Sunday, July 31, 2016

अरबाज़ खान, जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा और ब्रूना अब्दुलाह की फिल्म ये तो टू मच हो गया का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ


बादशाह खान की पहली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया का नया पोस्टर मुम्बई में रिलीज़ हुआ।  इस फिल्म के निर्देशक हैं अनवर खान,निर्माता हैं अली उनवाला और सह निर्माता हैं निलय पांडे. फिल्म में अरबाज़ खान, जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा के अलावा ब्रूना अब्दुल्लाह ,मुरली शर्मा ,ज़रीना वहाब और विजय पाटकर हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास  है। फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी जिसे इ ४ यू इंटरप्राइजेज रिलीज़ करेगी।  

Friday, July 29, 2016

अरबाज़ खान ने फ़िल्म ये तो टू मच हो गया के लिए फोटोशूट कराया


बादशाह खान की पहली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया के लिए एक्टर अरबाज़ खान ने फोटोशूट मुम्बई के एक स्टूडियो में कराया। इस फिल्म के निर्देशक हैं अनवर खान, निर्माता हैं मुदार उनवाला और अली उनवाला और सह निर्माता हैं निलय पांडे  फिल्म में अरबाज़ खान, जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा के अलावा ब्रूना अब्दुल्लाह,
मुरली शर्मा, ज़रीना वहाब और विजय पाटकर हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक है। फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी जिसे इ ४ यू इंटरप्राइजेज रिलीज़ करेगी।  

Wednesday, July 27, 2016

दीपशिखा ने अपनी बहन आरती नागपाल के दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड मिलने पर पार्टी का आयोजन किया




आरती नागपाल ने हाल ही में एक शार्ट फिल्म बनाई जिसका नाम आई फौट आई सर्वाइवड है और जिसके लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड मिला। ये शार्ट फिल्म हरियाणा  फिल्म फेस्टिवल और सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में जा रही है। दीपशिखा जो इनकी बहन हैं और जानी - मानी टीवी  और फिल्म एक्ट्रेस हैं,इन्होंने इस ख़ुशी को मनाने  के लिए  एक पार्टी रखी जहाँ कुछ ख़ास दोस्तों और मीडिया को आमंत्रित किया। सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ़ की।आये हुए मेहमानों में निर्देशक विवेक शर्मा, विनीत शर्मा, प्रशांत गुप्ता, लकी मोरानी, सिमरन आहूजा, नीना सिंह, राकेश सभरवाल, परितोष पेंटर, बल्लू, जयवंत ठाकरे, गायिका ऋचा शर्मा और डांस मास्टर लौंजी थे ।दोनों बहनों ने अपने दादा विठ्ठलदास पंचोटिया और अपने पिता मोहन नागपाल के बारे में मीडिया और मेहमानों को बताया। दीपशिखा के बच्चे विवान और विधिका और आरती के बच्चे वेदांत और प्रियांशी ने खूब  एन्जॉय किया। 

Tuesday, July 26, 2016

रेप की सत्य घटना पर आधारित फिल्म मर्डर माधुरी २९ जुलाई को रिलीज़


निर्माता निर्देशक अली मोहम्मद ओस्मान की पहली फिल्म मर्डर माधुरी दिल्ली में हुए बस रेप की सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दीपशिखा, शरद सक्सेना, किरण कुमार, सोनाली जोशी, जिया खान, विनय वर्मा, रज़ा मुराद और सुनिता राणा हैं। फिल्म का संगीत दिया  है अरशद अहमद ने, गीत लिखे हैं शाहिद हमदानी, एक्शन सतीश का है, एडिटर विजय पाल,नन्दकुमरी हरी,कहानी येरम शेट्टी साईं का है। २९ जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म इ ४ यू के इंटरप्राइजेज के बैनर में बनी है. निर्माता निर्देशक हैं अली मोहम्मद और वितरक है अयूब खान। फिल्म में एक ही गीत है जिसे आशा भोसले ने गाया है।



Sunday, July 24, 2016

फैज़ अनवर की फिल्म लव के फ़ंडे आखिरकार २९ जुलाई को ६०० से ज़्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी


निर्माता -गीतकार फैज़ अनवर और प्रेम प्रकाश गुप्ता की पहली फिल्म लव के फंडे रिलीज़ के लिए तैयार है। दो बार डेट बदलने के बाद फिल्म अब २९ जुलाई को ६०० से ज़्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शालीन भनोट,आशुतोष कौशिक, ऋषांक तिवारी, रितिका गुलाटी, हर्षवर्धन जोशी, सूफी गुलाटी, समीक्षा भटनागर, पूजा बैनर्जी, प्रमोद माउथो फिल्म के कलाकार हैं। फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं इंदरवेश योगी और संगीतकार हैं प्रकाश प्रभाकर और फरजान फैज़। फिल्म को बनाया है ऍफ़ आर वी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटिड और प्रेम मोशन पिक्चर्स ने .


