Friday, May 30, 2014

शौकत खान जो मेहबूब खान के बेटे हैं ,इन्होने १० लाख वर्कर्स के वेलफेयर के लिए ऍफ़ डब्लू आई सी ई को दिये


शौकत खान और इक़बाल खान जो स्वर्गीय मेहबूब खान के बेटे हैं, इन्होने मज़दूर के वेलफेयर के लिए फेडरेशन को १० लाख रुपये डोनेट किये क्यूंकि उनके पिता मरहबूब खान ने अपनी ज़िन्दगी वर्कर के तौर पर मुंबई में १९२७ में शुरू की थी। इस इवेंट में निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला और एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा भी आये थे। शौकत खान ने चेक धर्मेश तिवारी को दिया जो फेडरेशन के प्रेसीडेंट हैं। शौकत खान ने बताया की मेहबूब स्टूडियो की शुरुआत १९५४ में की गयी थी। मेहबूब खान की फिल्म मदर इंडिया भारत की पहली फिल्म थी जो ऑस्कर में गयी थी। मेहबूब खान का निधन १९६४ में हुआ था।

गायकों ने देश जागा है गीत नए सरकार को भेंट किया













गायिका मधुश्री ने अपने पति रॉबी बादल के साथ मिलकर नए सरकार को बधाई देने के लिए गीत बनाया जिसे पदमश्री अनूप जलोटा, कविता सेठ, अभिजीत सावंत, मधुश्री, रॉबी बाद, स्वरुप खान, अनुभव सुमन, अबुज़ार, प्रीतम दत्ता और शशि सिन्हा ने गाया। इस गीत को हैदर नज़मी ने लिखा है। इसको रिलीज़ करने निर्देशक अनिल शर्मा, निर्माता सी जी पटेल, 
एक्ट्रेस तनीषा सिंह और ब्राईट के योगेश लखानी आये थे। एक्ट्रेस तनीषा सिंह और ब्राईट के योगेश लखानी आये थे। 

हिंदी फिल्म - सिटीलाइट्स

हिंदी  फिल्म  -  सिटीलाइट्स 

निर्देशक  -- हंसल मेहता
निर्माता -- मुकेश भट्ट 
फिल्म मेट्रो मनीला पर आधारित
कलाकार -- राज कुमार रॉव , पत्रलेखा
संगीतकार -- जीत गांगुली  
बैक ग्राउंड स्कोर -- राजू सिंह

इस फिल्म की चर्चा इस वजह से विशेष रूप से हो रही है क्योंकि एक बार  फिर निर्देशक हंसल मेहता और राजकुमार राव की  जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले इन दोनों ने फिल्म 'शाहिद' में अपना जलवा दिखाया था। इसी फिल्म के लिये राज कुमार को राष्ट्रीय पुरूस्कार मिला था.

फिल्म की कहानी एक राजस्थान के किसान के इर्द गिर्द घूमती है जो कि अपनी जीविका के लिए मुंबई आता है और  कैसे उसके सपने टूट जाते हैं सपनो के इस शहर में 


राज कुमार के अभिनय के प्रशंसक हैं तो यह फिल्म देखना तो बनता ही है. हंसल मेहता, राजकुमार राव और महेश भट्ट का जुड़ना कुछ तो दर्शकों के लिए अच्छा लाया है।  जिंदगी की हकीकत से परिचय कराती है यह फिल्म।    इस फिल्म के गीत भी काफी लोकप्रिय हैं "मुस्कुराने की वजह तुम हो" गीत  विशेष रूप  बहुत लोकप्रिय है.     

