Thursday, July 31, 2014

रजत बेदी, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह ने वर्ल्ड कबड्डी टीम ख़रीदी

सुखबीर बादल जो पंजाब के उप मुख्या मंत्री हैं, ने आठ अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टीम की घोषणा की जिसे फिल्म कलाकार अक्षय कुमार, रजत बेदी, सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह ने ख़रीदा है।अक्षय कुमार की टीम का नाम है स्पीडी सिंह, हनी सिंह की टीम का नाम  है यो यो टाइगर्स, रजत बेदी की टीम का नाम पंजाबी थंडर्स और सोनाक्षी की टीम का नाम यूनाइटेड सिंघस है। भारत में क्रिकेट के बाद अब दूसरे खेलों को भी महत्व दिया जाने लगा है। 


हिंदी फिल्म -- डी गैंग्स ऑफ़ मुंबई

हिंदी फिल्म --  डी गैंग्स ऑफ़ मुंबई
रिलीज़ – १ अगस्त
बैनर – एन स्क्रीन इमोशन्स प्रा लि मि    
निर्माता – चन्द्र शेखर शेट्टी
निर्देशक – विल्फ्रेड लोबो और राजीव रंजन दास
लेखक  -- अभय चौधरी
संगीतकार – लियाकत अजमेरी

कलाकार – संजय कपूर, आर्य बब्बर, महिमा चौधरी, ओम पुरी, मुकेश तिवारी और अन्य भी.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ‘डी गैंग्स ऑफ़ मुंबई’ अंडर वर्ल्ड डॉन  दाउद के जीवन पर बनी एक और फिल्म. इससे पहले कई फिल्मे उसके जीवन पर बनी. अधिकतर सफल रही. जिनमें कंपनी, डी, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रिस्क, शूट आउट वडाला,  डी डे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा आदि प्रमुख हैं.

अवि (संजय कपूर ) और शिवा (आर्य बब्बर ) मुंबई शहर के रहने वाले दो लोग जो कि अपने अपराधों की वजह से पूरे मुंबई में जाने जाते हैं. ये दोनों गैंगस्टर अनेकों निर्दोषों की हत्या के दोषी हैं. लगातार हो रही हत्याओं के बाद मुम्बई पुलिस जागती है और अब उसे ये दोनों ही जिन्दा या मुर्दा हर हाल में चाहिये. ए सी पी हेमन्त जोग ( सुशील सिंह) को इन दोनों को पकड़ने का जिम्मा सौपां जाता है. ए सी पी की    अपराधियों से निपटने के बारे में एक नयी सोच और दूरदर्शी अवधारणा है उसका सोचना है कि एक बार अपराधियों को भी सुधरने का अवसर देना चाहिये और इसके लिए वो उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर लेता है.  वह उनको जेल से निकाल कर ऐसी नयी जगह ले जाता है जहाँ हिंसा नहीं है, जहाँ कोई उन्हें पकड नहीं रहा. एक नयी जिन्दगी की शुरुआत करते हैं दोनों ही. अवि अपनी पत्नी (महिमा चौधरी) और बेटे के साथ साधारण जीवन बिता कर बहुत ही खुश है. यूं ही दिन गुज़रते हैं एक दिन अवि को एसीपी हेमंत जोग की मौत की बहुत ही बुरी खबर मिलती है एसीपी हेमंत जोग उनके जीवन का रक्षक था,  अब क्या होगा उनके साथ उसे यही चिंता सताती है. पूर्व आयुक्त रमाकांत जोग (ओम पुरी ) जो कि एसीपी हेमंत जोग के पिता हैं अपने बेटे कि डायरी पढ़ते हैं तो उन्हें पता चलता है कि अपने बेटे की सोच के बारें में.  वो बिना कुछ सोचे विचारे इन दोनों से मिलता है और उन्हें आश्वासन देता है कि चिंता मत करो सब कुछ अच्छा ही होगा उनके साथ. 
   
मुंबई से तीन साल के अपने निर्वासन के बाद सौत्या ( जगननाथ निवंगुने ) जो कि अपने भाई पक्या का बदला लेने के लिए बैचेन है एक सिपाही (विनय आप्टे ) की मदद से पता लगा लेता है कि वो दोनों कहाँ छिपे हैं.     