फिल्म की शूटिंग मुंबई ,गोवा ,जम्मू और कश्मीर में हुई है। फिल्म के सह निर्माता हैं मंजूनाथ मनोहर अय्यर, कैमरामैन हैं श्री शंकर, गीतकार हैं फैज़ अनवर, डांस डायरेक्टर हैं सुजीत कुमार और म्यूजिक है ज़ी म्यूजिक कंपनी।  फिल्म कॉमेडी रॉम कॉम जोनर की है जिसमे आजकल के सोशल मीडिया को  खूब दिखाया है। लिविंग रिलेशन के बारे में दिखाया है ,एक्स्ट्रा मैरिज अफेयर के बारे में दिखाया है। ये फिल्म हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी।  काफी जद्दो जहद के बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है।  

Thursday, July 21, 2016

फिल्म "द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिसरा" का संगीत रिलीज़ हुआ

पिछले दिनों में मुंबई के हार्डरॉक कैफ़े में फिल्म "द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिसरा" का संगीत रिलीज़ हुआ।  इस संगीत रिलीज़ पर अभिनेता अरशद वारसी , कयोज ईरानी , बोमन ईरानी उपस्थित थे।  फिल्म में पांच गीत हैं सभी गीतों की धुनें अलग - अलग संगीतकारों ने बनाई हैं।  तो  संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स अंजान , गायिका कनिका कपूर , गायक कार्तिक धीमान - संगीतकार उज्ज्वल - निखिल , गायिका सकीना खान संगीतकार अभिनव बंसल भी शामिल हुए इसमें।  सभी गायकों ने अपने - अपने गीतों को स्टेज पर परफॉर्म भी किया। हालांकि १ घंटे देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम फिर भी फिल्म के निर्देशक मनीष झा इसमें शामिल नहीं हुए।  सच में ट्रैफिक में फँस गये थे या कोई वजह पता नही, फिर भी बोमन ईरानी ने अरशद वारसी के साथ स्टेज पर अपने  काम करने के अनुभव को बताया। बाद में अरशद वारसी और कयोज  दोनों ने गीत "इश्क़ दी गाडी चल पड़ी " पर डांस भी किया। 
म्यूजिक रिलीज़ में निर्माता राहुल मित्रा ( सी ई ओ  वेव सिनेमा ) निर्मात्री शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा (ऑय कैंडी )  





Wednesday, July 20, 2016

"इश्क़ दी गाड़ी चल पड़ी " गीत पर नाचे अरशद वारसी और कयोज ईरानी

मुम्बई के हार्डरॉक कैफ़े में रिलीज़ हुआ फिल्म "द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिसरा " का संगीत।  इस अवसर पर जब गायक कार्तिक धीमान ने "इश्क़ दी गाड़ी चल पड़ी " गीत गाया तो सारे लोग इस गीत पर झूमने लगे और अभिनेता अरशद वारसी भी खुद को रोक नहीं पाये और स्टेज पर पंहुच गये डांस करने के लिये और उनके साथ  बोमन ईरानी के बेटे  ईरानी भी थे कयोज ।  संगीतकार उज्ज्वल - निखिल ने जितना अच्छा संगीत दिया इस गीत में और उतना ही अच्छा कार्तिकने इसे गाया भी है.

निर्देशक मनीष झा की सी फिल्म में अरशद वारसी, बोमन ईरानी , कयोज ईरानी और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
    

धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर का नया धारावाहिक यारों का टशन सब टीवी पर २६ जुलाई से शुरू होगा


क्रिएटिव आई लिमिटेड का नयी सीरियल यारों का टशन २६ जुलाई से सब टीवी पर शुरू होगा। इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर, सह निर्माता हैं सुनील गुप्ता। यह  सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे आयेगा। इस सीरियल में राकेश बेदी,
,अनिरुद्ध दवे ,मालिनी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। 

Tuesday, July 19, 2016

माइकल मिश्रा की खातिर लोगों से मिल रही हैं अदिति राव हैदरी


 आजकल ज्यादातर कलाकार शूटिंग शरू होने के पहले होमवर्क करने में विश्वास करने लगे अदिति रा हैदरी भी इनसे जुदा नहीं हैं। वो  ' लीजेण्ड ऑफ माइकल मिश्र' नामक एक फिल्म कर रही है. 
फिल्म की कहानी पटना से जुड़ी है। अदिति को पटना गर्ल के रूप में दिखाया जाएगा।

बिहारी जिस तरह से हिंदी बोलते हैं वैसा ही उच्चारण अदिति भी 
रना चाहती हैं।वे पटना में रहने वाले लोगों से लगातार मुलाकात कर रही हैं ताकि उन्हें सीखने को मिले और वे परदे पर इसे बेहन तरीके से उतार सकें। अदिति ने इसके लिए वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया, लेकिन लोगों से बातचीत कर उन्हें काफी सीखने को मिल हा है।

' लीजेण्ड ऑफ माइकल मिश्रा' का निर्देशन मनीष झा कर रहे हैं। इसमें अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी लीड रोल में है।  फिल्म पांच अगस्त को रिलीज होगी।

