Wednesday, February 26, 2014

आदेश श्रीवास्तव ने अपने बेटे अवितेश का जन्मदिन अँधेरी के हार्ड रॉक कैफ़े में आयोजित किया

आदेश श्रीवास्तव ने अपने बेटे अवितेश का जन्मदिन अँधेरी के हार्ड रॉक कैफ़े में आयोजित किया जहाँ फ़िल्म जगत से कई नामी लोग आये। विजेता पंडित और आदेश श्रीवास्तव ने मेहमानो का स्वागत किया। अवितेश ने अपने  ख़ास दोस्तों को भी बुलाया। शेखर कपूर, जे पी दत्ता, सुधीर मिश्रा, संजय खन्ना, अलका याग्निक, उदित नारायण, पूनम ढिल्लों और अभिषेक बच्चन आये। अवितेश ने दो बार पार्टी में गीत भी गाया। आदेश ने अपने बेटे को मिनी कूपर कार गिफ्ट में दी क्यूंकि वो १८ साल का हो गया। पियानो की डिज़ाइन का केक भी काटा अवितेश ने। 




Friday, February 21, 2014

शिल्पा शेट्टी के बेटे ने किया उन्हें ब्लैक मेल


शिल्पा शेट्टी के बेटे ने किया उन्हें ब्लैक मेल।  क्या सच में ऐसा हुआ है ? क्या उनका बेटा  बढ़ा हो गया  है  जो यह सब करने लगा है.  अभी तो वो २ वर्ष  का ही हुआ है  यह सब अभी से।  किस पर चला गया वो।  अरे अरे उसने अपनी माँ के कान पर बन्दूक नही रख दी। वो तो खुद ही शिल्पा विवान का  डांस देख कर "इमोशनली ब्लैकमेल" हो गयी और उन्हें मजबूर होकर अपने  प्रोडक्शन की फ़िल्म "डिस्कियाऊँ " में आयटम नंबर करना पड़ रहा है। 

सही है शिल्पा बेटे का नाम लेकर अपनी फ़िल्म में आयटम नंबर कर रही हो।  वैसे ही कर लेती कोई कुछ कहता नही क्योंकि अपने होम प्रोडक्शन की फ़िल्म में इतना तो बनता ही है।  

वैसे भी आपने जितने भी आयटम नंबर किये हैं वो हिट हुए हैं "आयी हूँ यू पी बिहार लूटने हो ( शूल ) या शट अप एंड  डांस (दोस्ताना )


7 मार्च को रिलीज़ हो रही है कंगना राणावत की फ़िल्म "क्वीन "

मल्लिका के नखरे



अपनी पहली ही फ़िल्म में "ख्वाहिश " में अनेको किस करके मशहूर हुई हरियाणा की मल्लिका सहरावत की दूसरी फ़िल्म "मर्डर" भी उनके बेबाक किये गए अंग प्रदर्शन की वजह से हिट हुई। इस फ़िल्म के जितने चर्चे हुए उनकी किसी दूसरी फ़िल्म के नही हुए।  बॉलीवुड में तो उन्हें कोई काम दे नही रहा इसके बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्म 'हिस' में वो  नागिन बनी. 

हालांकि पिछले दिनों उन्होंने टी वी के रीयल्टी शो ( रीयल्टी शो कितने रियल हैं हम सभी जानते हैं ) में अपने लिए एक साथी ढूंढा है।  लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं उनके नखरो की. जिनकी वजह से हाथ में आयी हुई फ़िल्म भी निकल गयी वैसे भी उनके पास कोई काम तो है नही.  सुनने में  आ रहा  है कि मल्लिका को एक हॉलिवुड फिल्म कंपनी ने 'ए लिटल हेवन इन मी' फिल्म के लिए चुना था, पर फिल्म के सेट पर मल्लिका के अनप्रफेशनल बिहेवियर और उनके नखरों से परेशान  होकर उस कंपनी ने मल्लिका को फिल्म से बाहर ही कर दिया है। 

