Friday, November 29, 2019

कहानी - हिंदी फिल्म -- कमांडो - ३

कहानी - हिंदी फिल्म --  कमांडो - ३ 
रिलीज़ -- २९  नवम्बर 
बैनर --  रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , मोशन पिक्चर कैपिटल 
निर्माता -- विपुल अमृतलाल शाह , रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , मोशन पिक्चर कैपिटल 
निर्देशक -- आदित्य दत्त  
लेखक -- डारियस यर्मिल, जुनैद वासी  
कलाकार -- विद्युत जामवाल , अदा शर्मा, अंगिरा धर , गुलशन देवैया  
संगीत -- मन्नान शाह , विक्रम मोन्ट्रोस
बैक ग्रॉउंड संगीत -- सौरभ भालेराव 
गीत -- साहिल सुल्तानपुरी , अभेंद्र कुमार उपाध्याय, अज़ींम शिराज़ी , फरहाद भिवण्डीवाला और विक्रम मोन्ट्रोस  
आवाज़ -- अरिजीत सिंह , अंकित तिवारी ,  विक्रम मोन्ट्रोस , फरहाद भिवण्डीवाला, श्रुति शशिधरन 

फिल्म "कमांडो ३" कमांडो सीरीज़ की तीसरी एक्शन फिल्म है  .पहली फिल्म "कमांडो : ए वन मैन आर्मी " आयी थी २०१३ में इस फिल्म के निर्देशक थे दिलीप घोष।  इसके बाद २०१७ में आयी कमांडो - २  जिसके निर्देशक थे देवेन भोजवानी और अब यह तीसरी फिल्म आ रही है. जिसके निर्देशक हैं आदित्य दत्त।  तीनों ही फिल्मों के निर्माता तो रिलायंस एंटरटेनमेन्ट ,  विपुल अमृतलाल शाह  ही हैं जबकि निर्देशक बदलते रहें। इसी तरह हीरो तो तीनों फिल्मों के विद्युत जामवाल ही रहे जबकि पहली फिल्म में नायिका थी पूजा चोपड़ा , दूसरी में नायिका थी अदा शर्मा , जो कि तीसरी फिल्म में भी हैं लेकिन इनके साथ एक नयी नायिका अंगिरा धर भी हैं।  इसी तरह हर फिल्म में खलनायक भी बदलते रहें। २००८ में फिल्म "१९२० " से फिल्मों में अपनी शुरुआत की अदा शर्मा ने। इसके बाद अदा ने फिर , हम हैं राही कार के , हँसी तो फंसी ,कमांडो - २ , बाइपास रोड आदि हिंदी फिल्मों के साथ -साथ तमिल , तेलुगु और कन्नड़ भाषा की अनेकों फिल्मोंमें काम किया है। विज्ञापन फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अंगिरा धर ने २०१३ में फिल्म "एक बुरा आदमी " से फिल्मों में शुरुआत की।  इसके बाद बैंग बाजा बारात और लव पर स्क्वायर फुट आदि फ़िल्में अंगिरा की आयी हैं। अभिनेता गुलशन देवैया की मुख्य फ़िल्में हैं -- दैट गर्ल इन यल्लो बूट्स , दम मारो दम , शैतान ,गोलियों की रास लीला : राम लीला ,हंटर ,ए डेथ इन द गंज ,मर्द को दर्द नहीं होता आदि। निर्देशक आदित्य दत्त ने जिन फिल्मों बनाया हैं उनके नाम इस तरह हैं --आशिक बनाया आपने ( २००५ ) दिल दिया है ( २००६ ) गुड लक (२००८ ) विल यूमैरी मी ( २०१२ ) टेबल नंबर २१ (२०१३ ) आदि। अभिनेता  विद्युत जामवाल की यूं तो बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म थी "कमांडो "  ( २०१३ ) लेकिन विद्युत ने दिल ने जिसे अपना कहा , फोर्स , स्टेनले का डिब्बा ,बुलेट राजा , बादशाहो आदि हिंदी फिल्मों के साथ कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। पहली फिल्म "कमांडो " प्यार के खिलाफ लड़ी गयी एक जंग थी जबकि दूसरी फिल्म काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ थी और अब यह तीसरी फिल्म "आतंकवाद" के खिलाफ लड़ी गयी और जीती गयी एक जंग है।  

