Friday, October 25, 2019

कहानी - हिंदी फिल्म --सांड की आँख

कहानी - हिंदी फिल्म --सांड की आँख
रिलीज -- २५ अक्टूबर 
बैनर --रिलायंस एंटरटेनमेन्ट , चॉक एंड चीज़ फिल्म्स 
निर्माता -- अनुराग कश्यप ,रिलायंस एंटरटेनमेन्ट ,निधि परमार  
निर्देशक --  तुषार हीरानंदानी 
संवाद -- जगदीप सिद्धू 
पटकथा --बलविंदर सिंह जंजुआ 
कलाकार -- भूमि पेडनेकर , तापसी पन्नू , प्रकाश झा , विनीत कुमार सिंह 
संगीत -- विशाल मिश्रा 
बैक ग्रॉउंड संगीत --अद्वैत नेमलकर 
गीत -- राज शेखर 
आवाज़ -- सुनिधि चौहान , ज्योति नूरा , विशाल मिश्रा , विशाल डडलानी 

फिल्म "सांड की आँख " निर्देशक तुषार हीरानंदानी की पहली निर्देशित फिल्म है। तुषार ने अनेकों सफल फिल्मों को लिखा है उनकी मुख्य  फ़िल्में हैं ---मस्ती सीरीज़ की सभी फ़िल्में , धमाल सीरीज़ की सभी फ़िल्में , हॉउस फुल -२ और ४ , ए बी सी डी और ए बी सी डी - २ " क्यों हो गया न , प्यारे मोहन ,एक विलेन , ढीशुम , फ्लाइंग जट्ट आदि।   २०१३ में फिल्म 'चश्मेंबद्दूर" से हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली तापसी पन्नू ने  बेबी , पिंक , जुड़वाँ - २, नाम शबाना, मुल्क , मनमर्ज़ियाँ और बदला आदि फिल्मों में अभिनय किया है।  अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म थी "दम लगा के हईशा" , इसके बाद दूसरी फिल्म थी "टॉयलेट - एक प्रेम कथा " फिर आयी "शुभ मंगल सावधान " और लस्ट स्टोरीज नाम की एक वेब सीरीज़ भी आयी थी और फिर आयी "सोन चिरैय्या "। अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है। विनीत की मुख्य फ़िल्में हैं -- मुक्काबाज़ ,गोल्ड , दास देव ,अग्ली , बॉम्बे टॉकीज़ ,गोरी तेरे प्यार में , इस्सक , पिता आदि। लोकप्रिय फिल्म निर्माता - निर्देशक प्रकाश झा भी इस फिल्म में मुख्य  भूमिका में हैं इस फिल्म से पहले प्रकाश झा ने २०१६ आयी फिल्म "जय गंगाजल " में अभिनय किया था। 

इस फिल्म की कहानी शूटर दादी के नाम से लोकप्रिय चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की असली जिंदगी पर आधारित है। ६० वर्षीय चंद्रो तोमर ( भूमि  पेडनेकर ) और प्रकाशी तोमर ( तापसी पन्नू ) ने ६० वर्ष की आयु में राइफल शूटिंग शुरू की ।  हुआ यूं कि  उनकी पोती ने जोहरी राइफल क्लब में शूटिंग सीखना शुरू किया था चूँकि क्लब लड़कों का था और इनकी पोती अकेले जाने से घबराती थी। चंद्रो अपनी पोती के साथ क्लब जाती थी  वहीं पर उन्होंने अपनी पोती की मदद करने के लिए लक्ष्य पर निशाना साधा।  चंद्रो के निशाने को देखकर कोच डॉ यशपाल ( विनीत कुमार सिंह ) ने उन्हें शूटिंग की ट्रेनिंग लेने की सलाह दी।  बस क्या था देखते - देखते गृहिणी प्रकाशी और चंद्रो शूटिंग में प्रशिक्षित हो गयी।  प्रकाशी ने सन २००० में वेटरन कैटेगिरी में उत्तर प्रदेश राज्य का स्वर्ण पदक भी जीता। 