Thursday, May 29, 2014

फ़िल्मी सितारे परफेक्ट मिस मुंबई के इवेंट पे आये

गुरु भाई जो परफेक्ट वोमेन मैगज़ीन के एमडी हैं और ख़ुशी गुरु भाई जो मैगज़ीन की एडिटर हैं ,दोनों ने पहली बार परफेक्ट मिस मुंबई का आयोजन किया जहाँ फ़िल्मी सितारे आये। सलमा आगा, साउथ  की तनीषा सिंह, गुजरती एक्ट्रेस एकता जैन, टीना घई, मदालसा शर्मा, मुरली शर्मा, रूही खान और ब्राइट के योगेश लखानी ने २४ लड़कियों को जज किया।  
समुद्रिका ने परफेक्ट मिस मुंबई का ख़िताब जीता और पहली रनर रहीं महेक और दूसरी रनर लौएला फर्नांडिस रहीं। शो में कंटेस्टेंट ने पांच राउंड रैंप वाक किया। पूजा मिश्रा ने शो को होस्ट किया। 




मिंक ,पुन्नू बरार ,शबाब साबरी ,एकता जैन और डीजे नोटोरियस वाटर किंगडम आये

पुन्नू बरार जो मिंक एक्ट्रेस के भाई हैं ,इन्होने अपना पहला गाना रखखाने वाटर किंगडम में गाकर लांच किया। मिंक ने अपने भाई के एल्बम को सुनने और पसंद करने के लिए कहा। बाद में शबाब साबरी ने १० गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एकता जैन ने सभी को गर्मी के मौसम में वाटर किंगडम में धमाल करने के लिए बोला और पार्क के १६ साल पुरे होने की बधाई भी दी। डीजे नोटोरियस ने २ घंटे तक लोगों को अपने संगीत पे नचाया। तरनदीप, यतिन और मुग्धा देशमुख ने सभी मेहमानो का पूरा ख्याल रखा। 


Tuesday, May 27, 2014

रेहमान खान ने अपना पहला स्टैंड उप कॉमेडी शो परेल के कैनवस लाफ फैक्ट्री में किया

आज कल लोग अपनी ज़िन्दगी में इतने व्यस्त ज़िन्दगी में इतने व्यस्त हैं की उन्हें अपने लिए वक़्त ही नहीं मिलता ऐसे में हंसी सबसे अच्छी दवा है खुश रहने और स्वस्थ रहने के लिए। इसी वजह से इतने सारे कॉमेडी शो टीवी पर  आ रहे हैं और शोज भी होने लगे हैं। रेहमान खान जिन्हे आप कई टीवी शो में देख चुके हैं वो अपना पहला स्टैंड उप कॉमेडी शो परेल के कैनवास लाफ फैक्ट्री में किया। शो में राजीव निगम ने एक एंट्री भी की थी।  शो देखने लोगों के अलावा एकता जैन और राजीव ठाकुर भी।  शो का नाम लव ,सेक्स और पॉलिटिक्स था जहाँ रेहमान ने आशाराम बापू का किरदार निभाया। लोगों ने शो और जोक्स में बहुत मज़ा लिया। अगला शो जून महीने में होनेवाला है। 

Saturday, May 24, 2014

फिल्म --- कोचादियान

फिल्म --- कोचादियान 
रिलीज़ -- २३ मई 
बैनर -- इरोज इंटरनेशनल और मीडिया वन गलोबल इंटरटेनमेंट। 
निर्माता - सुनील लुल्ला और सुनंदा मुरली मनोहर 
निर्देशक -- सौंदर्या आर अश्विन 
कलाकार -- रजनीकांत , दीपिका पादुकोन, आर शरत कुमार, जैकी श्राफ, शोभना , रुकमिनी और विजय कुमार।
संगीत -- ए आर रहमान।
 १२५ करोड़ रुपये बजट में बनी यह  फ़िल्म 'कोचादियान' देश भर में करीब ७ भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मलयालम, भोजपुरी,पंजाबी और जापानी   
में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म से रजनीकांत की बेटी सौंदर्या निर्देशन के क्षेत्र मे कदम रख रही हैं. 

 आठवीं सदी के पंडिया राजा 'कोचादियान रानाधिरन की कहानी पर आधारित फिल्म है 'कोचादियान। यह  फिल्म मोशन कैप्चर तकनीक पर बनी  पहली भारतीय फिल्म है। इस तकनीक का प्रयोग हॉलीवुड की फिल्म ‘टिनटिन’ और ‘अवतार’ में किया जा चुका है। 
 
इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत 'कोचादियान’, राना और सेना के  ट्रिपल रोल में हैं। इस फिल्म के माध्यम  से अभिनेता रजनीकांत 3 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। रजनी की इस फिल्म का काफी हिस्सा एनिमेटेड है। 
इस फिल्म का दर्शकों को बेहद इंतज़ार है क्योंकि  एक तो इस फ़िल्म मे सुपर स्टार रजनीकांत है क्योंकी जैसा कि सभी जानते हैं उनके स्टाइल ही  सबसे जुदा है.  जब इस फिल्‍म का पहला ट्रेलर जारी किया  गया था तभी इसके  पहले ट्रेलर ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया है। रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर इसे 12 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकि आठ हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। क्योंिक  ट्रेलर की  टैग लाइन थी , 'हीरो कई होते हैं, सुपरहीरो भी होते हैं लेकिन रजनी‍कांत केवल एक है'। 
 इस फिल्म के हिंदी वर्जन मे रजनीकांत ने फ़िल्म का थीम सॉन्ग भी गाया है. इसके अलावा हिंदी वर्जन के लिये बिग बी ने भी अपनी आवाज़ मे कमेंट्री की है.  
इस फिल्‍म में तमिल फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता नागेश भी दिखेंगे जबकि 2009 में ही उनका निधन हो गया है। इस फिल्‍म में थ्री डी टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल इस तरह किया गया है कि करीब चार साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह चुके नागेश को रजनीकांत के साथ एक्टिंग करते दिखाया जाएगा।

फिल्मों की रिलीज डेट चुनावों के चलते बदल चुकी कई बार बदली अब जाकर २३  मई को यह रिलीज़ होने जा रही है. 

Wednesday, May 21, 2014

राष्ट्रपति प्रनब मुख़र्जी को ग्लोबल म्यूजिक के २० साल पूरे होने पर कॉफ़ी टेबल बुक डॉक्टर एल सुबर्मण्यम और कविता कृष्णमूर्ती ने भेट दी।


लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूज़िक फेस्टिवल २० साल में एक सांस्कृतिक लैंडमार्क भारत और दुनिया भर में बन गया है। २० साल पुरे होने पर डॉक्टर एल सुबर्मण्यम और कविता कृष्णमूर्ती ने राष्ट्रपति प्रनब मुख़र्जी को कॉफ़ी टेबल बुक भेंट की। 

इस क़िताब में फ़ोटोज़, इंटरव्यूज, आर्टिकल और ३०० कलाकारों के बारे में लिखा है जिन्होंने इस लक्ष्मीनारायण ग्लोबल  म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। 
ये लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूज़िक फेस्टिवल की शुरुआत डॉक्टर एल सुबर्मण्यम और विजी सुब्रमण्यम ने १९९२ में की थी। इसे अपने पिता और गुरु प्रोफेसर वी लक्ष्मीनारायना को ट्रिब्यूट किया। और तभी से ये फेस्टिवल का कॉन्सर्ट पूरी दुनिया में होता आ रहा है जहाँ एक साथ २ लाख़ से ज़्यादा लोग आते हैं। 

Tuesday, May 20, 2014

पदम श्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने रिलीज़ किया शिवोहम म्यूजिक कंपनी का अलबम 'साईं गुरु '

 
 शिवोहम म्यूजिक कंपनी की पहली अलबम 'साईं गुरु ' को पदम श्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने रिलीज़ किया है। 
 गीतकार राजेश जौहरी के लिखे गीत एवं नए उभरते गायक गिरीश मारवाह, अनी चटर्जी, रतिका जौहरी, पूरन शिवा, राजेश अय्यर, प्रिया भट्टाचार्य, तोरी दत्तात्रय और अल्तमाश फरीदी के स्वर को संगीतकार निखिल कामत ने संगीत से सजाया है। 
 अलबम की निर्मात्री श्रीमती शशि मारवाह साईं बाबा की परम भक्त हैं उन्होंने बताया कि जब मैं दिल्ली में प्रिंसिपल थी तब कॉलेज जाते समय रास्ते में साईं मंदिर पड़ता था अतः मंदिर में रोज बाबा का आशीर्वाद लेती थी फिर मैं निरंतर बाबा की नगरी शिर्डी भी जाने लग गयी। मुझे बचपन से संगीत में रूचि थी। बाद में मुंबई आने पर संगीत अलबम बनाने का विचार आया और बाबा के प्रेरणा से इस अलबम का निर्माण किया जा सका। अलबम बनने के बाद हमारी पूरी टीम ने शिर्डी जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि यह एलबम साईं भजन पर बनी है और महान भजन गायक अनूप जलोटा जी ने अपना स्वर दिया है, यह सब बाबा की ही कृपा से संभव हो पाया है। 