फिल्म की कहानी है देश में अपने पैर जमाये आतंकवाद के खिलाफ। भारत से दूर लंदन में रहने वाला बुराक (गुलशन देवैया ) भारत में रहने वाले मुसलमानों को देश के खिलाफ भड़काकर देश में युद्द कराना चाहता है।  बुराक को पकड़ने के लिए कमांडो करनवीर सिंह डोगरा ( विद्युत जामवाल ) को चुना जाता है  और उनका सहयोग करेगीं उनकी सहयोगी भावना रेड्डी ( अदा शर्मा ) भारत से जबकि मल्लिका सूद ( अंगिरा धर ) लंदन से। बुराक जिसे पकड़ना बहुत ही जरुरी है लेकिन उसकी सिर्फ आवाज़ ही सबने सुनी है। 

ऐसे में कमांडो करनवीर सिंह डोगरा , भावना रेड्डी और मल्लिका सूद को किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Monday, November 25, 2019

"यह जादू है जिन्न का " की रुबीना --- जसविंदर गार्डनर

  
इन दिनों कलर्स चैनल पर  लोकप्रिय धारावाहिक "लव कुश "का प्रसारण हो रहा है  साथ ही तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले अभिनेता -- अभिनेत्री भी लोकप्रिय हो रहे हैं । ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं  जसविंदर गार्डनर जिन्होंने  "लव कुश " धारावाहिक में कौशल्या की भूमिका अभिनीत की है।
 इसी तरह स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक "यह जादू है जिन्न का " में भी जसविंदर रुबीना ( ताबीजी ) के किरदार में दर्शकों का प्रभावित कर रही हैं।   

पटना की रहने वाली जसविंदर ने छोटे परदे और बड़े परदे दोनों पर ही अभिनय किया है। इसके अलावा जसविंदर ने कई लोकप्रिय विज्ञापनों में भी अभिनय किया है।  फिल्मों में आने से पहले जसविंदर ने रोड , कंपनी , मुन्ना भाई एम बी बी एस  आदि फिल्मों में कॉसट्यूम डिजाइन भी की है।  जसविंदर के सिख परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने गयी जसविंदर अभिनय करने लगेगी।

फिल्मों में इन्होने चिल्लर पार्टी , डांस पे चांस ,रेडी , थैंक यू ,चितकबरी , राउडी राठौर , शूट ऑउट एट वडाला आदि में अभिनय किया है। टी वी में जसविंदर ने ख़्वाहिश , कसम से ,ओये  इट्स  फ्राइडे ,मेहँदी तोहरे नाम की , विकी की टैक्सी ,रिश्ता डॉट कॉम ,ज़िंदगी कहे स्माइल प्लीज , जाने क्या बात हुई , देखा एक ख्वाब , कलीरें आदि अनेकों धारावाहिकों में काम किया है।   हॉर्लिक्स , सनफीस्ट, हेयर, नेस्ले , सैमसंग आदि  मुख्य ब्रांड है जिसके लिए जसविंदर ने काम किया है



। 

Sunday, November 24, 2019

फिल्म एक्सरे, द इनर इमेज' में ही साइको लवर का चैलेंजिंग रोल कर रहे हैं राहुल शर्मा


बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रतिभा मायने रखती है और कुछ नहीं. यही कारण है कि देश के कोने कोने से लोग फिल्मों में अपने सपने को साकार करने के लिए मुंबई आते हैं। राहुल शर्मा भी ऐसे ख्वाब देखने वालों से अलग नहीं हैं। बिहार के एक छोटे से शहर मुज़फ़्फ़रपुर से सम्बन्ध रखने वाले राहुल को 13 साल की उम्र में एक्टिंग के कीड़े ने काट लिया था और अब आखिरकार वह बड़े परदे पर अपनी पहली फिल्म 'एक्सरे, द इनर इमेज' लेकर आ रहे हैं. बाबा मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म को निर्देशित किया है राजीव रुइया ने। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।
लेकिन बिहार से बॉलीवुड तक की राहुल की यात्रा आसान नहीं थी. वह कहते हैं, "मैं इस यात्रा को नहीं भूल सकता. मुझे याद है कि मैं 12 या 13 साल का था तबसे मैंने नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था; मुझे हमेशा से अभिनय, थिएटर, संगीत में गहरी रुचि थी। मैंने म्युज़िक वीडियो में काम करना भी शुरू कर दिया था. मैं मेडिकल की पढ़ाई करने वाला था, लेकिन मैं कहीं न कहीं जानता था कि मैं एक अभिनेता ही बनना चाहता हूँ इसलिए मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं की और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला लिया!
मुंबई आकर मैंने अपने अभिनय कौशल को बढ़ाया और ऑडिशन देना शुरू कर दिया। फिर बीएमएम के साथ स्नातक की डिग्री लेने के बाद एमटीवी, सेलिब्रिटी मैनेजमेंट फर्म में इंटर्नशिप करना शुरू कर दिया, मैंने विधुर चतुर्वेदी से एक्टिंग सीखी. फिर मैं डायरेक्टर राजीव रुइया साहब के पास गया, और सहायक निर्देशक के रूप में काम किया ताकि मैं फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझ सकूं और आखिरकार अपनी पहली फिल्म उनके साथ ही की।
राहुल कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं "मुझे लगता है कि हार्डवर्क का फल किसी भी चीज की तुलना में अधिक मीठा होता है। मैं कैमरे के सामने काम करने के प्रत्येक क्षण को पसंद करता हूं।
फ़िल्म एक्सरे में राहुल शर्मा और यशवी कपूर की फ्रेश जोड़ी दिखेगी.फिल्म के म्यूजिक रिलीज़ पे निर्देशक अब्बास मस्तान, शक्ति कपूर, पंकज बेरी, सुनील पाल, इवेलिन शर्मा,अदिति सिंह सहित कई मेहमान आये थे और ट्रेलर और गाने देखकर राहुल को बधाईयाँ दी। राहुल ने यहाँ यशवी कपूर ,स्वाति शर्मा ,अदिति शर्मा और इवेलिन शर्मा के साथ परफॉर्म भी किया। टी सीरीज ने इस फ़िल्म का संगीत रिलीज़ किया है, बाबा मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फ़िल्म २९ नवंबर को रिलीज़ होगी। 
फिल्म में राहुल साइको लवर के रोल में दिखेंगे. अपनी पहली फिल्म में थोडा ग्रे कैरेक्टर प्ले करना उन्होंने क्यों स्वीकार किया? इसपर राहुल ने कहा 'मेरा किरदार फिल्म में एक साइको लवर का है जो उससे मदद मांगने आई लड़की को अपना दिल दे बैठता है. और उसे हर एक कीमत पर हासिल करने की ख्वाहिश रखता है. इसके लिए वह तमाम हदों को तोड़ देता है.मेरा किरदार निगेटिव है पोसिटिव है या ग्रे शेड्स लिए हुए है इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी. लेकिन यह किरदार चुनौतियों से भरपूर था.''

Friday, November 22, 2019

कहानी --हिंदी फिल्म -- पागलपंती

कहानी --हिंदी फिल्म -- पागलपंती 
रिलीज़ -- २२ नवंबर 
बैनर --  टी सीरीज़ , पैनोरमा स्टूडियोज  
निर्माता -- भूषण कुमार, अभिषेक पाठक , कृष्ण कुमार,कुमार मंगत पाठक   
निर्देशक -- अनीस बाज़मी 
संवाद -- अनीस बाज़मी  
कहानी और पटकथा -- राजीव कौल, अनीस बाज़मी ,प्रफुल्ल पारेख 
कलाकार -- अनिल कपूर , जॉन अब्राहम , अरशद वारसी, पुलकित सम्राट , कृति खरबंदा , उर्वशी रौतेला , सौरभ शुक्ला  
संगीत -- साजिद - वाजिद, यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची , नईम - शाबिर     
बैक ग्राउंड संगीत -- साजिद - वाजिद 
गीत -- शब्बीर अहमद , यो यो हनी सिंह 
आवाज़ -- नेहा कक्कड़ , मिका सिंह ,जुबीन नौटियाल , , यो यो हनी सिंह , असीस कौर  
 
