Thursday, June 28, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म -- संजू


कहानी - हिंदी फिल्म --  संजू 
रिलीज़ -- २९  जून  
बैनर -- राजकुमार हिरानी फिल्म्स ,विनोद चोपड़ा फिल्म्स 
निर्माता -- विधु विनोद चोपड़ा,राजकुमार हिरानी
निर्देशक -- राजकुमार हिरानी 
लेखक -- राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी 
कलाकार -- रणबीर कपूर,परेश रावल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, विकी कौशल, जिम सरभ, अनुष्का शर्मा , करिश्मा तन्ना। 
संगीत --- ए आर रहमान ,विक्रम मोन्ट्रोसे, रोहन -रोहन 
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- संजय वांड्रेकर और अतुल रणिंगा  
गीत --पुनीत शर्मा , शेखर अस्तित्व, रोहन गोखले  
आवाज़ -- सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल 

अभिनेता संजय दत्त के जिंदगी के तमाम उतार - चढ़ावों ,नशे की लत, उनके प्रेम संबंध और  टाडा केस में उनका जेल में जाना आदि सभी को फिल्म "संजू " में बारीकी दिखाया गया है। निर्माता,निर्देशक,एडिटर और लेखक राजकुमार हिरानी ने २००३ में मुन्ना भाई एम बी बी एस ,२००६ में लगे रहो मुन्नाभाई, २००९ में ३ इडियट्स, २०१४ में पी के आदि फ़िल्में निर्देशित की हैं। 
२००७ में फिल्म "साँवरिया " से अपने अभिनय सफर की शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर ने बचना ऐ हसीनों , वेकअप सिद, अजब प्रेम की गज़ब कहानी, रॉकेट सिंह, राजनीति,रॉक स्टार, बर्फी ,ये जवानी है दीवानी, तमाशा, ऐ दिल है मुश्किल आदि फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है. 
अभिनेता परेश रावल को शानदार अभिनय के लिए अनेकों पुरस्कार मिले हैं। परेश रावल की अभिनीत मुख्य फ़िल्में हैं अर्जुन ,नाम,डकैत ,दामिनी, सरदार,अंदाज़ अपना अपना, मोहरा,राजा,अकेले हम अकेले तुम, गुप्त , बादशाह, चाची ४२०,हेराफेरी ,आवारा पागल दीवाना ,ओ एम जी आदि। 
मनीषा कोईराला ने १९९१ में फिल्म "सौदागर " से  फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद एक के बाद एक कई फ़िल्में की। जिनमें यलगार, १९४२ ए लव स्टोरी, अग्निसाक्षी, गुप्त, ख़ामोशी, दिल से, मन, बॉम्बे , कंपनी, डियर माया आदि मुख्य हैं। 

फिल्म "संजू" अभिनेता संजय दत्त की विवादास्पद जिंदगी की ऐसी कहानी है जो विश्वसनीय होते हुए भी अविश्वसनीय सी लगती है।  लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सुनील दत्त ( परेश रावल ) और अभिनेत्री नरगिस दत्त ( मनीषा कोईराला ) के यहाँ २९ जुलाई १९५९ को एक प्यारे से बच्चे ने जन्म लिया। बच्चे का नाम संजय रखा गया।  प्यार से सब उसे बाबा ( संजू बाबा ) बुलाते थे। माँ नरगिस और पापा सुनील दत्त का दुलारा बेटा अपनी माँ के ज्यादा करीब था।  स्कूल की पढ़ाई और फिर कालेज में पढ़ने वाले संजू ने पहली बार अपने पापा से नाराज़ होकर नशा किया और फिर अपनी माँ की बीमारी की बात पता चलने पर और फिर धीरे - धीरे युवा संजू ( रणबीर कपूर ) नशे का आदी हो गया।  दो - दो दिन तक नशे में सोये रहने वाले संजू ने नशे से दूर होने की कोशिश की और अपने पापा की मदद से नशे की गिरफ्त से वो सफलता पूर्वक निकले भी। संजू ने अपनी माँ को खोया और फिर इस सदमें से उबरे भी , अनेकों फिल्मों में शानदार अभिनय भी किया। इसके साथ ही अपनी नायिकाओं टीना मुनीम ( सोनम कपूर ) माधुरी दीक्षित ( करिश्मा तन्ना ) से उनकी मोहब्बत भी हुई और ऋचा शर्मा , रिया पिल्लै और मान्यता ( दिया मिर्ज़ा ) से शादी भी हुई। उनके कुछ अच्छे और सच्चे दोस्त भी बने ,जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया और  जो आज तक उनके साथ हैं। अंडर वर्ल्ड से सम्बन्ध और फिर आतंकवादी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में जेल जाना आदि  सभी कुछ है फिल्म "संजू " में। 