अरबाज़ खान, जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा की फिल्म ये तो टू मच हो गया का पोस्टर लॉंच हुआ


बादशाह खान की फिल्म ये तो टू मच हो गया का पोस्टर मुंबई में रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर को फिल्म के निर्देशक अनवर खान और सह निर्माता निलय पांडे ने रिलीज़ किया। फिल्म में अरबाज़ खान, जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा के अलावा ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा,ज़रीना वहाब और विजय पाटकर हैं। फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी . फिल्म को इ ४ यू इंटरप्राइजेज रिलीज़ करेगा। 

दर्शकों को बहुत हसांयेगा "यारो का टशन " --- धीरज कुमार

कहाँ गये वो लोग , ओम नमः शिवाय , संसार , सिंहासन बत्तीसी , मायका , घर की लक्ष्मी बेटियाँ और भी अनेकों धारावाहिको के निर्माता निर्देशक धीरज कुमार एक बार अपने दर्शकों के लिये पारिवारिक हास्य धारावाहिक "यारों का टशन "लेकर आ रहे हैं।  सब टी वी पर २६ जुलाई से सोमवार से शुक्रवार हर रात साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक के केंद्र में एक रोबोट हैं जो कि इंसानों की तरह व्यवहार करना चाहता है और उसके इसी इंसानी व्यवहार की वजह से जो भी घटनायें घटती हैं वो ही देखकर दर्शक हंसने पर मजबूर होंगे।  
निर्देशक हीमेन चौहान के इस धारावाहिक में मुख्य कलाकार हैं राकेश बेदी, मालिनी कपूर, अनिरुद्ध दवे, माहिरा शर्मा, शिवम् शर्मा, धीरज गुंबर, उमेश बाजपेयी, अपूर्वा बिट और जयश्री सोनी।  अपने इस धारावाहिक के बारें में बात करते हुए धीरज कुमार ने कहा ,"दर्शकों को हंसाने के लिए एक साधारण सी प्रेम कहानी काफी नहीं है आजकल इसलिये हमने कुछ नया करने की कोशिश की है।  हमने इसमें एक रोबोट दिखाया है एक पति - पत्नी हैं उनके कोई औलाद नहीं है पति वैज्ञानिक है और वो एक रोबोट बना देता है धीरे - धीरे उस रोबोट में थोड़ी सी मानवीय भावनायें में आ जाती है। और फिर जो कुछ होता है वही हास्य है। "
रोजमर्रा की जिंदगी में घटने वाली घटनाओं को ही हमने मजेदार तरीके से दिखाई है. पी के से प्रेरित नहीं है क्योंकि इसमें एक वैज्ञानिक ने बनाया है जबकि पी के में दूसरे ग्रह से आया है। स्पेशल इफेक्ट्स हैं ग्राफिक्स हैं लेकिन हमने उसे सुपर पावर की शक्तियाँ नहीं दी हैं।  

ज़ी टी वी के लिए जल्दी ही एक सामाजिक धारावाहिक बना रहे धीरज ने अपने इस धारावाहिक में यारो को आस्तिक दिखाया है क्योंकि धीरज खुद भगवान् शिव के भक्त हैं तो भविष्य में वो किसी भी जोनर का धारावाहिक बनायेगें लेकिन किरदार को कभी भी नास्तिक नहीं दिखायेगें ऐसा कहना है धीरज कुमार का। अनेकों फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर चुके धीरज अभी टी वी पर काम करके बहुत खुश हैं।  अभी फ़िल्में करने का उनका कोई इरादा नहीं है। 

   

Monday, July 18, 2016

ग्रेट ग्रैंड मस्ती की असफलता का ठीकरा

"मस्ती" सीरीज़ की तीसरी फिल्म "ग्रेट ग्रैंड मस्ती"  असफल हो गयी और इस असफलता का ठीकरा इस फिल्म की टीम यानि निर्माता , निर्देशक और फिल्म के सभी कलाकारों ने ऑनलाइन फिल्म के लीक होने पर फोड़ दिया।  फिल्म रिलीज़ होने से पहले जब मीडिया ने फिल्म के निर्देशक और कलाकारों से फिल्म के लीक होने के बारें में पूछा तो प्रोक्डक्शन हॉउस के तरफ से खड़े एक सज्जन ने कहा कि इस बारें में  प्रोक्डक्शन हॉउस एक प्रेस रिलीज़ जारी करेगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर जब फिल्म रिलीज़ हो गयी और जो फिल्म का हश्र हुआ जो कि होना ही था। कब तक दर्शक फूहड़ हास्य देखेगें , कब तक निर्माता , निर्देशक महिला - पुरुषों  के अंगो को  अश्लीलता से पेश करेगें और यह कह कर पल्ला झाड़ लेगें कि आपने फलाँ फिल्म देखी वो तो इससे भी फूहड़ थी यानि अच्छी फिल्म नहीं बल्कि फूहड़ फिल्म बनाने की प्रतियोगिता चल रही है। 

