Thursday, August 31, 2017

हिंदी फिल्म -- बादशाहो

हिंदी फिल्म -- बादशाहो
रिलीज़ -- १ सितम्बर 
बैनर -- टी सीरीज़ और वर्टेक्स मोशन पिक्चर्स 
निर्माता --- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मिलन लूथरिया 
निर्देशक --- मिलन लथूरिया 
लेखक -- रजत अरोरा 
कलाकार -- अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज़, ईशा गुप्ता, विधुत जामवाल, संजय मिश्रा।
संगीत -- तनिष्क बागची और अंकित तिवारी 
बैक ग्राउण्ड संगीत -- जॉन स्टीवर्ट एडरिहे 

       
एक्शन - थ्रिलर फिल्म "बादशाहो " के निर्देशक हैं फिल्म "डर्टी पिक्चर" और "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई "  फेम मिलन लूथरिया ।  इमरान हाशमी के साथ मिलन की यह तीसरी फिल्म है जबकि अजय देवगन के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है. अजय देवगन और इमरान हाशमी दोनों की एक साथ वाली दूसरी फिल्म है इससे पहले दोनों ने मिलन की ही फिल्म  "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई "  में काम किया था और यह फिल्म सफल  हुई थी। यह फिल्म "बादशाहो "  ,"शिवाय" के बाद  अजय देवगन की आने वाली  पहली फिल्म है। अजहर और राज रिबूट के बाद इमरान की यह फिल्म "बादशाहो"  रिलीज़ हो रही है।  विद्युत जामवाल की कमाण्डो - २ फिल्म आयी थी। इस फिल्म में ईशा गुप्ता भी थी। इलियाना डिक्रूज़ की तो एक के बाद लगातार कई फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं जिनमें अधिकतर सफल भी हो रही हैं।  अभी पिछले  ही  दिनों  उनकी फिल्म "मुबारकां ' रिलीज़ हुई है।  

 फिल्म 'बादशाहो"  सच्ची घटना पर आधारित है. सन १९७५ में जब देश में इमरजेंसी लागू थी। पूरे देश में अफ़रा तफरी मची हुई थी। ऐसे में प्रधानमंत्री ने आदेश जारी किया कि सभी राज घराने अपनी - अपनी  सम्पत्ति सरकार के खजाने में जमा कर दें।  कुछ राज घरानों ने तो सरकार की बात मान कर अपनी सम्पत्ति सरकारी ख़जाने में जमा करा दी लेकिन जयपुर राज घराने ने उनकी बात नहीं मानी। तब प्रधानमंत्री ने जयपुर की रानी गीतांजलि ( इलियाना डिक्रूज़ )  के महल पर छापा मार कर उन्हें बिना किसी घोषणा के गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली से आयी हुई  आर्मी की टीम ने जयपुर की रानी गींताजलि के महल में छापा मारा और मारे गये छापे से मिले हुए सोने को ट्रक में भरकर सड़क के रास्ते  जयपुर से दिल्ली  ले जाने का  फैसला किया. जयपुर राज घराने के इस सर्च आपरेशन और छापे का सारा जिम्मा आर्मी  अधिकारी सेहर ( विद्युत जामवाल ) के ऊपर ही है। रानी  गीतांजलि के कहने पर उनका बेहद खास भवानी सिंह ( अजय देवगन ) अपने  कुछ  लोगों दलया  (इमरान हाशमी ) टिकला ( संजय मिश्रा ) संजना ( ईशा गुप्ता )  के साथ मिलकर दिल्ली जा रहे ट्रक से सोना चुराने का जिम्मा लेता है। 
  
सेहर सिंह जो कि बहुत ही मुस्तैद अधिकारी हैं  पूरे आपरेशन  के  दौरान और जब्त सोने से भरा ट्रक  दिल्ली ले जाते हुए भी सतर्क है ऐसे में क्या भवानी सिंह अपने साथियों के साथ सोने को चुरा पायेगा ? क्या रानी गीतांजलि से किया वादा पूरा कर पायेगा ? देखिये फिल्म "बादशाहो " में। 


Tuesday, August 29, 2017

फिल्‍म ‘अर्जुन पंडित’ का गाना ‘दिवाना आई लव यू बोलेला’ हुआ रिलीज


भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह की अप‍कमिंग फिल्‍म ‘अर्जुन पंडित’ का गाना ‘दिवाना आई लव यू बोलेला’ को आज मुंबई में भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय म्‍यूजिक कंपनी नव भोजपुरी ने रिलीज कर दिया। इस मौके पर आयोजित एक भव्‍य समारोह में फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू के अलावा कई गणमान्‍य लोग शामिल हुए, लेकिन फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे एक्‍शन स्‍टार पवन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। बता दें कि पवन सिंह अपने पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने बिहार स्थित अपने पैतृक गांव में हैं।

राजेदव फिल्‍म्‍स कृत भोजपुरी फिल्‍म ‘अर्जुन पंडित’ में मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह और नेहाश्री नजर आयेंगी। फिल्‍म के निर्माता मनोज सिं‍ह और निर्देशक जगदीश शर्मा ने संयुक्‍त रूप से से गाना के लॉचिंग पर कहा कि फिल्‍म ‘अर्जुन पंडित’ के सभी गाने श्रोताओं को पसंद आयेंगे। खास कर आज रिलीज हुआ गाना ‘दिवाना आई लव यू बोलेला’ काफी खास है। इस गाने को खुद पवन सिंह ने खुशबू जैन के साथ मिलकर गाया है, जिसका म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और लिरिक्‍स प्‍यारेलाल यादव (कवि जी) का है। इस फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Monday, August 28, 2017

अभिनेता शाहिद शम्स नज़र आएंगे फ़िल्म 'भौजी विधाता' में


फेमस अभिनेता शाहिद शम्स इन दिनों अपनी फिल्म 'भौजी विधाता' को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं। नीलम एंड स्वेइग प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म में वो मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिसको लेकर वे कहते हैं कि फ़िल्म की कहानी जबरदस्त है और इसमें मेरा किरदार भी बेहद खास है, जो लोगों को खूब एंटरटेन करेगा।

