Saturday, February 28, 2015

सोफ़िया हयात बिग बॉस के बाद हिंदी फिल्म सिक्स एक्स दिखाई देंगी


बिग बॉस से निकलने के बाद सोफ़िया हयात लंदन चली गयी थी पर निर्देशक चंद्रकांत सिंह जो हिंदी फिल्म 'सिक्स एक्स' बना रहे थे इन्होने सोफ़िया को कहानी सुनाया और हिंदुस्तान बुला लिया। अश्मित पटेल होंगे सोफ़िया के हीरो। फिल्म की शूटिंग इंदौर में ४ मार्च होगी। संदीप शुक्ला फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। सोफ़िया हयात अपनी एलबम  'मैं लड़की हूँ' भी रिलीज़ कर रही हैं जिसे ज़ी म्यूजिक लांच कर रही है। इसका  वीडियो लंदन में शूट किया है और ये वीडियो सोफ़िया लड़कियों के सम्मान  के लिए बनाया है। 

Friday, February 27, 2015

हिंदी फिल्म क ख ग घ....२१ सेंचुरी का गाना वसई में शूट हुआ


शकुंतला आर्ट एंड क्रिएशन हिंदी फिल्म क ख ग घ  २१ सेंचुरी का निर्माण कर रहे हैं जिसे वकील सिद्दीकी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई और उसके आस पास की जा रही है। फिल्म का टाईटल गीत वसई में हुआ जिसमे यतीन कार्येकर और प्रिंस संकेत शाह ने हिस्सा लिया। टाईटल गीत सुदेश भोसले और मानस भागवत ने गाया है जिसे सुधाकर शर्मा ने लिखा है और जिसका संगीत दिया है समीर पथेरपेकर ने। फिल्म के कैमरामैन नजीब खान हैं, लेखक हैं मुकेश मालो और डांस मास्टर हैं व्रुशालि चवन। फिल्म के अन्य कलाकार हैं सुब्रत दत्त, विकास कुमार, बृजेन्द्र काला, प्रदीप काबरा, सीताराम पांचाल। फिल्म टीचर्स डे के एक दिन पहले रिलीज़ होगी। 

रविन्द्र जैन २८ फरवरी अपने ७१वे जन्मदिन पे परफॉर्म करेंगे षण्मुखानंद हॉल सायन में

संगीत सम्राट,पदमश्री रविन्द्र जैन अपने २५ म्युजिशिशन्स के साथ और जाने- माने गायकों  यसुदास ,उदित नारायण ,साधना सरगम ,सुरेश वाडकर के साथ सायन के षण्मुखानंद हॉल में २८ फरवरी को रात ७ बजे से अपने ७१वे जन्मदिन पे परफॉर्म करेंगे।
बी जे पी एम पी हेमा मालिनी रविन्द्र जैन की मोनोग्राफ रिलीज़ करेंगी।  इवेंट के डोनर पास - १,०००  ,१,५००, २,००० ,२,५०० ,३,००० और ५,०००  में मिलेगा।  इस इवेंट से कमाए गए पैसे नेशनल इंटीग्रेशन ,कैंसर ,टीवी और लकवे के लिए उपयोग की जाएगी।






हिंदी फिल्म -- अब तक छप्पन २

 हिंदी फिल्म -- अब तक छप्पन २ 
रिलीज़ -- २७ फरवरी 
बैनर -- एलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट 
निर्माता --- जितेंद्र जैन , नरेंद्र सिंह और राम गोपाल वर्मा। 
निर्देशक -- एजाज़ गुलाब
लेखक --- नीलेश गिरकर 
कलाकार -- नाना पाटेकर , आशुतोष राणा , गुल पनाग और विक्रम गोखले 
संगीत --- अमाल मलिक  

