Thursday, August 5, 2021

१५ अगस्त और देशभक्ति की फ़िल्में

 

जैसा कि आप सभी को पता है कि देशभक्ति की भावना दिखाने का टाइम यानि १५ अगस्त आने वाला है तो फ़िल्में भी उसी हिसाब से रिलीज होंगी। देशभक्ति से भरपूर पहली फिल्म "भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया " ११ अगस्त को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर  रिलीज़ होगी जबकि दूसरी फिल्म "शेरशाह " १२ अगस्त को  प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी। इसी के साथ तीसरी फिल्म "बेल बॉटम " जी हाँ आपने सही समझा "बेल बॉटम" लेकिन यह फिल्म किसी ख़ास कपडे पर नहीं बल्कि देश भक्ति की फिल्म है जो कि १९ अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी। अभी तक तो यही कहा है फिल्म निर्माताओं ने। देखते हैं १९ अगस्त तक क्या स्थिति होती है देश की। 

पहले हम बात करेगें फिल्म शेरशाह के ट्रेलर की --

लगता है सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्मों में सफल बना कर ही माँनेगे करन जौहर हालाँकि सिद्धार्थ की पिछली कई फ़िल्में तो बुरी तरह से प्लॉप हुई थी लेकिन लगता है देशभक्ति की इसं फिल्म में दर्शक उन्हें पसंद कर लें।  कई तमिल और तेलुगु फ़िल्में बना चुके विष्णु वर्धन की पहली हिंदी फिल्म है "शेरशाह ".  यह फिल्म 1999 में करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है।   सिद्धार्थ फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं।

 ट्रेलर में कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी और उनकी बहादुरी के बारे में दिखाया गया है। साथ ही कैसे शहीद विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई  थी। यह सब दिखाया गया है। विक्रम बत्रा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा के डायलॉग 'या तो तिरंगा लहरा के आऊंगा, या तिरंगे में लिपट कर आऊंगा' और 'दिल मांगे मोर' दर्शकों के दिलों को छू जायेगें । अच्छा ट्रेलर है।

अब  हम बात करेगें फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर की  

अक्षय कुमार की फिल्म "बेल बॉटम " की भी बहुत चर्चा है क्योंकि इस फिल्म में अक्षय फिर से अपने पुराने अवतार में हैं यानि पूरे जोश में हैं और देशभक्त बने हुए हैं । उनकी यह फिल्म भी उनकी पिछली फ़िल्में  स्पेशल २६ और बेबी का मिश्रण लग रही है।  फिल्म के करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत का एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की प्लानिंग होती है। ये तय किया जाता है कि बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने कौन जायेगा तब अक्षय कुमार की एंट्री होती है ।

फिल्म की कहानी 80 के दशक की है। तो इसमें स्व इंदिरा गाँधी का किरदार भी है। लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी बनने की पूरी कोशिश की है लेकिन वो कहीं से इंदिरा गांधी नहीं लग रही हालांकि बालों को कुछ सफेद कलर करके , मेकअप करके पूरी कोशिश की गयी है उन्हें इंदिरा गांधी का लुक देने की ।  फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी भी हैं।  अक्षय पूरे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीन और  बेहतरीन डायलॉग हैं जो कि सभी को पसंद आयेगें। पूजा एंटरटेनमेंट की इस फिल्म  को निर्देशित किया है रंजीत तिवारी ने

 

Monday, July 19, 2021

निर्देशक राजामौलि ने बॉलीवुड डेब्यूटेंट बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास की बहु-प्रतीक्षित एक्शन इंटरटेनर का मुहूर्तम् क्लैप दिया

*ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डाइरेक्टर राजामौलि ने बॉलीवुड डेब्यूटेंट बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास की बहु-प्रतीक्षित एक्शन इंटरटेनर का मुहूर्तम् क्लैप दिया।

*फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे और इसका निर्माण पेन स्टूडियोज फिल्म के द्वारा किया जा रहा है*


एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, जाने-माने डाइरेक्टर वीवी विनायक तथा बॉलीवुड के कामयाब प्रोडक्शन हाउस पेन स्टूडियोज ने एक ऐसे बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए आपस में हाथ मिलाया है, जो भारत के अग्रणी डाइरेक्टर एसएस राजामौलि की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छत्रपति' का ऑफीशियल रीमेक है।

फिलहाल इस फिल्म का कोई नाम नहीं रखा गया है, लेकिन इस विराट एक्शन इंटरटेनर का शुभारंभ हैदराबाद में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर फिल्म की मुख्य टीम के सदस्य बेल्लमकोंडा श्रीनिवास, वीवी विनायक तथा डॉ. जयंतीलाल गडा के अलावा राजामौलि और सुकुमार जैसे चंद खास मेहमान उपस्थित थे। एसएस राजामौलि ने मुहूर्तम् शॉट के लिए क्लैप बोर्ड बजाया, स्टार रामा राजामौलि ने कैमरे का बटन दबाया तथा प्रोड्यूसर एएम रत्नम ने मुहूर्तम् शॉट का मानद निर्देशन किया। इस अवसर पर विजयेंद्र प्रसाद द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट फिल्म निर्माताओं को सौंपी गई। रंगस्थलम विलेज के सेट की पहले वाली लोकेशन पर ही एक विशाल व भव्य सेट खड़ा किया गया है, जहां पर आज से ही इस फिल्म का नियमित और लंबा शिड्यूल प्रारंभ होने जा रहा है।

मुहूर्तम् के शुभ अवसर पर उपस्थित पेन स्टूडियोज के डाइरेक्टर धवल जयंतीलाल गाडा ने बताया, “हम बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं, क्योंकि टैलेंटेड एक्टर बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास और मशहूर डाइरेक्टर वीवी विनायक के साथ यह हमारा एक ग्रैंड प्रोजेक्ट है। हमें पूरा भरोसा है कि इस सहभागिता को ऑडियंस अपना भरपूर प्यार देगी तथा यह फिल्म इंडियन सिनेमा में इतिहास रचेगी।”

टॉलीवुड के सबसे चहेते व जबर्दस्त स्टार के रूप में खुद को साबित कर चुके बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास इस मेगा-बजट फिल्म के जरिए बॉलीवुड में इंट्री करने के लिए कमर कस चुके हैं। बता दें कि उत्तर भारत के दर्शक उनसे भलीभांति परिचित हैं। बेल्लमकोंडा श्रीनिवास 'बाहुबली' फेम प्रभास की जगह लेंगे। तेलुगु में अनगिनत ब्लॉकबस्टर फिल्में निर्देशित कर चुके टॉलीवुड के जनप्रिय डाइरेक्टर वीवी विनायक भी इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

मूल फिल्म की कहानी लिखने वाले राजामौलि के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ही रीमेक वाले संस्करण के भी लेखक हैं। बजरंगी भाईजान और मणिकर्णिका जैसी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों के लेखक के रूप में प्रसिद्ध प्रसाद ने हिंदीभाषी दर्शकों की रुचियों एवं संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए हैं।


समीक्षकों द्वारा प्रशंसित एवं व्यावसायिक रूप से सफल फिल्में बनाने के लिए मशहूर डॉ. जयंतीलाल गाडा (पेन स्टूडियोज) इस फिल्म को प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिसके प्रोड्यूसर धवल गाडा और अक्षय गाडा होंगे। पेन मरुधर सिने इंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का विश्व स्तर पर वितरण किया जाएगा। पेन स्टूडियोज बजट के साथ कोई समझौता किए बिना फिल्म को विशाल और भव्य पैमाने पर बनाएगा।