  निर्माता - निर्देशक, लेखक अनीस बाज़मी ने हिंदी, तमिल,  मराठी भाषा की करीब ६० फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया है। उनकी निर्देशित फ़िल्में है -- दीवानगी, हलचल , प्यार तो होना ही था , नो एंट्री , वैलकम , सिंह इज किंग , रेडी , वैलकम बैक , मुबारकां आदि। अनिल कपूर ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं तेज़ाब, परिंदा, हिफाज़त ,राम लखन, कृष्ण कन्हैया,जमाई राजा , खेल , बेटा, मिस्टर इंडिया , १९४२ ए लव स्टोरी ,पुकार , नायक : द रियल हीरो , जुदाई ,लम्हे , स्लम डॉग मिलेनियर, नो एंट्री , वैलकम ,टोटल धमाल , दिल धड़कने दो , एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि। 
सन २००३ में फिल्म "जिस्म " से दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने साया , काल, ऐलान, धूम, मदहोशी , वाटर , गरम मसाला,जिन्दा , टैक्सी नंबर - २०११,  काबुल एक्सप्रेस , दोस्ताना,न्यूयॉर्क, सात खून माफ़,फोर्स , देसी बॉयज,हाउसफुल - २, शूट आउट एट वडाला, मद्रास कैफे,वज़ीर , रॉकी हैंडसम, ढिशूम ,फोर्स - २ , परमाणु ,सत्यमेव जयते, रोमियो अकबर वॉल्टर, बाटला हॉउस  आदि फिल्मों में अभिनय किया हैकन्नड़ और तेलुगु की अनेकों फिल्मों में काम कर चुकी कृति की पहली हिंदी फिल्म "राज : रीबूट " ( २०१६ ) थी।  उनकी फ़िल्में हैं -- गेस्ट इन लंदन ,शादी में आना जरूर ,आवारा पागल दीवाना फिर से , हॉउसफुल - ४ आदि। तमिल ,तेलुगु और मलयालम भाषा की अनेकों फिल्मों में अभिनय कर चुकी इलियाना ने २०१२ में फिल्म "बर्फी " से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो , मैं तेरा हीरो ,हैप्पी एंडिंग , रुस्तम , बादशाहो , रेड ,मुबारकां आदि फिल्मों में काम किया है । 
      
इस हास्य फिल्म की कहानी है तीन ऐसे व्यक्तियों की है जो ऐसे ही अपनी जिंदगी बेकारी में गुज़ार रहे हैं क्योंकि ये तीनों राज किशोर ( जॉन अब्राहम ) जंकी ( अरशद वारसी ) और चंदू ( पुलकित सम्राट ) लूजर्स हैं। इन तीनों की किस्मत बहुत ही खराब है जब भी ये  कुछ करना चाहते हैं इन्हें असफलता ही हाथ लगती है।  आखिरकार ये तीनों किसी भी तरह अमीर बनने की योजना बनाते हैं और  इस योजना में अपनी गर्ल फ्रेंड्स संजना ( इलियाना डिक्रूज़ ) जान्हवी ( कृति खरबंदा ) को भी शामिल करते हैं। इन सबका प्लान है दो गैंगस्टर वाई फाई भाई (अनिल कपूर ) और राजा साहब (सौरभ शुक्ला ) को बेवकूफ बनाकर इनकी सारी जायदाद , रुपया पैसा हड़प लेना हैं ।  
क्या इन सबका यह प्लान सफल होता है ? क्या गैंगस्टर को बेवकूफ बनाना इतना आसान है ? यही सब फिल्म में दिखाया गया है।      



Wednesday, November 20, 2019

महाअक्षय चक्रवर्ती , मदालसा शर्मा ,जसलीन मथारू ,जसपिंदर नरूला ने मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट में शिरकत की

देवाशीष सरगम जो  मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट के फाउंडर ,डायरेक्टर हैं , इन्होने इस साल अपने फ़िल्म फेस्ट का क्लोजिंग सेरेमनी बांद्रा के बाल गन्धर्व रंग मंदिर में किया जहाँ भारत और विदेश के फ़िल्म से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया। इस साल पूरे विश्व से १२२ फ़िल्म आयी जिसमे से २३ फ़िल्म को फेस्टिवल में दिखाया गया। पदमश्री अनूप जलोटा जो इस फेस्ट के प्रेज़ेंटर हैं ,इन्होने इस साल फेस्ट की सारी फ़िल्म देखी और उन्हें ढेर सारी बधाई दी। इस अवार्ड फंक्शन में शार्ट फ़िल्म के निर्माता ,निर्देशक और कलाकार आये। महाअक्षय चक्रवर्ती ,, मदालसा शर्मा ,अंजन श्रीवास्तव ,मीता वशिष्ठ ,ऋतुराज ,आनंद जोग ,प्रीति भल्ला ,जसलीन मथारू , जसपिंदर नरूला ,पापु मालू , पंडित सुवाषित राज , सुहर्ष राज , राज्यपाल डी वाई पाटिल और कई सितारे इस इवेंट में आये।