निर्देशक एजाज़ गुलाब की बतौर स्वतंत्र निर्देशक तो यह फिल्म पहली ही है लेकिन इससे पहले उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में सरफ़रोश, लगान , वन्स अपॉन इन इंडिया और रांझणा आदि फिल्मों में काम किया है। 
अभिनेता नाना पाटेकर ने अब तक अनगिनत फिल्मों में अभिनय किया है और दर्शकों की वाहवाही लूटी है।  सन  २००४ में रिलीज़ हुई फिल्म "अब तक छप्पन " में भी नाना ही नायक थे,  यह फिल्म "अब तक छप्पन २ " के आगे  कहानी है दोनों ही फिल्मों के निर्माता राम गोपाल वर्मा थे जबकि निर्देशक बदल चुके हैं पहली वाली फिल्म के निर्देशक थे शिमित अमीन जबकि इस नई फिल्म के निर्देशक हैं एजाज़ गुलाब। पिछली फिल्म ने तो बहुत सफलता प्राप्त की थी अब यह फिल्म कितनी सफल होती है यह तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। 
सच्ची कहानी पर आधारित पिछली  फिल्म " अब तक छप्पन "  में नाना पाटेकर का नाम  इन्स्पेक्टर साधू अगासे  था और इस फिल्म  "अब तक छप्पन - २ " में भी नाना पाटेकर का यही नाम है .  
 गृह मंत्री जनार्दन जागीरदार (विक्रम गोखले ) और मुख्यमंत्री अन्ना साहेब मुंबई से उस गंदगी को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं जो कि अंडर वर्ल्ड डॉन रावले जो की बैंकॉक में रहता है और  मुंबई के डॉन रौफ लाला दोनों ने मिलकर मुंबई में फैला रखी  है.  इस काम के लिए मुख्य मंत्री और गृह मंत्री मुंबई के एन कॉउंटर स्क्वॉड के इन्स्पेक्टर साधू अगासे  को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं लेकिन इन्स्पेक्टर उनके इस काम को करने से इंकार कर देता है लेकिन बाद में अपने बेटे की जिद के कारण फिर से इस काम को करने के लिए तैयार हो जाता है और वो समाज  की अच्छाई के लिए  समाज में फैले डॉन जैसे अनेकों  कीड़ों को दूर करने के लिए अपनी कमर कस लेता है।
  क्या इन्स्पेक्टर साधू अपनी यूनिट के सहयोग से समाज में फैली बुराई को दूर कर पाता है और कर पाता है तो की किस कीमत पर ? जानने के लिये देखिये "अब तक छप्पन - २ "
 फिल्म में अभिनेत्री गुल पनाग ने इन्स्पेक्टर साधू अगासे यानि (नाना पाटेकर ) की बेटी शालू की भूमिका अभिनीत की है। आशुतोष राणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

Thursday, February 26, 2015

रितुपर्णा सेनगुप्ता,टीना घई और के सी बोकाडिया हिंदी फिल्म एक बार फिर कहो के गीत रिकॉर्डिंग पर आये


निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव और निर्देशक राजन ल्यालपुरी ने अपनी नयी फिल्म 'बार फिर कहो' के गीत रिकॉर्डिंग पर फिल्म के कलाकार  मेहमानो को भी आमंत्रित किया। रितुपर्णा सेनगुप्ता, के सी बोकाडिया, टीना घई, केविन गांधी ,बप्पी लाहिरी के स्टूडियो में आये.  पलक मुच्छल ने गीत रिकॉर्ड किया। फिल्म की शूटिंग मार्च अंतिम में शुरू होगी। फिल्म ऐ वन सिने क्रिएशन के बैनर तले बन रही है। 

Saturday, February 21, 2015



ब्रह्म कुमारि ने दो दिन के लिए अँधेरी के वीरा देसाई में भगवान शिव का पंडाल लगाया जहाँ फिल्म जगत के कलाकार आशीर्वाद लेने आये। गायिका कविता सेठ ,विश्वजीत प्रधान ,एकता जैन ,परीक्षित साहनी ,टीना घई ,मरिसा वर्मा और चाँदी आये और शिवलिंग के दर्शन किये और अच्छाई का प्रचार कैसे करें इसके बारे में ज्ञान लिया। 