इस प्रोजेक्ट को मैग्नम ओपस बनाने के लिए ये चार शक्तियां एकजुट हो रही हैं।

स्टारकास्ट: बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, साहिल वैद, अमित नायर, राजेंद्र गुप्ता, शिवम पाटील, स्वप्निल, आशीष सिंह, मोहम्मद मोनाजिर, औरोशिका डे, वेदिका, जेसन तथा अन्य कलाकार।

तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस ऑउटसाइडर्स फिल्म्स की घोषणा की


 
नेशनल आइकन तापसी पन्नू अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों की बदौलत कामयाबी की बुलंदियां छूती चली आ रही हैं। इंडियन सिनेमा में एक दशक से भी ज्यादा काम करने के बाद अब तापसी ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ लॉन्च करके अपने करियर में एक और शानदार उपलब्धि जोड़ ली है।
 
‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के लिए तापसी ने प्रांजल खंढडिया के साथ हाथ मिलाया है, जो पिछले 20 सालों से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं। वह सुपर 30, सूरमा, पीकू, मुबारकां, अज़हर जैसी नामचीन फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं तथा तापसी अभिनीत फिल्म रश्मि रॉकेट का निर्माण भी उन्होंने किया है।
 
प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च होने पर खुशी से फूली नहीं समा रही तापसी ने कहा, “मैं इस नए सफर पर निकलने तथा अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के सहारे सिनेमा के प्रति अपने प्यार में विविधता लाने को लेकर रोमांचित हूं। मेरे पास पहले से ही अपने व्यावसायिक उपक्रम मौजूद होने के चलते मेरे लिए मैनेजमेंट का कार्य सहज और स्वाभाविक बन चुका है। इसीलिए मैं हमेशा अपना प्रोडक्शन हाउस स्थापित करने के बारे में सोचा करती थी। अपने 11 साल के करियर में मुझे दर्शकों और इंडस्ट्री का बहुत सपोर्ट और प्यार मिला है। आउटसाइडर्स फिल्म्स के माध्यम से इंडस्ट्री का कर्ज चुकाना और उन प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। प्रांजल और मैं साथ मिलकर कैमरे के आगे और पीछे से नई और जोशीली प्रतिभाओं के लिए मौके उपलब्ध कराने का इरादा रखते हैं।“
 
कंपनी का नाम रखने के बारे में तापसी बताती हैं, “प्रांजल और मेरा बैकग्राउंड बड़ा साधारण रहा है, इसीलिए 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' नाम हमें भा गया। हमारा उद्देश्य है कि हम मानीखेज, मनोरंजक और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट वाली फिल्में प्रोड्यूज करें।“

प्रांजल खंढडिया का कहना है, "ठोस पार्टनरशिप करने के लिए दोनों लोगों के बीच ढेर सारी समानताएं होने के साथ-साथ मतभिन्नता भी जरूरी है। इसी बिंदु पर हमारी साझेदारी इतनी दिलचस्प हो गई है। तापसी का और मेरा लक्ष्य एकसमान है, लेकिन हमारी राय और दृष्टिकोण जुदा हैं। आउटसाइडर्स फिल्म्स हमें काम के मोर्चे पर एक-दूसरे का सहयोग करते हुए अपने रचनात्मक लक्ष्य पूरे करने का मौका देती है।"
 
आउटसाइडर्स फिल्म्स केवल लाभ में हिस्सेदारी की व्यवस्था करने के बजाए अपने हर तरह के प्रोजेक्ट्स का दिलोजान से प्रोडक्शन करेगी। प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट एक थ्रिलर होगा, जिसकी जिम्मेदारी तापसी के कंधों पर होगी।
 
तापसी एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी और 7 एसेस पुणे नामक बैडमिंटन टीम की मालकिन भी हैं। फिल्म के मोर्चे पर आगामी फिल्म लूप लपेटा, रश्मि रॉकेट, डूबारा, दक्षिण की एक फिल्म- शाबाश मिठू और कई निर्माणाधीन फिल्मों के साथ तापसी का अगला सीजन लबालब भरा हुआ है।

Wednesday, June 16, 2021

मिथुन चक्रवर्ती --जन्मदिन विशेष

आज यानि 16 जून को सशक्त अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है। आज वो 70 वर्ष  के हो गये। मिथुन मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं।सबसे पहले मैंने उनकी फिल्म "तराना ' देखी थी।अच्छी फिल्म थी , गाने भी बहुत थे फ़िल्म में। उसके बाद 1982 में आयी फ़िल्म 'डिस्को डांसर' देखी।  उस समय मैंने 10 वीं की परीक्षा दी थी ।इस फ़िल्म में भी मिथुन मुझे क्या पूरे देश को ही बहुत पसंद आये।

 इसके बाद आयी 1985 में के सी बोकाड़िया की फ़िल्म 'प्यार झुकता नहीं' ।इस फ़िल्म में मिथुन की जोड़ी पदमिनी कोल्हापुरी के साथ थी। मैं बी ए में पढ़ रही थी मैं दीवानी हो गई मिथुन की। जब इस फ़िल्म के गाने कहीं बजते मैं सबकुछ छोड़ कर उन्हें सुनने बैठ जाती । मै पदमिनी की जगह खुद को सोचने लगती।
इस फ़िल्म के बाद भी मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी और कुछ फिल्में तो ऐसी थी जो बहुत ही बकवास थी लेकिन फिर भी मुझे अच्छी लगती थी। मैं उनसे 2 बार मिली भी। उनसे मिलकर ऐसा लगा जैसे मेरा एक सपना पूरा हो गया।
आज उनका जन्मदिन है । उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।आप हमेशा स्वस्थ रहें।


Wednesday, June 2, 2021

अखियां मिलावांगा’ के गीतकार साहिल सुल्तानपुरी   

 

 गीत - संगीत हमारी हिंदी फिल्मों का एक अभिन्न अंग है।  गीतों के बिना तो कोई भी हिंदी फिल्म पूरी ही नहीं होती। गीत होंगे तो गीतकार भी जरुरी ही होंगे । जी हाँ हम बात कर रहे हैं गीतकारों की। तो ऐसे ही एक उभरते गीतकार हैं साहिल सुल्तानपुरी जो कि सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।साहिल  १९९९ में अपने सपनों को साकार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश से मुंबई आये। फिल्मों में गीत लिखने के उनके सपने पूरे भी हुए लेकिन कुछ संघर्ष के बाद। 


एक गीतकार के रूप में साहिल शुरुआत हुई १९९९ में आयी एलबम "जीतेंगे हम हिन्दुस्तानी " से।  इस एलबम के  बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई फिल्मों में गीतों को लिखा है। उनके लिखे गीतों को लोकप्रियता भी हासिल हुई है। उन्होंने काली की सौगंध   (२००० ) कुड़ियों का है जमाना ( २००६ ) गणगौर (२०१० ) माई  ( लव योर मदर -- २०१३ ), इस फिल्म में लोकप्रिय गायिका आशा भोंसले ने पहली ही बार अभिनय किया था। 
यह संडे क्यों आता है  (२०१४ ) सात उचक्के ( २०१६ ) कमांडो - ३ ( २०१९ ) और व्हाट्स ऍप लव (२०१९ ) आदि फिल्मों में गीतों को लिखा है।  साहिल के लिखे कुछ गीत तो श्रोताओं  में खासे लोकप्रिय हुए है। जिनमें फिल्म कमांडो -३ का यह गीत  ‘अखियां मिलावांगा’ भी शामिल है। इसी तरह फिल्म ‘व्हाट्सएप लव’ का सूफी गाना ‘मेरे मौला’ भी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। 