शाहिद शम्स ने बताया कि फ़िल्म को पदम गुरुंग निर्देशित कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के काफी अच्छे निर्देशकों में से एक हैं। उनके साथ काम करने का अपना ही मज़ा है। इस फ़िल्म में भी उनके साथ काम करते हुए कई चीजों को नजदीक से देखना - समझने का मौका मिला। उनकी सबसे अच्छी क़्वालिटी है कि वे कोई भी कठिन एक्ट को आराम से करवा लेने की क्षमता रखते हैं।

बता दें कि मूलतः बिहार से आने वाले अभिनेता शाहिद शम्स ने कई फिल्मों में अपनी लाजवाब अदाकारी से फ़िल्म क्रिटिक को प्रभावित किया है। फ़िल्म 'पिया के घर प्यार लगे', 'गंगा किनारे प्यार पुकारे', 'हवा में उड़ता जाए लाल दुपट्टा', 'जिद्दी आशिक', 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद', 'तू ही तो मेरी जान है राधा' में काफी सराहे गए थे। अभी वे फ़िल्म 'जाने सफ़रोस 786' और 'भौजी विधाता' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

गौरतलब है कि फ़िल्म 'भौजी विधाता' में शाहिद शम्स के अलावा प्रियेश सिन्हा , राहुल झा, ऋतु सिंह, अर्चना सिंह, कल्पना झा और दीपक सिन्हा भी मुख्य भूमिका में होंगे। फ़िल्म के कैमरामैन फारुख खान हैं।म्यूजिक और लिरिक्स कुमार चंद्रभूषण का है। फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

Saturday, August 26, 2017

फिल्म ‘हसीना’ का ट्रेलर लॉन्च



मोहित अरोरा, अंकुर वर्मा, अरपीत सोनी, जिन्होंने टीवी शो किए हैं, वह विक्की राणावत की फिल्म ‘हसीना’ में आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर अंधेरी स्थित ‘द व्यू’ में लॉन्च किया गया, जहां अनूप जलोटा, मेहुल कुमार, मुकेश ऋषि, ब्राइट आउटडोअर के योगेश लखानी, केतन देसाई, सुनील पॉल और सुरेंद्र पॉल विशेष रूप से इस अवसर पर आए। इनायत शर्मा और ख्याती शर्मा को ग्लैमरस रुप में देखा गया। इस फिल्म के निर्माता खुशी फिल्मस के विक्की राणावत और हर्ष ड्रीम वेंचर्स के जितेंद्र वाघडिया है। फिल्म का ट्रेलर मीडिया और अतिथि को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में विक्की राणावत ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म के संगीत अधिकारों को लिया है।




Friday, August 25, 2017

हिंदी फिल्म --- ए जेंटलमैन: सुन्दर सुशील रिस्की

हिंदी फिल्म  --- ए जेंटलमैन: सुन्दर सुशील रिस्की। रिलीज़ -- २५ अगस्त 
बैनर -- फॉक्स स्टार स्टुडिओज
निर्माता --  फॉक्स स्टार स्टुडिओज
निर्देशक -- राज और डी के 
कहानी -- सीता मेनन ,राज और डी के 
संवाद -- सुमित भटेजा 
स्क्रीन प्ले -- राज और डी के 
कलाकार --  सिद्धार्थ मल्होत्रा , जैक़लीन फर्नाडीज़ , सुनील शेट्टी, दर्शन कुमार,रजित कपूर , सुप्रिया पिलगांवकर। 
संगीत -- सचिन जिगर। 
गीतकार -- प्रिया सरैया और वायु। 
गायक और गायिका --   प्रिया सरैया,बेनी दयाल,विशाल डडलानी,शिर्ले सेतिया, जोनिता गाँधी, सिद्धार्थ बसरूर, जिगर सरैया,ऐश किंग रैप (सिद्धार्थ मल्होत्रा और  रफ़्तार )    
निर्देशक राज निदिमुरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने २०११ में शोर इन द सिटी और २०१३ में  'गो गोआ गॉन' फिल्मों को निर्देशित किया था और इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था।इस  एक्शन और कॉमेडी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडीज़ की जोड़ी है।  २०१६ में सिद्धार्थ की फिल्म "बार बार देखो " आयी थी , इस फिल्म को बार बार क्या एक बार भी दर्शकों ने नहीं देखा। जैक़लीन की ढ़िशूम और फ्लाइंग जट्ट दो फ़िल्में आयी थी लेकिन रिजल्ट दोनों का ही जीरो रहा था। पहली ही बार ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। देखते हैं दोनों की जोड़ी क्या रंग लाती है. इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा, यू एस और थाईलैंड में हुई है. फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी भी हैं जो कि काफी समय से किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दिये हैं।  नायक से खलनायक बने सुनील एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आयेंगे। 

फिल्म का नाम है  "ए जेंटलमैन: सुन्दर सुशील रिस्की "कुछ अजीब सा है ,  लेकिन क्यों हैं ऐसा आइये जानते है फिल्म की कहानी ---
 कहानी है एक ऐसे लड़के गौरव ( सिद्धार्थ मल्होत्रा ) की, जो अपनी जिंदगी में सेटल होना चाहता है। गौरव  9-5 की नौकरी करता है और हाल ही में उसने एक बड़ा घर और गाड़ी खरीदी है और अब वो काव्या  ( जैकलीन फर्नाडीज़ ) को शादी करने के लिए मनाने में लगा है, लेकिन दिक्कत यह है कि काव्या फिलहाल शादी नहीं करना चाहती है। वह चाहती है कि यह सुंदर, सुशील, जेंटलमैन लड़का थोड़ा रिस्की हो जाये । दूसरी तरफ, गौरव को अपनी रूटीन लाइफ बहुत पसंद है। 

लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गौरव एक असाइनमेंट के लिए मुंबई जाता है। मुंबई आने के बाद सब कुछ बदल जाता है। मुंबई में सब लोग उसे रिषि के नाम से पुकारने लगते हैं बस ग़लत पहचान की वजह से कुछ खतरनाक लोग उसकी ज़िंदगी में दाखिल हो जाते हैं।  घटनाक्रम कुछ ऐसे बदलते हैं कि मुंबई से गौरव मायामी पहुंच जाता है। अब उसके सपनों की दुनिया खत्म होने के कगार पर पहुंच जाती है। 

कैसे गौरव की सीधी सादी जिंदगी इतनी रिस्की हो जाती है ? क्यों लोग गौरव को रिषि समझने लगते हैं ?  यह जानने के लिये तो २५ अगस्त का इंतज़ार करना पड़ेगा जब फिल्म रिलीज़ होगी। 