क्या अवि और शिवा सौत्या के जाल फंस जाते हैं ? क्या  सौत्या उन्हें वापस से उसी बुराई कि दुनिया ले आता है ? क्या पूर्व आयुक्त का सपना पूरा होता है उन्हें सुधरा हुआ देखने का ?   

Monday, July 28, 2014

नविन प्रभाकर ,एकता जैन और राजू सकट ने सीनियर फोटोग्राफर बी के ताम्बे का जन्मदिन अँधेरी में मनाया


सीनियर फोटोग्राफर बी के ताम्बे जो पिछले ४०  साल से बॉलीवुड में कलाकारों की फोटो खीचते आ रहे हैं उनका जन्मदिन अँधेरी में नविन प्रभाकर ,एकता जैन और राजू सकट ने मनाया। एक केक भी काटा ताम्बे ने। उन्होंने भावुक होकर कहा की ऐसा प्यार कभी कभी मिलता है कलाकारों से।  सभी को आशीर्वाद भी दिया। 

क्या सच में ओम पुरी के पास काम नही है ?

ओम पुरी के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरुरत नही है शायद, वो किस दर्जे के अभिनेता है यह हम सब जानते हैं. उनके चेहरे की अभिव्यक्ति, उनके संवाद बोलने का तरीका सब कुछ ही अदभुत है. उनकी पहचान कला और व्यवसायिक दोंनो ही फिल्मों में है. ६३ साल के ओम पुरी अमेरिकन और ब्रिटिश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 
आज जब हमारे बॉलीवुड के कलाकारों पर होलीवुड की फिल्मों का नशा छाया हुआ उससे पहले ही ओम वहाँ की  फिल्मों में अभिनय करके वाहवाही लूट चुके हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अमेरिकी हास्य नाट्य फ़िल्म हंड्रेड फुट जर्नी’  में काम किया है. इस फ़िल्म में अभिनेत्री जूही चावला भी है इसके अलावा हेलेन मिरेन भी हैं. फ़िल्म के निर्माताओं में ओपराह विनफ्रे और स्टेवेन स्पिलबर्ग भी हैं.
यहाँ बात कर रहे हैं ओम पुरी के अभिनय क्षमता की जिन्हें विदेशों में काम मिल रहा है लेकिन अपने ही देश में उनके पास कम नही है. पिछले ही दिनों ओम पुरी को अस्पताल से छुट्टी मिली है. सिगरेट पीने के आदी ओम को उनकी इसी लत की वजह अस्पताल जाना पड़ा था. लेकिन अब वो स्वस्थ हैं और अब वो अपने सिगरेट पीने पर लगाम लगाने वाले हैं.   
उनके पास काम नही होने के बारे में वो कहते हैं, अब रिटायर होने के अलावा मेरे पास कुछ नही है जब मुझे काम नही मिलेगा तो मैं क्या करूँगा. किसी के दरवाजे पर तो शायद मैं नही जा सकता कि भाई मुझे कुछ काम दे दो. कुछ काम नही मिला तो नाटकों में ही काम करूँगा.

क्या सच में ऐसे गंभीर अभिनेता के लिए भी हमारी फिल्मों में

काम नही है ? कुछ बुरा नही लगता ?

              

इटली की ओपेरा सिंगर जियोकोंडा मुंबई के इवेंट्स में दिखी

मुंबई में घूमने आई इटालियन सिंगर जियोकोंडा आजकल इवेंट्स में देखा गया है। इन्होने इंडियन फिल्म प्राग फिल्म में गाना भी गाया है। वो दुनिया में सबसे बड़ी ओपेरा सिंगर हैं।

टीना घई ने जावेद अली के साथ फ़िल्म एक बार फिर कहो का टाईटल गीत गाया



ढोल का पोल और जागो इंडिया गीत के बाद एक्ट्रेस सिंगर टीना घई ने हिंदी फिल्म एक बार फिर कहो का टाईटल गीत जावेद अली के साथ अँधेरी के स्टूडियो में गाया। फिल्म का निर्माण कर रही है श्री स्वास्तिक इंटरप्राइजेज ,निर्देशक हैं राजन ल्यालपुरी ,संगीत दिया है इस्माईल दरबार के भाई इक़बाल दरबार ने और कैमरामैन हैं अनिल ढांडा। फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी। 