 बचपन से ही कविताओ और मुशायरों को सुनने के शौक़ीन साहिल ने कुछ ५० - ६० के करीब ग़ज़लें भी लिखी हैं। हो सकता है पाठकों को जल्दी ही उनकी एक किताब 
पढ़ने को मिले और साथ ही कुछ और गीत भी सुनने को मिले।


Thursday, April 8, 2021

"ऑफिस ऑफिस " के भाटिया जी यानि मनोज पाहवा

 अभिनेता मनोज पाहवा  ने यूँ तो सभी प्रकार की भूमिकायें अभिनीत की हैं लेकिन दर्शक उन्हें सबसे ज्यादा हास्य भूमिकाओं में पसंद करते हैं। आज भी दर्शक लोकप्रिय हास्य धारावाहिक   "ऑफिस ऑफिस " के भाटिया जी के नाम से उन्हें पहचानते हैं। थियेटर , टी वी और फिल्मों में सभी जगह काम कर चुके मनोज  का जन्म ८ दिसंबर १९६३ को दिल्ली में हुआ। पंजाबी परिवार में जन्में मनोज  की पढ़ाई नेशनल पब्लिक स्कूल ,दरयागंज दिल्ली  में हुई। इनके पिता पाकिस्तान से थे जबकि इनकी माताजी का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश से था । जहाँ मनोज को कॉलेज के समय से ही अभिनय की ओर रुझान था वहीं इनके पिता को उनका अभिनय करना बिलकुल भी पसंद नहीं था। जब एक बार मनोज ने उनसे अभिनय को अपना पेशा का बनाने की बात की तो उन्होंने मनोज से कहा कि ,"क्या घर का धंधा छोड़कर भांड गिरी करोगे । " 


 ७० से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके मनोज दिल्ली में अपने शुरुआती दौर में रामलीला किया करते थे।  बस यहीं से उनका अभिनय की ओर रुझान शुरू हुआ। यही रुझान उन्हें थियेटर की ओर ले गया। थियेटर में काम करने के दौरान ही उन्हें मौका मिला सबसे पहले और लोकप्रिय धारावाहिक हम लोग ( १९८४ -८५ ) में काम करने का। थियेटर में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाक़ात "हम लोग " धारावाहिक की बड़की यानि सीमा भार्गव से हुई।  पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर प्रेम और फिर सन १९८८ में दोनों ने विवाह कर लिया। आज मनोज की पत्नी सीमा और बेटा मयंक और बेटी मनुकृति मिलकर "कोंपल " नामक थियेटर ग्रुप चला रहे हैं।  

२५० - ३०० के करीब एड फिल्मों में भी काम कर चुके मनोज पाहवा ने दिल्ली में तो अनेक नाटकों में काम किया और फिर अपने सपनों की उड़ान लिए अपने अभिनय के जूनून को पूरा करने के लिये माया नगरी मुंबई की तरफ उन्होंने अपने कदम बढ़ाये। मुंबई आते ही उन्हें सबसे पहले १९९५ में "शांति" धारावाहिक में काम मिला। इसके बाद मनोज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  उन्होंने एक के बाद एक १९९६ में जस्ट मोहब्बत १९९७ में सब गोलमाल है और सी हॉक्स १९९८ में गुदगुदी २००१ में ऑफिस ऑफिस २००२ में इक्का बेगम बादशाह ,बोल बेबी बोल २००५ में एल ओ सी २००९ में ओह डॉलिंग ये है इंडिया २०१५ में दफा ४२० आदि धारावाहिकों में काम किया।  पिछले दिनों विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित वेब सीरीज  "ए सूटेबल बॉय " में एक राजा का किरदार भी मनोज ने अभिनीत किया है जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। 



टी वी के साथ ही उनका फ़िल्मी सफर भी शुरू हुआ।  १९९६ में उनकी पहली फिल्म आयी "तेरे मेरे सपने। " इसके बाद तो उन्होंने अनेको फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं --  इस रात की सुबह नहीं , आर या पार, सत्या , ताल , जोश ,हे राम , तुम बिन , आपको पहले भी कहीं देखा है ,कुछ तो है , नाच , मुसाफिर ,साढ़े सात फेरे , बींग सायरस , तथास्तु , डरना जरूरी है , सलामे इश्क ,वन टू थ्री , टशन ,सिंह इज किंग , आलू चाट ,वांटेड , संकट सिटी ,डू नॉट डिस्टर्ब , लंदन ड्रीम्स ,हॉउस फुल ,चला मुसद्दी : ऑफिस ऑफिस ,मौसम , रेडी , खाप, दबंग - २ , जॉली एल एल बी ,वॉर छोड़ ना  यार , साहेब सिंह ग्रेट ,डेढ़ इश्किया ,जुड़वाँ - २ , शादी में आना जरूर , मुल्क, मैं तेरा हीरो , दिल धड़कने दो ,टोटल धमाल , स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर - २ , आर्टिकल -१५, हॉउस फुल - ४ , स्ट्रीट डांसर थ्री डी ,सूरज पर मंगल भारी , राम प्रसाद की तेरहवीं आदि ।  हिंदी फिल्मों के  साथ ही उन्होंने २ पंजाबी और १ तमिल फिल्म में भी काम किया है। 

जहां तक हम मनोज के हास्य अभिनय की बात करें तो उन्होंने टी वी और फिल्मों दोनों ही जगह दर्शकों को बहुत हँसाया है। अगर हम उनके हास्य धारावहिक "ऑफिस ऑफिस  " की बात करें तो आज भी जैसे ही दर्शक उन्हें परदे पर देखते हैं, हँसने लग जाते हैं  क्योंकि उनके बोलने का अंदाज़ ही कुछ ऐसा है। संवाद बोलने के साथ - साथ जिस तरह से उनके समोसे - कचौड़ी खाने का शौक दिखाया है वो भी दर्शकों को बहुत पसंद आता है। इसी तरह गुदगुदी और एल ओ सी दोनों में ही उन्होंने दर्शकों को हँसने पर मजबूर किया। फिल्मों में भी उन्होंने अपने हास्य अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी है। फिल्म "वांटेड" में उन्होंने सोनू के किरदार में दर्शकों को बहुत हँसाया। आज  भी जब इस फिल्म को देखते हैं तो सोनू के किरदार को देखकर बहुत हँसी आती है। फिल्म "साढ़े सात फेरे " में पुलिस वाले की  भूमिका में भी मनोज ने दर्शकों को बहुत हँसाया है।  इसी तरह उन्होंने धमाल , टोटल धमाल ,वन टू थ्री ,चालीस चौरासी ,वॉर छोड़ न यार ,ओ तेरी , हॉउस फुल , हॉउस फुल - ४  आदि फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन  किया है। 

अपने हास्य किरदारों के बारें में उनका कहना है , "जब मैं दिल्ली से मुंबई आया था तो मैं मुझे यह मालूम था कि मुझे फिल्मों  में हीरो की भूमिका नहीं मिलेगी तो मुझे मेरे  भारी को शरीर देखकर जो भूमिकायें मिली मैंने वो अभिनीत की और दर्शकों को हँसाया।  मैं इससे संतुष्ट हूँ लेकिन अब पिछली फिल्मों में मैंने हास्य के अलावा कुछ गंभीर और कुछ खलनायक की भूमिकायें भी की हैं दर्शकों को मेरी वो भूमिकायें भी पसंद आ रही है मैं उनसे भी खुश हूँ। " 