Monday, August 21, 2017

संगीत-निर्देशक आनंद मिलिंद की पार्टी में गोविंदा, सोनू निगम, अलका याज्ञिक, अभिजीत भट्टाचार्य, समीर


सुप्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक जोडी आनंद-मिलिंद ने इस साल सम्मानित दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार के लिए विशेष पार्टी की स्थापना की थी,जो उनके पिता चित्रगुप्त के जन्म शताब्दी वर्ष भी थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड से मित्र, परिवार को आमंत्रित किया था। पवई स्थित हिरानंदानी इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, हिरानंदानी गार्डन में आनंद मिलिंद संगीत अकादमी का उद्घाटन करने के लिए विशेष रूप से अमेरिका से सोनू निगम आए।

इस अवसर पर गोविंदा, अल्का याज्ञिक, अभिजीत भट्टाचार्य, समीर, जतिन, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, अरुण बक्षी, मुकेश ऋषि, सतीश कौशिक,सुरेश वाडकर, सपना मुखर्जी, रमेश राजा, राजू सिंह और कई अन्य लोग भी


शामिल थे। । हर किसी ने भविष्य के लिए और उनकी संगीत अकादमी के लिए उन्हें ढे़र सारी शुभकामनाएं दी।

मुंबई फिल्‍म एकेडमी ने सफलतापूर्वक पूरे के 16 गौरवमयी साल

फिल्म और मीडिया प्रशिक्षण में मुंबई फिल्म एकेडमी ने अपने सोलह सफल वर्ष पूरे किये हैं। मुंबई फिल्म एकेडमी दुनिया के शीर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फिल्म स्कूलों में से एक है, जो भारतीय फिल्म इंडस्‍ट्री से व्यापक रूप से सुसज्जित है और यहां FTII, NSD और पेशेवरों के साथ काम करने वाले कर्मचारी हैं। फिल्म बनाने के रचनात्मक और तकनीकी पहलुओं का पूर्ण प्रशिक्षण 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले विभिन्‍न संकायो के प्रशि‍क्षकों द्वारा दिया जाता है। ये संकाय फिल्म बनाने, दिशा, छायांकन, संपादन, पटकथा लेखन, अभिनय और नृत्य के तकनीकी हैं, जिसमें संबंधित संकाय के हर पहलू को बारीकी से पढ़ाया जाता है।

मुंबई फिल्म एकेडमी शास्त्रीय और पार्श्व गायन, संगीत उत्पादन और ऑडियो इंजीनियरिंग के लिए विशिष्ट रूप से जाना जाता है। मुंबई फिल्म एकेडमी का मैनेजमेंट योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यावहारिक प्रशिक्षण के विश्वास करता है, इसलिए पूरे विश्व के छात्र को मुंबई फिल्म एकेडमी के पाठ्यक्रमों को सीखकर खुद को प्राउड महसूस करते हैं। मुंबई फिल्म एकेडमी का भारत और विदेश में कई प्रोडक्‍शन हाउस के साथ एक काफी अच्‍छा नेटवर्क है।

खुद मुंबई फिल्म एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री ब्रजेश पांडे ने 30 वर्षों से अधिक भारतीय सिनेमा इंडस्‍ट्री में साउंड रिकॉर्डिंग इंजीनियर के रूप में काम किया है और भारतीय सिनेमा इंडस्‍ट्री के पेशेवरों के साथ उनका एक अच्छा नेटवर्क है। वहीं, निदेशक व फिल्म निर्माता श्री अनिल चौरसिया ने मुंबई फिल्म एकेडमी की सफलता और उसे आगे ले जाने की दिशा में कड़ी मेहनत की है। इसी कड़ी में उन्‍होंने छात्रों के साथ फुल लेंग्‍थ  वाली हिंदी फ़ीचर फिल्म भी बनाई है।

पिछले 16 वर्षों में पूरे भारत के 1500 से अधिक छात्रों का मुंबई फिल्म एकेडमी से प्रशिक्षण लेने के बाद विभिन्न कई फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट में प्‍लेसमेंट हुआ है। ये छात्र आज राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, अनुराग बसु जैसे प्रसिद्ध लोगों के साथ और यशराज फिल्म्स, राजश्री प्रोडक्शन, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, यूटीवी, विशेष फिल्म्स, अमीर खान प्रोड्स, भंसाली प्रोडक्शन्स धर्म प्रोड्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, टी सीरीज और कई टीवी धारावाहिक प्रोड्यूसर के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। इस बारे में  मुंबई फिल्म एकेडमी के फैकल्टी के अध्यक्ष उदय कामत कहते हैं कि मुम्बई फिल्म एकेडमी में तकनीकी वातावरण और बुनियादी ढांचा छात्रों की प्रगति और विकास की ओर उत्साहजनक है।
इस अवसर पर दिलीप सेन,राजपाल यादव,अनिल काबरा,प्रदीप सिंह ,अलका झा ,संजय भूषण पटियाला ,आदि लोगो ने शुभ कामनाये दी !

Sunday, August 20, 2017

श्यामली श्रीवास्तव ने अनाथ बच्चों संग मनाया जन्मदिन


भोजपुरी अदाकारा श्यामली श्रीवास्तव का आज जन्मदिन है। श्यामली ने इस बार अपना जन्मदिन बेहद अलग अंदाज में अनाथ बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटा  बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। । बाद में श्यामली ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे । 
श्यामली भोजपुरी सिनेमा की एक खूबसूरत अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लाजवाब अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने इस इंडस्ट्री में कई फिल्में की हैं। कई अलग - अलग तरह के किरदार को पर्दे पर जिया है। उनको छोटू छलिया और विराज भट्ट के साथ फिल्म 'होटबा जबानी अब जियान ए राजा' लोगों ने खूब पसंद किया था, जो 2011 में आई थी। उसके बाद श्यामली ने हर तरह की फिल्में की और आज इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा में अपनी पहचान रखती हैं।
श्यामली की एक बात और इंडस्ट्री में उन्हें खास बनाती है कि वे काफी मिलनसार किस्म की इंसान हैं। ईमानदारी से काम और दोस्तों के संग मस्ती के बीच भी स्टारडम को जीना कोई उनसे सीखे। वो एक अलग तरह की अदाकारा हैं, तभी तो इस बार
भी अपना जन्मदिन खास तरीके से सेलिब्रेट किया है। 