Wednesday, February 19, 2014

मुम्बई का महापौर सुनिल प्रभु ने संचिति सकट का पहला एलबम आमची मुम्बई लांच किया

संचिति सकट जो सिर्फ १३ साल की है, उसने अपना पहला गाना आमची मुम्बई पाँच भाषा में गाया और गाने को बी एम सी को ट्रिब्यूट किया। क्योंकि संचिति के पिता राजू सकट बी एम सी में लाइसेंस इंस्पेक्टर हैं। उसे लगा की हर विभाग के लिए गाना है और बी एम सी जो इतनी पुरानी हैं उसके लिए या उसके ऊपर कोई गाना नहीं है इसलिए उसने गाना बनाया। गाने को लिखा है सुधाकर शर्मा ने और संगीत दिया है डी जे शेजवूड ने। म्यूजिक को मार्किट में लाया है एस आर के म्यूजिक ने।  एलबम  को लांच किया गया महापौर के घर पर,
  जहाँ साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, गुजराती एक्ट्रेस एकता जैन और सकट परिवार आया था। सुनील प्रभु ने संचिति को बहुत बधाई और आशीर्वाद भी दिया। 

Monday, February 17, 2014


"ऐश्वर्या ने मुझसे इसलिए शादी नही की क्योंकि मेरे नाम के आगे बच्चन जुड़ा हुआ है "अभिषेक बच्चन



हा हा हा हा सच में। जूनियर बच्चन 


आपके अलावा सब जानते हैं कि ऐश्वर्या ने आपसे शादी क्यों की। यह बात तो वैसे ही हुई जैसे विवेक ओबेरॉय को छोड़ कर सब जानते थे कि ऐश्वर्या उनसे कभी शादी नही करेगीं

"मैड इन इंडिया" शो दर्शकों को मैड बनाने में कामयाब नहीं हुआ


स्टार प्लस पर कल रात नौ बजे प्रसारित हुआ हास्य कार्यक्रम "मैड इन इंडिया" अपने प्रथम एपिसोड में तो दर्शकों को मैड बनाने में कामयाबी हासिल नही कर सका। कलर्स के लोकप्रिय हास्य शो कॉमेडी नाईट विध कपिल में गुत्थी का किरदार अभिनीत कर चुके सुनील ग्रोवर के इस शो में वो तो चुटकी का किरदार अभिनीत कर रहे हैं।  उनके अलावा मनीष पॉल और सिद्धार्थ जाधव  के साथ - साथ  कई अन्य  हास्य कलाकार भी इसमें थे फिर भी ये सारे मिलकर दर्शकों को हंसाने में कामयाब नही रहें ।


बाबा रामदेव भी इस शो में आये थे।  शो का सेट कुछ - कुछ मूवर्स एंड शेकर्स , कॉमेडी सर्कस से मिलता जुलता था।  सेट में बाज़ार दिखाने का औचित्य भी समझ नही आया। हो सकता है आने वाले शो में कुछ हास्य दर्शकों के हिस्से में आये। पहला एपिसोड को देखकर कपिल को राहत  मिली होगी कि अभी उनका शो नम्बर वन ही रहने वाला है।  गुत्थी हो या मनीष उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। 



वैलेंटाइन्स डे के दिन साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ने फ़ोटो शूट कराया


तनीषा सिंह हर फेस्टिवल और त्यौहार को फ़ोटो शूट करके पब्लिसिटी करना पसंद करती हैं। तनीषा ने वैलेंटाइन्स डे के दिन १५ हज़ार गुलाब के फूलों के ड्रेस में फ़ोटो शूट अँधेरी के नृत्यवाटिका स्टूडियो में कराया।तनीषा ने मीडिया को बताया की वो हमेशा कुछ अलग करना चाहती हैं।  तनीषा ने बाद में उसी ड्रेस में रोड पे जाकर बस स्टॉप पर भी फ़ोटो खिचवाया।  