शूटिंग की ट्रेनिंग लेते समय चंद्रो और प्रकाशी को किन किन दिक्क्तों का सामना करना पड़ा ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है 

Friday, October 18, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- लाल कप्तान

कहानी -- हिंदी फिल्म -- लाल कप्तान 
रिलीज़   -- १८ अक्टूबर 
बैनर -- इरोज़ इंटरनेशनल , कलर येलो प्रोडक्शंस 
निर्माता -- सुनील लुल्ला , आनंद एल राय 
निर्देशक -- नवदीप सिंह 
लेखक --   नवदीप सिंह , दीपक वेंकेटेश 
संवाद -- सुदीप शर्मा 
कलाकार -- सैफ अली खान , मानव विज, ज़ोया हुसैन ,दीपक डोबरियाल , सिमोन सिंह सोनाक्षी सिन्हा ( अतिथि भूमिका ) 
संगीत -- समीरा कोप्पिकर
गीत -- सौरभ जैन, पुनीत शर्मा और साहिब   

लेखक और निर्देशक नवदीप सिंह ने २००७ में मनोरम सिक्स फीट अंडर , २०१५ में एन एच १० आदि दो लोकप्रिय  फिल्मों का निर्देशन किया है। अभिनेता सैफ अली खान की पिछली फिल्म आयी थी "बाजार " कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं की इस फिल्म ने।  लेकिन नेटफिलिक्स  प्रसारित शो "सेक्रेड गेम्स " को दर्शकों ने  बहुत पसंद किया है।  इस शो  के दो सीजन आ चुके हैं। अभिनेता मानव विज़ ने हिंदी , पंजाबी फिल्मों के साथ - साथ टी वी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।  मानव ने शहीद ए आज़म , फिल्लौरी , नाम शबाना , उड़ता पंजाब , रंगून , इंदु सरकार  अंधाधुन ,लखनऊ सेंट्रल , रेस - ३ आदि फिल्मों में अभिनय किया है। थियेटर और फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दीपक डोबरियाल  ने मकबूल , ओमकारा ,१९७१ , दिल्ली - ६ ,गुलाल , तनु वेड्स मनु सीरीज़ की दोनों फ़िल्में, दबंग - २ , प्रेम रतन धन पायो , हिंदी मीडियम , लखनऊ सेंट्रल , कालाकाण्डी  और बागी - २ आदि फिल्मों में अभिनय किया है। 
 
बदले और धोखे की कहानी है फिल्म "लाल कप्तान " की। गोसाईं ( सैफ अली खान ) एक ऐसा नागा साधु है जो कॉन्ट्रैक्ट किलर का काम करता है।  एक दिन उसे रहमत खान ( मानव विज ) की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। यह वही रहमत खान है जिसकी गोसाईं पिछले २० सालों  से खोज कर रहा है क्योंकि उसे रहमत खान से बदला लेना है। 
  
 गोसाईं क्यों रहमत खान को पिछले २० सालों से ढूँढ रहा है ?  क्या गोसाईं रहमत से अपना बदला ले पाता है ? 
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में दिखेगी।