Tuesday, November 19, 2019

राहुल शर्मा की पहली फ़िल्म एक्सरे के म्यूजिक रिलीज़ पे अब्बास मस्तान और शक्ति कपूर आये


निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपनी अगली फ़िल्म एक्सरे का म्यूजिक लांच अँधेरी के क्लासिक क्लब में रखा जहाँ फ़िल्म के कलाकार के अलावा अन्य मेहमानों को भी आमंत्रित किया। इस फ़िल्म में राहुल शर्मा और यशवी कपूर पहली बार नज़र आएंगे। इस म्यूजिक रिलीज़ पे सिंगर स्वाति शर्मा ने लाइव परफॉर्म किया। इस फ़िल्म का संगीत दिया है राज आशू ने और गीत लिखे हैं शब्बीर अहमद और अलका ख़ान ने। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं राजीव रुइया। फ़िल्म का ट्रेलर और गीत देखकर सभी ने राहुल शर्मा को बधाई दी। इस म्यूजिक रिलीज़ पे निर्देशक अब्बास मस्तान , शक्ति कपूर , अवधेश मिश्रा , पंकज बेरी , सुनील पाल ,इवेलिन शर्मा ,अदिति सिंह ,श्रावणी और कई मेहमान आये। राहुल ने यशवी कपूर ,स्वाति शर्मा ,अदिति शर्मा ,स्वाति शर्मा और इवेलिन शर्मा के साथ परफॉर्म किया। टी सीरीज ने इस फ़िल्म का संगीत रिलीज़ किया है जिसका गीत जिगलिया एक मिलियन से ज़्यादा लोग ने देख लिया है। बाबा मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फ़िल्म २९ नवंबर को रिलीज़ होगी। 

Saturday, November 16, 2019

मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2019 में अनूप जलोटा, जस्पिंदर नरुला और डी वाई पाटिल की शिरकत


फिल्म फेस्टिवल के इस दौर में धीरे धीरे एक और फिल्म महोत्सव अपनी अलग सी पहचान बना रहा है जिसका नाम है मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट। मशहूर गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता देवाशीष सरगम (राज) इसके संस्थापक हैं. इस फेस्टिवल का आयोजन अब दूसरे वर्ष किया गया है, जिसका उद्घाटन 15 नवम्बर को मेट्रो आइनौकस मुंबई में त्रिपुरा, बिहार, पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर डॉ डी वाई पाटिल के हाथों हुआ। इस अवसर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा, सिंगर जस्पिंदर नरुला भी मौजूद थीं।
मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2019 की जूरी में अनूप जलोटा, ब्राइट के योगेश लखानी, आरजे राहत जाफरी, फिल्मकार सावन कुमार टॉक, सिंगर जसपिंदर नरुला और पंडित सुवशित राज शामिल हैं।

देवाशीष सरगम ने यहां भारत और विदेशों के निर्माता निदेशकों को आमंत्रित किया. इस फेस्ट में मीडिया कर्मियों की भी भारी संख्या मौजूद थी और पद्मश्री अनूप  जलोटा, पंडित सुवशित राज जैसे लोग भी मौजूद थे. आइनॉक्स मेट्रो मल्टीप्लेक्स स्क्रीनिंग पार्टनर और ब्राइट आउटडोर मीडिया पार्टनर है। इस समारोह में दो दर्जन से अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा और कई फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। यहां आए हुए सभी लोगों ने देवाशीष को खूब बधाई दी. उललेखनीय है कि देवाशीष को म्यूजिक से बेहद लगाव है और टी-सीरीज द्वारा जारी उनका गीत ‘खत किसी और के नाम’ लोगों को काफी पसंद आया और उन्होंने लाखों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई.

अनूप जलोटा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले साल भी हम लोगों ने इस फेस्टिवल का आयोजन किया था जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस में बहुत से नए और प्रतिभाशाली निर्माताओं निर्देशकों कलाकारों को कैरियर बनाने का अवसर मिलता है, क्रिएटिव तौर पर उन्हें बेहद हौसला मिलता है। इस तरह के फेस्टिवल में काफी दर्शक यह फिल्मे देखते हैं, फिर फिल्मों को अवॉर्ड भी दिया जाता है इससे इन फिल्मों का एक मार्केट वैल्यू बढ़ता है। "
अनूप जलोटा ने आगे कहा कि यह तीन दिनों का फिल्मी मेला है जो 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलेगा। इसमें डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्मे और फीचर फिल्मे दिखाई जाएगी। मै नए नए सिंगर्स को कोऑपरेट करता हूं, मै फिल्म निर्माता हूं तो नए फिल्म मेकर्स को सपोर्ट करना भी मेरी ज़िम्मेदारी है।" "प्यार तो होना ही था" फेम सिंगर जसपिंदर
नरुला ने यहां कहा कि मैंने फिल्मे देखी है और मैं इन तमाम फिल्मों के सब्जेक्ट और उनकी मेकिंग से अचंभित हूं।

