Thursday, February 13, 2014

कैलाश खेर का स्पेशल वैलेंटाइन डे


१४ फरवरी वैलेंटाइन डे यानि देश - विदेश में प्रेमियों  के लिए मुकर्र किया गया एक दिवस।  प्यार  करने वालों के लिए यह दिवस जितना महत्वपूर्ण है उतना ही लोकप्रिय गायक कैलाश खेर के लिए भी है।  कैलाश खेर के लिए यह दिन इसलिये विशेष महत्व रखता है क्योंकि १४ फरवरी, २००९ में उनका विवाह हुआ था शीतल के साथ। 

तेरी दिवानी और सैयाँ जैसे प्रेम रस में डूबे हुए गीतों को गाने वाले कैलाश खेर १४ फरवरी को ही शीतल के प्रेम में डूब गए थे। वैसे तो हर साल कैलाश खेर की यही कोशिश रहती है कि वो इस दिन को अपनी पत्नी के साथ व्यतीत करे लेकिन इस बार १४ फरवरी को मुम्बई से बाहर किसी दूसरे शहर में परफॉर्म कर रहे हैं।

लेकिन इस दिन को विशेष यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी शीतल को जयपुर की प्रसिद्ध कुंदन मीना ज्वेलरी का खूबसूरत हार उपहार में दिया। 


उनके इस विशेष दिन के लिए हम सभी की तरफ से बहुत -- बहुत बधाई  


No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...