पिछले वर्ष सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी थी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की। उस समय इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई थीं, लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते को टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बता दिया था। हालांकि लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी। ऐसे में दोनों सितारों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
अब जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आएगी और इस बार इनकी जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। दोनों फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर जसलीन के पिता केसर मथारू हैं।  फिल्म का मुहूर्त शॉट मुंबई में शूट किया गया जहां अनूप और जसलीन समेत मीडिया भी मौजूद थी।
फिल्म के मुहूर्त शॉट से अनूप जलोटा और जसलीन की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें जसलीन एक स्कूल स्टूडेंट के रूप में अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही है। जसलीन सफेद शर्ट और लाल स्कर्ट में कहर ढा रही थीं जबकि अनूप जलोटा भी यहां काफी अलग लुक में नजर आए। बेहद रंगीली टी-शर्ट, हाथ में बंदूक और गले में AJ की लॉकेट, कई चैन, सर पे कैप पहने अनूप एक रैपर के रंग में नजर आए।
इस कॉमेडी फिल्म में अनुप जलोटा सिंगर रैपर बनेंगे और जसलीन उनकी शिष्या. मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म के मुहूर्त के समय अनूप जलोटा ने कहा कि पिछले साल, दिवाली के पहले बिग बॉस में जाकर एक धमाका किया था और अब ये फिल्म इस दिवाली से पहले का बड़ा धमाका है. जसलीन के साथ मेरे रिश्ते को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब क्लियर हो जाएगा. अनूप जलोटा ने कहा कि मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं।
बिग बॉस में अनूप जलोटा के संग अपने रिलेशन के बारे में जलसीन ने कहा कि उस समय मजाक में कही गई बात इतनी बड़ी हो जाएगी मुझे अंदाजा नहीं था। उसी रिश्ते के बारे में फैली गलतफहमियां दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के एक सीन के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। फहीम कुरैशी द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।


ये दिवाली टर्मिनेटर वाली! जो चीजें आप टर्मिनेटर उर्फ अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के बारे में नहीं जानते थे!


टर्मिनेटर: डार्क फेट ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून को मूल फ्रैंचाइज़ी सितारों लिंडा हैमिल्टन और अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ 28 साल में पहली बार एक रोमांचक नई एक्शन-एडवेंचर में जोड़ती है  जो वहाँ से शुरू होती है, जहाँ टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे ने छोड़ा था। टर्मिनेटर: डार्क फैट टिम मिलर (डेडपूल) द्वारा निर्देशित है। टर्मिनेटर डार्क फेट भारत में 1 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम इन छह भाषाओं में रिलीज होगी!

अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने टर्मिनेटर को अविस्मरणीय बना दिया और इसने उन्हें मेगास्टार बना दिया। अब इस प्रतिष्ठित कैरेक्टर के रूप में "वह वापस आ गए हैं" - जजमेंट डे से इस त्योहारी सीजन में रिलीज होने वाली टर्मिनेटर डार्क फेट तक। लेकिन इससे पहले कि आप किंवदंती को अपने एक्सप्लोसिव बेस्ट में वापस देखें, यहां अर्नोल्ड के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य हैं, जिस पर हम शर्त लगाते हैं कि आप नहीं जानते होंगे!

➢ अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर एक नौजवान के रूप में वर्क आउट के लिए इतने उतारू रहते थे कि वे सप्ताहांत में बंद स्थानीय जिम में घुस गए थे

➢ अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के फिल्मों के प्रति प्रेम ने अमेरिका के प्रति उनके जुनून को बढ़ा दिया और इसलिए उन्होंने प्रतिस्पर्धी बॉडीबिल्डिंग को एक एवेन्यू के रूप में देखा जिसके माध्यम से उन्हें वहाँ जाना था। उन्होंने 20 वर्ष की आयु में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीता और सात बार मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता जीती।

➢ अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर 30 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म में आने से पहले ही एक खुद से बने मिलेनियर थे। उन्होंने अपने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए स्कूल में जो कुछ सीखा, उसका इस्तेमाल रियल एस्टेट में और जिम के उपकरण और व्यायाम की खुराक की मार्केटिंग के लिए किया।

➢ 'टर्मिनेटर' की तैयारी में, उन्होंने एक महीने के लिए हर दिन बंदूकों के साथ काम किया, हथियारों की स्ट्रिपिंग का अभ्यास किया और जब तक गति स्वचालित नहीं थी, तब तक आंखों पर पट्टी बांधकर अभ्यास किया। उन्होंने शूटिंग रेंज में घंटों हथियारों के साथ अभ्यास कियारिलोड या कॉकिंग करते समय बिना देखे।

➢ अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर 369 ऑन-स्क्रीन हत्याओं के साथ अब तक के सबसे घातक फिल्म अभिनेता हैं।

