Monday, February 2, 2015

टी पी अग्रवाल के सेंट मार्क्स सीनियर पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी आयी


जाने माने निर्माता टी पी अग्रवाल जिनका दिल्ली में सेंट मार्क्स सीनियर पब्लिक स्कूल है और जहाँ क्रिकेटर शिखर धवन ने बचपन से पढाई की है, वहीँ स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने स्कूल में वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी लायी जिसे सारे बच्चों के सामने रखा गया। स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि अग्रवाल और एक्टर करन वाही की माँ वीना वाही जो वाईस प्रिंसिपल हैं दोनों ने सभी बच्चों को ट्रॉफी के बारे में बताया। टी पी अग्रवाल ने शिखर धवन और करन वाही का धन्यवाद किया। शिखर और करन क्लासमेट रहे थे स्कूल के दिनों में। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...