जब फिल्म सफल नहीं हुई जैसा कि फिल्म की टीम उम्मीद कर रही थी कि इस  बार तो हम १०० करोड़ का आँकड़ा पार करके १५० करोड़ या उससे भी ज्यादा कमा लेगें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो फिर फिल्म की टीम ने एक प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें फिल्म के निर्देशक , सभी कलाकारों के अलावा फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने भी इसमें हिस्सा लिया और सभी ने ऑनलाइन लीक को जम कर कोसा , सभी के सभी बहुत ही उदास दिखाई दे रहे थे हद तो जब हो गयी जब फिल्म की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्म की असफलता को  लेकर रो पड़ी और उन्होंने इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म दिया।  बेचारी २२ साल की इस अभिनेत्री ने जब वो तीसरी क्लास में पढ़ती थी तब अपने परिवार के साथ "मस्ती " सीरीज़ पहली  फिल्म थी और बहुत खुश थी इस फिल्म का हिस्सा बन कर। रितेश ने  कहा ,"यह घटना हम सभी के लिये एक बुरे सपने जैसी है। " सभी ने कुछ न कुछ कहा। 

चलो यह बात मानी कि फिल्म का ऑनलाइन लीक होना बिलकुल भी सही नहीं है और इसके खिलाफ कुछ तो कड़े कानून बनने चाहिये। पहले फिल्म "उड़ता पंजाब " और    अब "ग्रेट ग्रैंड मस्ती " का लीक होना सही मायने में फ़िल्मी दुनिया के लिये अच्छी बात नहीं है करोड़ो रुपये लगे होते हैं फिल्म को बनाने में साथ में कितनी मेहनत लगी होती है. लेकिन साथ में  यह बात भी  सही नहीं है कि फिल्म के लीक होने से फिल्म बुरी तरह असफल हो जाती है क्योंकि फिल्म समीक्षकों ने भी इसे अच्छे स्टार नहीं दिये थे।  वैसे भी यह माना जाता है कि जिस फिल्म को समीक्षक बुरा कहते हैं अक्सर वो फिल्म चल जाती है। फिल्म वही असफल होती है जो सही मायने में अच्छी नहीं होती है।  

हो सकता एडल्ट कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता पेश करने वाले निर्माता निर्देशकों को कुछ समझ आये साथ में उन सभी कलाकारों को भी जो इस तरह की फिल्मों में काम भी करते हैं और यह भी कहते हैं कि "मैं यह बिलकुल नहीं करने वाला था लेकिन मैंने गुरु जी के कहने पर की , या  हैं कि ठीक है मैंने सेक्स कॉमेडी की है लेकिन मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूँ या यह कहे कि अडल्ट कॉमेडी  करना मेरे बस की बात नहीं।"
ये सारे वाक्य उन अभिनेताओं के हैं जो इस एडल्ट कॉमेडी की तीनों फिल्मों में थे।   