बॉलीवुड अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए दादा साहेब फाल्के के ७१वे पुन्य तिथि में फिल्मसिटी आये



​टी पी अग्रवाल जो दादा साहेब फाल्के अकादमी के चेयरमैन है और गणेश जैन जो वीनस म्यूजिक के मालिक हैं ,दोनों ने सभी एसोसिएशन्स के मेंबर को दादा साहेब फाल्के की पुण्य तिथि पे फिल्मसिटी में  आमंत्रित किया। अशोक पंडित,नरेश मोहनोत ,नीना जलान ,टीना घई ,हर्ष गुप्ता ,रवि दुबे ,गौतम रोड़े ,साहिला चड्ढा ,अनिल मुरारका,आनंद  गिरधर,अशफाक खोपरेकर ,जीतू वर्मा श्रद्धांजलि देने आये।  साहेब फाल्के के ग्रैंड चिल्ड्रन चंद्रशेखर और मृदुला पुसलकर ने फूलों के हार से सबसे पहले दादा फाल्के की प्रतिमा को हार पहनाया और बाद में सभी ने एक एक करके हार पहनाये।

एक्ट्रेस मरिसा वर्मा ने कश्मीर गुलमर्ग में जाकर फोटो शूट कराया



साउथ एक्ट्रेस और मॉडल मरिसा वर्मा ने मुंबई से समय निकाला और गुलमर्ग जाकर फोटो शूट कराया और दोस्तों के साथ छुट्टियां भी मनाई। मारिसा ने सभी जगह घुमा और ठण्ड का मज़ा लिया। रोज़ मारिसा पांच से आठ कप कहवा पीती थी क्योंकि ठण्ड में कहवा शरीर को गर्मी देता है। 

रियाज़ और रेशमा गंगजी ने वेलकम बैक के शादी के गीत के लिए कपडे डिज़ाइन किये

लिबास ब्रांड के मालिक रियाज़ और रेशमा गंगजी ने अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' के लिए कपडे डिज़ाइन किये जिसे शादी के गीत में इस्तेमाल किया गया। इस भव्य गीत के लिए भव्य सेट लगाया गया और इस गीत में फिल्म की पूरी टीम ने हिस्सा लिया - अनिल कपूर, नाना पाटेकर ,जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया, श्रुति हसन, परेश रावल, शाइनी आहूजा, नसीरुद्दीन शाह, अंकिता श्रीवास्तव और सुरवीन चावला। फिल्म के निर्माता हैं फ़िरोज़ नाडियाडवाला। गीत की शूटिंग के लिए कई दिन लगे। 

टीना घई ने अपने दोस्त सुखविंदर सिंह के साथ गीत गाकर वैलेंटाइन्स डे मनाया



एक्ट्रेस सिंगर टीना घई अपने स्ट्रगल के समय के दोस्त सुखविंदर सिंह से कई सालों बाद मिलीं और दोनों ने जमकर हिंदी,सूफी और पंजाबी गीत गाए। टीना घई ने बताया की ये मेरा सबसे बढ़िया वैलेंटाइन्स डे पुराने दोस्त को मिलकर उसके साथ गाने गाकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। 

संचिति सकट, स्वाति शर्मा और शबाब साबरी संगीतकार मिथुन से उनके स्टूडियो में मिले।

संचिति सकट जो सिर्फ अभी १४ साल की है और जिसका एलबम  आमची मुंबई खूब हिट हुआ है, वो संगीतकार मिथुन से मिली और उन्हें अपने गाने सुनाये। स्वाति शर्मा ने भी अपने एलबम  'क्यों खो गया' का  गीत गाकर सुनाया और अंत में जाने - माने गायक शबाब साबरी ने भी सूफी गीत सुनाये। मिथुन ने  दी और कहा की रियाज़ एक गायक के लिए बहुत ज़रूरी है। हमेशा रियाज़ करो और अपनी आवाज़ को सुनो। 

