Sunday, January 29, 2017

क़ाबिल और रईस

 इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज़ हुए आज ५ दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी दोनों फिल्मों को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि किसी फिल्म को थियेटर कम मिले किसी को ज्यादा मिल गये किसी ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ की तारीख़ का वादा करके भी निभाया नही। किसी ने अपने सीनियर की इज्जत नही की और भी न जाने क्या क्या ? 

जब भी दो बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होती हैं इस तरह का विवाद होता ही है।  सब निर्माता निर्देशक जैसी तैसी फ़िल्में बना कर अपना सेफ गेम खेलना चाहते हैं यानि कुछ भी कूड़ा कचरा बना दो बस एक ही फिल्म रिलीज़ करों जिससे दर्शकों को अवसर न मिले अपनी पसन्द की फिल्म देखने का और वो न चाहते हुए कचरा देखने को मजबूर हो जाये।  
Image result for raeesअभिनेताओं ने दिवाली , ईद , क्रिसमस आदि त्यौहारों को अपनी फिल्म की रिलीज़ के लिए बुक कर रखा है आख़िर क्यों ? ऐसा नही होना चाहिए। इन दोनों फिल्मों से पहले जब यश चोपड़ा की फिल्म जब तक हैं जाँ और अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार एक साथ रिलीज़ हुई थी तब भी बहुत विवाद हुआ था। अभी फिर करन जौहर और अजय देवगन के बीच हंगामा हुआ और अब क़ाबिल और रईस के बीच जबरदस्त तकरार। 

अगर हमेशा ऐसी दो बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हो तो दर्शको के लिए बहुत अच्छा होगा उन्हें बेहतर फिल्में देखने का अवसर मिलेगा और निर्माता निर्देशक भी अच्छी फ़िल्में बनाने की कोशिश करेगें कुछ भी बक़वास बना कर १०० करोड़ की श्रेणी में नही पंहुचेंगे। और वैसे भी सबको पता है जो अच्छा होता है वही बिकता है चाहे कितने भी हथकंडे अपनाले पी आर और मार्केटिंग टीम.

कितना अच्छा हो बिना किसी तक़रार के , एक दूसरे पर आरोप लगाने के अच्छी फ़िल्में बनायें और स्वस्थ प्रतियोगिता अपनायें निर्माता निर्देशक और कलाकार. सबको पता है बहुत मेहनत और रूपये से फ़िल्में बनती हैं कितने लोगों के भविष्य जुड़े होते हैं एक फिल्म से।  लेकिन दर्शकों के रुपयों की कीमत भी समझना जरुरी है।  

Friday, January 27, 2017

क्या सलमान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं बाहुबली के निर्देशक



बाहुबली के निर्देशक राजामौली दक्षिण की  फिल्मों के तो सुपर निर्देशक हैं ही लेकिन अब वो हिंदी फिल्मों के भी सुपर निर्देशक बनना चाहते हैं।  पहली फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे और इस फिल्म की सीक्वेल का भी पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।  हालाँकि राजामौली रणबीर कपूर के अभिनय के प्रशंसक हैं लेकिन जहाँ तक एक कमर्शियल सफल फिल्म की बात करें तो उन्हें लगता है कि इसमें सलमान खान ही उनकी मदद कर सकते हैं। तो देखते हैं सलमान खान और राजामौली की यह जोड़ी कब दर्शकों को सुपर डुपर हिट फिल्म देती है। 

इम्तियाज अली की लव इन टोकियो



१९६६ में आयी थी फिल्म लव इन टोकियो , आशा पारेख और जॉय मुखर्जी की यह फिल्म काफी हिट थी. इस फिल्म के सायोनारा और मुझे तुम मिल गये हमदम आज भी लोकप्रिय हैं।  अब इसी नाम से एक फिल्म बना रहे हैं इम्तियाज़ अली ,जापान और भारत के सहयोग से बनने वाली इस फिल्म की सारी शूटिंग जापान में ही  होगी लेकिन यह नयी फिल्म लव इन टोकियो पुरानी फिल्म का रिमेक नही होगी। इम्तियाज़ अली की फिल्म तमाशा के कुछ सीन भी जापान में शूट हुए थे तभी उन्हें जापान इतना अच्छा लगा कि उस देश की राजधानी के नाम से अब पूरी फिल्म बना रहे हैं। 