Friday, November 15, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- मरजावाँ

कहानी -- हिंदी फिल्म -- मरजावाँ 
रिलीज़  -- १५ नवम्बर 
बैनर --   टी सीरीज़ , एम्मे एंटरटेनमेंट 
निर्माता -- भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , दिव्या खोसला कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी , निखिल आडवाणी 
लेखक और निर्देशक -- मिलाप ज़वेरी   
कलाकार -- रितेश देशमुख , सिद्धार्थ मल्होत्रा , तारा सुतारिया, राकुल प्रीत सिंह  
संगीत -- तनिष्क बागची , मीत ब्रदर्स , पायल देव 
बैक ग्रॉउंड संगीत -- संजॉय चौधरी 
गीत -- कुमार ,कुणाल वर्मा , तनिष्क बागची ,रश्मि विराग , एम तुराज़ 
आवाज़ -- जुबीन नौटियाल , नेहा कक्कड़ ,अरिजीत सिंह , तुलसी कुमार , यश नरवेकर ,ध्वनि भानुशाली 

लेखक -- निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने यह मौहब्बत है , काँटे , मस्ती ,प्लान , झंकार बीट्स ,क्यों हो गया न ,मुसाफिर , लकी :नो टाइम फॉर लव,क्या कूल हैं हम , हॉउस फुल ,देसी बॉयज , दिल्ली सफ़ारी ,हे बेबी , एक विलेन जैसी अनेकों फिल्मों को लिखा है ।  मिलाप की पहली निर्देशित फिल्म थी जाने कहाँ से आयी है (२०१० ) . इसके बाद २०१६ में मस्तीजादे २०१८ में सत्यमेव जयते आदि फ़िल्में उनकी आयी।  सन २०१२  फिल्म "स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर" से अपनी  शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने हंसी तो फँसी, एक विलेन, ब्रदर्स, कपूर एंड संस, बार -- बार देखो, ए जेंटलमैन, इत्तिफाक, अय्यारी, जबरिया जोड़ी आदि फिल्मों में काम किया है। तारा सुतारिया ‘बेस्ट ऑफ लक निकी’, ‘द सुईट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर’ और ‘ओये  जस्सी’ जैसे पॉपुलर चाइल्ड टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं . तारा की पहली फिल्म थी "स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर - २ " . २००३ में फिल्म "तुझे मेरी कसम " से फिल्मों में शुरुआत करने वाले रितेश देशमुख ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है।  उनकी कुछ फ़िल्में इस प्रकार हैं -- मस्ती सीरीज़ की सभी फ़िल्में  , बरदाश्त , क्या कूल हैं हम ,ब्लफ मास्टर , मालामाल वीकली , हे बेबी , धमाल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , हॉउसफुल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , एक विलेन आदि। रितेश ने  "बालक पालक" मराठी फिल्म का निर्माण किया है जबकि मराठी फिल्म "लय भारी" में अभिनय भी किया है। फिल्म "एक विलेन " में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने एक साथ काम किया था और इस फिल्म में भी दोनों एक दूसरे के विरोधी बने हैं। नोरा फ़तेही और नुशरत भरुचा भी आयटम नंबर में दिखाई देंगी। 

प्यार और बदले की कहानी है इस फिल्म "मरजावाँ" की।   हिन्दू धार्मिक दल का नेता है विष्णु ( रितेश देशमुख ) . विष्णु के ही साथ काम करता है रघु। रघु (  सिद्धार्थ मल्होत्रा ) एक हिन्दू लड़के को मुस्लिम लड़की ज़ोया (  तारा सुतारिया ) से प्यार हो जाता है।लेकिन विष्णु को यह प्रेम कहानी रास नहीं आती और वो ज़ोया को मार देता है। अपने प्यार ज़ोया के मरने पर रघु पागल हो जाता है और वो विष्णु से बदला लेने के लिए हर सम्भव कोशिश करता है। 

