Thursday, August 28, 2014

हिंदी फिल्म -- राजा नटवरलाल

हिंदी फिल्म -- राजा नटवरलाल 
रिलीज़ --- २९ अगस्त 
बैनर -- यू टी वी मोशन पिक्चर्स 
निर्माता -- सिद्धार्थ रॉय कपूर 
निर्देशक  -- कुणाल देशमुख 
संवाद लेखक -- संजय मासूम 
पटकथा और कहानी ---- परवेज़ शेख़ 
कलाकार --- इमरान हाशमी , हुमैमा मलिक , परेश रावल , के के मेनन और दीपक तिज़ोरी । 
संगीत --- युवान शंकर राजा। 

पिछले साल दो फ़िल्में रिलीज़ हुई थी अभिनेता इमरान हाशमी की  "एक थी डायन"  और "घनचक्कर". इस वर्ष यानि २०१४ में रिलीज़ होने वाली उनकी यह फिल्म "राजा नटवर लाल" पहली फिल्म है।  निर्देशक कुणाल देशमुख के साथ उनकी यह चौथी फिल्म है पहली थी जन्नत , तुम मिले , जन्नत -२ और अब   "राजा नटवर लाल" . पहले इस फिल्म का नाम शातिर रखा गया था लेकिन बाद में १९७९ में आयी बिग बी की फिल्म "मिस्टर नटवरलाल " से प्रेरित होकर इस फिल्म का नाम "राजा नटवरलाल " रखा गया. पहले सुनने में आ रहा था कि  इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा अभिषेक बच्चन  भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अभिनीत करेंगे लेकिन बाद में यह भूमिका परेश रावल ने अभिनीत की। जैकलीन और प्रियंका चोपड़ा को  नायिका के लिए चुना जा रहा था लेकिन उनकी तारीखें उपलब्ध नही हुई तो पाकिस्तान की मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा की लिया गया फिल्म में. दीपक तिजोरी भी इस फिल्म में दिखाई देंगे।  दीपक पहले भी हीरो के दोस्त की भूमिका में आते थे इतने साल भी दोस्त ही बने हैं उनकी इतनी ही तरक्की हुई अभी तक.   

फिल्म का संगीत तैयार किया है लोकप्रिय संगीतकार इलैया राजा के बेटे युवान शंकर राजा ने. इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है. १६ साल की उम्र में वो फिल्मों में संगीत देने लगे थे।    

यह कहानी है राजा नटवरलाल की है , जो की सबसे बड़ा चोर है।  राजा यानि मिथिलेश कुमार (इमरान हाशमी ) हाथ की सफाई में एक्सप्रर्ट है जिसके पास सपनों के अलावा कुछ नही है. राघव (दीपक तिजोरी ) और राजा दोनों दोस्त और  साथी हैं अपराध की दुनिया में।  दोनों मिलकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं।  ऐसी ही एक चोरी के दौरान राघव की हत्या हो जाती है. अपने दोस्त की हत्या से बेहद दुखी राजा उसकी हत्या का बदला लेना चाहता है। ज़िया ( हुमैमा ) एक बार में डांसर है और वो राजा से प्यार करती है।  राजा के जीवन में एक गंभीर मोड़ आता है और वो योगी ( परेश रावल ) जो की उससे भी बड़ा शातिर चोर है, से मिलता है और उसके साथ मिलकर काम करना चाहता है।  बहुत मिन्नतों के बाद वो योगी को मना पाता है उसके  साथ काम करने के लिए। राजा को पता है कि उसके दोस्त की हत्या के पीछे वर्धा यादव ( के के मेनन ) का हाथ है.  वर्धा जिसके जीवन में क्रिकेट बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है, बहुत ही अमीर व्यक्ति  है  लेकिन योगी और राजा दोनों मिलकर दोनों वर्धा को उसकी सही जगह दिखाते हैं और राघव की हत्या का बदला भी लेते हैं 
। 
योगी को सही जगह दिखाने के लिए योगी और राजा को अनेक  रास्तों से होकर गुज़ारना पड़ता है. उन्हें क्या - क्या  करना पड़ता है यह जानने के लिये तो इंतज़ार करना होगा फिल्म के रिलीज़ का। 

फिल्म के हीरो इमरान हाशमी हो और किसिंग सीन न हो ऐसा तो होना मुश्किल है।  इसके अलावा हमेशा की तरह उनकी इस फिल्म के गीत भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. 
तेरे होकर रहेगें ( अरिजीत सिंह और श्वेता पंडित ) कभी रूहानी कभी रूमानी ( बेनी दयाल )  दोनों हो रोमांटिक गीत हैं। 'दुग्गी तिग्गी' मिका की आवाज़ का गीत है , 'नमक पारे' ममता शर्मा और अनुपम आमोद की आवाज़ का आयटम नंबर है।  


पाकिस्तानी कलाकारों से बॉलीवुड को बेहद प्यार है अब देखते हैं पाकिस्तान की हुमैमा दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं ?