एक्ट्रेस क़ायनात ख़ान का पहला सिंगल सांग लव का टॉनिक रिलीज़




मॉडल एक्ट्रेस क़ायनात ख़ान ने अपना पहला गीत लव का टॉनिक मुंबई के द व्यू में लांच किया जिसे रिलीज़ करने एक्ट्रेस सना ख़ान ख़ास आयी। इस गीत को गाया है ऋतू पाठक ने जिसे लिखा है अमिताभ रंजन और संगीत से सजाया है शिवम बागची ने। टी सीरीज़ ने इस गीत को रिलीज़ किया है जिसे बनाया है कायमान प्रोडक्शंस ने। इस इवेंट में  भोजपुरी एक्ट्रेस संगीता तिवारी भी आयी थी जिन्होंने क़ायनात खान को एलबम  के लिए ढेर सारी बधाई दी। 

Saturday, August 19, 2017

मेगा स्‍टार रवि किशन ने बाढ़ पीडि़तों के मदद की अपील की


बिहार में आयी  भीषण बाढ़ को लेकर मेगा स्‍टार रवि किशन ने मदद की अपील की है। रवि किशन ने भी बाढ़ पीडि़तों की मदद की बात कही है और अपने फैंस से भी बाढ़ पीडि़तों की मदद करने को आगे आने अपील की है। रवि किशन ने कहा कि इस बार बिहार में भीषण बाढ़ आई है, जिससे भारी मात्रा में जान - माल का नुकसान हआ है। लोगों को घर से बाहर सड़क पर या फिर राहत शिविरों में जीवन गुजारना पड़ रहा है। बाढ़ से कई लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके प्रति भी हम संवेदना व्‍यक्‍त करत हैं।

रवि किशन ने आगे कहा कि यह विकट संकट की स्थिति हैं, जिसमें हम सभी को बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। ताकि उनका इस हाल में खुद को अकेला महसूस न करें। हम सभी उनके साथ हैं और उन्‍हें भी इस विषम परिस्थिति में धैर्य और सयंम के साथ काम लेना चाहिए। पूरा देश बाढ़ प्रभावित हमारे मां – भाईयों के साथ है। साथ ही भोजपुरिया फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सभी लोगों को बाढ़ पीडि़तों से सहानुभूति है। इसलिए उन्‍हें भी मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए। क्‍योंकि आज हम जो कुछ भी हैं, उसमें उनका भी अहम योगदान है। इसलिए हम खुद बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद कर रहे हैं और सबों से अपील भी कर रहे हैं कि वे इस विपदा की घड़ी में उनकी मदद करें।

बिहार के बाढ़ पीडि़तों को 11 लाख अनुदान और पवन सिंह के पिता को दी गई श्रद्धांजलि


भोजपुरी फिल्‍म ‘सइयां सुपरस्‍टार’ के सेट पर आज सुपर स्‍टार पवन सिंह, फिल्‍म के निर्माता प्रेम राय और अभय सिन्‍हा द्वारा बिहार में भीषण बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए 11 लाख रूपए के अनुदान की घोषणा की गई। साथ ही फिल्‍म ‘सइयां सुपरस्‍टार’ के सेट पर ही पवन सिंह के पिता जी को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें फिल्‍म के सभी निर्माता – निर्देशक व कास्‍ट एंड क्रू मेंबर शामिल हुए।
उल्‍लेखनीय है कि इन दिनों बिहार में कई जिलों में भीषण बाढ़ आई हुई है, जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की
जान जा चुकी है। लाखों की लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। ऐसे में भोजपुरिया फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी मदद को आगे आ रही है। इसी क्रम में फिल्‍म ‘सइयां सुपरस्‍टार’ के सेट से सुपर स्‍टार पवन सिंह, फिल्‍म के निर्माता प्रेम राय और अभय सिन्‍हा ने 11 लाख रूपए के अनुदान का एलान किया है।
इस बारे में सुपर स्‍टार पवन सिंह और फिल्‍म के निर्माता प्रेम राय कहते हैं कि मुसीबत के क्षणों में हम अपने लोगों के काम नहीं आ पाये, तो यह हम सब के लिए बेहद शर्म की बात होगी। अभी जरूरत है बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से साथ मिल कर लड़ने का, जिसमें हम सब भी बाढ़ पीडि़तों के साथ हैं। भोजपुरिया इंडस्‍ट्री आप से है, अगर आपकी इस विकट स्थिति में हम काम नहीं आए तो हमें अन्‍याय होगा। इसलिए हम आपसे भी अपील करते हैं कि इस संकट में धर्य बनाए रखें। ईश्‍वर सब ठीक कर देंगे।
पवन सिंह ने कहा कि अभी मैंने अपने पिता को खोया है। जब कोई अपना खास आप से हमेशा के लिए जुदा हो जाए, उसका दर्द कैसा होता है। ये मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों ने अपनों को गंवा दिया है, उनके लिए मेरी ओर से सहानुभूति है। इस दुखद हालात में मैं भी आपके साथ हूं। और जिन लोगों का आशयां बाढ़ ने उजाड़ दिया, जिनके जान माल की क्षति हुई है उनके लिए भी मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि जल्‍द से जल्‍द वे आप लोगों को इस मुसीबत से निकालें।
गौरतलब है कि इन दिनों श्रेयस फिल्‍म्‍स की प्रस्‍तुति भोजपुरी फिल्‍म ‘सइयां सुपरस्‍टार’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें पवन सिंह नए अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के निर्माता प्रेम राय और निर्देशक अजय कुमार हैं। फिल्‍म के पवन के अपोजिट एक बार फिर अक्षरा सिंह नजर आएंगी। इस फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर नीरज शर्मा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं। जबकि संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। छायांकन फिरोज खां वहीं नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी व रामदेवन का है। कला अंजनी तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर राकेश सिंह व सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। ‘सईंया सुपरस्टार’ के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर निशांत सिंह, लेखक धनंजय कुमार हैं। 
फिल्म के मुख्य कलाकारों में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, शिखा चौधरी, संजय पाण्डेय, संजय यादव, राज प्रेमी, ब्रजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, अभय राय, रश्मि शर्मा, इला पाण्डेय, दिव्या सिंह, निरंजन चौबे, कमलाकांत मिश्रा, एसएस द्विवेदी, सोनी पटेल, जमील सिद्दिकी, सिवेश तिवारी, सोनी झा, आरती श्रीवास्तव, जफर खान, ललीत भंडारी, सलीम सुधाकर, सकीला मजिद, परी, नेहा सिंह, कोमल झा, धामा वर्मा हैं।