--

लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो "लुट गये "

 इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी का एक म्यूजिक वीडियो " लुट गये " काफी लोकप्रिय हो रहा है। टी सीरीज द्वारा रिलीज़ किये गये इस वीडियो को निर्देशित किया है फिल्म निर्देशिका राधिका राव ने । जिन्होंने अनेकों लोकप्रिय  म्यूजिक वीडियो को निर्देशित किये हैं।  किन्ना सोना ,गुड़ नाल इश्क़ मिठा , याद पिया की आने लगी ,जानम समझा करो ,मैंने पायल है झंकाई ,डूबा डूबा , मेरी चुनर उड़ उड़ जाये ,वो चली वो चली , चाँदी जैसा रंग है तेरा जैसे अनेकों हिट वीडियो उन्होंने बनायें हैं। "लुट गये " गीत को लिखा है मनोज मुन्तशिर ने और गीत को अपनी आवाज़ दी है लोकप्रिय गायक जुबीन नौटियाल ने।   इमरान हाशमी के साथ इसमें काम किया है युक्ति थरेजा ने, जिन्होंने २०१९ में एम टी वी सुपर मॉडल ऑफ़ द ईयर में हिस्सा लिया और लोकप्रिय हुई।  इस वीडियो में इमरान हाशमी एक पुलिस वाले बने हैं जो गुंडों से बचते बचाते होटल के ऐसे कमरे में जा पंहुचते हैं जिसमें एक लड़की दुल्हन के कपड़ों में है। दर्शकों को बेहद आ रहा है यह म्यूजिक वीडियो और इमरान हाशमी।  इससे पहले भी २०१५ में  टी सीरीज ने एक म्यूजिक वीडियो  रिलीज़ किया था अरमान मलिक का "मैं रहूँ या न रहूँ " इसमें भी इमरान ने काम किया था। 


Monday, April 5, 2021

खूबसूरत खलनायिका शशिकला

 

१०० के करीब हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अपने जमाने के बेहद खूबसूरत खलनायिका शशिकला का ४ अप्रैल को निधन हो गया है। मराठी परिवार से तालुकात रखने वाली शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। इनका जन्म ४ अगस्त १९३२ को हुआ था।  शशिकला की पहली फिल्म "जीनत" थी।  जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था।  इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर के एल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। कुछ वक्त दोनों का काफी अच्छा गुजरा। इस दौरान शशिकला ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। 

यूँ तो शशिकला ने अनेकों फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं --  तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम,  नीलकमल, अनुपमा , सुजाता , आरती , पत्थर के फूल ,गुमराह , देवर , आरजू ,संगम ,जंगली, हरियाली और रास्ता , अनपढ़ ,हिमालय की गोद में ,आई मिलन की बेला  ,वक्त ,तीन बहूरानियाँ , सास भी कभी बहू थी ,छोटे सरकार , अमानत , स्वामी , दुल्हन वही जो पिया मन भाये ,सरगम , रॉकी ,आहिस्ता आहिस्ता , सौतन , तवायफ , अर्जुन , दादागिरी ,लहू के दो रंग , महाराजा , बादशाह' चोरी चोरी, परदेस, कभी ख़ुशी कभी गम आदि।  
फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ टी वी धारावाहिकों में भी काम किया। लोकप्रिय धारावाहिक "सोनपरी " में फ्रूटी की दादी की भूमिका में उन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की। हालाँकि शशिकला ने लगभग सभी फिल्मों में खलनायिका की भूमिका अभिनीत की लेकिन फिर भी  फिल्म की नायिका से भी खूबसूरत नज़र आती थी।  

Wednesday, March 31, 2021

सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर भी फिल्मों में

 अभिनेता सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर को भी दर्शक जल्दी ही परदे पर अभिनय करते हुए देख सकेेंगे क्योंकि वो राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म में काम करेंगे। इस बार सनी ने वो गलती नहीं दोहरायी जो उन्होंने अपने बड़े बेटेे करन देेओल के समय की थी यानि फ़िल्म 'पल पल दिल के पास' का निर्देशन उन्होंने खुद किया था और अंजाम के बारे मे आप सभी को मालूम है। राजवीर की इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश । अवनीश की भी यह पहली फिल्म है

Tuesday, March 30, 2021

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत बहु-प्रतीक्षित मिस्ट्री-थ्रिलर ‘चेहरे’ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच टली*

*आनंद पंडित की अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत बहु-प्रतीक्षित मिस्ट्री-थ्रिलर ‘चेहरे’ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच टली*
 
 रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित आनंद पंडित की फिल्म ‘चेहरे’ को न सिर्फ दर्शकों की बल्कि आलोचकों की तरफ से भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को बनाने वालों ने जबसे फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज किए हैं, तभी से पहली बार साथ आए इन प्रभावशाली कलाकारों का बड़े परदे पर कमाल देखने की उत्सुकता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।
 
पिछले साल लॉकडाउन होने के बाद से कई फिल्म-निर्माता 2021 में अपनी आगामी फिल्में रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि थिएटर और दूसरे प्रतिष्ठान अब पूरे देश में निर्बाध रूप से संचालित किए जा रहे हैं, इसके बावजूद कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि चिंता का विषय बन गई है। देश के सामने पैदा हुए मौजूदा हालात और प्रशंसकों/दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।
 
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह मिस्ट्री-थ्रिलर 9 अप्रैल, 2021 को रिलीज होने वाली थी। मगर अब फिल्म को आगे टाल दिया गया है और इसके रिलीज होने की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
 
इस फैसले के बारे में बात करते हुए निर्माता आनंद पंडित ने कहा, "मौजूदा हालात के मद्देनजर तथा अपने प्रशंसकों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो हमारे लिए सर्वोपरि है, हमने अपनी फिल्म ‘चेहरे’ को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमारी टीम ने इस सिनेमा को बेहद दर्शनीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम थिएटरों में अपने दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।“
 
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित तथा रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित ‘चेहरे’ में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Friday, March 26, 2021

हिंदी फिल्म -- सायना

हिंदी फिल्म -- सायना 
रिलीज़ --  २६ मार्च 
बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स 
निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज , रशेष शाह 
लेखक और निर्देशक -- अमोल गुप्ते 
कलाकार -- परिणीति चोपड़ा, मानव कॉल , मेघना मलिक 
संगीत -- अमाल मलिक  
गीत -- मनोज मुन्तशिर , कुणाल वर्मा 
आवाज़ -- अमाल मलिक , अरमान मलिक , श्रेया घोषाल 

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सायना की भूमिका अभिनीत की है। परिणीति से पहले अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस फिल्म को करने वाली थी।  श्रद्धा ने कुछ दिनों बैडमिंटन खेलने का अभ्यास भी किया था लेकिन फिर बाद व्यस्तताओं के चलते उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था बाद में इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका अभिनीत की। इस साल परिणीति की रिलीज़ होने वाली यह तीसरी फिल्म है। सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर द गर्ल ऑन द ट्रेन रिलीज़ हुई। थियेटर में १८ मार्च को रिलीज़ हुई  यशराज बैनर की फ़िल्म "संदीप और पिंकी फ़रार। "

