Friday, November 22, 2019

कहानी --हिंदी फिल्म -- पागलपंती

कहानी --हिंदी फिल्म -- पागलपंती 
रिलीज़ -- २२ नवंबर 
बैनर --  टी सीरीज़ , पैनोरमा स्टूडियोज  
निर्माता -- भूषण कुमार, अभिषेक पाठक , कृष्ण कुमार,कुमार मंगत पाठक   
निर्देशक -- अनीस बाज़मी 
संवाद -- अनीस बाज़मी  
कहानी और पटकथा -- राजीव कौल, अनीस बाज़मी ,प्रफुल्ल पारेख 
कलाकार -- अनिल कपूर , जॉन अब्राहम , अरशद वारसी, पुलकित सम्राट , कृति खरबंदा , उर्वशी रौतेला , सौरभ शुक्ला  
संगीत -- साजिद - वाजिद, यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची , नईम - शाबिर     
बैक ग्राउंड संगीत -- साजिद - वाजिद 
गीत -- शब्बीर अहमद , यो यो हनी सिंह 
आवाज़ -- नेहा कक्कड़ , मिका सिंह ,जुबीन नौटियाल , , यो यो हनी सिंह , असीस कौर  
 
  निर्माता - निर्देशक, लेखक अनीस बाज़मी ने हिंदी, तमिल,  मराठी भाषा की करीब ६० फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया है। उनकी निर्देशित फ़िल्में है -- दीवानगी, हलचल , प्यार तो होना ही था , नो एंट्री , वैलकम , सिंह इज किंग , रेडी , वैलकम बैक , मुबारकां आदि। अनिल कपूर ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं तेज़ाब, परिंदा, हिफाज़त ,राम लखन, कृष्ण कन्हैया,जमाई राजा , खेल , बेटा, मिस्टर इंडिया , १९४२ ए लव स्टोरी ,पुकार , नायक : द रियल हीरो , जुदाई ,लम्हे , स्लम डॉग मिलेनियर, नो एंट्री , वैलकम ,टोटल धमाल , दिल धड़कने दो , एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि। 
सन २००३ में फिल्म "जिस्म " से दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने साया , काल, ऐलान, धूम, मदहोशी , वाटर , गरम मसाला,जिन्दा , टैक्सी नंबर - २०११,  काबुल एक्सप्रेस , दोस्ताना,न्यूयॉर्क, सात खून माफ़,फोर्स , देसी बॉयज,हाउसफुल - २, शूट आउट एट वडाला, मद्रास कैफे,वज़ीर , रॉकी हैंडसम, ढिशूम ,फोर्स - २ , परमाणु ,सत्यमेव जयते, रोमियो अकबर वॉल्टर, बाटला हॉउस  आदि फिल्मों में अभिनय किया हैकन्नड़ और तेलुगु की अनेकों फिल्मों में काम कर चुकी कृति की पहली हिंदी फिल्म "राज : रीबूट " ( २०१६ ) थी।  उनकी फ़िल्में हैं -- गेस्ट इन लंदन ,शादी में आना जरूर ,आवारा पागल दीवाना फिर से , हॉउसफुल - ४ आदि। तमिल ,तेलुगु और मलयालम भाषा की अनेकों फिल्मों में अभिनय कर चुकी इलियाना ने २०१२ में फिल्म "बर्फी " से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद फटा पोस्टर निकला हीरो , मैं तेरा हीरो ,हैप्पी एंडिंग , रुस्तम , बादशाहो , रेड ,मुबारकां आदि फिल्मों में काम किया है । 
      
इस हास्य फिल्म की कहानी है तीन ऐसे व्यक्तियों की है जो ऐसे ही अपनी जिंदगी बेकारी में गुज़ार रहे हैं क्योंकि ये तीनों राज किशोर ( जॉन अब्राहम ) जंकी ( अरशद वारसी ) और चंदू ( पुलकित सम्राट ) लूजर्स हैं। इन तीनों की किस्मत बहुत ही खराब है जब भी ये  कुछ करना चाहते हैं इन्हें असफलता ही हाथ लगती है।  आखिरकार ये तीनों किसी भी तरह अमीर बनने की योजना बनाते हैं और  इस योजना में अपनी गर्ल फ्रेंड्स संजना ( इलियाना डिक्रूज़ ) जान्हवी ( कृति खरबंदा ) को भी शामिल करते हैं। इन सबका प्लान है दो गैंगस्टर वाई फाई भाई (अनिल कपूर ) और राजा साहब (सौरभ शुक्ला ) को बेवकूफ बनाकर इनकी सारी जायदाद , रुपया पैसा हड़प लेना हैं ।  
क्या इन सबका यह प्लान सफल होता है ? क्या गैंगस्टर को बेवकूफ बनाना इतना आसान है ? यही सब फिल्म में दिखाया गया है।      



No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...