हिंदी फिल्म लव के फंडे के लेखक-निर्देशक इन्द्रवेश योगी से एक मुलाक़ात


ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड' के बैनर तले बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, 'लव के फंडे' का निर्माण फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता किया है।जोकि आज के युवा वर्ग पर बनी है, इस फिल्म से निर्देशक की पारी स्टार्ट करने जा रहे हैं,युवा निर्देशक इन्द्रवेश योगी।
जो इसके लेखक भी हैं और हरियाणा के रहनेवाले है। सीनियर सेकंडरी स्कूल, मातनहेल से स्कूल, जाट कॉलेज, रोहतक से ग्रेजुएशन और एम डी यूनिवर्सिटी, रोहतक से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद दिल्ली में और मुंबई में काफी समय थिएटर, फिल्म,टीवी, विज्ञापन फिल्म में लेखन और निर्देशन किया। और कई बार अपने गोल को अचीव करने के लिए और सर्वाइवल के लिए घोस्ट राइटिंग और निर्देशन भी टीवी और फिल्मों का करना पड़ा। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अब जाकर बतौर फिल्म निर्देशक उनकी पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,'लव के फंडे' १५ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होने जा रही है। वे हरियाणा के रहनेवाले है,जहाँ के लोग हाज़िर जवाबी के लिए मशहूर है और काफी संघर्ष के बाद यह फिल्म बनाई है। इसलिए आप उनसे उम्मीद कर सकते है कि इस फिल्म में कॉमेडी पंच,टाइमिंग और सबकुछ काफी बहुत ही उम्दा होगा।इसी सिलसिले में लेखक-निर्देशक इन्द्रवेश योगी से की गई भेटवार्ता के प्रमुख अंश प्रस्तुत कर रहे है :-
योगीजी,पहले आप बताएँ कि फिल्म लाइन में कैसे आना हुआ और यहाँ तक के सफर में क्या क्या तकलीफे हुई ?
हरियाणा में जब मैं स्कूल जाता था,तो लोगों को दुकानों में बैठे देखता या कुछ और काम करते देखता था और सोचता था कि ये लोगों की जिंदगी में इंट्रेस्टिंग क्या है? सुबह दूकान खोलते है,शाम को दूकान बंद करके चले जाते है। सिर्फ रोज़ी रोटी के जुगाड़ में जिंदगी पूरी हो जाती है। और जब कॉलेज में आया तो कॉलेज में काफी नाटक लिखे, एक्टिंग किया और निर्देशन किया और लोगों की तालियों ने एक लक्ष्य दे दिया कि फिल्म लाइन में आना था। उसके लिए दिल्ली गया, दिल्ली में बहुत सारी दुकाने खुली हैं, जोकि ऑडिशन के नाम पर लोगों से पैसे लेती हैं और लोगों के भविष्य से खिलवाड़ करती है। उस प्रोसेस ने काफी निराश किया,बाद दिल्ली में थिएटर, फिल्म, टीवी, विज्ञापन के लिए लेखन और निर्देशन किया लेकिन मुझे लगा कि जो मुकाम मैं पाना चाहता हूँ या जो मेरे सपने है,उसके लिए दिल्ली सही जगह नहीं है और मैं अपना बना बनाया बिज़नेस या काम छोड़कर मुंबई आकर फिरसे जीरो से सुरु करने का एक बड़ा कदम उठाया। यहाँ आकर काफी मेहनत की और अपने सपने को पूरा करने के लिए और सर्वाइवल के लिए घोस्ट राइटिंग और निर्देशन भी (टीवी और फिल्मों) का करना पड़ा। बादशाह में फिल्म के निर्माता फ़ाएज़ अनवार से मुलाक़ात हुई और 'फिल्म,'लव के फंडे' मिले और अब यह रिलीज़ होने जा रही है।      
फिल्म,'लव के फंडे' के बारे में बताये, यह कैसी फिल्म है और इसके कहानी क्या है ?
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह आज के यूथ की कहानी है।यह मेट्रो सिटी के हर तीसरे व्यक्ति के साथ घटी कहानी है, सच कहूं तो यह कहानी नहीं लोगों की रियल लाइफ है । आज का यूथ जिसे प्यार कहता है, सही मायने में तो उसे ना प्यार पता है, ना रिलेशन पता है। उनके हिसाब से प्यार के मायने ही कुछ और है।पहले लैला मजनू , हीर राँझा का प्यार होता था, जो एक दूसरे के लिए मर गए लेकिन आजकल तो लोग ब्रेकअप पार्टी  भी करते है। यह आज के यूथ की जिंदगी का आईना है। हर युवा को लगेगा कि उनके जीवन की कहानी या कोई इंसीडेंट को परदे पर दिखाया जा रहा है।
फिल्म में नए लोगों को लेने का क्या कारण है और फिल्म की हाईलाइट क्या है ?
यह यूथ की कहानी है। हमें नए और फ्रेश लोग चाहिए थे, जिनकी कोई इमेज ना बनी हो। नए लोग ज्यादा जोश के साथ काफी मेहनत करते है और काम में अपना सौ प्रतिशत डालते है। मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि यह फिल्म हट के है या काफी डिफरेंट है। यह युवा पीढ़ी के रियल लाइफ है। जो परदे पर दिखाया गया है। जो लोगों को पसंद आएगा। इस फिल्म का गीत, संगीत, फिल्म के लोकेशन, फिल्मांकन  सब कुछ बहुत अच्छा है। हर फिल्म का निर्माता और निर्देशक अपने हिसाब से सुपर हिट फिल्म ही बनाता है, बस ये समझो हमने भी बनाई है। लेकिन फिल्म कैसी है? कितनी अच्छी है? इसमें क्या क्या अच्छा है यह दर्शक फ्राइडे के पहले शो में ही बता देते है। अब दर्शक की बातायेंगे, कैसी फिल्म है ?
जैसे कि आपने बताया था कि आपने कई टीवी सीरियल और फिल्मों के लिए घोस्ट राइटिंग और निर्देशन भी किया था। क्या उन सीरियल और फिल्मों का नाम बताएँगे ?
सर्वाइवल के लिए घोस्ट राइटिंग,निर्देशन भी टीवी और फिल्मों लिए किया था,घोस्ट का मतलब ही होता है जो दिखे ना। यह एक ऐसा प्रोसेस है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों को गुजरना पड़ता है। यह सबको पता है। इसके लिए हमारी सभी फिल्म यूनियन को कुछ करना चाहिए। किसी का नाम लेना अच्छा नहीं है। हमने काम किया और पैसा लिए, नाम नहीं मिला। यह हम जैसों की मज़बूरी होती है और वे हमपर बन्दुक रखकर तो काम नहीं कराते है। नए लोग अपने वज़ूद को बनाये रखने के लिए और सर्वाइवल के लिए करते है।
क्या आप फिल्म के साथ साथ धारावाहिकों का भी निर्देशन करेंगे?
काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है। आज काफी लोग टीवी और फिल्म दोनो में बराबर और अच्छा काम कर रहे है। कहानी, स्क्रिप्ट और बाकी टीम अच्छी हो तो उसमे काम करने में मज़ा आता है। मैं हमेशा कुछ अलग और नया करना चाहता हूँ। अच्छी ऑफर मिले तो मैं जरूर धारावाहिकों का भी निर्देशन करूँगा।
भविष्य की क्या योजना है ?
अभी दो - तीनो फिल्मों की कहानी पर काम कर रहा हूँ,जल्दी फ्लोर पर जाएंगी। जीवन में अच्छा काम करना चाहता हूँ, जिससे लोग मुझे एक टैलेंटेड निर्देशक के तौर पर याद रक्खे। बाकी योजनाएं काफी बड़ी हैं लेकिन मुनासिब वक़्त आने पर बताऊंगा। अभी छोटा मुंह बड़ी बात होगी।