एक अभिनेता , लेखक और निर्देशक अमोल गुप्ते सबसे पहले लोगो की निगाह में आये अभिनेता आमिर खान की फिल्म "तारे जमीन पर " को लेकर। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। कहा जाता है कि पहले वो ही फिल्म को  निर्देशित कर रहे थे लेकिन बाद में निर्देशन की कमान आमिर खान  ने खुद अपने हाथ में ले ली और उन्हें बाहर का रास्ता दिया। एक निर्देशक के रूप में अमोल ने  फिल्म -स्टेनले  का डिब्बा, हवा हवाई ,स्निफ्फ  फ़िल्में निर्देशित की हैं और एक अभिनेता के रूप में उन्होंने होली , जो जीता वही  सिकन्दर, कमीने  , फँस गया रे ओबामा ,उर्मि ,स्टेनले  का डिब्बा,  भेजा फ्राई , सिंघम रिटर्न्स ,एक तारा ,स्निफ्फ, मुंबई सागा आदि फिल्मों में काम किया है। 


यह फिल्म "सायना " स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जिंदगी की कहानी है। इस फिल्म में उनकी हार, जीत , हौंसला और बैडमिंटन सीखने की लगन सभी कुछ दिखाया है।  किस तरह एक छोटी से बच्ची बैडमिंटन सीखने के लिये  रोज अपने पिता के स्कूटर पर २५ किलोमीटर जाती है । माँ - बाप के मेहनत और सायना  की लगन  दोनों मिलकर एक साधारण से बच्ची को असाधारण बना देते हैं। फिल्म की शुरुआत होती है नन्ही सायना के बैडमिंटन अकेडमी में दाखिले से। माँ की यह नसीहत कि "रास्ता चुनना नहीं रास्ता बनाना है" नन्ही सायना की कामयाबी का सूत्र बन जाता है।  सायना की माँ की भूमिका में है अभिनेत्री मेघना मलिक और उनके कोच  पुलेले गोपीचंद की भूमिका में हैं अभिनेता मानव कौल।

Wednesday, March 24, 2021

कॉमेडी सुपर स्टार लक्ष्मीकांत बेर्डे


मराठी सिनेमा में कॉमेडी सुपर स्टार के नाम से लोकप्रिय अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे  ने अनेकों मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय करके दर्शकों का मनोरंजन किया है। दर्शक उन्हें हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग की वजह से जानते हैं। अभिनेता सलमान की दूसरी फिल्म "मैंने प्यार किया " (१९८९ ) में उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया। हिंदी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनय के लिए फिल्म फेयर अवार्ड में उनका ४ बार नामांकन भी हुआ।

बहुत ही बेहतरीन अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे का जन्म  २६ अक्टूबर १९५४ को रत्नागिरि , मुंबई में बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। बचपन में अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए वो लॉटरी के टिकट भी बेचा करते थे। झुग्गी में रहने वाले लक्ष्मी को बचपन से ही अभिनय का बहुत ही शौक था। वो गणेश महोत्सव में होने वाले समारोह में डांस और अभिनय किया करते थे। इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज में होने वाले नाटकों की प्रतियोगिताओं में वो हिस्सा लेते और पुरस्कार भी जीतते। बाद में वो  मुंबई मराठी सहित्य संघ में काम करने लगे। जिससे वो अपने अभिनय के जूनून को कायम रख  सकें । कुछ नाटकों में छोटी - मोटी भूमिकायें करने के बाद उनके हिस्से आया नाटक " टूर टूर। "  १९८३ -८४ में हुआ उनका यह नाटक बहुत ही सफल रहा। इस नाटक में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हँसाया। 

८० - ९० के दशक में जब अच्छे अभिनेताओं का  मराठी सिनेमा में एक अभाव सा था। उस समय लक्ष्मीकांत ने जैसे मराठी सिनेमा को नया जीवन दिया। उन्होंने अभिनेता अशोक सराफ के साथ मिलकर करीब १५ सालों तक मराठी सिनेमा में  राज किया।  उन्होंने १९८५ में "लेक चालली सासरला  " नाम की  मराठी फिल्म से अपनी शुरुआत की। १९८४ में ही उन्होंने और महेश कोठारे ने एक साथ फिल्म "धूम धड़ाका "  में काम किया। इसके बाद १९८७ में दे दनादन " में दोनों ने साथ काम किया और इन दोनों ही फिल्मों में लक्ष्मीकांत  ने अपने  हास्य अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया।  इसके बाद आयी १९८८ में एक फिल्म "अशी ही बनवा बनवी " जो कि  निर्देशक  हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘बीवी और मकान’ की रीमेक फिल्म थी।  सचिन पिलगांवकर द्वारा निर्देशित इस  फिल्म में लक्ष्मीकांत ने एक युवती की भूमिका अभिनीत की। कहते हैं कि वैसे तो फ़िल्मी पर्दे पर बहुत से अभिनेताओं ने महिला की भूमिका अभिनीत की है लेकिन जिस ख़ूबसूरती से , जिस गरिमा से उन्होंने महिला के किरदार को अभिनीत किया वैसा शायद ही किसी ने अभिनीत किया हो। इस फिल्म में उनके साथ फिल्म में कई बड़े कलाकार थे जिनमें खुद सचिन पिलगांवकर , अशोक सराफ , सुप्रिया पिलगांवकर, अश्विनी भावे , सिद्धार्थ रे आदि। इस फिल्म से  अशोक सराफ और लक्ष्मीकांत बेर्डे की जो दोस्ती शुरू हुई वो कभी ख़त्म नहीं हुई बल्कि लक्ष्मीकांत ही अशोक सराफ और  अपने सभी चाहने वालों को अपनी किडनी की बिमारी की वजह से १६ दिसंबर २००४ को हमेशा के लिए अकेला छोड़ कर चले गये। 

१८५ के करीब हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके लक्ष्मीकांत बेर्डे ने १८८५ से लेकर २००० तक अनेकों ब्लॉक बस्टर मराठी फिल्मों में काम किया।उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में हैं -- आम्ही दोघे राजा रानी , हमाल दे धमाल , बाळाचे बाप ब्रह्चारी ,एका पेक्षा एक ,भूतचा भाऊ ,थरथरात ,धडाकेबाज़ और जपतीला आदि। १९८३ में लक्ष्मीकांत ने नाटकों में काम करना शुरू किया। उनका पहला नाटक "टूर टूर "बहुत सफल हुआ। थियेटर में बहुत ही लोकप्रिय थे लक्ष्मी। उनके बारें में उनके चाहने वाले कहते हैं कि ,"मराठी सिनेमा में  तो उन्होंने बहुत ही गरिमा के साथ काम किया साथ ही नाटक जो कि उनका  पहला प्यार थे उन्हें भी लोकप्रिय बनाने में उन्होंने कोई कसर  नहीं छोड़ी। विजय तेंडुलकर के महान नाटक ‘शांतता कोर्ट चालू आहे’ के टाइटल की तर्ज पर बना कॉमेडी नाटक ‘शांतेचं कार्ट चालू आहे’ और  ‘बिघडले स्वर्गाचे दार’ आदि  नाटकों को दर्शक आज भी याद करते हैं। अभिनय से उन्हें बहुत लगाव था इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम भी अभिनय ही रखा। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम अपने बेटे अभिनय के नाम पर "अभिनय आर्ट्स " रखा था। मराठी फिल्मो , थियेटर के अलावा उन्होंने मराठी धारावाहिकों में नास्ति आफत और गजरा में भी अभिनय किया था। 