हॉलीवुड डायरेक्टर परम गिल को एक लाख डॉलर सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिला

परम गिल को एक नहीं बल्कि सात अवार्ड मिले सैनफ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में। परम गिल की एक इंग्लिश फिल्म 'लास्ट सपर' को पांच अवार्ड और  राजीव खण्डेलवाल, ज़रीन खान, मुरली शर्मा की हिंदी फिल्म 'डेथ ऑफ़ अमर' को दो अवार्ड मिले । साथ ही परम को बेस्ट डायरेक्टर का कॅश प्राइज एक लाख डॉलर भी मिला। परम गिल ने मीडिया को बताया की इस प्राइज से वो नयी फिल्म शुरू करेंगे। परम २००९ से हॉलीवुड में हैं। 

मुझे हीरोइनें ज्यादा अच्छी लगती हैं --- विपिन शर्मा

अभिनेता विपिन शर्मा को दर्शक उनके नाम से कम फिल्म "तारे जमीन पर " में ईशान के पिता के नाम से ज्यादा जानते होंगे। फिल्म "तारे जमीन पर " से दर्शकों में लोकप्रिय विपिन ने कई फिल्मों में काम किया जिनमें जन्नत, ये साली जिंदगी, इंकार, साहब बीवी और गैंगस्टर, बुलैट राजा, गैंग्स ऑफ़ वसईपुर, शाहिद, पान सिंह तोमर,  सत्याग्रह और पिछले दिनों आयी सलमान खान की फिल्म  "किक" में भी काम किया है।  अभी उनकी एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है  "आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन" . इस फिल्म में एक खुर्राट पुलिस वाले की भूमिका हैं विपिन।  विपिन से बात चीत हुई उनकी फिल्मों के बारें में पेश हैं कुछ मुख्य अंश ----

इस फिल्म "आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन" के बारें में बताइये ? 
कश्मीर की मुद्दा जैसा की सबको पता है बहुत ही गंभीर मुद्दा है तो उस पर बनी फिल्म है यह। लेकिन इस फिल्म को कोई भी राजनितिक रंग नही दिया है हमने क्योंकि वो हमारा मकसद नही है।  हम तो कश्मीर में रहने वाले आम लोगों की बात कर रहे हैं क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है अपनी पहचान की अपनी आइडेंटिटी की। कश्मीर में आम आदमी को किस तरह की मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है वही सब दिखाया है।   आम आदमी को कैसी - कैसी दिक्क़ते होती हैं जब वह बिना आइडेंटिटी कार्ड  के घर से बाहर निकलता है. उसे आतंकवादी समझ कर पकड़ लिया जायेगा। इन्हीं कुछ कारणों की वजह से युवा गलत दिशा की ओर भी चले जाते हैं.

आपकी क्या भूमिका है फिल्म में ?
मैं कश्मीर में रहने वाला एक कड़क पुलिस वाला बना हूँ। 

आपने अभी खानों के साथ काम कर लिया।  कैसा रहा सभी के साथ काम करना ? 
बहुत अच्छा सभी बहुत प्रोफेशनल हैं आमिर के साथ तो अपनी सबसे पहली फिल्म "तारें जमीन पर" की. सैफ के साथ की बुलैट राजा बहुत मज़ा आया साथ काम करके।  बहुत सीन थे मेरे उनके साथ , सेट पर भी ब्रेक के समय अकसर सैफ पूछते विपिन तू क्या खा रहा है  ? सलमान के साथ अभी "किक" की उनके साथ मेरे ज्यादा सीन नही थे लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग में मुझे मिले और बातें भी की। सभी बहुत डाउन तू अर्थ हैं।  अभी शाहरुख़ खान के साथ मैंने कोई फिल्म नही की है।  

"किक" में जैकलीन भी थी बताइये उनके बारे में ?
बहुत अच्छा रहा, अच्छा काम किया है जैकलीन ने। 