 फिल्म में ऐसी ही कुछ सच्ची कहानियाँ हैं और सच्ची घटनायें हैं । जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करेगीं कि संजू की लापरवाही और गल्तियाँ  उसे किस मुक़ाम पर ले गयी । 

Wednesday, June 20, 2018

हिंदी कॉमेडी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी का फरारी गाना शूट


रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा ने अपनी कॉमेडी हिंदी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी के लिए एक नया गाना फरारी शूट कराया नायगांव में जिसमें कृष्णा अभिषेक और श्वेता खंडूरी ने परफॉर्म किया। इस गाना को कोरिओग्राफ किया है जाने माने कोरिओग्राफर लॉलीपोप ने। इस गाने का संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने और फ़िल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा। 


Monday, June 18, 2018

पूजा चोपड़ा और फरहान अख्तर बीएमसी के #एकचम्मचकम अभियान से जुड़े




पूजा चोपड़ा और फरहान अख्तर को बीएमसी द्वारा #एकचम्मचकम  इस सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया। अमर गांधी फाउंडेशन के साथ मिलकर एमसीजीएम, पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने गैर-संक्रमणीय बीमारियों (एनसीडीएस) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 'एकचम्मचकम' नामक अभियान शुरू किया है।

बीएमसी ने अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और अभिनेत्री-मिस वर्ल्ड ब्यूटी, पूजा चोपड़ा को इस अभियान की पहल करने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है।
बीएमसी आयुक्त, अजय मेहता ने कहा, 'एकचम्मचकम’ इस अभियान का उद्देश्य लोगों को गैर-संक्रमणीय बीमारियों की गंभीर प्रकृति व आहार परिवर्तनों और व्यायाम के महत्व के बारे में जागरूक करना है।" अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त, आय ए कुंदन ने कहा, "गैर-संक्रमणीय यह एक
मुख्य बीमारी है और इसके बारे में जागरुकता करने की जरूरत है "।

'एकचम्मचकम’ - वर्तमान तेजी से जीवन शैली और दोषपूर्ण खाद्य आदतों के कारण, लगभग हर कोई गैर-संक्रमणीय बीमारियों (एनसीडीएस) के जोखिम पर है। उच्च रक्तचाप, मोटापा, उच्च रक्त शर्करा आमतौर पर छोटी उम्र के नौजवानों में भी देखा जाता है।

एनसीडीएस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फरहान अख्तर, जो व्यक्तिगत रूप से शारीरिक फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वे कहते हैं, "भारत में लगभग 61% मौतों को अब गैर-संक्रमणीय बीमारियों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इनमें से कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां (कोरोनरी हार्ट बीमारी, स्ट्रोक, और उच्च रक्तचाप) 45% तक योगदान देता है, इसके बाद पुरानी श्वसन रोग (22%), कैंसर (12%) और मधुमेह (3%) होता है। अगर हम नमक, चीनी और तेल का सेवन कम करते हैं, तो इन सभी रोगोंपर काबू पा सकते है। हमारे आहार से सक्रिय जीवनशैली बनाए रखें।

अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने कहा, "हम सभी को देखना है कि हम कितना नमक, चीनी और तेल खा रहे हैं। शारीरिक निष्क्रियता एक और खतरा है जिसे हमने अपने लिए बनाया है। 'एकचम्मचकम’ के मंत्र को अपनाओ।
अमर गांधी फाउंडेशन के डॉ भूपेंद्र गांधी कहते हैं, "हर दिन 'एकचम्मचकम’ नमक, चीनी और तेल का इस्तेमाल करना चाहिए,  सरल और आत्म-व्याख्यात्मक है। उदाहरण के लिए; यह अच्छी तरह से जाना जाता है कि किसी व्यक्ति के आहार में बहुत अधिक सोडियम हानिकारक हो सकता है। यह रक्त को तरल पदार्थ पकड़ने का कारण बनता है, और बदले में, यह रक्तचाप बढ़ाता है और दिल पर भी तनाव डालता है।