 शिवोहम म्यूजिक के संचालक व पार्श्व गायक गिरीश मारवाह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य नयी प्रतिभा को उभारना है, आज भारतीय संगीत पर पाश्चात्य संगीत हावी हो गया है,गीतों में साहित्यिक कविता के जगह  हलके शब्दों के प्रयोग से संगीत की आत्मा मर सी गयी है, ऐसे में हमारी म्यूजिक कंपनी अच्छे व सुन्दर शब्दों से पिरोया गया गीतों पर ही अपना फोकस करेगी जिससे एक बार फिर श्रोता गण मेलोडी जैसे कर्णप्रिय संगीत का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिभाशाली गायक,गीतकार,संगीतकार को हम सही प्लेटफार्म देने की कोशिश करेंगे। 

एक दिन में तीन गाने रिकॉर्ड किये हिंदी फिल्म गेम पैसा लड़की के




अतुल पटेल और साजन अग्रवाल ने अपनी पहली हिंदी फिल्म गेम पैसा लड़की के तीन गाने एक ही दिन में रिकॉर्ड किये। फिल्म मॉडर्न मूवी प्राइवेट लिमिटेड बैनर टेल बना रहे हैं। रिकॉर्डिंग में साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ,ज़ाकिर हुसैन और दीपांश गर्ग आये थे जो फिल्म में काम कर रहे हैं। पंजाब के प्रसिद्ध गायक साबर कोटी ने एक गाना गाया है। साथ ही अमित गुप्ता ने रोमांटिक गीत गाया है। माधवी श्रीवास्तव ने तनीषा सिंह के लिए आइटम सांग गाया है। फिल्म की शूटिंग २७ मई से शुरू होगी। 

फिल्म जेंटल मेंटल में जावेद अली का गाना

  
जेंटल मेंटल जी हाँ यह नाम है उस फिल्म का, जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है. हैंड्स इन हैंड्स इंटरटेनमेंट के बैनर में बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं बंटी दुबे. फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार हैं आयुषी शर्मा, रोहित राजावत, रवि गाडिया, दीप त्रिपाठी, राजेश शर्मा, मुकेश भट्ट, श्याम लाल, राज गोपाल अय्येर और राम सुजान सिंह.


फिल्म में संगीत दिया है सौरभ सेंगर और आरव ने. पिछले दिनों इस फिल्म के एक गीत ढूंढता था जिसको राहें इश्क वो मिला को गायक जावेद अली ने रिकॉर्ड किया.  

नकाश अज़ीज़ के हिट बंगाली गीत


“साड़ी के फाल सा” फेम गायक नकाश अज़ीज़ जिस तरह से धीरे - धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं वो बहुत ही काबिले तारीफ़ है. एक तरफ तो वो हिंदी गाने गा रहे हैं वहीँ वो कई प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों में भी गीत गा रहे हैं. पहले उन्होंने बंगाली फिल्म में “धतिंग नाच” गाया जो कि बहुत हिट रहा.

अब उन्होंने दो बँगला फिल्मों कालिंग बेल और  गेम   में गीत गाये हैं. फिल्म “कालिंग बेल” जिसका गीत “बाजे रे कालिंग बेल” और दूसरी फिल्म “गेम” है  जिसका गीत “बम चिकी चिकनी चिकी” है  दोनों ही गीत श्रोताओं में लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि जहाँ इन गीतों में संगीत बहुत ही अच्छा है वहीँ नकाश की आवाज़ भी सुनने में अच्छी  लग रही है. ये दोनों गीत भी नकाश के पिछले गीतों की तरह छेड़ छाड़  और मस्ती  से भरपूर हैं. 