अक्सर मेरी उनसे बातें होती थी कि कैसे मैंने २० साल तक सिगरेट पी और १० साल हो गये छोड़े हुए।

हीरोइनों के बारे में बताइये, आपको कौन से अच्छी लगती हैं ?
तब्बू, करीना, दीपिका सभी अच्छी है। मुझे लगता है हमारी फ़िल्मी दुनिया में हीरोइनें ज्यादा अच्छी है हीरो के मुकाबले। 
आपकी कौन सी आने वाली फ़िल्में हैं ? 
गौर हरी दास्तान , चार्ल्स शोभराज पर बनी फिल्म 'चार्ल्स एंड आई ' और सुधीर मिश्रा की एक फिल्म कर रहा हूँ। 

Monday, August 25, 2014

पुलिस को समर्पित फिल्में


१५ अगस्त को रिलीज़ हुई "सिंघम रिटर्न्स " और  २२ अगस्त को रिलीज़ हुई "मर्दानी " अब अगले सप्ताह यानि २९ अगस्त को रिलीज़ होगी "आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन " इन तीनों ही फिल्मों में एक बात बिलकुल ही सामान्य है और यह कि इन तीनों ही  फिल्मों में पुलिस वालों की जिंदगी को दिखाया है. 


'सिंघम रिटर्न्स' का पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम जहाँ समाज में व्याप्त बुराईयों को हल करता है,  भ्रष्ट नेताओं को पकड़ते हैं. अपराधियों को घसीट कर पुलिस थाने ले जाते हैं और एक्शन सीन करते हैं और साथ में बहुत सारी गाड़ियाँ भी हवा में उड़ाते हैं. मार - पीट करते हैं लेकिन उनको कहीं भी चोट नही लगती,  वर्दी में कहीं कोई दाग नही लगता।   


"मर्दानी" में रानी मुखर्जी सीनियर इन्स्पेक्टर हैं मुंबई पुलिस में. शिवानी की भतीजी की सहेली प्यारी को देह व्यापार माफिया किडनैप कर लेते हैं कैसे - कैसे वो उस बच्ची को उस दल - दल निकालती है और गैंग का पर्दा फ़ाश करती है. गाली देती है मार पीट करती है और मार पीट करते समय  खुद भी चोट खाती है।  जबकि सिंघम का बाजीराव गुंडों को मारता है लेकिन गाली नही देता बस "आता माझा सटकली " और "आली रे आली"  भारी भरकम संवाद बोलता है. 


तीसरी फिल्म  "आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन " जो आने वाली है २९ अगस्त को।  इसमें कश्मीर के पुलिस वाले दिखाये गये हैं जो की पुलिस की ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी परेशानी रह - रह कर याद आती हैं. 

जो भी हो हमारी फिल्मों में पुलिस को इतना अच्छा और इतना सच्चा दिखाते हैं जबकि असली जीवन में शायद ही किसी को पाला ऐसे किसी पुलिस वाले से पड़ा हो।  फिल्म देख कर ही शायद पुलिस वालों में कुछ जोश आ जाये।  वो गाड़िया न उड़ाये , गाली न दे जो की सच में वो देते हैं , बस सही को सही और गलत को गलत समझे बस इतना ही चाहते हैं. तो फ़िल्में क्या सारा का सारा हिन्दुस्तान उनके प्रति नत मस्तक हो जायेगा।  
   
  



Friday, August 22, 2014

हिंदी फिल्म --- मर्दानी


हिंदी फिल्म --- मर्दानी 
रिलीज़ -- २२ अगस्त 
बैनर --यश राज फिल्म्स 
निर्माता -- आदित्य चोपड़ा 
निर्देशक -- प्रदीप सरकार 
लेखक --- गोपी  पुठरान 
कलाकार -- रानी मुखर्जी, ताहिर भसीन, जीशु सेनगुप्ता और अखिलेश वर्मा 
संगीत --- शांतनु मोइत्रा 
बैक ग्राऊण्ड स्कोर -- कार्तिक राजा  


