Friday, May 24, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- इंडियाज मोस्ट वांटेड


कहानी -- हिंदी फिल्म -- इंडियाज मोस्ट वांटेड 

रिलीज़ -- २४ मई 
बैनर -- फॉक्स स्टार स्टुडियोज , रापचिक फिल्म्स 
निर्माता --  फॉक्स स्टार स्टुडियोज, राज कुमार गुप्ता, म्यरा करन ।
लेखक और निर्देशक -- राज कुमार गुप्ता  
कलाकार -- अर्जुन कपूर, राजेश शर्मा, प्रशांत एलेग्जेंडर , शांतिलाल मुकर्जी ।
संगीत -- अमित त्रिवेदी    
गीत -- अमित भट्टाचार्य 
आवाज़ -- अभिजीत श्रीवास्तव 

लेखक और निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने पहली फिल्म बनायी आमिर ( २००८ ) . इसके बाद २०११ में नो वन किल्ड जेसिका , २०१३ में घनचक्कर और २०१८ में रेड आदि फ़िल्में बनायीं।   फ़िल्म कल हो न हो, वांटेड , सलामे इश्क़, नो एंट्री आदि फिल्मों में सहायक के रुप में काम करने के बाद अर्जुन कपूर ने २०१२ फ़िल्म इश्कजादे से अपना अभिनय सफर शुरू किया। अभी तक अर्जुन की तेवर, २स्टेटस, औरंगजेब, गुण्डे, फाइंडिंग फैनी, की एंड का , नमस्ते इंग्लैंड आदि फिल्में आ चुकी हैं।  बंगाली और हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश शर्मा निर्देशक राजकुमार गुप्ता की सभी फिल्मों में दिखाई देते हैं। इस फ़िल्म में भी उनकी अहम भूमिका है। राजेश शर्मा की पहली फ़िल्म थी माचिस। इसके बाद आयी उनकी मुख्य फिल्में हैं खोंसला का घोंसला , नो वन किल्ड जैसिका,चिल्लर पार्टी, इश्कियां,  स्पेशल २६, डर्टी पिक्चर, बजरंगी भाईजान,ताशकंद फाइल्स आदि।

एक्शन- थ्रिलर फिल्म " इंडियाज़ मोस्ट वांटेड" इंडियन मुजाहिदीन के नामी आतंकवादी अब्दुल सुभान क़ुरैशी को पकड़ने की जद्दोजहद पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी है ख़ुफ़िया अधिकारी प्रभात कपूर की। जो अपने चार साथियों के साथ एक ऐसे गुप्त मिशन पर जाता हैं जहाँ पर वो  बिना किसी भी बंदूक और गोली के एक बहुत ही खतरनाक आतंकवादी को पकड़ता है।  जबकि उसके इस मिशन में सरकार भी उसका साथ नहीं देती।

प्रभात कपूर को अपने मिशन में किन - किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ?  क्या उसे आसानी से अपने मिशन में कामयाबी मिल जाती है ? यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है ।           

Friday, May 17, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- दे दे प्यार दे

कहानी -- हिंदी फिल्म -- दे दे प्यार दे 
रिलीज़ --  १७ मई 
बैनर -- लव फिल्म्स और टी सीरीज़ 
निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग 
निर्देशक -- आकिव अली 
स्क्रीनप्ले -- लव रंजन, तरुण जैन, सुरभि भटनागर 
कहानी -- लव रंजन    
कलाकार -- अजय देवगन, तब्बू , राकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफ़री, जिमी शेरगिल      
संगीत --  अमाल मलिक़, रोचक कोहली, तनिष्क बागची, गैरी संधू, विपिन पटवा, मंज मुसिक , अतुल शर्मा 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- हितेश सोनिक 
गीत --  कुमार ,तनिष्क बागची, गैरी संधू,कुणाल वर्मा, मेलो डी और शमशेर संधू 
आवाज़ --    गैरी संधू,नेहा कक्कड़ , सुनिधि चौहान, अमाल मलिक ,अरिजीत सिंह , नवराज हँस , अखिल सचदेवा। 