विधायक असलम शेख ने मलाड में फ़िल्मी कलाकारों के साथ पेड़ लगाए


विधायक असलम शेख ने एक हज़ार पेड़ लगाने का प्लान बनाया और मलाड के माइंड स्पेस में लोगों के साथ फ़िल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया। कविता कौशिक, तनीषा सिंह और दया शेट्टी शूटिंग जाने के पहले आये पेड़ लगाने। ए एल एम के सचिन,

सुनील भट्ट और शज़ाद रुस्तमजी ने लोगों और बच्चों को सुबह पेड़ लगाने बुलाया। असलम शेख ने वादा किया की वो मलाड को हरा भरा करना चाहते हैं। 

मनीषा केलकर स्वरुप भालवंकर के मराठी गाने आफरीन गीत में नज़र आयेंगी

अनिल अंगने और सुभाष चन्द्र शुक्ला अपनी कंपनी विज़न प्रोमोटेन्मेंट और डी इन ए इंश्योरेंस सर्विसेज की पहली एल्बम आफरीन बना रही है जिसका संगीत दिया है स्वरुप भालवंकर ने और गीत लिखे हैं रौशनी भालवंकर ने।  


गीत भी स्वरुप ने गाया है और वीडियो में मनीषा केलकर मॉडल होंगी। वीडियो की शूटिंग अगले हफ्ते कोंकण में होगी। स्वरुप ने बताया की वैसे तो आफरीन उर्दू शब्द है पर मैं इस गीत में मराठी और हिंदी में इस्तेमाल कर रहा हूँ। 

मॉडल और एक्ट्रेस कविता वर्मा


मॉडल और एक्ट्रेस कविता वर्मा ने डिज़ाईनर मनाली जगताप के डिज़ाईन किये ड्रेस को पहना इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक २०१४ जहाँ सूर्या गोल्ड जेवेलर्स की ज्वेलरी को दिखाया गया। कविता वर्मा आजकल अपनी फिटनेस  ख्याल रख रहीं हैं।  इन्हे आपने संजय दत्त की  फिल्म पोलिसगिरी में। आजकल कविता एक प्ले भी कर रहीं हैं। 

रिचा शर्मा ने कनाडा में देश का मान बढ़ाया




हाल ही में कनाडा की राजधानी ओटावा में हुऐ दस दिवसीय ३४ वें जैज़  संगीत समारोह में भारत की प्रसिद्ध गायिका रिचा शर्मा ने उद्घाटन वाले दिन अपनी गायकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । ५० हज़ार दर्शकों के बीच जिसमें लगभग ४० हज़ार विदेशी थे ने जमकर उनकी गायकी पर नृत्य किया  

यह पहला अवसर था जब ३४ वर्षो में किसी भारतीय गायक को इस प्रतिष्ठित संगीत समारोह में गाने का निमंत्रण मिला हो । रिचा शर्मा कहती है मेरी जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी क्यों कि एक तरफ मुझे भारत की बहुमूल्य कला संस्कृति का ख़्याल रखना था बल्कि इतने महत्वपूर्ण समारोह में पहले ही दिन गाना था मेरा प्रदर्शन ही अगले ९ दिन इस समारोह की सफलता की नींव रखता । 

८ संगीतकार बैंड के साथ जब मैंने संस्कृत में गुरु मन्त्र ,गणपति एवं मंगल मन्त्र से शुरुआत की तब माहौल देखने लायक था क्यों कि मैंने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी और ऐसी ही तैयारी हमारे बैंड की थी मतलब पूरा माहौल भारतीय था । 

उसके बाद जब मैंने अपने गाने शुरू किये सजदा, बिल्लू रानी, माही वे, जिंदगी में कोई, मैं समझ गई, जोर का झटका, तौबा तौबा,जोगी-कोक स्टूडियो, नुसरत साहेब के तेरे बिन दिल नहीं लगता ढोलना, आज जाने की ज़िद न करो, छाप तिलक आदि गानों ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया. हजारों लोगों की प्रतिक्रिया देख कर मैंने स्टेज पर ही तय किया कि मैं भी इन्हे एक अलग गाना देती हूँ और मैंने टाइटैनिक फिल्म का गाना माय हार्ट विल गो ओन जिसे सुनकर तो दर्शक चक्कर में पड़ गए कि सूफ़ी, पंजाबी और ठेठ हिंदी गाने वाली ने कैसे यह अंग्रेजी गाना गा दिया । 