फिल्म " मर्दानी " से पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सन २०१२ में  फिल्म 'अय्यैया '  आयी थी।  इस फिल्म में भी रानी की मुख्य भूमिका थी लेकिन यह फिल्म कोई ख़ास चली नही।  अब दो सालों के बाद आ रही है "मर्दानी" इसमें उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है कहा यह भी जा रहा है कि काफी बोल्ड संवाद और सीन है फिल्म में।  पूरी फिल्म रानी के कंधों पर ही टिकी है।  
फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ रानी की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले २००७ में आयी थी "लागा चुनरी में दाग " इस फिल्म के भी निर्माता थे आदित्य चोपड़ा। 
सच्ची घटनाओं पर आधारित है यह फिल्म।  भारत के बच्चे सेक्स के अवैध व्यापार के लिए दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र है लगभग 40,000 बच्चों का  हर साल अपहरण होता है।  हमारे देश भारत में जहाँ एक ओर लड़कियों की पूजा की जाती है वहीं हर ८  मिनट में एक बालिका का अपहरण होता  है. फिल्म "मर्दानी" में भी यही सब दिखाया है।  
फिल्म की कहानी इस प्रकार है ---
शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी ) मुंबई के क्राइम ब्रांच सेल में सीनियर इन्स्पेक्टर के रूप में काम करती हैं. वो अपने  पति डॉ बिक्रम रॉय ( जीशु सेनगुप्ता ) और अपनी भतीजी मीरा के साथ रहती हैं. शिवानी अपने काम और घर दोनों को बहुत प्यार करती हैं.
   
शिवानी को एक ऐसा केस मिलता है जिससे उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है. एक किशोर लड़की जिसका नाम प्यारी है, का अपहरण हो  जाता है। प्यारी का अपहरण करके उसे शहर से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं अपहरण कर्ता।  इसी दौरान शिवानी को पता चलता है कि किस तरह से अपहरण कर्ता  बच्चों की तस्करी ख़ास तौर पर लड़कियों की तस्करी बहुत बड़े पैमाने पर करते हैं और इस काम में कोई अकेला आदमी नही बल्कि कुछ बड़े लोग भी जुड़े हुए हैं। वो अपनी जी जान लगा देती है प्यारी को छुड़ाने में.  

वाल्ट (ताहिर राज भसीन ) जो की अपहरण कर्ता का मुखिया है वो रानी को फोन करके धमकाता है कि वो इस केस से पीछे हट जाये क्योंकि वो उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकती।  तब शिवानी उसे कहती है कि उसके  पास सिर्फ ३० दिन का वक्त है वो जहाँ कहीं भी है उसे ढूढ़ निकालेगी। 


२२ अगस्त को यह फिल्म रिलीज़ है।  फिल्म शुरू होने से पहले हॉल में राष्ट्रीय गीत दिखाया जाता है. आजकल सिनेमा हाल में मर्दानी एंथम दिखाया जा रहा है जिसमें रानी कुछ बच्चियों और महिला पुलिस के साथ राष्ट्रीय गीत गाते हुए दिखाई दे रही हैं. 

रानी मुखर्जी की यह पहली ही फिल्म है जिसमें वो पुलिस की भूमिका में हैं। अपने इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. पुलिस वाले किस तरह से बात करते हैं यह सब उन्होंने सीखा।  शादी के बाद उनकी यह पहली फिल्म रिलीज़ हो रही है अगली फिल्म कब आएगी कुछ पता नही क्योंकि यह फिल्म भी २ साल के बाद आ रही है.  

Thursday, August 21, 2014

मिस श्रीलंका चांदी ने बारिश में एड शूट किया


चांदी वैसे तो श्रीलंका की रहनेवाली हैं पर कुछ साल से वो भारत में रह रही हैं और हिंदी फिल्म ग्रैंड मस्ती में काम किया था। श्रीलंका में चांदी ने दो सुपर हिट फिल्म की थी।  चांदी को बारिश बहुत पसंद है और जैसे ही उसे एड के बारे में पता चला तो वो बहुत खुश हो गयी। चांदी ने भारत में कई बड़े - बड़े एड शूट किये हैं। चांदी आजकल प्ले कर रहीं हैं

 और डांस के नए नए रूप सीख रहीं हैं। 

धर्मेश तिवारी को श्रद्धांजलि देने फेडरेशन ने फिल्मिस्तान स्टूडियो में प्रार्थना रखी