Friday, August 18, 2017

फिल्‍म ‘कर्मा’ से फिर साथ नजर आएंगे प्रिंस सिंह ,भपेंद्र और रामाकांत


राजपूत फिल्‍म फैक्‍ट्री के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्मा’ में एक बार फिर निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह‍, निर्देशक रामाकांत प्रसाद और अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत की तिकड़ी नजर आयेंगे। बता दें कि आज निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह और बबलू गुप्‍ता ने अपनी नई भोजपुरी फिल्‍म ‘कर्मा’ की अनाउंसमेंट की है, जो फुलप्रूफ एक्‍शन पैक्‍ड होगी। जिद्दी आशिक और गदर जैसे फिल्‍मों के निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह इस फिल्‍म को लेकर काफी आशान्वित हैं और कहते हैं कि नाम के अनुसार ही यह फिल्‍म काफी लाजवाब होगी। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म की शूटिंग सिंतबर से शुरू होगी।
वहीं, फिल्‍म ‘कर्मा’ के लिए प्रिंस सिंह राजपूत को साइन किया गया। प्रिंस सिंह राजपूत की एक और फिल्‍म मिशन पाकिस्‍तान अभी रिलीज पर है, जिसको दर्शकों का काफी रिस्‍पांस मिल रहा है। इस फिल्‍म के भी निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह है और निर्देशक रामाकांत प्रसाद। इस बारे में प्रिंस कहते हैं कि इन दोनों की जोड़ी इंडस्‍ट्री की बेस्‍ट जोड़ी है, जिनके साथ काम करना मुझे काफी अच्‍छा लगाता है। इन्‍होंने तो मुझे परफेक्‍शन आर्टिस्‍ट की उपाधि भी दी है, जिस पर मैं हमेशा खड़ा उतरने की कोशिश करता हूं। उन्‍हें लगता है मेरे अंदर वो कुछ है, जो उनको उनकी फिल्‍म में चाहिए। प्रिंस के अनुसार,भूपेंद्र विजय सिं‍ह काफी अनुभवी और हिम्‍मत वाले अभिनेता हैं,जो हमेशा फिल्‍में दिल से बनाते हैं और जो बोलते हैं वो करके ही दिखाते हैं। वैसे यह फिल्‍म और इसका टाइटल बेहद खास है।
फिल्‍म में प्रिंस के अलावा प्रिंस सिंह राजपूत, मोहिनी घोष, विक्रांत सिंह राजपूत,काजल मिश्रा, रितेश पांडेय, उमेश सिंह, धामा वर्मा नजर आएंगी। बांकी स्‍टार कास्‍ट पर अभी भी काम चल रहा है। फिल्‍म की कहानी लाल जी यादव ने लिखा है।   

निशा दूबे की फिल्म 'रूद्रा' बनकर तैयार है !

आपको बता दें कि निशा दूबे और यश कुमार की जोड़ी वाली भोजपुरी फिल्म 'रूद्रा' बनकर तैयार है जो बहुत जल्द ही रिलीज़ होगी  । फिल्म बहुत अच्छी  है जो सभी दर्शको को पसंद आएगी फिल्म के गाने फिल्म 'रूद्रा' के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है। वहीं निर्देशन राकेश भारद्वाज ने किया गया है। अभी हॉल ही में फिल्म ''इंडिया वर्सेज पाकिस्तान'' रिलीज़ हुई थी जो सुपर हिट हो चुकी है !


इसके अलावे निशा दूबे की आने वाली फिल्मों में ''नाचे नागिन गली गली,गदर 2 व चाॅकलेटी अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू के साथ 'स्वर्ग' सहित कई बड़ी बजट की फिल्में हैं। आज के समय में निशा दूबे के पास फिल्मों की लाईन लगी हुई है। जाहिर है फैन्स को इन सभी फिल्मो का बेसब्री से इंतजार है और वो जल्द से जल्द इसे सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं। 

Thursday, August 17, 2017

हिंदी फिल्म -- बरेली की बर्फी 

हिंदी फिल्म -- बरेली की बर्फी 
रिलीज़ --  १ ८ अगस्त 
निर्माता -- जंगली पिक्चर्स और बी आर स्टुडिओज़ 
निर्देशक  -- अश्विनी अय्यर तिवारी 
लेखक -- नितेश तिवारी, श्रेयस जैन और रजत नोनिया 
कलाकार -- आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव और कीर्ति सेनन। 
संगीत -- तनिष्क बागची , अर्को प्रवो मुखर्जी और वायु 
गीतकार ---शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची , अर्को प्रवो मुखर्जी और वायु . 
गायक - गायिका --- देव नेगी, श्रद्धा पंडित, हर्षदीप कौर ,अर्को प्रवो मुखर्जी, पावनी पाण्डेय, यासिर देसाई और तनिष्क बागची।