Saturday, July 16, 2016

दिल साला सनकी के ऑडियो रिलीज़


एस के पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटिड की पहली फ़िल्म दिल साला संकी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसका संगीत लांच किया राजपाल यादव ,डॉली बिंद्रा ,तनीषा सिंह और सुनील पाल ने फ़िल्म के हीरो योगेश कुमार के साथ मिलकर । फ़िल्म की निर्माता हैं सुशिकैलाश। इस इवेंट में योगेश कुमार और सभी मेहमानों ने एक बड़ा सा केक भी काटा जिसपे दिल साला संकी लिखा था। फ़िल्म जल्द रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है। इस फिल्म को इसरार अहमद रिलीज़ कर रहे हैं। फ़िल्म में योगेश कुमार के अलावा जिमी शेरगिल, मदालसा शर्मा, हृषिता भट्ट,शक्ति कपूर और अवतार गिल हैं। 

Friday, July 15, 2016

जिम्मी शेरगिल के साथ दिल साला सनकी फ़िल्म में काम करके मेरा ड्रीम पूरा हो गया --- योगेश कुमार

एसके पिक्चर्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित फिल्म 'दिल साला सनकी ' पांच अगस्त को प्रदर्शित होने वाली हैं।निर्मात्री सुशी कैलाश की इस फिल्म में पेशे से डॉक्टर नवोदित योगेश कुमार ने अभिनय किया है.इस फिल्म की अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा शक्ति कपूर भी खास अंदाज में नजर आएंगे। योगेश कुमार की यह फिल्म रोमांटिक एक्शन ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग झांसी, ललितपुर, ओरछा और नेपाल में हुई है।इसका ट्रेलर लांच किया एक्टर धर्मेंद्र ने. योगेश ने कई नाटकों में काम किया है। उन्होंने बताया कि जिमी शेरगिल और मदालसा शर्मा से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। योगेश ने कहा कि फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन है। 

"दिल साला सनकी"और अपने चरित्र के सन्दर्भ में वह कहते हैं "यह मूवी झांसी के तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल वहां के एक गुंडे बच्चा बाबू का कैरेकटर अदा कर रहे हैं। मेरा किरदार वहीं का एक लड़का बादल राय है जो बच्चा बाबू से बहुत ज़्यादा प्रभावित है और उससे प्रेरित होकर वह भी उसके जैसा गुंडा बनने की ख्वाहिश रखता है और फिर वह उसके साथ जुड़ भी जाता है। बादल मदालसा को चाहने लगता है कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बच्चा बाबू भी उसी लड़की को पसंद करने लगता है। 


जिम्मी शेरगिल के साथ काम करने के अपने अनुभव को वह यु बताते हैं "जिम्मी जैसे अनुभवी एक्टर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत कुछ सीखने और समझने वाला तजुर्बा रहा। वह कमाल के एक्टर हैं।और इतने धरती से जुड़े इंसान हैं कि मैं दंग रह गया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में जिम्मी सर जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। जिम्मी शेरगिल के साथ काम करके मेरा ड्रीम पूरा हो गया.

2017 में दिवाली पर रिलीज होगी गोलमाल 4


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी वाली फिल्म ‘गोलमाल’ को रिलीज हुए  दस साल पूरे हो गएयह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थीबहुत जल्द रोहित और अजय फिल्म का चौथा सीक्वल लाने वाले हैं.सूत्रों की मानें तो यह फिल्म 2017 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल’ सुपरहिट साबित हुई थीइस फिल्म में अजय के साथ अरशदवारसीशरमन जोशी और तुषार कपूर लीड रोल में थेअभी तक इस फिल्म के तीन सीक्वल रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला हैअभी ‘गोलमाल 4’ की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा हैइस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

