Friday, October 18, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- लाल कप्तान

कहानी -- हिंदी फिल्म -- लाल कप्तान 
रिलीज़   -- १८ अक्टूबर 
बैनर -- इरोज़ इंटरनेशनल , कलर येलो प्रोडक्शंस 
निर्माता -- सुनील लुल्ला , आनंद एल राय 
निर्देशक -- नवदीप सिंह 
लेखक --   नवदीप सिंह , दीपक वेंकेटेश 
संवाद -- सुदीप शर्मा 
कलाकार -- सैफ अली खान , मानव विज, ज़ोया हुसैन ,दीपक डोबरियाल , सिमोन सिंह सोनाक्षी सिन्हा ( अतिथि भूमिका ) 
संगीत -- समीरा कोप्पिकर
गीत -- सौरभ जैन, पुनीत शर्मा और साहिब   

लेखक और निर्देशक नवदीप सिंह ने २००७ में मनोरम सिक्स फीट अंडर , २०१५ में एन एच १० आदि दो लोकप्रिय  फिल्मों का निर्देशन किया है। अभिनेता सैफ अली खान की पिछली फिल्म आयी थी "बाजार " कुछ ख़ास सफलता हासिल नहीं की इस फिल्म ने।  लेकिन नेटफिलिक्स  प्रसारित शो "सेक्रेड गेम्स " को दर्शकों ने  बहुत पसंद किया है।  इस शो  के दो सीजन आ चुके हैं। अभिनेता मानव विज़ ने हिंदी , पंजाबी फिल्मों के साथ - साथ टी वी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।  मानव ने शहीद ए आज़म , फिल्लौरी , नाम शबाना , उड़ता पंजाब , रंगून , इंदु सरकार  अंधाधुन ,लखनऊ सेंट्रल , रेस - ३ आदि फिल्मों में अभिनय किया है। थियेटर और फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दीपक डोबरियाल  ने मकबूल , ओमकारा ,१९७१ , दिल्ली - ६ ,गुलाल , तनु वेड्स मनु सीरीज़ की दोनों फ़िल्में, दबंग - २ , प्रेम रतन धन पायो , हिंदी मीडियम , लखनऊ सेंट्रल , कालाकाण्डी  और बागी - २ आदि फिल्मों में अभिनय किया है। 
 
बदले और धोखे की कहानी है फिल्म "लाल कप्तान " की। गोसाईं ( सैफ अली खान ) एक ऐसा नागा साधु है जो कॉन्ट्रैक्ट किलर का काम करता है।  एक दिन उसे रहमत खान ( मानव विज ) की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। यह वही रहमत खान है जिसकी गोसाईं पिछले २० सालों  से खोज कर रहा है क्योंकि उसे रहमत खान से बदला लेना है। 
  
 गोसाईं क्यों रहमत खान को पिछले २० सालों से ढूँढ रहा है ?  क्या गोसाईं रहमत से अपना बदला ले पाता है ? 
यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...