'एकचम्मचकम’ मूल रूप से 'अमर गांधी फाउंडेशन' नामक गैर-लाभकारी के लिए 'नेटवर्क' द्वारा विकसित एक अभियान है। इसके पीछे के विचार के बारे में बोलते हुए रीता गुप्ता कहती हैं, ‘'एकचम्मचकम’ यह स्लोगन मापने योग्य और यादगार होना चाहिए। यह संदेश बहुत ही तेज गती से परिवर्तित होता है, जो बहुत ही छोटा नारा है। ध्यान रखें - नमक, चीनी और तेल की खपत को आहार में कम करें। आज शुरू करें। "

'एमसीजीएम' की भागीदारी के साथ, यह अब शहरों में गैर-संक्रमणीय बीमारियों से लड़ने के लिए तत्पर है।

Sunday, June 17, 2018

Friday, June 15, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म -- रेस - ३

कहानी - हिंदी फिल्म --  रेस - ३ 
रिलीज़ -- १५ जून 
बैनर -- सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स 
निर्माता -- सलमा खान और रमेश तौरानी 
निर्देशक -- रेमो डिसूज़ा 
कहानी -- शिराज़ अहमद 
कलाकार -- सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज़, डेज़ी शाह, साक़िब सलीम और फ्रेडी दारुवाला। 
संगीत -- मीत ब्रदर्स , विशाल मिश्रा,जैम ८ (तुषार जोशी )
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- सलीम सुलेमान 
गीत -- कुमार, सलमान  खान,शब्बीर अहमद, राजा कुमारी, श्लोक लाल ।
गायक - गायिका --  दीप मनी, नेहा भसीन, कमाल खान, आतिफ़ असलम, लूलिया वंतूर, अमित मिश्रा, जोनिता गाँधी,श्रीराम चंद्र , राजा कुमारी।                  