अश्विनी अय्यर  तिवारी की पिछली फिल्म "निल बटे सन्नाटा" को समीक्षकों  और दर्शकों दोनों ने पसंद किया था। उनकी इस फिल्म को लिखा है दंगल फेम निर्देशक  नितेश तिवारी ने।  नितेश अश्विनी  के पति  हैं। नितेश ने अश्विनी की पिछली फिल्म को भी लिखा था। आयुष्मान खुराना ( मेरी प्यारी बिंदु )  और कीर्ति सेनन (दिलवाले और  राब्ता )  दोनों की पिछली फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी और ऐसा ही कुछ हाल राजकुमार राव का भी है। उनकी बहन होगी तेरी , ट्रैप्ड आदि फ़िल्में असफल रही हैं 
  जिस तरह फिल्म "दंगल" में  गीता फोगट के चचेरे भाई ओमकार (अपारशक्ति खुराना) ने कहानी को वर्णित किया था, ठीक उसी तरह इस फिल्म  "बरेली की बर्फी" में भी गीतकार जावेद अख़्तर  फिल्म की  कहानी को  आगे बढ़ाते हैं 
 फ्रेंच उपन्यास "द  इंग्रेडिएंट्स ऑफ़ लव " पर आधारित फिल्म "बरेली  की बर्फी "  कहानी घूमती है बिट्टी ( कीर्ति सेनन )   के चारों ओर। बिट्टी घर  से अपनी माँ के २०००  रुपये लेकर भाग जाती है  लेकिन जब वो रेलवे प्लेट फार्म पर जाती है तो उसे वहाँ बुक स्टॉल पर  "बरेली की बर्फी " नाम का एक उपन्यास मिलता है. बिट्टी उसे खरीदती है और उसे पढ़ती है जब वो किताब पढ़ती है तो उसमें बिल्कुल वैसा ही लिखा होता है जैसी कि असली जीवन में बिट्टी होती है यानि बिट्टी जैसी ही लड़की नायिका है किताब "बरेली की बर्फी" में । किताब "बरेली की बर्फी" की नायिका बिट्टी की तरह  मस्त बिन्दास जीवन जीती है अँग्रेजी पिक्चर देखती है , ब्रेक डांस करती है. बिट्टी किताब लेकर घर आ जाती है और उस किताब को लिखने वाले लेखक प्रीतम विद्रोही ( राजकुमार राव ) को ढूँढती है यह सोचकर कि कोई तो है जो उसके जैसे स्वाभाव वाली लड़की  को पसंद करता है। प्रीतम विद्रोही को  ढूँढने के सिलसिले में बिट्टी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक चिराग दुबे ( आयुष्मान खुराना ) से भी मिलती है क्योंकि एक वो ही है जो उसे प्रीतम से मिलवा सकता है। लेकिन चिराग को  बिट्टी से प्यार हो जाता है और वो नहीं चाहता कि बिट्टी प्रीतम से मिले इसके लिये वो प्रीतम से कहता है कि वो बिट्टी से रोमियो बन कर मिले और फिर बाद में बिट्टी का दिल तोड़ दे जिससे चिराग बिट्टी को अपना कन्धा दे सके फिर चिराग और बिट्टी का प्रेम कहानी शुरू हो सके लेकिन  उसकी यह योजना तब उल्टी पड़ जाती है जब न केवल बिट्टी, बल्कि उसका पूरा परिवार विद्रोही का मुरीद हो जाता है और फिर  चिराग बिट्टी की ज़िंदगी से बाहर  हो जाता। 
क्या प्रीतम और बिट्टी की शादी होती है ? क्या चिराग अपने टूटे दिल को लेकर ऐसे ही चुपचाप चला जाता है या अपने प्यार को पाने के लिए कुछ चक्कर चलाता है। यही है फिल्म "बरेली की बर्फी" की कहानी।  

Tuesday, August 15, 2017

‘हम सब एक हैं’ गीत लॉंच हुआ


ट्रिनिटी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी ‘हम सब एक हैं’, आश्रम ऑफ़ लाइफ, एक सामाजिक और गैर-लाभकारी संगठन के साथ मिलकर बनाया है। इस गीत को प्रसिद्ध लेखक, संगीतकार और निर्माता, अनिल कांत ने तैयार किय है, यह गीत  भारत के लोगों को प्यार और एकता का संदेश देता है। ‘हम सब एक हैं’ यह गीत स्वर्गीय श्री जगजीत सिंह जी, मिथून, सोनू कक्कर और श्रेय अनिल कांत जैसे प्रमुख कलाकारों को जाता हैं।स्वर्गीय श्री जगजीत सिंहजी - प्रसिद्ध और महान गजल गायक ने इस एलबम  में दो गाने बहुत ही सजग और छूने वाले गाये  हैं, जिनमें ‘हम सब एक हैं’ भी शामिल है। मिथून - फिल्म उद्योग में एक बहुत ही प्रतिभाशाली और अग्रणी संगीतकार, निर्देशक है, उन्होंने राष्ट्रीय एकता के विषय का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज दी। अनिल कांत - कवि, गायक,संगीतकार और संगीतकार है, उन्होंने भारत के राष्ट्र के लिए प्यार और एकता का संदेश देने के लिए गीत लिखे हैं। सोनू कक्कड़ - एक प्रसिद्ध और पूर्ण पार्श्व गायक है, जो अपनी आवाज  और संगीत जुनून के लिए जानी जाती  हैं। श्रेया कांत - एक गॉसपेल आर्टिस्ट, गायक,जिन्होंने कई आध्यात्मिक और प्रेरणात्मक गीत गाए हैं।


‘हम सब एक हैं’ का कन्सेप्ट - यह एक संदेश, एक मिशन और राष्ट्रीय एकता के विषय के साथ हमारे देश की एकता के लिए एक प्रार्थना है।‘हम सब एक हैं’ एक पहल है, जो केवल एक ऐसा गीत नहीं है, जो जाति, रंग या पंथ के सभी मतभेदों को दूर करता है और एकता और समानता का संदेश लाता है।
जैसा कि जगजीत सिंह जी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह मिशन जाति,संस्कृति, भाषा और धर्म के अंतर के बावजूद, बहुत से लोगों तक पहुंच जायेगा । मैं इस गीत को अनिल कांत के साथ गाते हुए खुश हूं। 'यह गीत ट्रिनिटी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संगीत लेबल ट्रिनिटी साउंड्स के नाम से जारी किया गया है।इस गीत  का वीडियो मीडिया  साथ लाइव परफॉर्म करके रिलीज़ किया गया 



Monday, August 14, 2017

रवि किशन ने संगीता तिवारी को जन्‍मदिन की बधाईयाँ दी


भोजपुरी इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी का मुंबई में जन्‍मदिन जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया ! संगीता के जन्‍मदिन के अवसर पर मुंबई में एक भव्‍य पार्टी का आयोजन भी किया गया, जिसमें भोजपुरी समेत बॉलीवुड के कई जाने - माने लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी  ने संगीता को जन्‍मदिन की बधाई दी और खूब धमाल मचाया। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन पार्टी में शामिल न होने पर वीडियो कालिंग से संगीता को फ़ोन पर जन्‍मदिन बधाईयां  दी !
बता दें कि संगीता तिवारी ने अब तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में सिंगर व अभिनेता मनोज तिवारी, मेगा स्‍टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे स्‍टार कलाकारों के साथ काम कर चुकी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। संगीता को बपचन से ही डांस, सिनेमा और मैगजीन पढ़ने का शौक था, जिसने उन्‍हें एक सशक्‍त अदाकारा बनाया। उन्‍होंने ग्रेजुएशन के बाद बतौर एक्‍सपर्ट टीचर बच्‍चों को कत्‍थक नृत्‍य सिखाया।  
संगीता मल्‍टी लैंगुवल अभिनेत्री हैं, उन्होंने  तेलगू, गुजराती, मराठी, राज्‍स्‍थानी के अलावा हिंदी व भोजपुरी फिल्‍मों में भी काम किया। सलमान खान और माधुरी दिक्षित को एडमायर करने वाली इस खूबसूरत अदाकार ने अपने अभिनय और मेहनत से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा है। यही वजह है कि अब वे भोजपुरी के बाद हिंदी फिल्मो में भी नजर आ चुकी हैं। संगीता की जल्द ही रवि किशन के साथ फिल्म ''हर हर महादेव'' रिलीज़ होने वाली है ! संगीता के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की संगीता जल्द ही एक और बड़ी बजट की हिंदी फिल्म में नजर आयेगी !