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म " दे दे प्यार दे " के निर्देशक हैं आकिव अली।  जिनकी बतौर निर्देशक तो यह पहली ही फिल्म है जबकि एक एडिटर के रूप में उन्होंने "काश आप हमारे होते ,साया , पाप , फुटपाथ, मर्डर , तुमसे नहीं देखा , मदहोशी ,रोग , कलयुग , गैंगस्टर ,वो लम्हे , लाइफ इन ए मेट्रो ,काइट्स , आई हेट लव स्टोरीज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर , प्यार का पंचनामा,अग्निपथ, बर्फी , ये जवानी है दीवानी,गोरी तेरे प्यार में , ब्रदर्स ,बैंग बैंग, प्यार का पंचनाम २, काबिल , सोनू के टीटू की स्वीटी आदि अनेको फिल्मों का संपादन किया है। इसी साल अभिनेता अजय देवगन की फिल्म आयी थी "टोटल धमाल " ।  तब्बू और अजय देवगन ने विजयपथ,तक्षक, हकीकत, दृश्यम और गोलमाल अगेन आदि अनेकों फिल्मों में साथ में काम किया है ।एक बार दोनों इस फिल्म "दे दे प्यार दे " में दिखाई देंगें।  दिल्ली की रहने वाली पंजाबी गर्ल राकुल ने २०११ में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पाँचवे स्थान तक पंहुची। तेंलगाना राज्य के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की  राजदूत रकुल ने तेलुगु , तमिल , कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है।  हिंदी फिल्म "दे दे प्यार दे " उनकी तीसरी हिंदी फिल्म है इससे पहले यारियाँ और अय्यारी दो फ़िल्में उनकी आ चुकी हैं।      

फिल्म की कहानी है ५० वर्षीय आशीष ( अजय देवगन ) की , जो तलाक शुदा और २ युवा बच्चों का पिता है। आशीष को एक २६  वर्षीय युवा लड़की आयशा ( राकुल प्रीत सिंह ) से प्यार हो जाता है। आशीष की मुसीबतें तब शुरू होती हैं जब वो आयशा को अपने परिवार से मिलाने के लिए आता है आशीष के  परिवार में उसके बच्चे , उसके माता पिता और उसकी पूर्व पत्नी सभी आयशा को नापसंद कर देते हैं। 
आशीष के परिवार वाले आयशा को क्यों नापंसद कर देते हैं ? क्या होता है जब आशीष का परिवार उसके और आयशा की जिंदगी में दीवार बनता है ? ऐसे में आयशा क्या करती है ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Thursday, May 9, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- स्टुडेंट ऑफ द ईयर २

कहानी -- हिंदी फिल्म  -- स्टुडेंट ऑफ द ईयर २ 
रिलीज़ --  १० मई 
बैनर --  धर्मा प्रोडक्शंस, फॉक्स स्टार स्टुडिओज़  
निर्माता -- करन जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता, फॉक्स स्टार स्टुडियोज़    
निर्देशक --  पुनीत मल्होत्रा
लेखक -- अरशद सईद 
कलाकार -- टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, अनन्या पाण्डेय, समीर सोनी ,फरीदा जलाल, मनोज पाहवा।     संगीत -- विशाल - शेखर
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- सलीम - सुलेमान
गीतकार --  कुमार, वायु , अवनिता दत्त गुप्ता , आनंद बक्शी। 
आवाज़ -- विशाल डडलानी , नेहा कक्कड़, पायल देव,देव नेगी, किशोर कुमार, शेखर रिजवाणी,अरिजीत सिंह, सनम पुरी और नीति मोहन।       
एक पुराना लोकप्रिय गीत  "ये जवानी है दीवानी रुक जा मेरी रानी " फिल्म "जवानी दीवानी"  ( १९७२ )  को भी रिक्रियेट किया गया है।  