पहली बार इस समारोह में ऐसा हुआ कि निश्चित समय १. ४५ मिनट को २० मिनट बढ़ाया गया दर्शकों की मांग पर । ३४ सालों में यह भी पहली बार हुआ कि दर्शक नाचे इस समारोह में ऐसा आयोजकों ने हमें बाद में बताया । 

अन्य कौन से ऐसे संगीतकार-गायक थे इस समरोह में जिन्हे आप पहचानती हैं के जवाब में रिचा ने कहा बाप रे नाम लेने में ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं इस गायिका को १८ बार ग्रैमी अवॉर्ड मिले हैं संगीत की सर्वश्रेष्ठ रोलिंग स्टोन पत्रिका ने अभी तक के बेस्ट १०० गायकों में पहले नंबर पर रखा हैं उनका नाम है अरिथा फ्रेंकलिन, १० बार ग्रैमी जीत चुके बॉबी मक्फ्रिन, चार बार ग्रैमी विजेता डीआने रीव्स और इन जैसे ही एक से एक गायक, संगीतकार, बैंड सब मिलाकर ६०-७० आर्टिस्ट३ स्टेज बस पूछो न क्या धमाल था वहां ।    

उनको ही क्यों बुलाया गया के जवाब में रिचा ने बताया कि आयोजको को एक लम्बी लिस्ट दे गई थी अपने देश के गायकों की। उनकी रिसर्च टीम ने २ महीने लगाये गायक निश्चित करने में जैसा इस समारोह के लिये चाहिए था हाँ मेरा अंतरष्ट्रीय मैनेजर आमिर सम्सी पिछ्ले ३ सालो से कोशिश कर रहा था कि कोई भारतीय गायक भी इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा बने लिहाज़ा उनका धन्यवाद । 

अब आपने इस समारोह का रास्ता खोल दिया है भारतीय गायकों के लिए किसका नाम देंगी अगले साल के लिये रिचा ने कहा सोनू निगम बेस्ट रहेंगे लेकिन सुनिधि चौहान भी कमाल हैं यदि उन्हें कमाल के पंजाबी गायक चाहियेंगे तो मैं आल टाइम ग्रेट गुरुदास मान जी का नाम देना चाहूंगी । लेकिन मेरी बड़ी इच्छा हैं की ऐसा कुछ हमारे यहाँ भी होना चाहिये ना हमारे यहाँ आयोजकों की कमी है ना दर्शकों की बस जरुरत थोड़ी कोशिश की हैं । 




ब्राईट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी को लंदन में दो अवार्ड से नवाज़ा गया


योगेश लखानी जो ब्राईट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं,उन्हें एक नहीं बल्कि दो अवार्ड से नवाज़ा गया लंदन में। एक अवार्ड मिला मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांड (मीडिया एंड एंटरटेनमेंट) और दूसरा अवार्ड इमर्जिंग लीडर अवार्ड। ये अवार्ड योगेश लखानी को लार्ड स्वराज पॉल के हाथों ग्लोबल इंडियन एक्सीलेंस समिट २०१४ में मिला। ये दूसरा साल है जब इस अवार्ड से योगेश लखानी को नवाज़ा गया है। 


Friday, July 25, 2014

हिंदी फ़िल्म --- किक



हिंदी फ़िल्म --- किक
रिलीज़ ---- २५ जुलाई


बैनर – यू टी वी मोशन पिक्चर्स एंड नडियादवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट
निर्माता – साजिद नडियादवाला
निर्देशक – साजिद नडियादवाला
स्क्रीन प्ले -- साजिद नडियादवाला, रजत अरोरा, कीथ गोम्स और चेतन भगत.   
कलाकार – सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज, रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती, अर्चना पूरनसिंह, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, सिमोना चक्रवर्ती और नरगिस फखरी.
संगीत --- हिमेश रेशमिया, मीत ब्रदर्स अंजान, यो यो हनी सिंह.  
बैक ग्राउण्ड संगीत – जुलियस पकियम    