कवयित्री कमला दास की बॉयोपिक फिल्म आमी में विद्या नही


बॉयोपिक फिल्मों  में  काम करने की दिवानी विद्या बालन अब विवादित मलयाली लेखिका और कवयित्री कमला दास की बॉयोपिक फिल्म आमी में काम नही कर रही क्योंकि फिल्म के निर्देशक और उनके बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद थे।  जबकि विद्या अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साही थी लेकिन जब निर्देशक के साथ टयूनिंग ही नही हुई तो क्या करे बेचारी विद्या।

लभ जांजुआ का आख़िरी गाना रनिंग शादी डॉट कॉम में



लभ जांजुआ को कौन नही जानता उनके गाये सभी गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़े हुए हैं सोनी दे नख़रे  जी करदा लन्दन ठुमक दा जैसे अनेकों गीत उन्होंने गाये अब उनकी आवाज़ श्रोता सुन सकेगें तापसी पन्नू और अमित साद की फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम में।  अभिषेक और अक्षय नही नही फिल्म स्टार नही बल्कि संगीतकार के संगीत में डिम्पी नाल भागे बँटी पंजाबी म्यूजिक का यह गाना लभ जांजुआ के पिछले गीतों की तरह ही जुबान पर चढ़ेगा ऐसा कहना है निर्देशक अमित रॉय का। 

क्या एक साथ हैं रनवीर सिंह और मनीष शर्मा

रनवीर सिंह की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात निर्देशित की थी मनीश शर्मा ने , जो की बहुत हिट रही थी दूसरी फिल्म रनवीर की थी लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल यह भी मनीष की ही फिल्म थी। सुनने में आ रहा है कि अब ये दोनों  फिर से एक साथ  काम कर रहे हैं तो क्या ये जोड़ी अपनी हैट ट्रिक बनायेगी ? पिछली दोनों फिल्मों में रनवीर की नायिका थी अनुष्का शर्मा तो क्या उनकी हैट ट्रिक में अनुष्का भी उनके साथ होंगी ?

सारा अली खान करण जौहर की फिल्म में


सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा भी फिल्मों में अपना सफर शुरू कर रही हैं। लेकिन सैफ नही चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करे इसके लिए उन्होंने उसे फिल्मों से दूर भी रखा लेकिन क्या कर सकते हैं क्योंकि अभिनय तो खून में है।  दादी शर्मीला टैगोर  माँ अमृता सिंह पापा सैफ बुआ सोहा अली सब फिल्मों में ही हैं।  सारा के बाद उनके भाई इब्राहिम भी फिल्मों में ही अपना कैरियर बनायेगें यह कहना है पापा सैफ का। 

Wednesday, January 25, 2017

गीतकार नक़्श ल्यालपुरी को सम्मान देने पंहुचे फ़िल्मी कलाकार

खय्याम ,उदित नारायण ,करन राज़दान ,उत्तम सिंह ,जयश्री टी ,राजेश्वरी सचदेव ,टीना घई और राजन ल्यालपुरी गीतकार नक़्श ल्यालपुरी गीतकार नक़्श ल्यालपुरी को सम्मान देने पंहुचे।
Displaying rajeshwari sachdev.jpgDisplaying udit narayan.jpgDisplaying riku rakeshnath.jpgDisplaying khayyam & tinaa ghaai.jpgDisplaying uttam singh.jpg

तीसरे ब्राइटअवार्ड की ट्रॉफी अन्वीलिंग के लिए गोविंदा ,सोनू सूद ,शेखर सुमन ,शैलेश लोढ़ा और योगेश लखानी शामिल हुए


Displaying shailesh lodha,shekhar suman,yogesh lakhani,anugrah,jagruti,govinda & sonu sood 1.jpg
ब्राइट के योगेश लखानी ने अपने बेटे अनुग्रह का पहला जन्मदिन और तीसरे  ब्राइट अवार्ड की ट्रॉफी अन्वीलिंग एक साथ मुम्बई के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में रखी। इस मौके पर  बॉलीवुड कलाकार गोविंदा ,सोनू सूद ,शेखर सुमन ,शैलेश लोढ़ा,एकता जैन ,श्री राजपूत, मरिसा वर्मा शामिल हुए, जिन्होंने योगेश लखानी और उनके बेटे अनुग्रह को ढेर सारी बधाई दी। 
Displaying ekta jain,marisa verma & shree rajput.jpgDisplaying sonu sood.jpg