२०१२ में आयी फिल्म "स्टुडेंट ऑफ द ईयर" से सिद्धार्थ मल्होत्रा , वरुण धवन और आलिया भट्ट के कैरियर की शुरुआत हुई थी अब २०१९ में स्टुडेंट ऑफ द ईयर २ " आ रही है इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पाण्डेय नामक नयी दो अभिनेत्रियों के कैरियर की शुरुआत है जबकि अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने २०१४ में फिल्म "हीरोपंती " से अपनी शुरुआत की थी। टाइगर की अभी तक ५ फ़िल्में आ चुकी हैं सबसे पहले हीरोपंती, बागी, फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल बागी २  आदि। तारा सुतारिया ‘बेस्ट ऑफ लक निकी’, ‘द सुईट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर’ और ‘ओये  जस्सी’ जैसे पॉपुलर चाइल्ड टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. साथ में ‘विवाह’ और ‘बागबान’ फिल्म वाले समीर सोनी भी इस फिल्म में हैं. हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भी फिल्म के एक गाने में नज़र आयेंगे. एक गीत में आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी।पिछली फिल्म को करण जौहर ने निर्देशन किया था.  जबकि  ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ को निर्देशित किया है पुनीत मल्होत्रा ने. पुनीत इससे पहले ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्में निर्देशित चुके हैं. दोनों ही फ़िल्में नहीं चलीं, ये अलग बात है. फिल्म "स्टुडेंट ऑफ द ईयर २ " की  कहानी  पिछली फिल्म "स्टुडेंट ऑफ द ईयर" से बस एक मामले में अलग है. पिछली वाली में जहां दो लड़के, एक लड़की के प्रेम थे, इसमें दो लड़कियां, एक ही लड़के को पसंद करती हैं।  


फिल्म की कहानी है रोहन सहगल ( टाइगर श्रॉफ ) मृदुला मिया शंकर ( तारा सुतारिया ) और श्रेया सुखाड़िया ( अनन्या पाण्डेय ) की।  रोहन हर हाल में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर बनना चाहता है , जबकि मिया चाहती है कि वो डाँस प्रतियोगिता को जीते और तीसरी है श्रेया जो अमीर और मुँह फट लड़की है. मिया और श्रेया दोनों को ही रोहन से प्यार हो जाता है और फिर इस तरह तीनों के बीच एक प्रेम त्रिकोण बन जाता है। अब देखना यह है कि कौन टूर्नामेंट और कौन है जो दिल जीतने में कामयाबी हासिल करेगा ? 
 
क्या रोहन आसानी से  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर बन जायेगा ? मिया क्या डांस प्रतियोगिता जीत जायेगी ? श्रेया और मिया में से किसे रोहन का प्यार मिलेगा। यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Friday, May 3, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ब्लैंक

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ब्लैंक 
रिलीज़ --  ३ मई 
बैनर --- कार्निवल मोशन पिक्चर्स, एशेलों प्रोडक्शंस 
निर्माता -- डॉ श्रीकांत भसी, निशांत पिट्टी & पिक्चर्स, टोनी डिसूजा, विशाल राणा    
निर्देशक -- बेहज़ाद खम्बाटा 
लेखक --  बेहज़ाद खम्बाटा, प्रदीप अटलूरी, प्रणव आदर्श, राधिका आनंद 
कहानी और पटकथा -- प्रणव आदर्श
कलाकार -- सनी देओल, करन कपाड़िया, करणवीर शर्मा , इशिता दत्ता      