Sunday, May 18, 2014

अभिनेता रनवीर सिंह ने लोकप्रिय संगीतकार माइकी मैक्लरी का एलबम “क्लासिक बॉलीवुड विध ए ट्विस्ट” लांच किया



हाल ही में मुंबई में बारटेंडर सीरिज़ की नई एलबम "क्लासिक बॉलीवुड विध ए ट्विस्ट को  अभिनेता रणवीर सिंह ने लांच किया. इस अवसर पर कल्कि कोचीन, संगीतकार सलीम मर्चेंट गुलशन देवैया , पल्लवी शारदा, आदर्श गुप्ता, गायक नकाश अज़ीज़ और अमृता पुरी उपस्थित थे
एलबम लांच के अवसर पर बैंड की गायिका अनुष्का मनचंदा शाल्मली खोलगड़े ,सबा आजाद और माइकी मैक्लरी  ने परफॉर्म किया.
"क्लासिक बॉलीवुड विध ए ट्विस्ट  बारटेंडर सीरिज़ की ऐसी एलबम है. जिसमें माइकी मैक्लरी ने ५०, ६० और ७० के दशक के सबसे लोकप्रिय गीतों को चुनकर जैज म्यूजिक का प्रयोग कर बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया है.   
माइकी मैक्लरी ने कहा कि, एक खूबसूरत गीत एक खूबसूरत औरत की तरह होता है और मधुर गीत - संगीत उसके खूबसूरत कपड़े की तरह होते हैं जो वह पहनती है. मेरा लक्ष्य है पुराने गीतों को उनकी खूबसुरती बरकरार रखते हुए नयी युवा पीढ़ी को सुनने के लिए बनाना. मैं व्यक्तिगत रूप से भी अभी भी पुरानी रिकॉर्डिंग को ही सुनना   पसंद करता हूँ. रीमिक्स करने से अकसर पुराने गीतों की कलात्मकता खतम हो जाती है. मेरे ये गीत रीमिक्स नहीं हैं. बल्कि मैंने पुराने गीतों को जिस तकनीक से अरेंज किया जाता था. उसी तरह आज की नई तकनीक का प्रयोग कर अपनी कल्पना के अनुसार गीतों को अरेंज किया है.   
संगीत कंपनी सारेगामा के आदर्श गुप्ता ने कहा कि. माइकी के इस एलबम ‘द बारटेंडर’ से जुड़ना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है. माइकी हमेशा पुरानी परंपरा को साथ रखते हुए नवीन संगीत को तैयार करते हैं और उनका यही अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता है. उनके इस एलबम "क्लासिक बॉलीवुड विध ए ट्विस्ट का भी यही आकर्षण है.   

फिल्म जगत के कलाकार ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंप के लिए बांद्रा आये


मदालसा शर्मा, जिनकी अभी - अभी फिल्म सम्राट एंड कंपनी आई है,नन्दीश संधु, निमाई बाली, साहिला चढ्ढा और सोमा घोष बांद्रा में आयोजित ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंप में आये और गुलाबी रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े और महिलाओं से आग्रह किया की वो हर साल मैमोग्राफी ज़रूर करायें। 

Saturday, May 17, 2014

23 मई को रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म " हीरोपंथी "

हिंदी फिल्म " हीरोपंथी "
एक्शन और  रोमांस
बैनर --- नाडियाड वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
निर्माता --  साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक -  सब्बीर खान
लेखक -- संजीव दत्ता
संगीतकार -- साजिद - वाजिद, मंज म्यूजिक
कलाकार -- टाइगर श्राफ, कीर्ति सेनन , संदीपा धर.

चर्चा की वजह --- अभिनेता जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की पहली फिल्म है. टाइगर ने बहुत सारे एक्शन और स्टंट सीन खुद ही किये हैं. ७ गीत है इस फिल्म में. "विसिल बजा" गाना श्रोताओ में खास लोकप्रिय हुआ है।  इस गीत के शुरुआत में जैकी श्राफ की पहली फिल्म "हीरो" की लोकप्रिय बांसुरी की धुन है. जिससे इस नये गीत को सुनकर नयी पीढ़ी भी पुराने गीत को सुनने के लिए बेताब हो गयी.       
जैकी की पहली फिल्म का नाम हीरो था. यह फिल्म सन १९८३ में आयी थी जबकि उनके बेटे टाइगर की फिल्म २०१४ में आ रही है 'हीरोपंथी' . 