 
धर्मेश तिवारी जो एक जाने -- माने एक्टर, निर्देशक, सिंटा के जॉइंट सेक्रेटरी, फेडरेशन के प्रेसिडेंट थे उनका निधन  हो गया था। उनकी प्रार्थना के लिए फेडरेशन ने फिल्मिस्तान स्टूडियो में लोगों को आमंत्रित किया था। धर्मेश तिवारी का पूरा परिवार - रोमा, ज्वाला दत्त, अन्नू, निकिता तिवारी आये।  फिल्म निर्देशक अब्बास मस्तान, टी पी अग्रवाल, अशोक पंडित, दिलीप,ज़रीना वहाब लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अपनी बातों के ज़रिये दिया। संजीव कोहली और टीना घई ने भजन गाकर श्रद्धांजलि दी।  



Wednesday, August 20, 2014

नेशनल एंथम लांच करने फ़िल्मी हस्तियां जुहू के रमाडा पाम ग्रूव होटल आये


राजीव वालिया ने ७५ से ज़्यादा लोगों को अपने राष्ट्रीय एंथम जन गण मन में लिया है और ये एक रिकॉर्ड है। बॉलीवुड, टीवी, स्पोर्ट्स, पुलिस, शिल्पकार और क्रिकेट जगत के लोगों ने इस वीडियो में हिस्सा लिया। इसको रिलीज़ किया गया जुहू के रमाडा होटल में जहाँ टी पी अगरवाल, साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह, टीना घई, संगीतकार वाजिद, मुकेश खन्ना, सुनंदा शेट्टी ( शिल्पा शेट्टी की माँ ) शिल्पकार पद्म विभूषण रघुनाथ महापात्रा, भैरवी गोस्वामी, एली अवराम, उदित नारायण, ब्राइट के योगेश लखानी, शबाब साबरी और संचिति सकट आये। वीडियो के निर्माता अमित शाह ने सभी को शाल और फूलों का गुच्छा देकर सम्मानित किया। ये वीडियो १०० से ज़्यादा देशों में चलेगा।

Tuesday, August 19, 2014

हिंदी फिल्म आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन का संगीत रिलीज़ हुआ



निर्देशक राहत काज़मी की फिल्म  'आइडेंटिटी कार्ड - एक लाइफ लाइन ' की  इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि कश्मीर जैसे ग्लोबल मसले पर  आम आदमी की समस्याओं  को दिखाने वाली यह पहली फिल्म कही जा रही है. विदेशों में जहाँ कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई वहां इसकी तारीफ हुई। लंदन के समाचार पत्र टेलिगारफ़ ने भी यही कहा कि यह पहली ऐसी फिल्म है जो की सच में कश्मीर की समस्या को दिखाती है. 

 पिछले दिनों इस फिल्म का संगीत मुंबई में रिलीज़ हुआ , जहाँ फिल्म की कास्ट और संगीत से जुड़े लोग आये। ब्राईट के मालिक योगेश ला खानी ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया। इस अवसर पर फिल्म के  हीरो फुरकान मर्चेंट , शोएब काज़मी, मानिनी मिश्रा, विपिन शर्मा, बृजेन्द्र काला,गुलफ़ाम आदि उपस्थित थे । शिबानी कश्यप ने फिल्म का गाना गाया।  २९ अगस्त को रिलीज़ होने वाली  इस  फिल्म का संगीत क्रेस्सेंडो म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है।  फिल्म की निर्मात्री है ज़ेबा साज़िद हैं जो एक जानी मानी ड्रेस डिज़ाईनर हैं। फिल्म के अन्य कलाकार हैं --- सौरभ शुक्ला और टिया बाजपेयी।



इस अवसर पर निर्देशक राहत काज़मी ने बताया कि  "कश्मीर जैसे गंभीर  मुद्दे पर बहुत ही हल्की फुल्की फिल्म है यह.  फिल्म में हमने  भारत - पाकिस्तान आज़ादी जैसी कोई बात नही की है लेकिन हमने  कश्मीर में आम आदमी को किस तरह की मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है वही सब दिखाया है।   आम आदमी को कैसी - कैसी दिक्क़ते होती हैं जब वह बिना आइडेंटिटी कार्ड  के घर से बाहर निकलता है. उसे आतंकवादी समझ कर पकड़ लिया जायेगा। इन्हीं कुछ कारणों की वजह से युवा गलत दिशा की ओर भी चले जाते हैं." 