हिंदी फिल्म --- रईस

हिंदी फिल्म  --- रईस 
रिलीज़ --- २५ जनवरी 
बैनर --- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एक्सेल  एंटरटेनमेंट
 निर्माता --- रितेश सिदवानी , फ़रहान अख़्तर और गौरी खान 
निर्देशक  -- राहुल ढोलकिया 
लेखक ---- राहुल ढोलकिया , हरित मेहता, आशीष वाशी और  नीरज शुक्ला  
कलाकार -- शाहरुख खान , माहिरा खान , नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी, अतुल कुलकर्णी। 
संगीतकार - राम सम्पत 
Image result for raeesबतौर  निर्देशक राहुल ढोलकिया की पहली थी कहता है दिल बार बार ( २००२ ) फिर इसके बाद आयी गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म "परज़ानिया " ( २००७ ) इस फिल्म की  वजह से ही राहुल रातों रात चर्चा में आ गये थे।इसके बाद  २००८ में आयी मुम्बई कटिंग और २०१० में कश्मीर की समस्याओं को केंद्र में रख कर फिल्म बनाई "लम्हा " . 
रोमांस के बादशाह शाहरुख़ खान फिल्म डॉन - २  ( २०११ )  के बाद इस फिल्म रईस मे ग्रे शेड में दिखाई देंगें। हालाँकि बतौर नायक उनकी पिछली फिल्म "दिलवाले "सफल नही रही थी लेकिन आलिया भट्ट की फिल्म "डियर जिंदगी " में उनकी अच्छी भूमिका  थी और दर्शकों ने उन्हें पसन्द भी  किया था।    
  पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री माहिरा खान ने भी  इस फिल्म से बॉलीवुड कदम रखा है।  सनी लियोनी ने इस फिल्म में " लैला ओ लैला " गाने  में आइटम नम्बर किया है। 
नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने   अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया आमिर खान की फिल्म "सरफ़रोश " ( १९९९ ) से। फिल्मों में एक - एक दृश्य करके और आज वो  शाहरुख औए सलमान खान जैसे कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका कर रहे हैं. शाहरुख़ के साथ  नवाजुद्दीन  की "रईस "  पहली  फिल्म  है.  
फिल्म "रईस" के बारें  में यह भी चर्चा है कि यह फिल्म गुज़रात के अंडर वर्ल्ड डॉन अब्दुल लतीफ़ के जीवन पर बनी फिल्म है। लेकिन फिल्म के निर्माता फ़रहान अख़्तर और निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है इस फिल्म का किसी भी जीवित और मृत व्यक्ति से कोई भी सम्बंध नही है।  
फिल्म "रईस" की पृष्टभूमि १९८० के दशक की है।  यह फिल्म गुजरात  के एक ऐसे शराब तस्कर की कहानी है जिसके धंधे को एक सख़्त पुलिस अधिकारी ने चौपट कर दिया।    
Image result for raeesकहानी है रईस आलम ( शाहरुख़ खान ) की ,  जो कि ऐसे गुजरात राज्य में शराब की तस्करी करता है जिसे ड्राई राज्य का दर्जा मिला हुआ है. पूरे गुजरात में बस रईस के नाम का ही दबदबा है।  रईस  राज्य का सबसे शक्तिशाली आदमी बनना चाहता है और बनता  भी है लेकिन वो कैसे बहुत नीचे स्तर से ऊपर उठ कर अपने व्यवसाय को आसमान तक ले जाता है और साथ में अपने उसूलों पर चलकर अपने साम्राज्य  को  ऐसे  मुक़ाम पर ले जाता  है जहाँ पर पँहुचने  के बारें में कोई सोच भी नही  सकता। रईस हालाँकि एक गैंगस्टर है इसके बावजूद वो आम जनता में भी बहुत लोकप्रिय है क्योंकि उसका दिल बहुत ही अच्छा है।  जहाँ वो जरूरत मन्द लोगों की मदद भी करता  है वहाँ अपने रास्ते के विरोधियों को बिना कुछ भी सोचे आसानी से खत्म भी कर देता है। उसका चरित्र ऐसा कि हर कोई  उससे प्रभावित ही होता है लेकिन एक ऐसा व्यक्ति भी है जो उसके पूरे  साम्राज्य को जड़ से उखाड़ देना चाहता  है और वो है एसीपी मजूमदार (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) . एसीपी मजूमदार  के आते ही,  रईस  और उसके बीच टकराव शुरू हो  जाता है। क्योंकि एसीपी मजूमदार कसम खाता है कि वो रईस के सभी गलत धंधों को खत्म करके ही चैन लेगा। आसिया (  माहिरा खान )  रईस  की प्रेमिका  है। 
  
क्या एसीपी मजूमदार सफलतापूर्वक सरगना रईस को गिरफ्तार करने में सक्षम हो जाता है? 
  या फिर रईस  दूसरे पुलिस अधिकारियों की तरह उसका भी तबादला करा देता है ?     