गणेश आचार्य ने अनुराधा फ़िल्म का संगीत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ में किया

दिशा चौधरी जो अनुराधा फ़िल्म की निर्माता और एक्ट्रेस हैं, इन्होने अपनी फ़िल्म का संगीत अनाथ बच्चियों के साथ बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ फ़िल्म के कलाकार को आमंत्रित किया। गणेश आचार्य, निर्देशक राजू मवानी, हृषिता भट् ,राहुल जैन, गीतकार फैज़ अनवर, संगीतकार फ़रज़ान फैज़,गायक अलतमश और शगुन आये थे। अल्तमश और फ़रज़ान ने मीडिया के लिए गीत भी गाये। बाद में सभी ने मिलकर १० किलो का केक बच्चियों के साथ काटा। दिशा और सभी कलाकारों ने अपनी फ़िल्म अनुराधा का संगीत भी वहीँ रिलीज़ किया और वैलेंटाइन्स डे भी मनाया।  दिशा ने एन जी ओ को दो कंप्यूटर और बच्चियों की सुरक्षा के लिए चार सी सी टीवी कैमरा भी लगवाया। फ़िल्म २८ फ़रवरी को रिलीज़ होगी। राहुल जैन ने सभी लोगों को सी डी बाँटी। 


 

Thursday, February 13, 2014

पहले नफ़रत और फिर प्यार की थीम पर ही बने हैं आज के लोकप्रिय धारावाहिक

आजकल लगभग सभी चैनलों पर एक ही तरह के धारावाहिकों की भरमार है।  चाहे वो सोनी हो , कलर्स हो , लाइफ ओके हो या स्टार प्लस। किसी न किसी कारण से अपनी पसंद के बिना  शादी  और फिर धीरे -- धीरे एक दूसरे के करीब आना यही कहानी है हर धारावाहिक की । क्या दिखाना चाहते हैं इन धारावाहिकों के निर्माता ? क्या इस तरह से हुई शादी कामयाब शादी कहलाती है या इस तरह से हुई शादी आज के युवाओं को पसंद आती है क्योंकि इस तरह की  शादी में कुछ नया रोमांच और रोमांस होता है। या यूं कहे कि दर्शकों को भी बांधे रखना जरुरी है। 

अगर घर वालों  की  मर्जी  की  शादी दिखानी है तो हंसी ख़ुशी के साथ क्यों नही चल सकती ? पहले नफरत और फिर चाहत के फार्मूले पर ही बन रहे हैं तमाम धारावाहिक। सोनी के  लोकप्रिय धारावाहिक "बड़े अच्छे लगते हैं " में पहले प्रिया और राम कपूर की बिलकुल भी नही बनती थी लेकिन कुछ समय एक दूसरे से नफरत करने के बाद दोनों  करीब आ गये थे। इसी तर्ज़ कलर्स के  लोकप्रिय धारावाहिक "मधुबाला - एक इश्क़ एक जूनून" में भी कुछ ऐसा ही था मधुबाला और आर के एक दूसरे से नफरत करते थे फिर क्या हुआ सभी जानते  हैं. बानी - इश्क़ दा कलमा , ये हैं मोहब्ब्तें , बेइंतेहा , एक नई पहचान  आदि लगभग सभी धारावाहिक पहले नफ़रत और फिर प्यार की थीम पर ही बने धारावाहिक हैं। 



कहीं ये धारावाहिक दर्शकों को यह तो नही बताना चाहते हैं कि नफ़रत प्यार की पहली सीढ़ी होती है।   