➢ 1975 के मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता के बाद, श्वार्ज़नेगर ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 1980 में, कॉनन के लिए अपनी भूमिका के लिए प्रशिक्षण के बाद वह अच्छी स्थिति में थे, जब उन्होंने घोषणा की, कि वह एक आखिरी बार भाग लेना चाहते हैं। श्वार्ज़नेगर ने केवल सात सप्ताह की तैयारी के साथ इवेंट को जीत लिया।

Wednesday, October 16, 2019

'वैसे विजुअल इफ़ेक्ट जो आपने कभी नहीं देखे होंगे!'-सुपरस्टार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने टर्मिनेटर सीरीज़ में वापसी पर कहा

 अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने टर्मिनेटर को अविस्मरणीय बना दिया और इसने उन्हें मेगास्टार बना दिया। अब वह आईकॉनिक करेक्टर में वापस आ रहे हैं - जजमेंट डे से डार्क फेट तक।

सुपरस्टार टर्मिनेटर के रूप में अपनी विरासत में वापस आ गए हैं: डार्क फेट 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

अर्नोल्ड ने नई इन्सटालमेंट पर कहा, "मैं उन्हें बताता हूं,'यह पूरी तरह से अलग कहानी के साथ एक और टर्मिनेटर फिल्म है और इस पर जिम कैमरन की छाप है। इसके अलावा, लिंडा हैमिल्टन की। तो, यह टर्मिनेटर के पुराने दिनों में वापस जाने की तरह है। और किसी भी अन्य टर्मिनेटर की तुलना में इसमें अधिक एक्शन है। और अधिक यूनिक एक्शन। और दृश्य प्रभाव आपके द्वारा देखे गए किसी भी चीज़  से हट कर है। ”

जिम और लिंडा के साथ फिर से काम करने जैसा क्या था - क्या यह आपको 1984 तक वापस ले गया?

"'84, बहुत अधिक नहीं, '84 और '91 का कॉम्बिनेशन। फिर से सभी के साथ एक साथ काम करना सही में बहुत अच्छा था। यह बहुत अच्छा था। मुझे याद है कि यह वास्तव में पहली बार था जब मैंने एक मशीन की भूमिका निभाई थी और ऐसा करना मजेदार था। मैंने वेस्टवर्ल्ड में यूल ब्रायनर को देखा और जिस तरह से उन्होंने उस भूमिका को निभाया वह इतना शक्तिशाली और इतना विश्वसनीय था कि मैं इसे बिल्कुल उसी तरह से भूमिका निभाना चाहता था। तो मेरी प्रेरणा थी: ब्रायनर! इसीलिए जब मैं पहली बार जिम कैमरन से मिला, और मैंने उनसे कहा कि क्या होना चाहिए, टर्मिनेटर को कैसे काम करना है, उसे खुद को कैसे रखना है, उसके साथ कैसा व्यवहार करना है, कैमरन ने मुझे भूमिका की पेशकश की! मैं रीज़ [मानव समय-यात्री] की भूमिका निभाने के बारे में उससे बात करने गया था, यह विचार था। लेकिन तब जिम को एहसास हुआ कि मैं टर्मिनेटर को वास्तव में अच्छी तरह से निभा सकता हूं और इस तरह यह हुआ। ''

जेम्स कैमरून द्वारा निर्मित अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, लिंडा हैमिल्टन और एडवर्ड फर्लांग के द्वारा अपनी आईकॉनिक कल्ट भूमिकाओं को दोहराते हुए, टर्मिनेटर: डार्क फेट 1 नवंबर 2019 को 6 भाषाओं में रिलीज़ होगी: अंग्रेजी हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम!