हिंदी फिल्म --- एक्सपोज़

हिंदी फिल्म  --- एक्सपोज़ 
रिलीज़ --- १६ मई 
बैनर -- एच आर म्यूजिक लिमिटेड 
निर्माता -- विपिन रेशमिया 
निर्देशक -- अनंत महादेवन 
कलाकार --- इरफ़ान खान ,हिमेश रेशमिया , हनी सिंह ज़ोया अफ़रोज़ और सोनाली राऊत।
संगीतकार --- हिमेश रेशमिया 
गीत --- मूल और  रीमिक्स  गीतों को मिलकर कुल १८ गीत। 
गायक - गायिका --- हिमेश रेशमिया , हनी सिंह , पलक मुछाल , मौहम्मद इरफ़ान अली, मिका सिंह  ,  नीति मोहन , मोहित चौहान , शुभांगी तिवारी , शाल्मली खोलगडे ,अंकित तिवारी , रेखा भारद्वाज । 


संगीतकार से गायक और फ़िर अभिनेता बने हिमेश रेशमिया पर  रह - रह कर अभिनय का  भूत सवार हो जाता है. एक बार फिर उनकी फिल्म "द एक्सपोज़" रिलीज़ हो रही  है. यह फिल्म १९६० के दशक के बॉलीवुड पर आधारित  है. इस फिल्म से जुडी कई बातें बहुत ही चर्चित है. जिनमें से एक तो यह है कि इस फ़िल्म के लिये हिमेश ने करीब २० किलो वजन काम किया है।  इसके अलावा इस फिल्म मे लोकप्रिय गायक यो यो हनी सिंह भी खलनायक की भूमिका मे नज़र आयेगें।       

फिल्म की कहानी डिजायर, स्कैंडल और मर्डर की है। रवि कुमार (हिमेश रेशमिया ) जो की निलंबित पुलिस अधिकारी हैं और बाद में वो फ़िल्मी दुनिया के सुपर स्टार बन जाते हैं। रवि कुमार को  चांदनी रॉय ( ज़ोया अफ़रोज़ )  से प्यार हो जाता है।  जो कि एक छोटे से शहर की बहुत ही साधारण सी लड़की है। जो की अपनी आँखों मे बङे -- बङे सपने लिये हुए फ़िल्मी दुनिया मे कदम रखती है। 
इसी दौरान फ़िल्मी दुनिया मे एक हीरोइन ज़ारा ( सोनाली राऊत )  की हत्या हो जाती है जिससे सारी फ़िल्मी दुनिया सदमे में है। 
रवि कुमार ज़ारा के हत्यारे की खोज करने क निश्चय करता है। 
अभिनेता इरफान खान डी कोस्टा की भूमिका मे हैं जबकि हनी सिंह के डी की भूमिका में हैं। 

इस फिल्म की चर्चा हिमेश द्वारा बोले हुए सँवादो   की वजह से भी हो रही है “राजा का लड़का भले नंगा पैदा हो, लेकिन होता वो राजकुमार ही है।” इसके अलावा एक और डॉयलाग है, जिसमें वह कहते हैं, “मैं फिल्म करूंगा, लेकिन विलेन से मार नहीं खाऊंगा।”
इसके अलावा फ़िल्म के एक सीन मे फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के सीन को कॉपी किया गया है। इस सीन में  की वजह से भी फिल्म चर्चित है। 
फिल्म का क्या  हश्र होगा यह तो मालूम नही क्योंकी इसी दिन भारत में किस पार्टी की सरकार बनेगी उसका भी निर्णय होगा।  लेकिन इस फिल्म का संगीत तो हिट  हो चुका है विशेष "आइस क्रीम खाऊँगी
" वाला गीत। 


Tuesday, May 13, 2014

साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह ने कैंसर से ग्रसित बच्चों के साथ मदर्स डे टाटा होस्पिटल में मनाया


साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह हमेशा कुछ  नया और अलग करती हैं - कभी होली मे फोटो खिंचवाती हैँ तो कभी मदर्स डे के मौके पर कैंसर से ग्रसित बच्चों के साथ टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मे चॉकलेट देकर खुशियॉं बांटी। बच्चों से बात किया। उनके साथ एक घंटे तक रुकीं। 

Monday, May 12, 2014

टी पी अग्रवाल ने स्टार फ़िल्म इंस्टिट्यूट लॉंच किया फ़िल्म डेस्टिनी के शो के साथ


जाने - माने निर्माता टी पी अग्रवाल ने अपनी स्टार फ़िल्म इंस्टिट्यूट को लॉंच किया जहाँ फ़िल्म जगत और टीवी जगत के लोगों को बुलाया। साथ ही शार्ट फिल्म डेस्टिनी का शो भी  ऱखा जिसे डायरेक्ट किया है आर्यन सिंह ने। भैरवी गोस्वामी और अनुज सक्सैना समय पर आये और अपनी फ़िल्म मेहमानो के साथ देखीं। राहुल अग्रवाल और इंस्टिट्यूट के डीन अशोक त्यागी ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। कविता वर्मा, अनिल शर्मा, टीनू वर्मा, चांदी परेरा, अंजन श्रीवास्तव, मुकेश ऋषी, जयंतीलाल गाड़ा, गणेश जैन, टीना घई, निना जलान, धर्मेश तिवारी इवेंट मे आये। 




Tuesday, May 6, 2014

३० मई को रिलीज़ हो रही है फिल्म बाबा रामसा


३० मई को रिलीज़ हो रही है फिल्म “बाबा रामसा पीर’. राजस्थान के जाने माने संत ‘बाबा रामसा पीर’ की इस फिल्म का निर्माण किया है औशिम खेत्रपाल ने. जिन्होंने इस फिल्म से पहले  “शिरडी साईं बाबा”  नामक फिल्म बनाई थी. अभिनेता औशिम खेत्रपाल ऐतिहासिक फिल्म “बाबा रामसा पीर” में बाबा के चरित्र को अभिनीत कर रहे हैं. इस फिल्म से पहले इन्होने फिल्म ‘शिरडी साईं बाबा’ में भी अभिनय किया था.    
१४ शताब्दी में एक संत थे जिनका नाम रामसा था जिन्होंने सबसे पहले हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश फैलाया जिन्हें हिंदू बाबा और मुसलमान पीर कहते थे और दोनों ही इनकी पूजा करते थे. यह नाम बाबा को फारस के इनके ५ साथियों ने ही दिया था जो की उस समय भारत आये थे. इन्हीं “बाबा रामसा पीर” की कहानी पर आधारित है यह फिल्म, जिसका निर्माण हुआ है सतीश टंडन  प्रोडक्शन एंड ओरिएंट ट्रेडलिंक लिमिटेड के बैनर में.           
 इस फिल्म में अभिनय किया है साईं भक्त के रूप में विश्व में प्रसिद्ध औशिम खेत्रपाल और अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने. फिल्म की शूटिंग हुई है मुंबई, जोधपुर, जयपुर और रोंचा गाँव जहाँ पर बाबा रामसा की समाधि है. यह फिल्म राजस्थानी और हिंदी आदि दो भाषाओ में बनी है. इस फिल्म में हिंदी, राजस्थानी भाषा के साथ-साथ गुजराती भाषा में भी मधुर गीत संगीत है जो कि निश्चित रूप से श्रोताओ  को पंसद आएगा.   

टी वी सितारे वाटर किंगडम के १६ साल पूरे होने पर पार्क मे आये




वाटर किंगडम ने अपने १६ साल पुरे होने पर टी वी जगत के लोगोँ को आमंत्रित किया। डॉली बिंद्रा ,साउथ की तनीषा सिंह ,गुजरात की ऐकता जैन ,लक्ष्मी त्रिपाठी ,सिंगर संचिति सकत और रेहमान ख़ान। डी  जे अकबर सामी ने अपने सँगीत से लोगों को ख़ूब नचाया। संचिति ने आमची मुंबई गीत भी  गाया।एकता , तनीषा ,डॉली और लक्ष्मी ने लोगों से बात की और फोटो खिचवाया।

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...