सलमान की फ़िल्म जय हो’ कुछ सफलता हासिल नही कर पायी थी लेकिन अब उनकी फ़िल्म किक का सभी दर्शकों को इंतज़ार है. किक फ़िल्म सन २००९ में आयी तेलुगु फ़िल्म  किक का रीमेक है. ‘तेलुगु’ में बनी इस फ़िल्म में रवि तेज़ा और इलियाना डिक्रूज़ की जोड़ी थी जबकि इस फ़िल्म में सलमान के साथ जैकलीन हैं. जैकलीन की सलमान के साथ पहली ही फ़िल्म है.

शायना  (जैकलीन ) एक राजपूत लड़की है. एक दिन  उसके पिता उसके लिए एक शादी का प्रस्ताव लाते हैं और लड़के से मिलने के बारे में कहते है . शायना लड़के हिमांशु (रणदीप हुडा ) से मिलती है बातों ही बातों में डेविल (सलमान खान) के नाम का जिक्र आता है तो वो बताती है कि वो तो उसका एक्स बॉय फ्रेंड है. वो उसे बताती है कि डेविल एक आम युवा है जिसे हर समय अपने काम से किक मिलती रहती है वो कभी भी एक जगह काम नही कर सकता. वो बताती है कि कैसे वो उससे उसकी दोस्त कि शादी में मिली थी.             
हिमांशु और शायना दोंनो एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार है.  हिमांशु पुलिस अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू करता है और उसकी एक लुटेरे के साथ मुठभेड़ होती है. यह लुटेरा और कोई नही बल्कि डेविल ही है. हिमांशु मलेशिया जाता है जहाँ पहले से ही शायना अपने माता पिता के साथ है, उसे पता चलता है कि वो एक ऐसे चोर कि तलाश में आया है जिसने  करोड़ों रूपये की चोरी की है.

कुछ ऐसा मोड आता है जिसमे डेविल के पिता बताते है कि कैसे उनका बेटा चोरी की हुई इतनी बड़ी रकम से एक अनाथालय के उन असहाय बच्चों को मदद करता है जिन्हें उनकी गंभीर बिमारी के लिए मंहगे आपरेशन की जरूरत है और जैसा कि होता है शायना और डेविल के बीच कि गलतफहमिया दूर हो जाती हैं और फिर दोंनो एक हो जाते हैं.         
    
अपनी पिछली कुछ फिल्मों की तरह इस फ़िल्म में भी सलमान फुल ऑन एक्शन में नजर आएंगे। सलमान खान इस फिल्म में एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे। उनका हेयर स्टाइल भी उनकी पिछली फिल्मों से हटके होगा। इस फिल्म में सलमान 30-40 मिनट तक फ्रेंच कट दाढ़ी में भी दिखेंगे।

फ़िल्म में एक आयटम नम्बर भी है डेविल नाम का, जिसमें सलमान के साथ नरगिस फखरी डांस करते हुए दिखाई देंगी. ‘किक’ फ़िल्म के सभी गीत श्रोताओं में लोकप्रिय हो रहे हैं सलमान की आवाज़ में भी दो गीत है हैंग ओवर और तू तू ही हर जगह. इसके अलावा जुम्मे की रात है,      
हमेशा की तरह सलमान की यह फ़िल्म ईद के आस पास ही रिलीज़ हो रही है.  

Thursday, July 17, 2014

१८ जुलाई को रिलीज़ होने वाली फ़िल्में


हेट स्टोरी - २ 



             







             अमित साहनी की लिस्ट 








                   




पिज़्ज़ा थ्री डी 



हिंदी फिल्म --- हेट स्टोरी - २

हिंदी फिल्म  --- हेट स्टोरी - २ 

रिलीज़ -- १८ जुलाई 
निर्माता -- भूषण कुमार और विक्रम भट्ट 
निर्देशक -- विशाल पंड्या 
स्क्रीन प्ले --- माधुरी बनर्जी  
कलाकार -- जय भानुशाली , सुशांत सिंह , सुरवीन चावला , सिद्धार्थ खेर , राजेश खेरा और सनी लियोनी। 
संगीत ---  मिथुन , मीत ब्रदर्स ,राशिद खान और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल। 