Tuesday, October 15, 2019

अली असगर, हॉबी धालीवाल, हितेन तेजवानी, अनस खान की उपस्थिति में विक्रम संधू की 2 फिल्मों माही और सीज़र का भव्य मुहूर्त



दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स की प्रब सिमरन संधू और निर्देशक विक्रम संधू ने पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव में स्थित फ्यूचर स्टूडियो में अपनी दो फिल्मों "माही" और "सीज़र" का शानदार मुहूर्त किया। यहां कई मेहमान और मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस मुहूर्त के मौके पर एक्टर गौतम रोड़े, अली असगर, हितेन तेजवानी, पारस बब्बर, फरहान खान, अक्षिता, आकांक्षा आर्या जैसे कलाकार और कई अहम मेहमान मौजूद थे। हंगरी के काउंसलेट जनरल मिस्टर फ्रैंक जरि और डिप्टी हेड ऑफ़ मिशन कौंसल हंगरी इमोला स्सबो इवेंट के मुख्य अतिथि थे। 
विक्रम संधू ने यहां बताया कि माही जहां एक रोमांटिक फ़िल्म है वहीं सीज़र एक हॉरर फ़िल्म है। विक्रम संधू और प्रब सिमरन संधू ने मीडिया को बताया कि दोनों फिल्मों की शूटिंग हंगरी और इंडिया में होगी। फिल्म माही के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग से इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म माही में कॉमेडियन अली असगर मामा के दिलचस्प रोल में होंगे। काफी समय बाद अली असगर इस मूवी के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं।
निर्देशक विक्रम संधू ने बताया कि जैसा कि फिल्म के टाइटल से एहसास हो रहा है माही एक रोमांटिक मूवी होगी। माही में पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़, पारस बब्बर, पंजाबी स्टार हॉबी धालीवाल और अली असगर दिखेंगे।
सीजर एक हॉरर जौनर का सिनेमा होगा। फिल्म सीजर में मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी भी एक महत्वपूर्ण रोल में होंगे। वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वह इस फिल्म से अपने कमफर्ट ज़ोन से बाहर निकल रहे हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए हितेन तेजवानी ने कहा कि यह तीन दोस्तों की कहानी है जो हॉरर जौनर के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म सीजर में हितेन तेजवानी, अनस खान, फरहान खान नजर आयेंगे।
कपिल शर्मा के शो में नानी के किरदार से चर्चित रहे एक्टर अली असगर फिल्म 'माही' में मामा के रूप में दिखेंगे। उन्होंने फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर हंसते हुए कहा कि बहुत समय बाद मुझे स्क्रीन पर मर्द बनने का मौका मिला है, इसलिये इन दिनों इसकी प्रैक्टिस कर रहा हूंं।" आपको बता दें कि अली असगर अक्सर टीवी शोज में महिला का किरदार निभाते हैं। 'माही' अगले साल रिलीज होगी। गौतम रोड़े यहां पूरी टीम को मुबारकबाद देने आए थे। निशांत खान फिल्म के एक्शन मास्टर होंगे।
फिल्म के कोरियोग्राफर मुदस्सर खान भी इस अवसर पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि फिल्म का गीत संगीत बहुत अच्छा है और वह अपने डांस डायरेक्शन से इसमें चार चांद लगाने की कोशिश करेंगे।

उजड़ा चमन का ट्रेलर




Monday, October 14, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म ---"वॉर "

कहानी -- हिंदी फिल्म  ---"वॉर "
रिलीज़ -- २ अक्टूबर 
बैनर -- यशराज फिल्म्स 
निर्माता --आदित्य चौपड़ा 
निर्देशक -- सिद्धार्थ आनंद 
संवाद -- अब्बास टायरवाला 
कहानी -- आदित्य चौपड़ा , सिद्धार्थ आनंद
स्क्रीन प्ले -- सिद्धार्थ आनंद, श्रीधर राघवन 
कलाकार -- ह्रितिक रोशन , टाइगर श्रॉफ , वाणी कपूर 
संगीत -- विशाल - शेखर 
बैक ग्राउण्ड स्कोर -- संचित बल्हारा , अंकित बल्हारा 
गीत -- कुमार 
आवाज़ -- विशाल डडलानी , बेनी दयाल , शिल्पा राव ,अरिजीत सिंह  