हिंदी फिल्मों में लक्ष्मीकांत की शुरुआत हुई १९८९ में सूरज बड़जात्या की फिल्म "मैंने प्यार किया " से। सूरज बड़जात्या की ही दूसरी फिल्म "हम आपके हैं कौन " में उनका बहुत ही अच्छा काम था। १९९४ में आयी इस फिल्म में उनके किरदार का नाम लल्लू प्रसाद था। घर के एक मुख्य सदस्य की भूमिका थी उनकी।  दर्शकों में खासा लोकप्रिय हो गए थे लक्ष्मी इस फिल्म से। उन्होने  लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं  --- साजन , अनाड़ी , क्रिमिनल ,  १०० डेज , बेटा ,दिल का क्या कसूर, दीदार , आरजू ,अनाम , गीत ,आदमी खिलौना है , सैनिक , संतान , द जेंटलमैन ,हथकड़ी, मासूम ,हमेशा , ज़ोर , दिल क्या करे , आग ही आग ,जानम समझा करो , राजा जी , प्यार दीवाना होता है , हम तुम्हारे हैं सनम , इंसान और मेरी बीवी का जवाब नहीं।

लक्ष्मीकांत ने  दो शादियां की थी।  उनकी पहली पत्नी रूही बेर्डे थी। १९९५ में दोनों का तलाक हो गया। बाद में उन्होंने अपनी सह-कलाकार प्रिया अरुण से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं।

Tuesday, February 23, 2021

आज भी भारती को थियेटर करना बहुत पसंद है

 अभिनेत्री भारती आचरेकर के अभिनय ने हम सभी को बहुत प्रभावित किया है चाहे वो लोकप्रिय धारावाहिक  "सोन परी" की स्ट्रिक्ट स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका हो या "वागले की दुनिया" की राधिका वागले की भूमिका हो या धारावाहिक "सुमित संभाल लेगा " की मॉडर्न सास डॉली की भूमिका हो या हास्य धारावाहिक "चिड़िया घर "  में बुआ का किरदार हो। वैसे तो सभी किरदारों में उन्होंने हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है लेकिन दर्शक विशेष रूप से उनके हास्य अभिनय को बहुत पसंद करते हैं। 


१५ अक्टूबर १९५९ में जन्मीं भारती ने १७ साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। उनकी माँ माणिक वर्मा एक प्रसिद्ध गायिका थी। अपनी गायकी के लिए उन्हें पदम् श्री  मिला था। जबकि पिताजी अमर वर्मा हिंदी --उर्दू के लेखक और  कवि थे। इनकी तीन बहनें और भी हैं एक बहन वंदना गुप्ते भी एक लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री हैं।  दूसरी बहन रानी वर्मा भी एक गायिका हैं और तीसरी बहन हैं अरुणा जयप्रकाश। घर परिवार में संगीत - कला का माहौल था इसलिए इन्होने भी संगीत में ग्रेजुएशन किया।  हालाँकि भारती अच्छी गायिका हैं लेकिन इन्होंने अभिनय को अपना कॅरियर बनाया क्योंकि अभिनय में उनकी दिलचस्पी बहुत थी। इन्होने  मराठी और हिंदी रंगमंच के साथ - साथ अनेकों हिंदी - मराठी  फिल्मों और टी वी धारावाहिकों में अभिनय किया है।
९०  के दशक में कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के लिखे उपन्यास पर आधारित एक शो "वागले की  दुनियाँ " का प्रसारण दूरदर्शन पर होता था।  इस शो में भारती ने श्री निवास वागले की पत्नी राधिका वागले की भूमिका अभिनीत की थी। उनकी इस भूमिका ने दर्शकों का मन  मोह लिया था आज भी कुछ दर्शक उनकी इसी भूमिका को याद करते हैं। जबकि बस १९ एपिसोड ही बने थे इस शो के, फिर भी यह शो बहुत लोकप्रिय  हुआ था। करीब  ३३ सालों के बाद एक बार फिर  यह शो "वागले की दुनियाँ - नई पीढ़ी नये किस्से " नये रंग रूप के साथ ८ फरवरी से सोनी सब  प्रसारित हो  रहा है। एक बार फिर से अपने उसी किरदार को अभिनीत कर बहुत ही खुश हैं भारती। उनका कहना है ," मैं बहुत ही खुश हूँ इस शो में काम करके। बहुत कम लोगों  को मौका मिलता है  किसी किरदार को दोबारा अभिनीत करने का। "
जहाँ तक हम भारती आचरेकर की हास्य अभिनय की बात करें तो उन्होंने हमेशा ही दर्शकों को हँसा - हँसा  कर लोट - पोट किया है। बड़े परदे पर तो उन्होंने अनेकों प्रकार की भूमिकायें अभिनीत की हैं लेकिन छोटे परदे पर उन्होंने ज्यादातर हास्य भूमिकायें ही अभिनीत की हैं। उन्होंने आ बैल मुझे मार , कच्ची धूप , वागले की दुनियाँ , चोर पड़ोसन ,श्रीमती शर्मा ना  कहती थीं , सोन परी ,तेरी भी चुप मेरी भी चुप , लापतागंज,मैं कब सास बनूगीं , क्या होगा निम्मो का ,चिड़िया घर , सुमित संभाल लेगा , सिया के राम आदि धारावाहिकों में अभिनय किया है।

फिल्मों की बात करें तो पिछले दिनों ओ टी टी पर रिलीज हुई निर्देशक डेविड धवन की फिल्म "कुली नंबर - १ " में दादी की भूमिका अभिनीत की थी।  उन्होने अपना फ़िल्मी सफर १९८०  में फिल्म "अपने पराये " से शुरू किया था। उनकी कुछ मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं -- ब्रज भूमि ,संजोग , सुर संगम ,चमेली की शादी , ईश्वर ,बेटा , फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी ,हाल ए दिल ,लिटिल जॉन ,जिंदगी खूबसूरत है , दिवसेन दिवस ( मराठी )फ्लेवर्स (अंग्रेजी ) 
सातच्या आत घरात (मराठी )सनाई चौघडे (मराठी ) वालू (मराठी ) अर्धांगी ( मराठी ) अगली और पगली ,आगे से राइट ,देसी बॉयज , रास्कल्स ,चश्मेबद्दूर , लंच बॉक्स ,पटेल की पंजाबी शादी और पोस्टर बॉयज आदि। 
रती ने १० साल तक टी वी चैनल्स की तरफ से प्रोड्यूसर का काम  भी किया  खुद भी कुछ धारावाहिकों का निर्माण किया लेकिन इसमें उन्हें कुछ विशेष सफलता नहीं मिली। अमिताभ बच्चन , रणबीर कपूर , आलिया भट्ट ,अक्षय कुमार , दीपिका पादुकोण, करीना कपूर की प्रशंसक भारती को अपने खाली समय में इन कलाकारों की फ़िल्में  देखना , घूमना , नाटक देखना और अपनी बहनों से मिलना  बहुत पसंद है।  थियेटर में भारती ने लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और वो आज भी अपने साथी कलाकारों को याद करती हैं।  टी वी  और फिल्मों के साथ - साथ आज भी भारती को थियेटर करना बहुत पसंद है।

पूजा इंटरटेनमेंट ने अपने मैग्नम ओपस ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ के मनमोहक टाइटल लोगो का अनावरण किया!