Friday, February 13, 2015

हिंदी फिल्म --- रॉय

हिंदी फिल्म --- रॉय 
रिलीज़ --  १३ फरवरी 
बैनर -- टी सीरीज़ 
निर्माता --- भूषण कुमार , दिव्या खोसला कुमार ,कृष्ण कुमार और फ्रीवे पिक्चर्स 
लेखक और निर्देशक --- विक्रमजीत सिंह 
कलाकार -- रणबीर कपूर , अर्जुन रामपाल , जैकलीन फर्नांडीज़, अनुपम खेर।  
संगीत -- मीत ब्रदर्स अंजान ,अंकित तिवारी , अमाल मलिक 
बैक ग्राऊँड संगीत --  संजोय चौधरी 
गायक - गायिका -- अरिजीत सिंह ,अदिति सिंह शर्मा , तुलसी कुमार , कनिका कपूर ,अंकित तिवारी ,मीत ब्रदर्स अंजान  और के के. 
  
निर्देशक विक्रमजीत सिंह की बतौर निर्देशक यह पहली ही फिल्म है।  अभिनेता रणबीर कपूर के दोस्तों में एक हैं यह.
रणबीर कपूर की यह फिल्म बहुत दिनों के बाद आ रही है हालांकि यह फिल्म उनकी फिल्म नही है वो इसमें कैमियो ही कर रहे हैं। फिर भी फिल्म का नाम उनके ही किरदार के नाम पर रखा गया है।  " रॉय" फिल्म "ये जवानी है दिवानी " के बाद आ रही है इसलिए दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है इस फिल्म का।  ह्रितिक रोशन और आमिर खान के पद चिन्हों पर चलते हुए रणबीर इसमें चोर बने हैं।  पहली ही बार इस फिल्म में दर्शक रणबीर और जैकलीन का रोमांस देख सकेगें।    

अर्जुन रामपाल की पिछली फिल्म आयी थी "डी डे ' इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था।  अपनी इस  फिल्म को लेकर अर्जुन खासे उत्साहीं हैं।  इसी तरह जैकलीन की पिछली फिल्म 'किक' रिलीज़ हुई थी।  सलमान के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को अच्छी लगी थी।  यह फिल्म भी इनके लिए बहुत उम्मीदों से भरी है क्योंकि इसमें इनका दोहरा किरदार है।

 अर्जुन , रणबीर और जैकलीन  पहली ही बार फिल्म "रॉय " में एक साथ अभिनय कर रहे हैं तो दर्शकों की निश्चित रूप से यह स्टार कास्ट पसंद आयेगी। कास्ट के साथ - साथ  इस फिल्म का गीत - संगीत बहुत ही अच्छा है श्रोताओं में खासा लोकप्रिय भी हो रहा है। चीटियाँ कलाइयाँ वे , अजनबी , तू है की नहीं तीनों ही गीत कर्ण प्रिय हैं. 

फिल्म की कहानी सी प्रकार है --- रॉय (रणबीर कपूर ) जो कि एक रहस्य्मयी चोर है जिसे आज तक कोई पकड़ नही सका है।  कबीर ग्रेवाल ( अर्जुन रामपाल ) एक फिल्म निर्माता है जो कि रॉय के जीवन और उसके द्वारा की गयी  चोरीयों पर  फिल्म बनाना चाहता है , आयशा ( जैकलीन फर्नांडीज़ ) एक नई अभिनेत्री  है और फिल्म निर्माता कबीर से प्यार करती है। कबीर जो कि एक प्ले बॉय है, जिसका  उसकी फिल्म में काम करने वाली हर नई अभिनेत्री के साथ रिश्ता होता है।  रॉय की जिंदगी में भी एक लड़की टिया (जैकलीन फर्नांडीज़ ) आती है और दोनों ही एक दूसरे  से प्यार करने लगते हैं। 

क्या होता है रॉय , कबीर और आयशा की जिंदगी में ? क्या रॉय पुलिस की गिरफ्त में आता है ? क्या कबीर उसकी जिंदगी में फिल्म बनाने में कामयाब हो पाता है ? जानने के लिये देखिये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म "रॉय ". 