Thursday, July 14, 2016

"लव के फंडे "से बॉलीवुड में शुरुआत कर रहे हैं हर्षवर्धन जोशी

हर्षवर्धन जोशी गांधी नगर गुजरात के रहने वाले हैं जो गीतकार से निर्माता बने फैज़  अनवर की फ़िल्म "लव के फंडे"से बॉलीवुड मे अपनी इनिंग की शुरुआत कर रहे हैं। एल एल बी करने के बाद वह मुम्बई आकर थियेटर करने लगे। स्कूल  के वक्त से नाटक कर रहे हर्षवर्धन जोशी के पिता एडवोकेट हैं इसलिए उन्हें भी वकालत की शिक्षा दी गई मगर उन्हें तो अभिनय करना था। २०१२ मे मुम्बई अाये और थियेटर करते रहे इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्म लव के फंडे के डायरेक्टर इंदरवेश योगी से हुई। उन्हें फिल्म का एक किरदार निखिल हर्षवर्धन में मिल् गया। चूँकि वह एक ट्यूब चैनल "देसी बाम्बू "के लिए भी एक्टिंग करते थे इसलिए  निर्देशक को लगा कि उनके पास कैमरा फेस करने का अनुभव भी है। 

फ़िल्म मे उनके किरदार का नाम निखिल है जो रिया के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहता है। रिया की भूमिका सूफी गुलाटी निभा रही है। निखिल रिया के साथ रहता है मगर शादी नही करना चाहता। रिया उससे शादी करने के लिए कहती है लेकिन वह टालता रहता है इस बात को लेकर दोनो मे नोक झोंक भी होती है। "फ़िल्म मे सूफी गुलाटी के साथ काम करने के अनुभव के बारें में वो  बताते है "सूफी एक बेहतरीन अदाकारा है उनके साथ हमने तीन महीने तक वर्कशॉप किया।"

कई शॉर्ट फिल्मो मे काम कर चुके हर्षवर्धन थियेटर को ही अपना गुरु मानते है। संजीव कुमार को अपना अादर्श मानने वाले हर्षवर्धन रनबीर कपूर के बड़े प्रशंसक  है इसके बाद निर्माता फैज़  अनवर की नेक्स्ट मूवी "इश्क दा खूंटा"में भी वह काम कर रहे हैं .फ़िल्म के निर्देशक शिवम है। उसमे वह पति का रोल निभा रहे हैं। यह एक ऐसे पति पत्नी की कहानी है जो एक छोटे से कमरे मे रहते है इस छोटे से जॉइंट घर मे कैसे कॉमेडी क्रिएट होती है यही है "इश्क दा खूंटा".  

Wednesday, July 13, 2016

मैं मस्ती का ज्यादा बड़ा फैन हूँ बजाय ग्रेट ग्रैंड मस्ती के -- विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय अभी चर्चित हैं क्योंकि उनकी "मस्ती" सीरीज़ की तीसरी फिल्म "ग्रेट ग्रैंड मस्ती " रिलीज़ हो रही है।  हालांकि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं लेकिन फिर भी विवेक बहुत उत्साहित हैं अपनी इस फिल्म को लेकर।  उनका कहना इस फिल्म के प्रोमो भी दर्शकों ने खूब पसंद किये हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म के लगभग हर गीत को दर्शकों ने यू ट्यूब पर खूब देखा हैं. ९ मिलियन हिट्स मिले हैं "रेशम का रुमाल  वाले गाने को।" 

"ग्रैंड मस्ती " ने १०० करोड़ से ज्यादा कमाई की थी अब विवेक उम्मीद करते हैं कि उनकी इस फिल्म को करीब २०० करोड़ तो कमाने ही चाहिये।  पिछली फिल्म की सफलता के बारें में बात करते हुए वो कहते हैं हालाँकि पिछली फिल्म ने बहुत सफलता हासिल की थी। लेकिन मैं  मस्ती का ज्यादा बड़ा फैन हूँ बजाय ग्रेट ग्रैंड मस्ती के। क्योंकि उस फिल्म की बात ही कुछ और है।  जबकि मैं  उस फिल्म को करते समय बहुत कम्फ़र्टेबल नहीं था।  मेरी पहली हास्य फिल्म थी "मस्ती" . "मस्ती "फिल्म से पहले मैंने गंभीर अभिनय ही ज्यादा किया था। मेरे लिए पहली मस्ती बहुत मुश्किल थी।  कोई अच्छा पंच होता था तो मैं इंदु जी कहता था यह मुझ  पर वेस्ट मत करो।  मुझे झिझक होती थी अजीब - अजीब मुंह बनाने में। लेकिन अब मेरे साथ ऐसा नहीं है।   

मुझे कॉमेडी बहुत मुश्किल लगती है अगर मुझे बोला जाये कि  "मस्ती"  टीम से अलग दूसरी टीम के साथ कॉमेडी करनी है  तो मेरे बस की नहीं है  और इस सबका सारा श्रेय इंदु जी को ही जाता है. सारे के सारे सीन चाहे लड़की हो या लड़के के सबके सब पहले इंदु जी करके दिखाते हैं हम उसे ही कॉपी करने की कोशिश करते हैं।"