विष्णु ज़ोया को क्यों मारता है ? क्या रघु विष्णु से बदला ले पाता  है  ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Thursday, November 14, 2019

हिंदी फ़िल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक अमेरिकी फिल्म मार्केट में हुआ जारी



फिल्म "बैंडिट शकुंतला" का फर्स्ट लुक 40 वें अमेरिकी फ़िल्म मार्केट  AFM में डायरेक्टर हैदर काज़मी ,इरीना रातको और को-प्रोड्यूसर लियाकत गोला द्वारा जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी बिहार की डकैत शकुंतला की सच्ची कहानी पर आधारित है. यूरोपीय देशों में रोमानिया में फिल्म की बिक्री के लिए मेकर्स ने UPJ फिल्म्स और प्रोडक्शंस और एलियन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है. ओरिजिनल डाकू शकुंतला खुद फिल्म में अपना किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका अभिमन्यु सिंह द्वारा निभाई जा रही है. फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, ललितेश झा, रतनलाल, मुज़म्मिल कुरैशी और हैदर काज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.  फ़िल्म अगले साल होनेवाले कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार ,पिंटू कुमार और शरवन प्रसाद। फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार में होगी।

Wednesday, November 13, 2019

डेजी शाह ने अपनी गुजराती फिल्म 'गुजरात 11' का प्रमोशन शुरू किया


बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ 'जय हो' में स्क्रीन शेयर कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें कि डेजी की पहली फिल्म का नाम 'गुजरात 11' है. जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है .
जयंत गिलाटर द्वारा लिखी और डायरेक्ट की जाने वाली इस फिल्म में  प्रतीक गांधी, कविन दवे और चेतन दइया जैसे कई अन्य स्टार्स नज़र  आने वाले हैं. फिल्म में मुंबई और गुजरात के 150 से अधिक एक्टर्स काम कर रहे हैं.
इस फिल्म को हरेश पटेल, एम एस जॉली, यश शाह और जयंत गिलटर द्वारा एच जी पिक्चर्स, प्रोलाइफ एंड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, वाई टी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और जे जे क्रिएशन्स प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. दिलीप रावल ने इस फिल्म के लिए गीत लिखे हैं जो रूपकुमार राठौड़ द्वारा कंपोज्ड है. यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. जब कि जी म्यूजिक गुजराती ने इस फिल्म के ऑडियो अधिकार लिए हैं. 

Monday, November 11, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- बाला

कहानी -- हिंदी फिल्म -- बाला       
 
  रिलीज -- ८  नवंबर     
  बैनर  -- मडोक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज , आ फिल्म्स
 निर्माता -- दिनेश विजन                                       
 निर्देशक  -- अमर कौशिक                                  
 लेखक -- निरेन भट्ट करन मल्होत्रा                            
कलाकार  -- आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, सौरभ शुक्ला , जावेद जाफ़री  
संगीत  -- सचिन -- जिगर, बी प्राक, जानी  

आमिर , आई एम , सॉरी भाई ,नो वन किल्ड जेसिका , गो गोवा गोन , फुकरे , घनचक्कर आदि फिल्मों में सहायक के रूप में काम कर चुके अमर कौशिक ने पहली फिल्म निर्देशित की २०१८ में आयी फिल्म "स्त्री "  ।  गायक और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने २०१२ में फिल्म "विकी डोनर " से फिल्मों में अपनी शुरुआत की।  इसके बाद  नौटंकी साला , बेवकूफियाँ , हवाईज़ादा ,दम लगा के हईशा , मेरी प्यारी बिंदु ,बरेली की बर्फी , शुभ मंगल सावधान, बधाई हो , अंधाधुन,ड्रीम गर्ल आदि फ़िल्में आयुष्मान की आयीं। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म थी "दम लगा के हईशा"  .  भूमि की अन्य फ़िल्में हैं  "टॉयलेट - एक प्रेम कथा , शुभ मंगल सावधान, लस्ट स्टोरीज नाम की एक वेब सीरीज़ , सोन चिरैय्या , साँड की आँख आदि । आयुष्मान और भूमि की एक साथ यह तीसरी फिल्म है। हिंदी  फिल्मों के साथ - साथ तमिल , तेलुगु , मलयालम और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी यामी ने "विकी डोनर " से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की।  आयुष्मान खुराना और यामी की यह दूसरी साथ वाली फिल्म है। यामी की फ़िल्में कुछ इस तरह हैं --विकी डोनर , टोटल सियापा , एक्शन जैक्सन ,बदलापुर , सनम रे , काबिल , सरकार - ३ , बत्ती गुल मीटर चालू , उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक आदि. 