 

महाभारत’ एक ऐसी महाकाव्यात्मक महागाथा हैजिसने पूरे विश्व में फिल्म बनाने वालों को प्रेरित किया है। हालांकिसेल्युलाइड पर ऐसी स्क्रिप्ट बहुत कम उतारी गई हैंजिनमें सूर्यपुत्र महावीर कर्ण के दृष्टिकोण से इस महाकाव्य की कथा कही गई हो। इस दृष्टिकोण से महाभारत-कथा को सबसे पहली बार फिल्म निर्माता वासु भगनानीदीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी बड़े परदे पर साकार करने जा रहे हैं।


तमाम बारीकियों पर अभूतपूर्व ध्यान देने के साथ-साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले विजुअल इफेक्ट्स के दम पर इस फिल्म की परिकल्पना अद्वितीय पैमाने पर की गई है। यह भारतीय सिनेमा में बड़े परदे पर उतारी गई किसी भी अन्य फिल्म से अलग एक कौतुक भरी चमत्कारी फिल्म होगी। इस मल्टीलिंगुअल प्रोजेक्ट का लेखन और निर्देशन आर एस विमल के द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म पूजा इंटरटेनमेंट का अब तक का सबसे विशिष्ट और विशाल प्रोडक्शन होगी।


फिल्म महाभारत की घटनाओं को सूर्यपुत्र महावीर कर्ण के दृष्टिकोण से हाईलाइट करेगी तथा यह 21वीं सदी के सबसे प्रतीक्षित बॉक्स-ऑफिस संग्रामों में से एक साबित होगी।


निर्माताओं ने भारत के प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास को फिल्म के संवाद, लिरिक्स  तथा अतिरिक्त स्क्रीनप्ले लिखने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह डॉ. विश्वास द्वारा भारत की किसी भी फिल्म के साथ की गई प्रथम सहभागिता होगी। डॉ. विश्वास आम तौर पर अपने पर्फॉर्मेंस के दौरान अपनी कविताएं पढ़ते हैं और हिंदीउर्दू तथा संस्कृत के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करते हैं।


सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ को हिंदीतमिलतेलुगुकन्नड़ और मलयालम में बनाया जाएगा। यह फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के भव्य पीरियड ड्रामा वाले जॉनर की नई परिभाषा गढ़ने जा रही है। यह इस दशक की सबसे ज्यादा उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा की जाने वाली ब्लॉकबस्टर होने का वचन देती है।

Thursday, February 4, 2021

1962: द वॉर इन द हिल्स में माही गिल सशक्त भूमिका निभा रही हैं


~ सच्ची घटनाओं से प्रेरित सीरीज़ 1962: द वॉर इन द हिल्स 26 फरवरी, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होगी

 
अनेक बार यादगार प्रदर्शन करने के बाद, अभिनेत्री माही गिल आगामी सीरीज़ 1962: द वॉर इन द हिल्स में दिखाई देंगी। वो शगुन सिंह का किरदार निभा रही हैं, जो एक गौरवशाली सेना  पत्नी है। वो अपने सह कलाकार, अभय देओल के विपरीत आ रही हैं। इससे पहले ये दोनों युगल के रूप में देव-डी में दिखाई दिए थे। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में सुमीत व्यास, आकाश थोसर एवं कई अन्य प्रभावशाली किरदार भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। हॉटस्टार स्पेशल्स सीरीज़ 1962: द वॉर इन द हिल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 3000 चीनी सैनिकों के खिलाफ 125 जवानों की हमारी सेना की बहादुरी एवं अदम्य साहस की कहानी सुनाती है।
 
इस सीरीज़ के बारे में अभिनेत्री माही गिल ने कहा, ‘‘1962: द वॉर इन द हिल्स मेरे लिए खास है। एक बार मैंने सेना के लिए आवेदन किया था और मेरा चयन भी हो गया था। और आज मुझे एक वॉर सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला है। मैं एक सैनिक नहीं, बल्कि एक गौरवशाली सेना  पत्नी का किरदार निभा रही हूँ। मेरा मानना है कि जो परिवार  हर स्तर पर जवानों का सहयोग करते हैं, वो भी हमारे नायक हैं। मेरा किरदार शगुन एक आम सैन्य-पत्नी नहीं है, जो आम तौर पर मूवी या शो में दिखाई जाती है; वह मजबूत एवं दृढ़ है और अपने खुद के व्यक्तिगत युद्धों का सामना करती है।’’
 
सीरीज़ में माही गिल, शगुन सिंह का किरदार एक दृढ़ पत्नी और मां का है जो विपरीत से विपरीत स्थितियों में भी मजबूत बनकर खड़ी रहती है। हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स 1962: द वॉर इन द हिल्स 26 फरवरी, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होगी।
 
देखिए 1962: द वॉर इन द हिल्स केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर

Thursday, January 28, 2021

लेस्बियन सम्बन्धो पर पहला वीडियो



कई सुपर गायकों का प्रबंधन करने वाले तरसेम मित्तल टी एम म्यूजिक के तहत देश का पहला ऐसा वीडियो गाना लेकर आये है जिसमें दो लड़कियों की मोहब्बत को दर्शाया गया है आमतौर पर इसे लेस्बियन सम्बन्ध कहते है लेकिन तरसेम का मानना है प्यार में शर्त कहाँ होती है । इस वीडियो के चर्चे हर तरफ हो रहे है। 


10 दिन में ही वीडियो को यूट्यूब पर करीब 7 लाख लोग देख चुके है। 7 लाख नंबर तब अधिक हो जाते है जब गायक और वीडियो की अभिनेत्रियां नई हो। खास बात है इस वीडियो को देखकर लोगो के विचार बहुत सकारात्मक है। 


स्वाभाविक बात है जब महिला समलेंगिग पर पहला वीडियो आया है तो विवाद भी होना ही है। तरसेम कहते है गायक अक्षय खोट का गाना पहले हमारे पास आया यह एक रोमांटिक गाना है रोमांटिक गानों पर रोज वीडियो बनते है तब हमनें सोचा कुछ तूफानी हो जाये और इस वीडियो का विचार बना । 


तरसेम बताते है समलैंगिग लड़कों पर पहला गाना 2014 में आ चुका है सेलिना जेटली का तर्रारम्पम पम ऐसे गीत गाया करो, लेकिन दो लड़कियों पर हमारा वीडियो पहला है। हालाँकि इससे पहले सोनम कपूर की फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आ चुकी है जिसमें दो लड़कियों की मोहब्बत है।


तरसेम का मानना है कोर्ट से आदेश आने के बाद भी जब तक हम यानि समाज ऐसी मोहब्बत को स्वीकृति नही देते तब तक बदलाव नही आयेगा। जैसा हमनें वीडियो में दिखाया है दोनो लड़कियां एक दूसरे को बहुत प्यार करती है घूमती है साथ मे रहती है लेकिन अन्त में क्या होता है वही जिसे अभी हमें स्वीकार करना है। 


आमतौर पर प्रचार वीडियो के आने से पहले होता है आप इतने दिनों बाद कर रहे है जवाब में तरसेम कहते है हमारा वीडियो गाना लीक से हटकर है हम लोगों की प्रतिक्रिया देखना चाहते थे अब जब हमारे वीडियो को लोग पसन्द कर रहे है जबकि हमारे वीडियो की दोनों अभिनेत्रियां मोमिता पाल और सोफिया नई है गायक अक्षय खोट का भी पहला गाना है उसके बाद भी यूट्यूब पर इतनी बड़ी सफलता ने हमें प्रेरित किया कि अब इसका प्रचार किया जाये।