Tuesday, February 10, 2015

संगीतकार मिथुन ने गायिका स्वाति शर्मा का पहला एलबम क्यों खो गया रिलीज़ किया


स्वाति शर्मा जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहनेवाली है और जिसने संगीत सीखा है. जब वो संगीतकार मिथुन से मिली तो काफी उत्साहित थी क्योंकि  मिथुन के सारे गीत उन्हें पसंद हैं। मिथुन ने स्वाति की एलबम  'क्यों खो गया' रिलीज़ की । स्वाति ने मिथुन को तीन गीत सुनाये जिसे सुनकर मिथुन ने उन्हें बधाई दी और कहा की जल्द ही किसी गीत के लिए मैं आपको बुलाऊंगा। एलबम  ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है। स्वाति ने तीन हिंदी फिल्म और एक मराठी फिल्म में गाना गा लिया है। 

स्वाति शर्मा बॉलीवुड में गायिका के रूप में दस्तक देने आ गयी हैं

स्वाति शर्मा बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और बिना किसी पहचान और भाग्य के सहारे मुंबई नहीं आई बल्कि अपनी मेहनत और लगन के साथ मुंबई आयीं हैं अपनी किस्मत आज़माने। 
स्वाति शर्मा के  पहले गीत 'क्यों खो गए' ने यू टयुब पर  खूब धूम मचा रही है। इस एलबम  को ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है जिसका संगीत पाकिस्तानी बैंड रेत ने दिया है। स्वाति शर्मा ने चंडीगढ़ के प्राचीन कला केंद्र से संगीत विशारद  किया है। इसके अलावा गुरु पंकज महाराज से भी संगीत सीखा है। 
स्वाति ने मराठी फिल्म 'कचरा' के लिए गाना गाया है और कुछ हिंदी फिल्मो के लिए भी गीतों को गाया है - जैसे एक तेरा साथ, डायरेक्ट इश्क़ और फ्लेम। 
स्वाति का कहना है मैं रोज़ दो से तीन घंटे रियाज़ करती हूँ और पुराने गीत भी सुनती हूँ। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की मेहनत हमेशा रंग लाती है। एक और
सिंगर आई है बॉलीवुड में अपने गीत से जलवे बिखेरने। 

सलीम मर्चेंट ने ओये मीडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन कंपनी का लोगो लॉन्च किया

अक्षत राज सलूजा  जाने माने एक्टर हैं और रियलिटी शो के विजेता हैं, अभिषेक अवस्थी वो भी एक जाने माने एक्टर और डांसर हैं और जीतू गुप्ता जो एक इवेंट मैनेजर हैं, तीनो दोस्तों ने मिलकर ओये मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली है जिसमे वो टीवी शो,फिल्म बनायेगें और  इवेंट भी करेंगे और एक्टर्स का काम भी देखेंगे। इस कंपनी के लोगो को लांच करने के लिए संगीतकार सलीम मर्चेंट आये। अभिषेक और अक्षत ने परफॉर्म भी किया। वर्षा अपनी रूहानी बैंड के साथ कई गानो का अनप्लग्ड वर्शन गाया। सुनील पाल ने चुटकुले सुनाकर बधाई दी। टीवी और फिल्म जगत से कई लोग आये जिनमे से सेजल मंडविया, शालीन भनोट, राकेश पॉल,शिवा,अदि इरानी और कई लोग। 