बॉयोग्राफी रिलीज़ पर ही कुछ बातों का खुलासा क्यों


Image result for rishi kapoor biography bookसभी चाहते हैं उनकी बनाई फिल्म या उनकी लिखी किताबों की बिक्री हो लेकिन जब किताब रिलीज़ होने वाली होती हैं तभी कुछ सच्ची बातें क्यों बताते हैं लेखक।  जब ये सच्ची बातें उनकी जिंदगी में गुज़रती  हो तभी उन्हें इन सबका जिक्र करना चाहिये।  क्या यही सोच कर चुप हो जाते हैं कि जब हम बायोग्राफ़ी लिखेंगे तब इन बातों का ज़िक्र करेगें जिससे किताब की बिक्री में आसानी हो जाये।  किताब बेचने की मजबूरी में ऐसी बीती बातों का जिक्र करना क्या अच्छा होता है जिससे कुछ लोगों का दिल दुखे। 

हिंदी फिल्म -- क़ाबिल

हिंदी फिल्म  -- क़ाबिल 
रिलीज़ --- २५ जनवरी 
बैनर -- फिल्मक्रॉफ्ट प्रोडक्शन्स प्रा लि  
निर्माता -- राकेश रोशन 
निर्देशक  --- संजय गुप्ता 
कहानी और स्क्रीन प्ले -- विजय कुमार मिश्रा 
संवाद --- संजय मासूम 
कलाकार -- ह्रितिक रोशन , यामी गौतम , रॉनित रॉय , रोहित रॉय, नरेंद्र झा। 
 संगीत -- राजेश रोशन 
बैक ग्रॉउंड संगीत ---  सलीम सुलेमान 
गीतकार --- आनंद बक्शी , नासिर फ़राज़ , कुमार, अंजान , मनोज मुंतशिर। 
गायक, गायिका --- जुबिन नौटियाल ,पलक मुछाल, विशाल डडलानी ,पायल देव और रफ़्तार। 

  
संजय गुप्ता ने एक निर्माता निर्देशक के रूप में अनेकों  फिल्मों को बनाया है आतिश , राम शास्त्र ,हमेशा , जंग, ख़ौफ़ , काँटे , मुसाफ़िर , ज़िंदा , दस कहानियाँ , शूट आउट वडाला और ज़ज्बा आदि।  संजय की अधिक तर  फिल्मों में रोहित रॉय जरूर होते हैं।  इस फिल्म में भी वो मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ इस फिल्म में उनके भाई रॉनित रॉय भी हैं।
 छोटे परदे  की  लोकप्रिय भूमिकायें रिषभ बजाज और मिहिर वीरानी  रॉनित रॉय ने अभिनीत की थी। ५० वर्षीय अभिनेता रॉनित ने इस फिल्म से पहले उड़ान , गुड्डू रंगीला और बॉस फिल्म में खलनायक की भूमिका अभिनीत की थी। 
देश में निकला होगा चाँद और स्वाभिमान जैसे धारावाहिकों में  काम कर चुके अभिनेता रोहित रॉय ने कांटे , एल ओ सी , प्लान ,एक खिलाड़ी एक हसीना ,देल्ही हाइट्स , शूटआउट ऐट लोखण्डवाला ,दस कहानियाँ ,फैशन और कैलेंडर गर्ल आदि फिल्मों में भी काम किया है। 
अभिनेता ह्रितिक रोशन ने २००२ में फिल्म "कहो न प्यार है " से फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद फ़िज़ा , कभी ख़ुशी कभी ग़म , कोई मिल गया,लक्ष्य , कृश  ,धूम - २ , जोधा अकबर , गुज़ारिश , जिंदगी न मिलेगी दोबारा ,अग्निपथ , कृश- ३ , बैंग बैंग जैसी अनेकों हिट फिल्मों में काम किया। ह्रितिक की पिछली फिल्म "मोहन जोदड़ो " बहुत बुरी तरह प्लॉप रही अब उन्हें  इंतज़ार है एक हिट फिल्म का।  
Image result for kaabilयामी गौतम ने हिंदी फिल्मों के साथ - साथ पंजाबी , तमिल , तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।उनकी पहली  हिंदी  फिल्म थी विकी डोनर ,  इसके बाद टोटल सियापा , बदलापुर ,एक्शन जैक्सन , सनम रे ,जुनूनियत आदि फिल्मों में काम किया है। 
इस फिल्म में दो पुराने गीतों सारा जमाना और दिल क्या करे को भी रिक्रियेट किया गया है. गीत "सारा जमाना" पर तो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने आयटम नंबर भी किया है।    
   