कैलाश खेर का स्पेशल वैलेंटाइन डे


१४ फरवरी वैलेंटाइन डे यानि देश - विदेश में प्रेमियों  के लिए मुकर्र किया गया एक दिवस।  प्यार  करने वालों के लिए यह दिवस जितना महत्वपूर्ण है उतना ही लोकप्रिय गायक कैलाश खेर के लिए भी है।  कैलाश खेर के लिए यह दिन इसलिये विशेष महत्व रखता है क्योंकि १४ फरवरी, २००९ में उनका विवाह हुआ था शीतल के साथ। 

तेरी दिवानी और सैयाँ जैसे प्रेम रस में डूबे हुए गीतों को गाने वाले कैलाश खेर १४ फरवरी को ही शीतल के प्रेम में डूब गए थे। वैसे तो हर साल कैलाश खेर की यही कोशिश रहती है कि वो इस दिन को अपनी पत्नी के साथ व्यतीत करे लेकिन इस बार १४ फरवरी को मुम्बई से बाहर किसी दूसरे शहर में परफॉर्म कर रहे हैं।

लेकिन इस दिन को विशेष यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी शीतल को जयपुर की प्रसिद्ध कुंदन मीना ज्वेलरी का खूबसूरत हार उपहार में दिया। 


उनके इस विशेष दिन के लिए हम सभी की तरफ से बहुत -- बहुत बधाई  


Tuesday, February 11, 2014

कैलाश खेर ने महाकाल के दर्शन किये



लोकप्रिय गायक कैलाश खेर खुद को भगवान् शिव का उपासक मानते हैं उनका नाम भी भगवान शिव के नाम पर ही है। कैलाश खेर मानते हैं कि उनके  जीवन में जो कुछ भी घटता है वो सब दाता यानि शिव की मर्जी से ही होता है। यही शिव भक्त कैलाश पिछले दिनों शिव नगरी उज्जैन गए एक शो के लिए और अगले दिन उन्होंने महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने महकाल का पूरा श्रृंगार और भस्मारती देखी और पूरे मनोयोग से भगवान की  पूजा अर्चना की। 
 

हालांकि कैलाश खेर आस्तिक हैं लेकिन वो मंदिर जाना पसंद नही करते हैं उनका कहना हैं सब जगह ईश्वर का वास है. १० साल में पहली ही बार कैलाश खेर का उज्जैन  जाना हुआ। महाकाल के दर्शन करके कैलाश बहुत ही अभिभूत हुए। उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा लगा शिव के इस रूप के दर्शन करके अब जब  भी कभी यहाँ आऊंगा तो फिर महाकाल के दर्शन  करूंगा। "

नकाश को मिला ज़ी सिने अवार्ड


गायक नकाश अज़ीज़ का पिछला साल काफी अच्छा रहा क्योंकि उनके कई गीतों को श्रोताओं ने पसंद किया व सराहा।  धतिंग नाच,  गन्दी बात और साड़ी के फॉल सा ये तीनों ही गीत हिट हुए।  नकाश के चाहने वालों ने तो गीतों को हिट करके उन्हें पहले ही अवार्ड दे दिया था लेकिन औपचारिक रूप से उन्हें उनकी सफलता का यह अवार्ड पिछले दिनों हुए ज़ीसिनेअवार्ड समारोह में मिला द फ्रेशवॉइसअवार्ड की कैटेगिरी में।

नकाश बहुत ही खुश हैं यह अवार्ड पाकर।  यह उनका पहला अवार्ड है जो उनकी गायकी के लिए मिला है। इस बारे में नकाश का कहना है," बहुत ही ख़ुशी हो रही है अवार्ड का पाकर। अपने श्रोताओं के साथ - साथ प्रीतम दा का भी शुक्रिया करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे गाने के मौका दिया."