फिल्म की कहानी के बारें में विवेक बताते हैं ," फिल्म में तीन मुस्टंडे हैं अपनी बीवियों को छोड़ कर चले हैं मस्ती करने लड़की की तलाश में। मिलती भी है उन्हें खूबसूरत लड़की लेकिन वो भूत निकलती हैं फिर मज़ेदार घटनायें शुरू होती हैं। जब पता चलता है लड़की भूत है जो भी भूत के साथ जायेगा वो ऊपर जायेगा ऐसे में तीनों दोस्त अपनी जान बचाने के लिये एक दूसरे की बलि चढ़ाने के लिये भी तैयार हो जाते हैं।"

एक तरफ "ग्रैंड मस्ती" की सफलता और दूसरी ओर "कृष" की सफलता आप किसे बड़ा समझते हैं  ? "मेरे लिए दोनों ही फिल्मों की सफलता एक समान है बस सीरियस परफॉर्मेंस में सम्मान ज्यादा  मिलता है। " 

सुना आपका बेटा बहुत ही सेंसेटिव है जानवरों को लेकर ? "जी हाँ उसे यह सब उसके दादा जी ही  सिखा रहे हैं।  गऊ माता को रोटी खिलाना हो, कौए को रोटी खिलाना हो , मंदिर जाना हो सब पापा सिखाते हैं उसे." 

आप जहां एक ओर मस्ती जैसी फ़िल्में कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आप गाँव गोद लेकर समाज सेवा भी कर रहे हैं ? अभिनय मैं परदे पर करता हूँ ,

समाज के लिए  मैं जो कुछ भी करता हूँ अपने मन के लिये।"
 

यह मुझे पसंद नहीं है -- ऊर्वशी रौतेला

ऊर्वशी रौतेला जब छोटी थी तब उन्होंने अपने परिवार के साथ "मस्ती" सीरिज ( २००४ ) की पहली फिल्म देखी थी और अब वो खुद सन २०१६ में रिलीज़ हो रही इसी सीरीज़ की तीसरी फिल्म "ग्रेट ग्रैंड मस्ती " में अभिनय कर रही हैं। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ अकेली हीरोइन हैं। मॉडल  से अभिनेत्री बनी ऊर्वशी ने अपने अभिनय की शुरुआत की अनिल शर्मा की फिल्म " सिंह साहेब द ग्रेट" से की. इसके बाद उन्होंने हनी सिंह के  म्यूजिक वीडियो "लवडोज़ " किया फिर एक कन्नड़ फिल्म में काम किया ।  फिल्म  "भाग जॉनी" में  एक गाना किया। सन २०१६ यानि इसी साल में उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हुई "सनम रे "और दूसरी है  "ग्रेट ग्रैंड मस्ती " जिसे इसी सप्ताह दर्शक देख सकेगें।


अपनी भूमिका बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा ,"  हालाँकि मैं अभी नई ही हूँ फिल्मों में ,फिर भी मुझे वो भूमिका मिली इस फिल्म में जो कि किसी भी नई लड़की को नहीं मिलती।  यह मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। मैं भूत बनी हूँ फिल्म में. मुझे बहुत मज़ा आया फिल्म में।  रितेश , विवेक और आफताब सभी मुझसे बहुत सीनियर हैं लेकिन ऐसा कभी लगा नहीं सेट पर सभी ने बहुत मदद की मेरी। " 

ऊर्वशी अभी तो अपनी इस फिल्म से बेहद खुश हैं जबकि पहले तो वो इस फिल्म को करना ही नहीं चाहती थी क्यों ? इसका जवाब उर्वशी ने दिया ,"क्योंकि अभी तो मैंने शुरुआत की है अभिनय की और मैं एडल्ट कॉमेडी नहीं करना चाहती थी फिर तुषार हीरानंदानी जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है और रमेश तौरानी, डेविड धवन और निर्देशक इंद्र जी के समझाने पर मैंने इस फिल्म अभिनय किया। आज मैं बहुत खुश हूँ और उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिनकी वजह से मै  फिल्म का हिस्सा हूँ."


 पहली हास्य फिल्म है आपकी कैसा रहा काम करना ? "बहुत ही अच्छा , हम सभी जानते हैं कि रुलाना बहुत ही आसान है जबकि हँसाना बहुत ही मुश्किल, फिर भी आज तक लोग कॉमेडी को गम्भीरता से नहीं लेते।  आज भी जब अवार्ड की बारी आती है तो किसी भी हास्य फिल्म के लिए किसी भी कलाकार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिलता।  उसे बेस्ट कॉमिक अवार्ड जरुर मिल जाता है बेस्ट एक्टर का अवार्ड हमेशा रोमांटिक और ड्रामा फिल्म के लिए दिया जाता है।  यह मुझे पसंद नहीं है ।"

आम तौर पर हास्य फिल्म में हीरोइन के लिये कुछ करने के लिये ख़ास नहीं होता आपके लिये क्या कुछ है इस फिल्म में ? उन्होंने बताया ," एक हीरोइन के नजरिये से देखें तो मुझे वो भूमिका मिली है जो कि फिल्म के केंद्र में हैं। तो यह बहुत ही अच्छी बात है मेरे लिये।"




मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...