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कुछ खट्टी- कुछ मीठी , हम तुम आदि फिल्मों में एक सहायक के रूप में काम किया।  फिर २००५ में सलाम नमस्ते ,२००७ में तारा रम पम पम ,२००८ में बचना ए हसीनों, २०१० में अंजाना अंजानी और २०१४ में फिल्म बैंग बैंग निर्देशित की। अभिनेता ह्रितिक रोशन की पिछली फिल्म  "सुपर ३० " को दर्शकों ने ख़ासा पसंद किया था।  इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी हैं जो कि ह्रितिक रोशन को अपना आदर्श मानते हैं दोनों अभिनेताओं का डांसिंग स्टाइल भी लगभग एक सा है जो कि इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा। टाइगर की पिछली फिल्म "स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर - २" कुछ ज्यादा सफल नही रही। उनकी मुख्य फ़िल्में हैं -- हीरोपंथी , बागी , ए फ्लाइंग जट्ट ,मुन्ना माइकल और बागी - २। वाणी कपूर ने २०१३ में फिल्म "शुद्ध देसी रोमांस " से फिल्मों में कदम रखा। २०१४ में वाणी ने तमिल फिल्म "  आहे कलयाणम " २०१६ में बेफिक्रे में अभिनय किया। 

 हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी बन रही इस फिल्म की कहानी में  भारतीय सैनिक खालिद ( टाइगर श्रॉफ ) को कबीर (  ह्रितिक रोशन ) को खत्म करने का काम सौंपा जाता है। कबीर भी पहले सैनिक था, लेकिन अब विद्रोही बन गया है। यहाँ मजेदार बात यह है कि खालिद को संवारने का काम कबीर ने ही किया था। अब इन दोनों के बीच युद्ध  है।

गुरु कबीर और शिष्य खालिद में से कौन इस वॉर की जीतेगा ? कौन किसे पहले खतम करेगा नहीं पता क्योंकि कबीर और खालिद दोनों को ही एक दूसरे के बारें में सब कुछ पता है।  यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Friday, October 11, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- द स्काई इज पिंक

कहानी -- हिंदी फिल्म -- द स्काई इज पिंक 


रिलीज़ -- ११ अक्टूबर 
बैनर -- आर एस वी पी मूवीज, रॉय कपूर फिल्म्स, पर्पल पेबल पिक्चर्स ,इवन्होइ पिक्चर्स   
निर्देशक -- शोनाली बोस 
निर्माता  -- रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कीलन केविन , प्रियंका चोपड़ा , मधु चोपड़ा 
लेखक -- शोनाली बोस , जूही चतुर्वेदी , नीलेश मनियर 
कलाकार -- प्रियंका चोपड़ा , फ़रहान अख्तर , ज़ायरा वसीम , रोहित सुरेश सर्राफ   
संगीत -- प्रीतम 
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- माइकी मैक्लरी 
गीत --गुलज़ार 
आवाज़ -- अरिजीत सिंह , अन्तरा मित्रा , जोनिता गाँधी ,निखिल डिसूज़ा , शाश्वत सिंह 

लेखिका , निर्देशक और निर्माता शोनाली बोस ने २००५ में पहली फिल्म "अमु" निर्देशित की।  इस फिल्म को अनेकों पुरस्कार मिले। यह फिल्म "अमु " नाम के नॉवेल पर आधारित थी। २०१२ में चिट्टगॉन्ग  २०१५ में मार्गरिटा विध ए स्ट्रॉ  आदि फिल्मों को लिखा ,निर्मित और निर्देशित भी किया है। अभिनेत्री प्रियंका ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें अंदाज़ ,मुझसे शादी करोगी , एतराज़,सात कौन माफ़  ,दोस्ताना , मैरी कॉम ,फैशन , अग्निपथ,  बर्फी ,कमीने , डॉन  - २ , अग्निपथ, दिल धड़कने दो ,बाजीराव मस्तानी आदि। अभिनेता , गायक , निर्देशक और लेखक फरहान अख़्तर की मुख्य फ़िल्में हैं -- रॉक ऑन ,लक बॉय चाँस , कार्तिक कॉलिंग कार्तिक ,भाग मिल्खा भाग ,जिंदगी न मिलेगी दोबारा , दिल धड़कने दो ,वज़ीर रॉक ऑन - २ , लखनऊ सेंट्रल आदि।   

