यह सब भी इस फिल्म में दिखाया गया है, यह पूरी फिल्म व्योमकेश बक्शी के पहले केस के इर्द गिर्द बुनी गयी है। 

मैं ऑफ़ बीट फ़िल्में ही करना चाहती हूँ --- सुलगना पाणिग्रही


१७ अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है फिल्म  #एक अदभुत दक्षिणा - गुरु दक्षिणा. इस फिल्म की नायिका है प्यारी सी, चुलबुली सी सुलगना पाणिग्रही, यह वही सुलगना हैं जिन्होंने अपना अभिनय सफर शुरू किया था धारावाहिक "अम्बर धरा" से। सोनी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में सुलगना ने धरा का किरदार अभिनीत किया था। इस धारावाहिक से ही दर्शकों का दिल चुरा लिया था सुलगना ने।  एक फिर दर्शकों का दिल चुराने के लिये आ रही है सुलगना अपनी फिल्म  " एक अदभुत दक्षिणा - गुरु दक्षिणा " में।  इस फिल्म में मुख्य नायिका है सुलगना हैं और बेहद खुश हैं अपनी इस फिल्म से ----- 

  • टी वी करते करते आप फिल्म "मर्डर - २ " में नज़र आयी और फिर गायब हो गयी ?                           नही गायब नही हुई थी, इसी बीच मैंने तमिल (ईसाई ) और मराठी (इश्क़ वाला लव ) फिल्मों  में काम किया। "मर्डर - २ "  से मैंने  अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया और इस फिल्म में सभी ने मेरे किरदार को बहुत ही पसंद किया बहुत कॉम्प्लिमेंट्स भी मिले मुझे लेकिन इस फिल्म के बाद मुझे लगभग इसी तरह की भूमिका ऑफर हुई इसीलिये मैंने कुछ समय तक खुद को हिंदी फिल्मों से दूर रखा।  अब जबकि मुझे अच्छी भूमिका मिली तो मैं हूँ आप सबके सामने।   
  • आपकी यह फिल्म भी कुछ ऑफ़ बीट लग रही है ?        मेरी इस फिल्म की कहानी आम फिल्मों से काफी अलग है।यह सिर्फ नाच गाने वाली फिल्म ही नही है बल्कि कहानी है गुरु और शिष्य की और एक नायक के बलिदान की।  इस फिल्म में बंगाल में फैले हुए नक्सलवाद को भी बहुत ही बारीकी से दिखाया है। निर्देशिका किरण फडनिस ने बहुत ही ख़ूबसूरती से इस फिल्म को निर्देशित किया है इस फिल्म में छाऊ नृत्य को भी दिखाया है जो की उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बहुत लोकप्रिय है. 
  • इस फिल्म के बाद आपकी कौन सी फिल्म आ रही है ?          इस फिल्म के बाद जल्दी ही मेरी एक और हिंदी फिल्म आने वाली है लेकिन अभी उसका नाम नही बता सकती लेकिन इतना बता सकती हूँ कि इस फिल्म की कहानी भी ऑफ़ बीट है। 
  • क्या आप हमेशा ऑफ़ बीट फ़िल्में ही करेगी ?                      देखिये मैं एक अभिनेत्री हूँ मॉडल नही हूँ इसलिए मैं वो ही फिल्म करती हूँ जिसमें मुझे कुछ अभिनय करने को मिले।  मैं सिर्फ हवा में साड़ी लहराने वाली फिल्म करना नही चाहती। 
  • क्या अब टी वी पर आप काम करेगीं ?                               हाँ जरुर , क्योंकि यही से मेरी शुरुआत हुई थी, लेकिन बस भूमिका मेरी दमदार होनी चाहिये।

Wednesday, April 1, 2015

तृषा मीडिया राजस्थान सिनेमा अवार्ड्स में हिंदी और राजस्थानी कलाकार आये।


विजय कुमार जैन, एडवोकेट बी एल शर्मा और राजेंद्र दाधीच ने तीन दीनो को आपणों राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया जिसके अंतिम दिन राजस्थान सिनेमा अवार्ड का आयोजन किया गोरेगॉव के विष्णु पार्क में। इस अवार्ड में हिंदी और राजस्थानी फिल्म जगत से कई लोग आये। राजपाल यादव, सोफ़िया हयात, शबाब साबरी, स्वाति शर्मा, गूफी पेंटल, अरविन्द वाघेला, परीक्षित साहनी, रविन्द्र जैन, दिलीप सेन, सुधाकर शर्मा, अली गनी और कई लोगों ने  अवार्ड समारोह में शिरकत की। दिया और बाती सीरियल के सारे कलाकार और शीतल खाण्डल भी में आये। राजपाल यादव ने सभी को राजस्थान दिवस पर ढेर सारी बधाई दी। सोफ़िया हयात ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को गीत गाकर सुनाया। 

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...