Saturday, August 12, 2017

‘दबंग सरकार’ की शूटिंग जनवरी 2018 से


एडिटिंग व एक्टिंग के बाद डायरेक्‍शन के दुनियां में कदम रखने वाले फिल्‍म मेकर योगेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग अगले साल यानी जनवरी 2018 में शुरू होगी। इस फिल्‍म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में होगी। साथ ही उन्‍नाव और गोरखपुर के कुछ लोकेशंस पर भी फिल्‍म के कई सिक्‍वेंश शूट किए जाने की योजना है। हालांकि प्री प्रोडक्‍शन के तहत योगेश अपनी इस फिल्म  की पटकथा को जोर – शोर से फाइनल टच देने में लगे हैं। बता दें कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में योगेश की यह पहली फिल्‍म है। इससे पहले उन्‍होंने हिंदी इंडस्‍ट्री में कई धारावाहिक व फिल्‍मों में बतौर एडिटर और एक्‍टर काम कर चुके हैं।

सी.व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ के लिए भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया है। इस फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार हैं। फिल्‍म के बारे में दीपक कुमार कहते हैं कि ‘दबंग सरकार’ का कैरेक्‍टर अभी तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं देखने को मिला है। इसमें हमने दबंगई और सरकार को मिक्‍स कर एक अलग कहानी बनाई है। फिल्‍म में उस आम आदमी की कहानी है, पहले कुछ पाने की जद्दोजहद में रहता है और जब उसके हाथ में पावर में आता है तो वह वो सब कुछ कर जाता है, जो उसे नहीं करना चाहिए। फिल्‍म के अन्‍य स्‍टार कास्‍ट के बारे में उन्‍होंने कहा कि खेसारी लाल यादव इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका नजर आएंगे। बांकी कास्टिंग पर काम चल रहा है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला व पवन दुबे है !

फिल्‍म एमएलए की शूटिंग के साथ रवि किशन कर रहे हैं जश्‍ने आजादी की तैयारी



सिनेमा इंडस्‍ट्री के वरसटाइल एक्‍टर रवि किशन इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘एमएलए’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं, मगर साथ ही देश की आजादी यानी 15 अगस्‍त का जश्‍न मनाने की भी तैयारी कर रहे हैं। अपने अभिनय के दम पर मेगा स्‍टार का क्राउन हासिल करने वाले रवि किशन को अपने देश से बहुत प्‍यार है और वे इस सेलिब्रेशन को अपने लिए खास भी मनाते हैं।


हालांकि रवि किशन इन दिनों कई फिल्‍मों या यूं कहें कि कई भाषाओं की फिल्‍में करने में व्‍यस्‍त हैं। भोजपुरी के अलावा उनकी पहचान आज साउथ से लेकर हिंदी फिल्‍मों तक है, ऐसे में वे अलग – अलग कई भाषाओं की फिल्‍मों में नजर आ रहे हैं। अगले माह सितंबर में ही उनकी फिल्‍म लखनऊ सेंट्रल रिलीज हो रही है, जिसमें वे पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री है। बॉलीवुड के निर्माता – निर्देशक व एक्‍टर फरहान अख्‍तर की इस फिल्‍म के अलावा भी कई भोजपुरी, साउथ और हिंदी की फिल्‍में हैं। बावजूद इसके वे अपने देश की आजादी का जश्‍न भूले नहीं हैं।

अन्वेशा ने अनेकों भाषाओं में गाने गाये हैं


अन्वेशा, जो अब सिर्फ २३ साल की है और अब वो अनेकों भाषाओं में गीतों को गा चुकी हैं.  इन्होने ४ साल की उम्र में हिंदुस्तानी क्लासिकल (वोकल) गुरु श्री जयंत सरकार से औपचारिक प्रशिक्षण शुरू किया था और वरिष्ठ पंडित अजोय चक्रवर्ती (पटियाला घर) ने इससे ३२० फिल्मों में करीबन ३५० गीत अलग-अलग भाषाओं में गंवाए है। उसने प्रमुख टीवी शो में भी भाग लिया है जैसे -- तराणा (फाइनलिस्ट) - ईटीवी बंगाला (२००२), यंग टेलेन्ट प्रतियोगिता (विजेता) २००४, ऑल बंगाल इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन (विजेता) २००६, ज़ी बांग्ला सारेगामापा जूनियर्स (फाइनलिस्ट) २००७, अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया - छोटा उस्ताद (फाइनलिस्ट) २००८ (स्टार प्लस), रॉयल बंगाल सुपरस्टार (फाइनलिस्ट) २००९ (स्टार जलसा ), म्यूजिक का महा मुकाबला (फाइनलिस्ट - शान की टीम में) २०१० (स्टार प्लस), जो जीता वोही सुपरस्टार (२०१२ - स्टार प्लस), कोक स्टूडियो में एमटीवी सीजन 3 ( पापोन ) में प्रदर्शन किया।


अन्वेशा ने कई फिल्मों के लिए गीत गाए है, जैसे ‘गोलमाल रिटर्न’ - संगीत निर्देशक प्रीतम, ‘आय एम २४’ – जतिन पंडित, ‘डेन्जरस इश्क’ – हिमेश रेशमिया, ‘लव यू सोनियो’ – विपिन पटवा, ‘रांझना’ – ए आर रहमान,’राओडी राठोड’ (बैकग्राउड वोकल्स), ‘कांची’ – इस्माइल दरबार’ (ड्यूट सोनू निगम के साथ), ‘रिवॉल्वर रानी’ – संजीव श्रीवास्तव, ‘गुरु दक्षिणा’ – इस्माइल दरबार, ‘द एक्सपोज’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ – हिमेश रेशमिया व ‘दो लफ्जों की कहानी – बबली हक्क।