देश - विदेश के फिल्म समारोहों में सराही गयी फिल्म "द स्काई इज पिंक "  काल्पनिक नहीं बल्कि दिल छू लेने वाली सच्ची कहानी पर आधारित है। मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी जिसकी मृत्यु १८ वर्ष की आयु में हो गयी।  उसकी सच्ची दिखायी है फिल्म में।  फिल्म  शुरू होती है आयशा चौधरी ( ज़ायरा वसीम ) की माँ अदिति चौधरी ( प्रियंका चोपड़ा )  जो कि पेशे से मेन्टल हेल्थ स्पेशलिस्ट है और पिता नीरेन चौधरी ( फ़रहान अख्तर )  की प्रेम कहानी से।  आयशा  को जन्म से ही ऑटो इम्यून डेफिशियेंसी की बिमारी होती है , जब वो ६ महीने की थी तब उसका बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया गया था। जिससे उसको फेफड़ों की जान लेवा बिमारी ( पल्मनरी फाइब्रोसिस ) हो जाती है। आम लोगों की बजाय आयशा जल्दी थक जाती थी , वो धीरे - धीरे ही अपना काम कर पाती थी। उसकी माँ अदिति चौधरी, पिता नीरेन चौधरी , भाई ईशान चौधरी  ( रोहित सुरेश सर्राफ)  कैसे आयशा की बिमारी में उसका साथ देते हैं ? कैसे उसके हौंसले को बनाये रखते हैं ? कैसे ऐसी कठिन घड़ी में पूरा परिवार एक जुट होकर परिस्थितियों से लड़ता है। 
यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है।     

Tuesday, October 8, 2019

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्रि में शिरकत की


गोसेलेब के फाउंडर चिराग़ शाह ने इस साल भूमि त्रिवेदी और ओसमान मीर के साथ गोरेगाव के बांगुर नगर में नवरात्री का आयोजन किया है। हर दिन दस हज़ार से ज़्यादा लोग डांडिया में आ रहे हैं। कलाकार अपनी फ़िल्म और सीरियल को प्रमोट करने रोज़ आते हैं। टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ख़ास माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आये। सभी मेहमान ने डांडिया भी खेला। जानेमाने डांस मास्टर संजीव शर्मा भी डांडिया में माँ का आशीर्वाद लेने आये। आर जे करण इस नवरात्री में एंकर हैं। इस डांडिया में रोज़ १०० से ज़्यादा प्राइज दिए जाते हैं उन्हें जो पारम्परिक वेशभूषा में खेलते हैं ।ये डांडि


या टीवी ९ गुजराती पे लाइव दिखाया जाता है।

Saturday, October 5, 2019

सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम अहमदाबाद में प्रमोट की



सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम को प्रमोट करने अहमदाबाद गए। फ़िल्म के निर्माता हैं विजय मूलचंदानी और निर्देशक हैं विज्ञापन और फैशन के जानेमाने सिनेमेटोग्राफर ओवैस ख़ान।इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं प्रतिक बब्बर ,सिद्धांत कपूर ,ईशिता राज शर्मा ,अनीता राज ,सुभा राजपूत और दिलीप ताहिल। इस फ़िल्म को यशवी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है जिसकी पूरी शूटिंग मॉरिशस में की गई है। याराम फ़िल्म का संगीत दिया है सोहेल सेन ,जीत गांगुली ,रोचक कोहली और नईम शाबिर ने गीत लिखे हैं कुमार ने। ये फ़िल्म ऐ डी फिल्म्स के हरेश पटेल १८ अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे। 

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...