फिल्म "बाला" की कहानी है बाला यानि गौरव रावत (आयुष्मान खुराना ) की। लहराते बालों की वजह से बचपन में जिसका नाम बाला पड़ गया था उसी बाला के समय से पहले ही बाल गिर गये और जो धीरे - धीरे गंजा हो जाता है। ऐसी स्थिति में बाला के व्यक्तित्व में कमी आती है साथ ही उसका आत्म विश्वास भी डगमगा जाता है। गंजे होने की वजह से बाला की कभी भी किसी लड़की से दोस्ती नहीं हो पाती। बाला की कोशिश रहती है कि किसी भी प्रकार से उसके सर में बाल उग आयें। इसी की जद्दोजहद में वो फँसा रहता है। अलग - अलग लोग अलग - अलग तरीके से बाला को बाल उगाने के बारें में बताते हैं। आखिर में बाला अपने सर के लिए एक विग बनवाता है और उसे एक खूबसूरत लड़की परी ( यामी गौतम ) से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी भी हो जाती है। लेकिन फिर भी बाला को यही चिंता सताती है कि कहीं परी को उसके बालों के बारें पता न चल जायें।

क्या सच में परी को बाला के बालों के बारें में पता चल जाता है ?
यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

अनिल कपूर -- पागलपंती




Friday, November 8, 2019

पुनीत इस्सर के मेगा प्ले 'महाभारत' का शो अब ठाणे में जय हिन्द अभियान द्वारा किया जायेगा




मशहूर टीवी धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर द्वारा लिखित और निर्देशित प्ले 'महाभारत' का अब मुंबई से सटे ठाणे में जय हिन्द अभियान द्वारा 23 नवम्बर को मंचन किया जायेगा। इस सिलसिले में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां खुद पुनीत इस्सर, गूफी पेंटल, जय हिन्द अभियान के संचालक श्री गोपाल सिंह,  दीपक कुमार त्रिपाठी, करण शर्मा, दानिश अख्तर मौजूद थे। श्री गोपाल सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जय हिन्द अभियान देश के क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिलवाने का प्रयास कर रहा है। जय हिन्द अभियान द्वारा ठाणे में पहली बार इस मेगा नाटक का मंचन होने जा रहा है। 23 नवम्बर को शाम 7 बजे डॉक्टर काशीनाथ घाणेकर नाट्य गृह हीरानंदानी मीडोज ठाणे वेस्ट में इसका शो होने जा रहा है। फेलिसिटी थियेटर द्वारा प्रोड्युस इस नाटक के रायटर डायरेक्टर पुनीत इस्सर हैं।
पुनीत इस्सर ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक महाभारत में दुर्योधन और कर्ण के दृष्टि कोण से कहानी कही गई है। वहीं 31 वर्ष पूर्व बी आर चोपडा द्वारा प्रदर्शित टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण और भीष्म पितामह को केन्द्र में रखकर महाभारत पेश किया गया था।
उन्होंने कहा कि महाभारत के कलाकारों द्वारा तीन घंटे का लाइव परर्फोमेंस ठाणे के डॉक्टर काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह
में 23 नवम्बर को किया जायेगा। उन्हों ने कहा कि महाभारत प्ले में हर किरदार को जस्टिफाई किया गया है।
इस नाटक का महत्वपूर्ण किरदार दुर्योधन खुद पुनीत इस्सर प्ले करते हैं, जबकि बी आर चोपड़ा की महाभारत में शकुनि के किरदार में नज़र आए गूफी पेंटल भी अपने किरदार को फिर से जिएंगे. करण शर्मा, दानिश अख्तर भी
अहम भूमिकाएं करते हैं। पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर भी इस नाटक में एक इंपॉर्टेंट पार्ट प्ले करते हैं जो जल्द ही बॉलीवुड में भी अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं।
इन दिनों बॉलीवुड में भी स्टार्स के जरिए महाभारत पर बेस्ड फिल्मों की चर्चा है इस पर पुनीत कहते हैं "बेशक शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार को महाभारत पर बेस्ड फिल्मे करनी चाहिए। मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण भी द्रोपदी के दृष्टिकोण से एक फिल्म बना रही हैं और ऐसी फिल्मे बननी चाहिए।"  

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...