उनकी आगामी फिल्मों में 'जस्ट टिगडम' – इस्माइल दरबार, ‘सुपारीनामा’-कौशल महावीर, एक अनटाइटल फिल्म – अवीशेक, ‘निया’ - शंकर-एहसान-लॉय (अरीजीत सिंह के साथ युगल) और 'द फाइनल एन्काउंटर' (शान के साथ युगल)। अन्वेशा ने मराठी, गुजराती, तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, नेपाली,भोजपुरी, पंजाबी और राजस्थानी फिल्मों के लिए गाया है।



अन्वेशा ने दुनिया भर में अमेरिका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश (ढाका), यूएई,कतार कनाडा, यूके, ओमान और थाईलैंड सहित विभिन्न देशों में बड़े पैमाने पर दौरा किया और प्रदर्शन किया है और स्टार परिवार एवॉर्ड - २०१०, टेली सम्मान एवॉर्ड २०१० – बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (टाइटल गीत – ईटीवी बांगला), सिंगर ऑफ द सीरिज एवॉर्ड – म्यूजिक का महा मुकाबला २०१० (स्टार प्लस), बिग म्यूजिक एवॉर्ड -२००९ (९२.७ बिग एफ) – मोस्ट प्रोमिसिंग यंग टैलेंट, राइजिंग स्टार एवॉर्ड -२०११ (९२.७ एफएम), टेली सिने एवॉर्ड २०११ -  बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (फिल्म) बंगाली, मिर्ची म्यूजिक एवॉर्ड


(ईस्ट) २०१३ और फिल्मफेयर एवॉर्ड (ईस्ट) २०१३ – बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

Friday, August 11, 2017

प्रियंका पंडित की 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' का प्रदर्शन 11 अगस्त से !


भोजपुरी फिल्मो की बिंदास और खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित की फिल्म 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' 11 अगस्त को बिहार में प्रदर्शित हो गयी। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में प्रियंका का एक नया और बिंदास अंदाज दर्शको को देखने मिलेगा .इस फिल्म में प्रियंका एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू के अपोजिट हैं  .फिल्म में प्रियंका और कल्लू का एक धमाकेदार गाना भी है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं .'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ' इस फिल्म को लेकर प्रियंका ने बताया '' मैंने अब तक कई फिल्मे की है लेकिन यह फिल्म मेरे लिए बिलकुल ही खास है .देशभक्ति पर आपने कई फिल्मे देखी  होगी लेकिन यह फिल्म उन सभी फिल्मो से बिलकुल ही अलग है .इस फिल्म के डायरेक्टर फ़िरोज़ खान ने एक बेहतरीन कहानी को फिल्म के माध्यम से दर्शाने की बहुत अच्छी कोशिश की है.''
इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अनिल काबरा और प्रदीप सिंह है.फिल्म में यश कुमार, निशा दुबे, रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, आदित्य मोहन सहित अन्य कई कलाकार देखने मिलेंगे .प्रियंका पंडित की फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' भी जल्द रिलीज़ की जाएगी ,जिसमे प्रियंका एक नागिन की भूमिका में नजर आयेंगी।


Thursday, August 10, 2017

योगेश लखानी ने भारत और विदेशों में विभिन्न पुरस्कारों और इवेंट्स पर सभी सेलिब्रिटी से मुलाकात की



ब्राइट आउटडोर के योगेश लाखानी, जो पूरे विश्व में सभी प्रमुख पुरस्कारों और इवेंट्स के आउटडोर पार्टनर होते हैं। हाल ही में वह आईआईएफए पुरस्कार समारोह के लिए न्यूयॉर्क गए, जहां वे वरुण धवन, कैटरीना कैफ, शहीद कपूर, नीतू चंद्र, मिका, कैलाश खेर और अन्य बॉलीवुड सेलेब्रेटी से मिले। वह भोजपुरी पुरस्कारों के लिए लंदन गए, जहां उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा, रवि किशन, मनोज तिवारी और गोविंदा से मुलाकात की। उन्हें स्टोर लॉन्च में भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विजय दर्डा से भी दो अलग-अलग कार्यक्रमों से मुलाकात की।

Tuesday, August 8, 2017

रागिनी खन्ना ने अपनी फिल्म गुडगाँव अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखी


टी वी की जानी - मानी अभिनेत्री रागिनी खन्ना को अपने फिल्म गुडगाँव में एक्टिंग के लिए बहुत अच्छे समीक्षा मिल रही हैं. रागिनी खन्ना ने अपने परिवार और दोस्तों को फिल्म देखने के लिए अँधेरी के सिनेपोलिस सिनेमा में आमंत्रित किया। रागिनी खन्ना की माँ कामिनी खन्ना अपने भाई कीर्ति कुमार और उनके परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंची। कृष्णा अभिषेक ,कश्मीरा शाह ,गोविंदा के बच्चे यश आहूजा और टीना आहूजा खास फिल्म देखने आये। सभी ने रागिनी को दमदार अभिनय के लिए ढेर सारी बधाई दी।

Monday, August 7, 2017

अपनी फिल्म और गीत का प्रचार करने के लिए एक्ट्रेस एकता जैन ,श्री राजपूत ,सुमति सोलंकी ,करेंन राजपूत और सिंगर रिमेश राजा नवभारत और नवराष्ट्र अख़बार के ऑफिस पहुंचे


एक्ट्रेस एकता जैन ,श्री राजपूत ,सुमति सोलंकी ,करेंन राजपूत अपनी हिंदी कॉमेडी फिल्म #शादीविथजुगाड़ का प्रमोशन करने और सिंगर रिमेश राजा जो हिमेश रेशमिया के जैसे दिखते हैं- अपनी एलबम  #धोका का प्रचार करने #नवभारत और #नवराष्ट्र अख़बार के दफ़्तर पहुंचे। रिमेश ने अपनी एलबम का गीत धोका गाया और बाद में हिमेश के कई गीत गाये वहीँ एक्टर्स ने अपनी कॉमेडी फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया और गुजरात में शूटिंग के बारे में बताया।

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...