निर्देशक अब्बास - मस्तान की पहली फिल्म "रेस " आयी थी सन २००८ में ।फिर इस फिल्म की दूसरी कड़ी रेस - २, २०१३ में रिलीज़ हुई। अब इसी फिल्म की तीसरी कड़ी "रेस - ३ " १५ जून को रिलीज़ हो रही है।  सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की जानी  - मानी जोड़ी अब्बास - मस्तान ने ही पहली दोनों फ़िल्में निर्देशित की थी जबकि तीसरी फिल्म "रेस - ३ " के निर्देशक हैं कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो फर्नाडीज।   
 पहली फिल्म "रेस " का  निर्माण किया था टिप्स म्यूजिक ने , दूसरी फिल्म "रेस - २ " को बनाया था टिप्स फिल्म्स ने, जबकि इस तीसरी फिल्म "रेस - ३ " के निर्माता हैं टिप्स फिल्म्स और सलमान खान फिल्म्स। सलमान खान निर्माता तो हैं ही इस फिल्म के , साथ ही मुख्य किरदार भी अभिनीत कर रहे हैं।इसके अलावा "सेल्फिश " गीत भी सलमान खान ने ही लिखा है। "ईद" पर सलमान की जब भी कोई फिल्म रिलीज़ होती है वो फिल्म जबरदस्त सफल होती है लेकिन पिछले साल ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म "ट्यूबलाइट"  बुरी तरह असफल हुई थी। 
अनेकों फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी का जलवा बिखेर चुके रेमो की पहली निर्देशित फिल्म थी "फ़ालतू " २०११ में आयी इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था। इसके बाद २०१३ में ए बी सी डी : एनी बॉडी कैन डांस , २०१५ में इसी सीरीज़ की दूसरी फिल्म " ए बी सी डी - २ " आयी थी।  फिर २०१६ में  फिल्म "ए फ्लाइंग जट्ट" आयी थी। 
"रेस" सीरीज़ फिल्म की पहली दोनों फिल्मों में भी अभिनेता अनिल कपूर थे और तीसरी फिल्म में भी हैं। अनिल कपूर की पिछली सभी फ़िल्में दिल धड़कनें दो , वेलकम बैक और मुबारकां सफल हुई हैं। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज़ फिल्म  "रेस - २ " में थी और इस फिल्म में भी वो मुख्य भूमिका में हैं। २००९ में फिल्म "अलादीन " से अपनी शुरुआत करने वाली श्रीलंका की  मॉडल और अभिनेत्री जैकलीन ने अब तक अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है।  उनमें से मुख्य हैं --मर्डर - २ , हॉउसफुल - २, रेस - २, किक , ब्रदर्स , हॉउसफुल - ३,ए फ्लाइंग जट्ट, ढिशूम,जुड़वाँ - २ आदि। यह फिल्म रेस - ३ " बॉबी देओल की वापसी वाली फिल्म कही जा सकती है क्योंकि यमला पगला दीवाना - २ ( २०१३ ) के बाद बॉबी डिप्रेशन में चले गये थे और बहुत मुश्किल से इससे बाहर निकले हैं।  २०१७ में बॉबी की  फिल्म "पोस्टर बॉयज" आयी थी।  यह फिल्म भी सनी सुपर साउंड्स के बैनर में ही बनी थी। 
अभिनेता साक़िब सलीम ने २०११ में फिल्म "मुझसे फ्रैंडशिप करोगे"  से शुरुआत की।  इसके बाद साकिब २०१३ में मेरे डैड की मारुति , बॉम्बे टॉकीज़, २०१४ में हवा हवाई , २०१६ में ढ़िशूम, २०१७ में दोबारा : सी योर एविल और २०१८ में दिल जँगली आदि फ़िल्में की.
  तमिल , मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी डेज़ी शाह ने १० साल तक कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य के साथ एक सहयोगी की तरह काम किया और फिर २०१४ में फिल्म "जय हो " में सलमान की नायिका बनी । इसके बाद उनकी फिल्म "हेट स्टोरी - ३ " आयी।      

  एक्शन - थ्रिलर फिल्म "रेस - ३"की कहानी इस प्रकार है ----
रणवीर सिंह ( सैफ अली खान ) एक रहस्यमय व्यक्ति द्वारा मार दिया जाता है। इंस्पेक्टर रॉबर्ट डी कोस्टा (अनिल कपूर) रणवीर सिंह के सारे रुपये - पैसे हड़प लेता है और एक बहुत बड़ा तस्कर बन जाता है लेकिन वो तुर्की की पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल में डाल दिया जाता है. रणवीर सिंह अबू धाबी के अरबपति टाइकून परिवार में रोहन शर्मा के रूप में एक नया जन्म लेता है । 30 साल बाद, जब रोहन शर्मा  (सलमान खान ) एक युवा हो जाता है तब उसे विरासत में अपने अरबपति पिता (फ्रेडी दारुवाला) से निर्माण कंपनी का व्यवसाय मिलता है । रोहन शर्मा का एक बिजनिस पार्टनर है दर्शन ठाकरे (बॉबी देओल) . दर्शन भी एक अरबपति टाइकून है। संयोग से दर्शन ठाकरे दूसरा कोई नहीं पिछले जन्म का रोहन का सौतेला भाई राजीव सिंह ( अक्षय खन्ना ) ही है। लेकिन दोनों ही अपने पिछले जन्म के इस सम्बन्ध के बारें में अंजान हैं। बाद में यह भी पता चलता है  कि रणवीर सिंह द्वारा दिवालिया होने के बाद अरमान मलिक (रेस - २ से जॉन अब्राहम ) ने ही रणवीर सिंह की हत्या कर दी थी, क्योंकि वो रणवीर सिंह से बदला लेना चाहता था। बाद में रॉबर्ट डी कोस्टा ने अरमान मलिक की हत्या कर दी। अब अरमान मलिक का बेटा आश्रय मलिक ( साक़िब सलीम )  रॉबर्ट डी कोस्टा का जेल से बाहर का आने इंतज़ार कर रहा है जिससे वो अपने पिता की हत्या का बदला रॉबर्ट डी कोस्टा से ले सके। इस तरह के कई घुमावदार मोड़ो के बाद ही यह पता चलता है कि इन साजिशों के पीछे कौन असली अपराधी छिपा हुआ है।  