भावना रेड्डी, हॉलीवुड सिंगर,गीतकार ने मुंबई के हार्ड रॉक कैफ़े में परफॉर्म किया

भावना रेड्डी हॉलीवुड में जानी- मानी कुचिपुड़ी डांसर, सिंगर - गीतकार हैं । भावना रेड्डी लीजेंडरी डांसिंग कपल पदमभूषण राजा राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी की पुत्री हैं। भावना को दुनिया भर में खूब सराहना मिल रही है क्योंकि  वो कुचिपुड़ी डांस और वेस्टर्न म्यूजिक को  मिलाकर परफॉर्म करती हैं। अपनी एलबम  टैंग्लेड इन इमोशंस का प्रचार करने हिन्दुस्तान आयीं और कई शहरों में परफॉर्म किया। 

मुंबई के हार्ड रॉक कैफ़े में दस गाने परफॉर्म किये।संगीतकार रंजीत बरोट अपनी पत्नी माया बरोट के साथ आये भावना का  परफॉरमेंस देखने।
भावना ने अपनी माँ कौशल्या रेड्डी के साथ एक कर्नाटक संगीत की जुगलबंदी भी परफॉर्म की। सभी मेहमानो ने वन्स मोर किया परफॉरमेंस पर। 

Thursday, February 5, 2015

हिंदी फिल्म-- शमिताभ

हिंदी फिल्म-- शमिताभ 
रिलीज़ -- ६ फरवरी
बैनर -- होप प्रोडक्शन्स ,अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन , बालाजी मोशन पिक्चर्स , वुंडेबर फिल्म्स 
निर्माता -- सुनील लुल्ला , आर बाल्की , अमिताभ बच्चन ,अभिषेक बच्चन , एकता कपूर , शोभा कपूर , धनुष , सुनील मनचन्दा , राकेश झुनझुनावाला और आर  दमानी। 
लेखक और  निर्देशक --- आर बाल्की 
कलाकार - अमिताभ बच्चन ,धनुष ,अक्षरा हासन, रेखा , अभिनय , रुक्मिणी विजय कुमार , राजीव रविंद्रनाथन , वन्दिता श्रीवास्तव।
अतिथि कलाकार -- महेश भट्ट , राजकुमार हिरानी , राकेश ओमप्रकाश मेहरा, रोहित शेट्टी ,करन जौहर , अनुराग बसु , गौरी शिंदे , एकता कपूर , बोनी कपूर और जावेद अख्तर।   
संगीत --- इलैयाराजा 
गीतकार --  स्वानंद किरकिरे , कौसर मुनीर। 
गायक गायिका -- अमिताभ बच्चन ,श्रुति हासन , सूरज जगन ,करालीसा मोंटेरो और अर्ल डिसूज़ा। 
निर्देशक आर बाल्की की बिग बी के साथ  "शमिताभ " तीसरी फिल्म है. इससे पहले इन्होने सन २००७ में चीनी कम और २००९ में पा फ़िल्में की थी।  ये दोनों ही फ़िल्में जबरदस्त सफल हुई थी. अब दर्शकों ने  "शमिताभ " के भी साथ बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। 
फिल्म का नाम "शमिताभ " अमिताभ के मिताभ और धनुष के ष से लिया है। एक तरह से कहें तो यह फिल्म पूरी तरह से अमिताभ बच्चन की ही फिल्म है।  इस फिल्म में बिग बी ने "पिडले " गाना भी गाया है।  इसके अलावा फिल्म में उनकी ही आवाज़ सुनाई देगी। 
"व्हाई दिस कोलावरी दी ' गाने से चर्चा में आये तमिल अभिनेता धनुष ने फिल्म "रांझना " से हिंदी फिल्मों में कदम रखा और अभिनय से दर्शकों को दिवाना बना दिया।  
कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इस फिल्म से  ही अपनी शुरुआत कर रही हैं. उन्हें इस फिल्म का तीसरा नायक माना जा रहा है.
फिल्म में रेखा ने भी काम किया है लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनके सीन नही हैं।   
इस फिल्म के बारें में यह भी सुनने  है कि यह फिल्म धनुष के ससुर यानि रजनीकांत की जिंदगी के बारें में है. क्योंकि इस फिल्म में दिखाया है कि फिल्म का नायक जो की बाद में सुपर स्टार बन जाता है लेकिन अपने शुरू के दिनों में उसने बस कंडक्टर  का  काम भी किया था.
 इस फिल्म की कहानी  अलग - अलग प्रतिभा के धनी  दो व्यक्तियों की है । जो साथ में हैं तो सब कुछ हैं ,अलग होने पर कुछ भी नही हैं।  
 फिल्म "शमिताभ "   एक फैमिली ड्रामा है इसमें धनुष ने एक गूंगे और बहरे जूनियर आर्टिस्ट का किरदार अभिनीत किया है।रेखा  उनकी माँ बनी हैं जबकि अमिताभ बच्चन धनुष के अभिनय सफर में उनकी आवाज़ बने हैं।  जो की बुजुर्ग है और हर वक्त शराब के नशे में तो डूबा ही रहता है साथ में उसकी जिंदगी में निराशा ही निराशा है। और अक्षरा हासन एक फिल्म निर्देशक की भूमिका में हैं। 
इस फिल्म का यह गीत "पिडले सी बातें " श्रोताओं को पसंद आ रहा है। 