वीडियो में दोनो लड़कियों के बीच किसिंग द्रश्य भी डाले गये है लड़कियों की मोहब्बत में यह जरूरी था प्रश्न के जवाब में तरसेम का कहना है आज ओटीटी के जमाने में किसिंग बहुत साधारण बात है।


विवाद की सुगबुगाहट होने लगी है इस पर तरसेम मित्तल का कहना है मैं कह चुका हूँ हमें सच को स्वीकार करना चाहिए समाज में बदलाव आने में समय लगता है हम तो यही चाहते है विवाद की जगह लोग समालोचना करे, सच को पसंद करें तभी हमारी और इस वीडियो की जीत होगी।





Sunday, January 10, 2021

अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को हँसा - हँसा कर लोट पोट कर देने वाले हास्य कलाकार ख्याली सहारण

करीब २२ देशों में अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को हँसा - हँसा कर लोट पोट कर देने वाले हास्य कलाकार ख्याली सहारण आज दर्शकों के चहेते कलाकार बन चुके हैं लेकिन एक समय वो भी था जब  भेड़ बकरी चरा कर ख्याली अपना गुज़ारा किया करते थे। यह लोकप्रियता ख्याली को यूँ ही हासिल नहीं हुई इसके  पीछे उनके कड़े संघर्ष की कहानी है।  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के छोटे से गांव 18-सीपीडी में एक गरीब परिवार में जन्मे ख्याली ने अपनी जीविका कमाने के लिए बहुत छोटे - छोटे काम भी किये  हैं।  उन्होंने स्विमिंग पूल में काम किया। इसके अलावा  गंगा नगर के  गणेश सिनेमा में गेटकीपर का काम किया। साथ ही गंगानगर की चीनी मिल में वॉच मैन का काम भी किया, वहाँ ही  काम करते समय उनका एक हाथ मशीन में चला गया और बुरी तरह कुचला गया। एक हाथ से अपाहिज होने के बाद भी ख्याली ने हिम्मत नहीं हारी और उसने प्रण किया कि भीख मांगने से अच्छा तो वो कॉमेडी के क्षेत्र में ही काम करे और लोगों को हँसायें।  

  दुनियाँ में अपना नाम कमाने वाले ख्याली को बचपन से ही लोगों को हँसाना बहुत पसंद था। वो अपने स्कूल के होने वाले समारोहों में हिस्सा लेते थे और अपने चुटकुलों से सभी को हंसाते थे। उनके दोस्त और आस - पास के लोग भी उनकी इस प्रतिभा को बढ़ावा देते थे। शायद हास्य प्रतिभा उनके अंदर कुदरती ही थी तभी बड़े होने पर वो पूरे देश में अपने हास्य के लिए प्रसिद्द हुए। १० कक्षा तक पढ़ाई करने वाले ख्याली ने मिल के अपने हादसे के बाद  श्रीगंगानगर में ही गजल गायक जगजीत सिंह की राष्ट्रीय कला मंदिर अकादमी भी ज्वाइन कर ली। वहीं पर इन्होंने थियेटर और कॉमेडी का कोर्स किया। जहाँ उनकी प्रतिभा को निखरने का और भी मौका मिला। सन २००० में ख्याली चंडीगढ़ के सृष्टि थियेटर से जुड़ गये। यहाँ उन्होंने छात्रों को अभिनय के गुण  सिखाये । यहीं रहते हुए ही उन्होंने एंकरिंग भी करनी शुरू कर दी। ख्याली ने लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरदास मान , मीका सिंह और अन्य पंजाबी गायकों के साथ स्टेज पर एंकरिंग की। 

हरियाणवी संस्कृति से बेहद लगाव रखने वाले ख्याली को लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा बनने का मौका कुछ इस तरह मिला। हुआ यूँ कि एक बार दिल्ली में गायक कुमार सानू का शो था लेकिन उस शो में कुमार सानू को किन्ही कारणों से देर गयी।  जब तक कुमार सानू आते आयोजकों ने  ख्याली को स्टेज यह कह कर सौंप दिया कि वो दर्शकों  को हँसाये  , उनका मनोरंजन करें।  वहीं शो में  स्टार वन चैनल की टीम भी थी। उन्होंने ख्याली की प्रतिभा देखकर उन्हें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने  मुंबई आने का निमंत्रण दिया। २००६ में ख्याली अपनी तकदीर आजमाने लिए मुंबई  आ गये। बस यहीं से उनकी किस्मत ने करवट बदली और उन्होंने इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के सीजन - २ में  ख्याली ने हिस्सा लिया और बहुत आगे तक गये हालाँकि वो इस शो को जीते नहीं लेकिन उन्होंने शो के जजों और देश का दिल जीत लिया।  इस शो के बाद ख्याली ने सोनी के लोकप्रिय हास्य शो "कॉमेडी सर्कस" में हिस्सा लिया। यहाँ भी उन्होंने दर्शकों को खूब हँसाया। ख्याली ने सब टी वी के शो "कॉमेडी का किंग कौन "   और  कलर्स के हास्य शो " छोटे मियां बड़े मियाँ धाकड़" में भी हिस्सा लिया था। टी वी के साथ साथ ख्याली ने बड़े परदे पर भी काम  किया है।  उन्होंने २००७ में आयी फिल्म "मेरी पड़ोसन " में काम किया। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म "जर्नी बॉम्बे टू  गोवा" आयी। यही नहीं उन्हें २००८ में   हास्य फिल्म "सिंह इज किंग " मिली। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में ख्याली के ऊपर एक गाना "भूतनी "  के भी फिल्माया गया था। इसके बाद (२००९ ) भावनाओं को समझो , मुस्कुरा के  देख ज़रा ( २०१० ) मिलता है चांस बॉय चांस (२०११ )  इश्क़ विच : यू नेवर नो , मुख्तियार चड्ढा दिलजीत दोसांझ के साथ  (२०१५ ) जट्ट वर्सेज आइलेट्स   ,तेरी भाभी है पगले ( २०१८ ) १५ लाख कदो आऊगा  , हम बजा  देंगे (२०१९ ) आदि फ़िल्में आयीं। ख्याली ने  जैकी श्रॉफ के साथ नील, द पार्टी, जीयो लाइफ बिंदास और सनी देओल व कंगना राणावत  के साथ भी फिल्मों में अभिनय किया है।  एक पंजाबी फिल्म "मि. सिंह "में उनके काम को काफी सराहा गया था। 

ख्याली अपने बारें में बताते हैं कि ,"एक समय था जब मुझे  गेट कीपर की नौकरी के १००० - १५०० रूपये मिलते थे वहीं जब मैं टी वी के शो का हिस्सा बना तब उन्हें १ लाख रूपये मिलने लगे। तब भी मेरे व्यवहार में अपने लोगों के प्रति कभी भी बदलाव नहीं आया और नहीं कभी आयेगा।" अपनी जमीन से जुड़े ख्याली ने जो भी कमाया  उससे उन्होंने अपने दादा रावता राम के नाम पर ट्रस्ट बनाया। ट्रस्‍ट के तहत निजी सैनिक स्कूल स्‍थापित किया। यह पहला सैनिक स्‍कूल है। 16 एकड़ में चल रहे इस स्कूल में एनडीए, सीडीएस व सेना की परीक्षाओं की पढ़ाई कराई जा रही है। मकसद सिर्फ यह है कि जो दिक्कतें उन्‍हा‍ेंने झेली कोई और न झेले।

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...