निर्देशक विशाल पंड्या  की यह फिल्म "हेट स्टोरी -२ " व्यस्क थ्रिलर फिल्म है।  यह फिल्म सन २०१२ में आयी "हेट स्टोरी " की अगली कड़ी कही जा सकती है हालांकि इस फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी को आगे नही बढाती है. लेकिन पिछली फिल्म में भी अभिनेत्री पाओली धाम ने काफी बोल्ड सीन किये थे और इस फिल्म में भी सुरवीन चावला ने काफी बोल्ड सीन किये हैं।  यह फिल्म अपनी कहानी की वजह से नही बल्कि हीरो जय और सुरवीन के बीच अंतरंग दृश्यों और सेक्स दृश्यों की वजह से ज्यादा चर्चा में है.
निर्देशक विशाल पंड्या और निर्माता विक्रम भट्ट का रिश्ता बहुत पुराना है दोनों ने पहले भी साथ - साथ काम किया है. विशाल ने फुटपाथ (सहायक निर्देशक ) जुर्म ( सहायक एडिटर ) के रूप में काम किया है. हेट स्टोरी - २   स्वतंत्र  निर्देशक के रूप में  उनकी पहली ही फिल्म है।  

 अभिनेता जय भानुशाली ने टी वी पर तो बहुत काम किया है लेकिन बड़े परदे पर यह उनकी पहली फिल्म है। इसी तरह सुरवीन चावला ने भी छोटे परदे से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी और उन्होंने अनेकों पंजाबी फिल्मों में काम किया है उनकी भी यह पहली ही हिंदी फिल्म है जिसमें वो मुख्य भूमिका में हैं । हालांकि सुरवीन ने इस फिल्म से पहले २०११ में "हम तुम शबाना" में कैमियो और २०१२ में हिम्मतवाला ( मेहमान कलाकार ) में काम किया है. अभिनेता सुशांत सिंह ने यूं तो कई फिल्मों में नकारात्मक चरित्र अभिनीत किये है  लेकिन इस  फिल्म में तो उन्होंने खलनायिकी की सारी  सीमाएं ही तोड़ दी हैं। शहीद भगत सिंह , जंगल , कौन , १६ दिसंबर और छोटे परदे पर सावधान इंडिया में काम कर चुके हैं सुशांत  सिंह। 

इस फिल्म की कहानी में एक नेता की गन्दी राजनीति  को दिखाया है कि कैसे एक नेता  सत्ता में रहते हुए में अपनी शक्ति के बल पर एक युवक की हत्या करवा देता है और एक लड़की को कैसे अपनी हवस का शिकार बनाता है।  

इस वयस्क थ्रिलर फिल्म की कहानी शुरू होती हैं एक प्रेम कहानी से।  जिसमें सुरवीन ( सुरवीन चावला )  और उसका प्रेमी अक्षय (जय भानुशाली ) एक दूसरे के प्रेम में भरपूर डूबे हुए हैं। लेकिन इसी बीच अक्षय की हत्या हो जाती है। सुरवीन अक्षय की हत्या का  बदला लेने के लिए अपनी हद से बाहर  जाती  है चाहे उसे इसके लिये  एक राजनेता ( सुशांत सिंह ) की रखैल ही बनता पड़ता है और वो राजनेता की चली हुई चालों से ही मात देती है और एक - एक करके उसके सारे साथियों को मार कर  अपने प्यार की हत्या का  बदला लेकर  मानती है।  


'आज फिर तुम पर प्यार आया है ' फिल्म दयावान ( १९८८ ) का यह गीत उस समय भी बहुत चर्चा में आया था क्योंकि इस फिल्म में उस समय भी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने लिप लॉक सीन दिए थे और आज २०१४ में में इस फिल्म में फिल्माए इस गीत में भी अभिनेत्री सुरवीन चावला और जय भानुशाली के बीच बेड सीन हैं जिनकी चर्चा बहुत हो रही है. 