Wednesday, February 4, 2015

आखिर कब तक महेश भट्ट ऐसी ही फ़िल्में बनाते रहेगें ?

एक वो जमाना था कि जब दर्शक महेश भट्ट की फिल्मों के दीवाने थे। सारांश, अर्थ, जख्म, नाम, डैडी, आशिक़ी, सड़क, दिल है की मानता नही और भी अनेकों फ़िल्में महेश भट्ट की आयी और सुपर हिट भी हुई।  बतौर निर्देशक तो उनकी फिल्मों को दर्शक पसंद करते ही थे,  इसके अलावा भी वो जिन फिल्मों से जुड़े होते थे दर्शकों को उम्मीद होती थी कि वो फ़िल्में अच्छी ही होंगी। पर जबसे २००२ में उनकी फिल्म "राज़" आयी और उसे दर्शकों ने पसंद भी किया और इस फिल्म ने कमाई भी की बस तब से उनके पास एक ही फार्मूला रह गया है और बस इसी फॉर्मूले पर वो धड़ाधड़ फ़िल्में बनाते जा रहे हैं और दर्शकों को बोर करते जा रहे हैं। एक  खूबसूरत लोकेशन, पहाड़ , नदी , झरना लेकिन सुनसान , वहां एक बहुत ही खूबसूरत लड़की लेकिन अकेली और डरी सहमी, लड़का उसकी मदद करता है क्योंकि वो उसकी ख़ूबसूरती पर मर मिटा है और फंस जाता है। 

पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म "खामोशियाँ " के प्रचार में भी उन्होंने यही कहा कि "हमारी यह फिल्म "राज़" जैसी है हालांकि पहली फिल्म राज़ के बाद राज़ -द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूस  (२००९ ) राज़ थ्री डी (२०१२ )आ चुकी हैं लेकिन वो फ़िल्में पहली राज़ से बहुत जुदा थी। " खामोशियाँ " फिल्म पहली राज़ की अगली कड़ी है इसमें भरपूर रोमांस और बहुत सारा डर है। उनका यही भी कहना है की इस तरह की फ़िल्में दर्शकों को भी पसंद आती है और ऐसी फ़िल्में ट्रेड के हिसाब से भी अच्छी रही हैं. " तो महेश भट्ट जी कब तक आखिर आप ऐसी ही फ़िल्में बनाते रहेंगे। जब भी इस तरह की आपकी कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है तो दर्शक समझ जाते हैं कि इसमें क्या होगा ?
  आपकी फिल्मों में  नये चेहरे , खूबसूरत लोकेशन , सेक्सी और रोमांटिक सीन साथ में कानों को लुभाने वाला मधुर संगीत होता है लेकिन दर्शक अब इन सबसे बुरी तरह बोर हो चुके हैं। महेश भट्ट के चेले  विक्रम भट्ट भी इसी तरह की बिमारी से ग्रस्त हैं.  