Friday, August 15, 2014

हिंदी फिल्म --- सिंघम रिटर्न्स

हिंदी फिल्म --- सिंघम रिटर्न्स 
रिलीज़ ---  १५ अगस्त 
बैनर -- अजय देवगन फिल्म्स और रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस। 
निर्माता --- रिलायंस एंटरटेनमेंट , रोहित शेट्टी और अजय देवगन। 
निर्देशक -- रोहित शेट्टी 
लेखक -- साज़िद - फ़रहान 
स्क्रीन प्ले -- युनुस सज़ावल 
कहानी --  रोहित शेट्टी 
कलाकार -- अजय देवगन, करीना कपूर खान, अमोल गुप्ते, अनुपम खेर, समीर धर्माधिकारी, दयानंद शेट्टी, शरत सक्सेना और ज़ाकिर हुसैन।
संगीत -- जीत गांगुली।  मीत ब्रदर्स , अंकित तिवारी और यो यो हनी सिंह।    

'सिंघम रिटर्न्स'  यह एक्शन फिल्म सन  २०११ में आयी एक्शन फिल्म "सिंघम " का सीक्वेल है. सन २०१३ में निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस " ने लगभग २२७ करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब बारी है 'सिंघम रिटर्न्स ' की। पिछली फिल्म 'सिंघम' में मुख्य भूमिका में थे अजय देवगन और काजल अग्रवाल जबकि इस फिल्म में अजय और करीना की जोड़ी है।  लेकिन यह फिल्म पिछली फिल्म से काफी अलग है क्योंकि पिछली फिल्म में हीरोइन का कुछ काम नही था जबकि इस फिल्म में करीना की भी पॉवर फुल भूमिका है।  वैसे तो करीना और अजय देवगन दोनों ने कई फिल्मों एक साथ काम किया है जबकि रोहित शेट्टी के साथ इनकी जोड़ी की यह तीसरी फिल्म है.   २०११ की सिंघम जब रिलीज़ हुई थी तो विशेष तौर पर फिल्म का शो पुलिस फ़ोर्स के लिए किया गया था और यह भी कहा गया था इस फिल्म से पुलिस को कुछ सीखना चाहिये। सिंघम में बाजीराव सिंघम गोवा पुलिस में था सिंघम रिटर्न्स में वो मुंबई पुलिस में है। 
फिल्म की कहानी इस प्रकार है ----
निर्भीक और ईमानदार पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन ) अब मुंबई पुलिस में डी सी  पी है. कहानी तब आगे बढ़ती है जब बाजीराव की टीम का एक पुलिस कांस्टेबल  मृत पाया जाता है और उसके पास से ढेरो रुपये भी पाये जाते हैं उस मृत कांस्टेबल पर भ्रष्ट होने का आरोप भी लगता  है. जब खोज बीन के बाद सिंघम के सामने  सारी सच्चाई  आती है तो  उसे पता चलता है कि यह सारा खेल तो काले  धन का है और इस सबके पीछे सारी राजनीतिक प्रणाली ही है तब वो जी जान से काले धन को पकड़ने में जुट जाता है.  
गुरु  जी ( अनुपम खेर  ) जो कि  एक सच्चे राजनीतज्ञ और सिंघम  के गुरु हैं और जो समाज को बदलना चाहते हैं लेकिन  स्वामी जी ( अमोल गुप्ते ) के गुंडे उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं।  डी सी पी सिंघम अत्यंत ईमानदारी, साहस और परिश्रम के साथ प्रभावशाली बदमाशों से लड़ता है. एक निडर शेर की तरह सिंघम फिर से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करता है  और रास्ते में आयी हुई चुनौतियों का सामना करता है और जरुरत पड़ने पर हज़ारों पुलिस वालों के साथ मोर्चा भी निकालता है लेकिन पीछे नही हटता।  अवनि (करीना कपूर ) सिंघम की प्रेमिका की भूमिका में हैं मराठी लड़की बनी करीना ने इस फिल्म में ऑटो भी चलाया है साथ में उन्होंने मराठी भाषा बोलना सीखा और आम मध्यम लड़की की तरह घर में मसाले पीसना भी सीखा है इस फिल्म के लिए। 
"अता माझी सटकली' संवाद पिछली फिल्म में भी काफी लोकप्रिय हुआ था लेकिन इस फिल्म में तो एक गाना भी है   "अता माझी सटकली'' जिसे गाया है यो यो हनी सिंह ने. 
पहले इस फिल्म का नाम सिंघम - २ रखा था लेकिन बाद में 'सिंघम रिटर्न्स' रखा गया। इस फिल्म में वैसे तो कई ऐसे संवाद हैं जिन पर दर्शक ताली और सीटियां बजायेंगे लेकिन हिन्दू जग जागृति समिति ने फिल्म के एक संवाद को हटाने की मांग की है जिसमें डी सी पी सिंघम स्वामी से कहता है "मैं यहाँ इन्वेस्टिगेशन करने आया हूँ तेरा दो कौड़ी का प्रवचन सुनने नही" और भी कुछ सीन ऐसे हैं फिल्म में जिन्हे हटाने की मांग की है जिससे दर्शको की धार्मिक भावनाओं को ठेस न लगे." 