 स्वतंत्र निर्देशक के रूप में तो फिल्म "ब्लैंक "निर्देशक बेहज़ाद खम्बाटा की पहली ही फिल्म है लेकिन बेहज़ाद खम्बाटा ने अनेकों फिल्मों ( ओ एम जी, बॉस, वन नाईट स्टैण्ड और अज़हर ) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। फिल्म "ब्लैंक " से ही अपने अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं  करन कपाड़िया, जो कि अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया की बहन सिम्पल कपाड़िया के सुपुत्र हैं।  सिम्पल ने भी बतौर अभिनेत्री अनुरोध और जीवन धारा आदि फिल्मों में काम किया था। करन ने अभिनय करने से पहले बतौर सहायक कई फिल्मों  (लक बॉय चांस, रावणन, रावण और तलाश ) में सहायक के रूप में काम किया है। करन टिवंकल खन्ना के मौसेरे भाई है तो इसलिये इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक गाने में दिखाई देंगे।  २०१८ में अभिनेता सनी देओल की जो फ़िल्में रिलीज़ हुई वो थी  यमला पगला दीवाना फिर से ", "मौहल्ला अस्सी" और भईया जी सुपर हिट , इससे पहले २०१७ में फिल्म "पोस्टर बॉयज" भी आयी थी यह फिल्म सनी देओल के होम प्रोडक्शन में बनी थी , ठीक ठाक रही थी यह फिल्म। २०१९ में सनी की पहली आने वाली फिल्म है "ब्लैंक" ।  अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने फिल्मों के साथ - साथ कई टी वी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। इशिता ने २०१२ में तेलुगु फिल्म "चाणक्यउडु" कन्नड़ फिल्म "राजा राजेन्द्रा " २०१५ में हिंदी फिल्म "दृश्यम" २०१७ में फिरंगी" आदि फिल्मों में काम किया है।                                      मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म "ब्लैंक " की कहानी है एक आत्मघाती हमलावर ( करन कपाड़िया ) की। जो अपनी याददाश्त खो देता है कि वो कौन है ? कहाँ का रहने वाला है ? क्या नाम है उसका ? जब पुलिस उसे पकड़ती है  पूछताछ करती है तो देखती है कि उस के दिल में एक बम लगा हुआ है। बम को विस्फोट से रोकने की जिम्मेदारी एटीएस चीफ एस एस दीवान की है।

 क्या आत्मघाती हमलावर बिना अपनी सच्चाई जाने यूँ ही अपनी जान गवाँ देता है ? क्या एटीएस चीफ एस एस दीवान आत्मघाती हमलावर के दिल में लगे बम को नाकाम कर देता है ? कैसे एटीएस चीफ एस एस दीवान आंतकी संगठन की साजिशों को नाकाम करता है ? 
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Thursday, May 2, 2019

आशा भोसले ,मौसमी चैटर्जी , अंकिता लोखंडे को मिला दसवाँ न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड







सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले , पंडित अजय पोहनकर , एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में । न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड के ग्रुप एडिटर वैदेही ने बताया की मैं ये अवार्ड पिछले १० साल से करती आ रही हूँ और समाज से जुड़े ऐसे लोग को सम्मानित करती हूँ जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ योगदान किया है। इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी , एक्टर मकरंद देशपांडे , आभा सिंह और विठल कामत ख़ास अवार्ड देने आये। आशा भोसले ने कहा -की हर अवार्ड ख़ास होता है वहीँ अंकिता लोखंडे ने कहा की पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है और मैं बहुत ही खुश हूँ क्यूंकि लोगों को मेरा काम पसंद आया। अन्य मेहमान जिन्हे अलग अलग अवार्ड मिला उनमे से कुछ थे - 

१-  लाइफटाइम अचीवमेंट - आशा भोसले। 
२-  लाइफटाइम अचीवमेंट - पंडित अजय पोहनकर। 
३-  लाइफटाइम अचीवमेंट  - मौसमी चैटर्जी 
४-  बेस्ट निर्देशक                  - राज कौशल 
५ - बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक         - कमाल आर ख़ान 
६ .  बेस्ट एक्टर (मराठी )      - राजेश श्रृंगारपुरे 
७ -  बेस्ट एक्ट्रेस (मराठी )     - छाया कदम 
८ -  बेस्ट डांस मास्टर           - गीता कपूर 
९ -बेस्ट एक्ट्रेस                   - अंकिता लोखंडे 
१० - बेस्ट कॉमेडियन            - कीकू शारदा 
११ - बेस्ट सोशल वर्कर         - झिंगुबाई बोलके 
१२ - बेस्ट आर जे                  - सलिल आचार्य
१३ - ट्रांसजेंडर                     -  नव्या सिंह 
१४ - बेस्ट स्पेशल किड         - दक्ष भास्कर 
१५ -बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस       -  आकृति शर्मा 
१६  बेस्ट शो              - प्रशांत शिशोदिया -ये फ़िल्म नहीं आसा 
१७ - बेस्ट न्यूज़ चैनल       - मुंबई तक ( साहिल जोशी )
१८  - बेस्ट एस्ट्रोलॉजर     - जीतेन्द्र पटेल।

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...