 क्या रोहन शर्मा को कभी अहसास होता है कि वो रणवीर सिंह का पुनर्जन्म है? क्या दर्शन ठाकरे  को भी यह अहसास होगा कि वो राजीव सिंह का पुनर्जन्म है और पिछले जन्म में रोहन शर्मा उसका सौतेला भाई था ? सच्चाई पता चलने पर क्या वे एक-दूसरे से बदला लेंगे ? क्या वे दोनों आर डी को ढूंढने की कोशिश करेंगे ? क्या अरमान मलिक का बेटा आश्रय मलिक अपने पिता अरमान मलिक की हत्या का बदला आर डी से  लेने में सक्षम होगा ? यही  फिल्म में दिखाया गया है। 

Monday, June 11, 2018

इन्क्रेडिबल्स 2 पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली फिल्म है - काजोल




जब ये इन्क्रेडिबल्स 2 की डबिंग का ऑफर आया तो आपने क्यों 'हाँकहा ?
मैं सुपर पावर्स की बहुत बड़ी फैन हूँजब इसका ऑफर आया की मुझे एक सुपर पावर से लैश महिला के लिए डब करना है तो मैंने 'हाँकह दिया
कितनी डिफरेंट है आपकी इन्क्रेडिबल्स 2 फॅमिली ?
मेरी फॅमिली इन्क्रेडिबल्स 2 हैइस परिवार के सभी मेंबर्स के पास एक एक सुपर पावर है , और असल जिंदगी में भी हम सबके पास एक एक जरूर सुपर पावर हैजो हरेक इंसान कीखूबी होती है

फिल्म के बारे में बताएं ?
यह एक अलग तरह की फिल्म हैजैसा की डिज्नी की फिल्में होती हैंइस फिल्म को आप अपने परिवार के   हरेक सदस्य के साथ देख सकते हैंमजेदार होने के साथ साथ एक्शन से भरपूर भी हैइसमें अलग तरह के किरदार हैं और उनके रिश्तों को दिखाया गया है

कैसी है ये हेलेन , जिसकी डबिंग आपने की है ?
वो काफी अलग महिला हैऔर टिपिकल माँ जैसे होती हैंवो भी बात बात पर घर में क्या हो रहा है , इसका पता लगाने की कोशिश करती रहती हैउसे फ़िक्र रहती है की उसका बच्चाखाना खाया है की नहींकाफी मजेदार होने के साथ साथ मैसेज भी हैहेलेन बात बहुत करती हैभागते दौड़ते हुए भी वो बातचीत करती ही रहती है,उसके तीन बच्चे हैं जो पूरे टाइमउसको व्यस्त रखते हैं

इनक्रेडिबल शब्द आते ही कौन याद आता है ?
मुझे लगता है इनक्रेडिबल 'महिलाएंहोती हैंपूरे विश्व में हरेक महिला इन्क्रेडिबल हैसब सुपर वीमेन हैं

क्या ये फिल्में बच्चों के लिए ही होती हैं ?
नहीं नहींजितनी भी एनिमेटेड फिल्में होती हैं वो हरेक उम्र के लोगों के लिए बनायी जाती हैमैं भी देख  सकती हूँ और मेरा बेटा युग भी ऐसी फिल्मों को एन्जॉय कर सकता हैसबको बाँध के रखती है

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म ?
बच्चों के हॉलिडे चल रहे हैंमेरे भी बच्चों की छुट्टियां हैंपूरे परिवार के साथ ऐसे समय में यह फिल्म  देखी जा सकती है

ऐसी और भी फिल्मों में डबिंग करेंगी ?
हाँक्यों नहींअगर ऐसा कुछ आता है तो जरूर करना चाहूंगी

आपके परिवार का क्या रिस्पॉन्स रहा ?
दोनों बच्चे काफी उत्साहित हैंउन्होंने इसका पहला हिस्सा देखा हैतो उन्हें  अब इन्क्रेडिबल्स 2 के रीलिज  होने का इन्तजार है


मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...