Thursday, August 14, 2014

अनूप जलोटा और साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह एक संगीत के इवेंट पे रंग शारदा आये

अनूप जलोटा को जब भी वक़्त मिलता है वो अपने दोस्तों के लिए समय निकाल कर इवेंट पर  आ जाते हैं। हाल ही में वो बांद्रा के रंग शारदा में आये जहाँ भजन संगीत का कार्यक्रम था। वहां पर साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह भी थी। दोनों ने संगीत का खूब लुफ्त उठाया। 

Wednesday, August 13, 2014

धर्मेश तिवारी के चौथे पर फिल्म और टीवी जगत के लोगों ने श्रद्धांजलि दी



 फिल्म और टीवी जगत से कई लोग धर्मेश तिवारी के चौथे पर आये। धर्मेश तिवारी एक जाने - माने अभिनेता, निर्देशक और सिंटा के जोइंट सेकेटरी, प्रेसिडेंट ऑफ़ फेडरेशन और ऍफ़ डब्लू आई सी ई थे । धर्मेश तिवारी ने सबसे ज़्यादा नारद का किरदार किया और महाभारत सीरियल में कृपाचार्य का किरदार किया। इनका निधन बुधवार को पठानकोट में हुआ था।


अलका याग्निक, टीना घई, कंवलजीत, सुमन रंगनाथन, अंजन श्रीवास्तव, धीरज कुमार, अरुण गोविल, विंदू, नविन प्रभाकर, अशोक पंडित, मुकेश ऋषि, रुसलान मुमताज़ और कई लोग अपनी श्रद्धांजलि देने आये।

 

अब हॉलीवुड में भी नकाश

लोकप्रिय गायक नकाश अज़ीज़ अब हॉलीवुड में भी गीतों को गा रहे हैं अभी उन्होंने " हंडरेड फुट जर्नी" में 'आफ़रीनगीत गाया है  यह गीत भी उन्होंने अपने आदर्श संगीतकार आर रहमान  के निर्देशन में गाया है. निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग, ओपरा विनफ्रे और जूलिएट ब्लैक   निर्देशक लस्से हल्सट्रॉम की इस फिल्म में हेलेन मिर्रन, ओम पुरी, मनीष दयाल मुख्य कलाकार हैं


 हॉलीवुड की फिल्म में अपने पहले गीत से बेहद खुश नकाश कहते हैं "यह सब मेरे आदर्श रहमान सर की वजह से ही हुआ है. मैं बहुत ही खुश हूँ कि स्टीवन स्पीलबर्ग और  ओपरा विनफ्रे जैसे हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों की फिल्म में  मैंने अपना पहला गीत गाया है "
 दक्षिण की भाषाओं में, बॉलीवुड, बंगाली, मराठी और अब हॉलीवुड की फिल्मों में गीतों को गाने वाले नकाश का बंगाली फिल्म "बिंदास" का  गीत "रीमिक्स कव्वाली" तो श्रोताओं में खासा लोकप्रिय हुआ था अब उनके दो गीत बंगाली फिल्म "एक्शन" के भी लोकप्रिय हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दो बँगला फिल्मों कालिंग बेल और  गेम में भी गीत गाये  इसके साथ - साथ उन्होंने एक सहायक के रूप में ए आर रहमान और प्रीतम के साथ तो कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और कई फिल्मों में गीतों को गाया  है  जिनमें एजेंट विनोद, कॉकटेल,  बर्फी, फटा पोस्टर निकला हीरो, आर राज कुमार, धिष्कियाऊं, हाइवे, लेकर हम दीवाना दिल आदि मुख्य हैं. 

 उन्होंने  वाढदिवसाच्या  हार्दिक शुभेच्छइच्छा, राडा रॉक्स,  नोएंट्री पुढे धोखा आहे  आदि मराठी फिल्मों में भी संगीत दिया है. 


मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...