Monday, February 10, 2014

प्रबोध डावखरे ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डर रॉनी कोलमैन के भारत विज़िट पे पार्टी दी अँधेरी के बोवेडा में



प्रबोध दावखरे हमेशा बॉडी बिल्डर को ठाणे में आमंत्रित करते रहते हैं।  प्रबोध ने ठाणे में दो जिम बनाया है - निट्रो और वर्ल्ड जिम। इस साल वर्ल्ड के सबसे बड़े और अमेरिका के रॉनी कोलमैन को आमंत्रित किया और बाद में उनके भारत आने की  ख़ुशी में अँधेरी के बोवेडा में पार्टी रखी जहाँ हर क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया।  साउथ के हरीश और तनीषा सिंह, बृंदा पारेख, पूनम झावर, एजाज़ खान, विठल कामत, विशाल और विकास कनोई पार्टी में आये और रॉनी से मिले। रॉनी ने सभी के साथ फ़ोटो भी खिचवाया और बोला कि अपने शारीर का ध्यान रखे और थोडा वक़्त व्यायाम भी करें। रॉनी ने हिंदी फिल्मो में काम करने कि अपनी इच्छा भी जताई।

साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह भारत की पहली एक्ट्रेस हैं जिसने बकरे के मीट का ड्रेस पहना है


तनीषा सिंह साउथ की  कई फिल्मो में काम करनेवाली एक्ट्रेस ने बड़ी हिम्मत करके बकरे के मीट का बनाया गया ड्रेस पहना।  तनीषा के लिए ये बहुत मुश्किल था क्यूंकि वो शाकाहारी हैं। ऐसा ड्रेस २०१० में हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने पहना था। उस वक़्त वो बड़ी सुर्खियां में थीं। तनीषा ने इस फ़ोटो शूट के दौरान मीडिया को कहा कि उन्होंने ये ड्रेस इसलिए पहना है क्यूंकि वो चाहती हैं लोग जानवरो को ना मारें और उनके चमड़े से बनी चीज़ें जैसे की बेल्ट ,जैकेट और जूते न खरीदें। 

Friday, February 7, 2014

छोटे परदे पर पूनम ढिल्लों इंगलिश विंग्लिश सीख कर बनाती हुई अपनी एक नयी पहचान

२३ दिसम्बर २०१३ से  सोनी चैनल पर एक नया धारावाहिक शुरू हुआ "एक  नयी पहचान " . जिसमें बहुत कुछ सफल फ़िल्म "इंगलिश विंग्लिश " की  कहानी है लेकिन एक अलग तरीके से पेश की गयी है ।  जहाँ आम तौर पर सास बहू की साज़िश ही दिखाई दी जाती है टी वी पर, उससे परे इसमें बहू अपनी सास को  लिखना  पढ़ना  सीखने के लिए प्रेरित करती है। सास की भूमिका में हैं अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और बहू की भूमिका में हैं  क्रिसटल डीसूज़ा। 
पूनम तो परिवक्व अभिनेत्री हैं जबकि क्रिसटल डीसूज़ा छोटे परदे पर नयी ही अभिनेत्री कही जा सकती हैं क्योंकि उन्होंने आहट , किस देश है मेरा दिल , एक हज़ारों में मेरी बहना है जैसे धारावाहिकों में ही अभिनय किया है।  पर दोनों ही अभिनेत्रिओं के बीच अच्छा सामंजस्य दिखाई देता है। सोनी टी वी की एक अच्छी पेश कश कहा  जा सकता है "एक नयी पहचान ". पूनम को लम्बे अरसे के बाद दर्शकों को भी पसंद आ रहा है। 