अब अति हो गयी दर्शक इस तरह की नही बल्कि वो  फिर से आपकी  पुरानी जैसी फ़िल्में देखना चाहते हैं
और चाहते हैं कुछ नयी कहानियाँ और कुछ नया रोमांच

।   


Monday, February 2, 2015

एक्ट्रेस सिंगर टीना घई ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया


टीना घई जो एक्ट्रेस, सिंगर और एक जानी -मानी समाज सेविका हैं,इन्होने जुहू के मीठीबाई कॉलेज से लेकर कूपर हॉस्पिटल तक के हो रहे सफाई अभियान में हिस्सा लिया जिसे बी जे पी विधायक सतनाम सिंह ने आयोजित किया था। टीना घई ने सफाई के बारे में मीडिया और जनता को बोलकर नहीं बल्कि गाकर बताया। टीना घई का ये सफाई अभियान साल का पहला सोशल इवेंट है। टीना घई इस साल कई फिल्मों और धारावाहिक में नज़र आएँगी और हम उनके कई गीत फिल्मों में सुन पाएंगे। 

टी पी अग्रवाल के सेंट मार्क्स सीनियर पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी आयी


जाने माने निर्माता टी पी अग्रवाल जिनका दिल्ली में सेंट मार्क्स सीनियर पब्लिक स्कूल है और जहाँ क्रिकेटर शिखर धवन ने बचपन से पढाई की है, वहीँ स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने स्कूल में वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी लायी जिसे सारे बच्चों के सामने रखा गया। स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि अग्रवाल और एक्टर करन वाही की माँ वीना वाही जो वाईस प्रिंसिपल हैं दोनों ने सभी बच्चों को ट्रॉफी के बारे में बताया। टी पी अग्रवाल ने शिखर धवन और करन वाही का धन्यवाद किया। शिखर और करन क्लासमेट रहे थे स्कूल के दिनों में। 

ब्राईट के योगेश लखानी सलमान खान के साथ सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच में अहमदाबाद में मिले।


योगेश लखानी जो ब्राईट आउटडोर कंपनी के मालिक हैं, उन्हें सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में ख़ास मेहमान बनाकर बुलाया गया जो हैदराबाद में जाकर मैन ऑफ़ द मैच का सर्टिफिकेट दिया और बाद में अहमदाबाद गए। वहां सलमान खान के साथ स्टेडियम में खूब मस्ती मज़ाक किया। चाहे फिल्म हो या कॉर्पोरेट सभी जगह योगेश लखानी की धूम है। १०० में से ९० फिल्मो का आउटडोर प्रचार ब्राईट करती है। जय हो पब्लिसिटी की। 

सोनी पल के धारावाहिक सिंघासन बतीसी की नई कहानी है नारी सम्मान।


धीरज कुमार जो अपनी धारावाहिक सिंघासन बतीसी क्रिएटिव आई के बैनर तले बना रहे हैं बहुत खुश हैं क्योंकि धारावाहिक सोनी पल चैनल पर नंबर वन पर चल रहा है। धारावाहिक की नई कहानी है नारी सम्मान जिसमे राजा भोज और महाराज विक्रमादित्य क्या करते हैं। धारावाहिक के रिस्पांस से धीरज कुमार संतुष्ट हैं और नई नई चीज़ें लाते रहते हैं धारावाहिक में। 

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...