सनी लियोनी ने इस फिल्म में "पिंक लिप " पर आयटम नंबर किया है। 

Tuesday, July 15, 2014

कैलाश खेर को मिला फ़िल्म फेयर अवार्ड


लोकप्रिय गायक कैलाश खेर जब भी कोई गीत गाते हैं उनके श्रोता उसे हाथो हाथ लेते हैं. पिछले दिनों ऐसे ही उनके गाये गीत पंडागला दिगिवाचवू के लिए उन्हें सर्वश्रेठ गायक का  ६१वां फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला. सन २०१३ में आयी तेलुगु फ़िल्म ‘मिर्ची’ में संगीत दिया है देवी श्री प्रसाद ने.
इस अवार्ड के लिए कैलाश खेर के अलावा दलेर मेहँदी, रंजीत जबिली, शंकर महादेवन और सुचित सुरेशन आदि गायकों का भी नामांकन हुआ था. यह कैलाश खेर का दूसरा फ़िल्म फेयर अवार्ड है इससे पहले उन्हें सन २००६ में आयी हिंदी फ़िल्म फ़ना के गीत ‘सुभानअल्लाह’ के लिए भी अवार्ड मिला था.

इस अवार्ड के बारे में कैलाश खेर ने कहा कि, जब भी आपके काम को सराहा जाता है तो स्वाभाविक है अच्छा लगता ही है. मुझे भी लग रहा है. अवार्ड मिलने से फिर से काम करने में एक शक्ति आती है और भविष्य में अच्छा का करने की प्रेरणा मिलती है. 
       

 कैलाश खेर अब तक बॉलीवुड में करीब ३५० से भी ज्यादा गीतों और ५०० के करीब ही रेडियो और टी वी जिंगल्स गा चुके हैं. हिंदी के साथ-  साथ १७ अन्य भाषाओँ में भी उन्होंने गीतों को गाया है. फिल्मों में अब तक कैलाश खेर ने चाँदनी चौक टू चाइना, दस विदानियाँ, स्क्रेड इविल – ए ट्रू स्टोरी, फुल एंड फायनल, गुड बॉय बैड बॉय, ढोल, अलादीन, दिल बोले हडीप्पा, वाह लाइफ हो तो ऐसी, आ देखे जरा आदि फिल्मों के साथ टी वी धारावाहिकों में भी संगीत दिया है. बतौर संगीतकार जल्दी ही उनकी एक नयी फिल्म आने वाली है “देसी कट्टे”.

फिल्म 'पिज़ा' के शीर्षक गीत में संगीत दिया माइकी मैक्लरी ने


 
"पिज़ा" नाम की सुपर नैचुरल हिंदी फिल्म इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म का शीर्षक गीत "पिज़ा कटेगा तो सबमे बटेंगा" आज कल श्रोताओं में खास लोकप्रिय हो रहा है. इस गीत में संगीत दिया है  संगीतकार माइकी मैक्लरी ने. जो अब तक  शादी के साइड इफेक्ट्स,  कुकू माथुर की झंड हो गयी, शंघाई, शैतान,  कहानी,  एल एस डीनौटंकी साला, डेविड, आदि अनेकों फिल्मों में बैक ग्राउंड संगीत और फिल्म के गीतों में संगीत दे चुके हैं.


 गायक लकी अली के एलबम से अपने संगीत सफर की शुरूआत करने वाले माइकी जिंगल्स और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत ही लोकप्रिय नाम हैं. टीवी डायनार्स के नाम से जल्दी ही उनका एक  एलबम भी आने वाला है. फिल्म "पिज़ा" के संगीत के बारे में पूछने पर माइकी कहते हैं, "बहुत ही मज़ेदार गीत है यह. युवा श्रोताओं में तो बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है इसका संगीत। मुझे भी मज़ा आया इसका संगीत तैयार करने में. क्योंकि इस गीत के बोल बहुत ही मजेदार हैं.”       
    

माइकी से पूछने पर कि उन्होंने बिजॉय नाम्बियार की कई फिल्मों में संगीत दिया है इसकी कोई ख़ास वजह है क्या ? वो कहते हैं, मैंने उनकी फिल्म डेविड और शैतान फिल्म में संगीत दिया था और अब ‘पिजा’ के शार्षक गीत में संगीत दिया है तो इसकी वजह यही है कि उन्हें मेरा संगीत पसंद है.”         

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...