Tuesday, February 4, 2014

गायक मिका सिंह की एन जी ओ डिवाइन टच ने २०० लड़कियों को सम्मानित किया

पिछले दिनों गोरेगांव, मुम्बई में हुए एक समारोह में गायक मिका सिंह के गैर सरकारी संगठन डिवाइन टच के द्वारा २०० लड़कियों को सम्मानित किया गया। ये लड़कियां ऐसे परिवारों से सम्बन्ध रखती हैं जो कि जीवन में कुछ बनना चाहती हैं लेकिन उनके पास सुविधा नही है। 
मिका सिंह की एन जी ओ डिवाइन टच का मिशन है लड़कियों को वोकेशनल प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना तो है ही साथ में उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान देना है। 
इस अवार्ड समारोह में कविता कौशिक उर्फ पर एफ आई आर फेम चंद्रमुखी चौटाला, मीत ब्रदर्स, तसनीम शेख, डॉ.रूबी टंडन और गुरप्रीत चड्ढा भी उपस्थित थे। 
कविता कौशिक ने कहा कि मिका सिंह अपने एन जी ओ के माध्यम से बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। इसके द्वारा वो लड़कियों को अपने जीवन को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं।  जिससे वो अपने जीवन को तो सही रूप से चला सकती हैं साथ में अपने परिवार की भी सहायता कर सकती हैं। मैं आश्चर्य में हूँ यह सोच कर कि मुम्बई में ४०० और दिल्ली में ३००० लड़कियों को अपने एन जी ओ के जरिये  वोकेशनल ट्रेनिंग दे रहे हैं मिका सिंह।  मिका पाजी को सलाम करती हूँ मैं, कितनी मेहनत करते हैं इन सभी लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए। "
समारोह में पुरस्कार लेते हुए सभी लड़कियों की आँखों में उनके बेहतर भविष्य के लिए आँखों में चमक भी साफ - साफ़ दिखाई दे रही थी.  





जहाँ चार मिल जाए वहीँ रात हो गुलज़ार मिका सिंह



फ़िल्मी दुनिया में इन दिनों  अवार्ड की बहार छायी हुई है जिधर देखो अवार्ड समारोह हो रहे हैं.  ऐसा ही अवार्ड  समारोह पिछले दिनों मुम्बई में हुआ स्क्रीन अवार्ड. यह अवार्ड फिल्मों में एक अहम स्थान रखता है. इस समारोह को पेश किया किंग खान ने. अवार्ड को तो आप सबने देखा ही होगा, किसे क्या अवार्ड मिला  ? यह भी पता होगा.  लेकिन हम आपको बता रहे हैं इस समारोह के बाद की बातें  जहाँ किंग खान ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनायी. आइये हम आपको बताये कि इस पार्टी में कौन - कौन था ?  

इस पार्टी में थे किंग खान , गायक मिका सिंह , अभिनेता रनवीर  सिंह और चौथा कौन हो सकता हैआप समझ ही गए होंगे. जी हाँ आपने सही पहचाना चौथी थी दीपिका , रनवीर हो और दीपिका हो ऐसा सम्भव नही है. खैर हम तो यहाँ पार्टी की  बात कर रहे थे. मुम्बई के असिलो टेरेस लॉउंज में यह चारों खूब मज़ा ले रहे थे. दीपिका का खुश होना तो लाज़िमी था क्योंकि उन्हें तो अवार्ड मिले थे. इस पार्टी में मिका ने किंग खान के ही सारे गाने गाये जबकि रनवीर ने मिका का पसंदीदा गीत "सावन में लग गयी आग" गाया इस गीत को सुनकर सबसे ज्यादा हैरान हुए खुद मिका. रनवीर के मुंह से मिका का यह गाना सुनकर किंग खान ने मिका से कहा "तू सावन में आग लगा कर दिखाना अबकी बार". 

दीपिका और रनवीर को एक साथ देख कर मिका ने कहा  ," आप दोनी की  जोड़ी बॉलीवुड की  सबसे अच्छी जोड़ी है इस समय ," मिका का यह कहना था कि   एकदम से किंग खान की  आवाज़ आयी "मिका क्या कह रहा है मैं हूँ "


यह सुनते हैं सब लोग जोर जोर से हंसने लगे. इस पार्टी में यह चारों काफी देर तक नाचते रहे और गाते रहे. क्योंकि सभी के ऊपर अवार्ड का नशा जो छाया हुआ था.

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...