Tuesday, July 15, 2014

संचिति सकट अपने मराठी फिल्म गहन का पहला शो देखने रविन्द्र नाट्य मंदिर आयी


संचिति सकट जो सिर्फ १३ साल की है और इतने कम उम्र में पांच गाने के   बाद अपनी मराठी फिल्म गहन का शो देखने दादर के रविन्द्र नाट्य मंदिर गयी। इस फिल्म में संचिति ने संगीतकार स्वरुप भालवंकर के लिए अलग तरह की लावणी गायी है। फिल्म का निर्देशन किया है मंदार गैधानी ने और फिल्म की हीरोइन है विजया पालव। पहले शो को देखने फिल्म के सारे कलाकार और क्रू मेंबर आये। फिल्म का निर्माण किया है वसंत दीनानाथ महस्कर और लक्ष्मण बर्षा घरत ने अपने बैनर श्री दक्षायणी चित्र और विठाई प्रोडक्शंस के तले। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...