कोरियन फिल्म ब्रोकन एंड नेटफ्लिक्स पर आधारित इस रोमांटिक-  एक्शन - थ्रिलर फिल्म "काबिल " की कहानी है प्यार और बदले की।
अगर इंसान में आत्म विश्वास हो तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है और इसी आत्म विश्वास पर हमेशा विश्वास करके रोहन भटनागर ( ह्रितिक रोशन ) एक अच्छा डांसर बन जाता है जबकि वो देख नही सकता।  रोहन की मुलाक़ात सुप्रिया ( यामी गौतम ) से होती है सुप्रिया भी देख नही सकती तो दोनों अपने अनुभव एक दूसरे से बाँटते हैं और दोनों में अच्छी दोस्ती हो जाती है और फिर दोस्ती प्यार में बदल जाती है। रोहन सुप्रिया को खुद पर विश्वास करना सिखाता है।  रोहन और सुप्रिया दोनों शादी कर लेते  हैं और हंसी ख़ुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे होते हैं लेकिन जिंदगी इतनी आसान नही होती क्योंकि उन दोनों के जीवन में एक हादसा घटित हो जाता है और वो यह कि कुछ स्थानीय गुंडे अमित और उसका भाई (रोहित और रॉनित रॉय ) जिन्हें राजनितिक संरक्षण हासिल है सुप्रिया का बलात्कार करते हैं।  रोहन के पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद भी पुलिस उन्हें पकड़ने में नाक़ाम होती है तब रोहन सुप्रिया के साथ हुए अत्याचार बदला लेने का  खुद ही निश्चय करता है।            
  
 कैसे सुप्रिया का बदला आसानी से ले पाता है रोहन जबकि वो देख भी नही सकता ?  
क्या दोषियों को पकड़ने में रोहन की कोई दूसरा इंसान मदद करता है ? 

क्या सलमान बिग बॉस दस के फाइनल को होस्ट नही करेंगे ?

 सुनने में आ रहा है कि सलमान खान बिग बॉस दस के फाइनल में नही होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर प्रियंका और ओम इसमें शामिल होंगे तो वो  इसमें शामिल नही होंगे पहले तो यह बात बिग बॉस के निर्माताओं ने मान ली थी लेकिन अब वो इन दोनो प्रिंयका और ओम को फाइनल में बुला रहे हैं तो जैसा कि सभी जानते हैं कि एक बार सलमान कमिट कर देते हैं  तो वो फिर अपनी भी नही सुनते। 

फिल्म बहन होगी तेरी का गाना लखनऊ की मेट्रो में


फिल्म का नाम कुछ अजीब सा है बहन होगी तेरी।  इस फिल्म में श्रुति हासन और राज कुमार राव  की जोड़ी है दोनों ने अपनी इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग लखनऊ की मेट्रो ट्रेन में की। २६ मई २०१७ को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की कहानी लखनऊ की ही है तो फिल्म के निर्माता निर्देशके ने सोचा कि क्यों न मेट्रो में भी फिल्म की शूटिंग कर ली जाये। निर्माता अमूल मोहन ने बताया कि यह हमारी पहली ही फिल्म है जिसकी शूटिंग लखनऊ की मेट्रो ट्रेन में हुई है। निर्देशक अजय के पन्नालाल की इस फिल्म में अन्य कलाकार हैं गौतम गुलाटी , गुलशन ग्रोवर और रंजीत। 

Monday, January 23, 2017

नक्श लायलपुरी, उर्दू कवि, गीतकार, मुंबई में ८९ साल की उम्र में निधन

Displaying naqsh llyalpuri & jaidev kumar.jpgदुनिया में नक्श लायलपुरी के नाम से पहचाने जाने वाले प्रख्यात उर्दू शायर और गीतकार जसवंत राय शर्मा का रविवार को यहां निधन हो गया। वह ८९ साल के थे। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और और उन्होंने अंधेरी स्थित अपने घर पर सुबह लगभग ११.१५ बजे अंतिम सांस ली। पंजाब के लायलपुर में जन्मे लायलपुरी १९४० के दशक में हिंदी सिनेमा में कैरियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे। लायलपुर अब पाकिस्तान का हिस्सा है।

हालांकि, उन्हें गीतकार के रूप में पहला ब्रेक साल १९५२ में मिला था,लेकिन साल १९७० के दशक तक उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई थी। मुंबई में अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों में उन्होंने दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ समय डाक विभाग में भी काम किया था।

उन्होंने कई शीर्ष फिल्म निर्देशकों, संगीत निर्देशकों और गायकों के साथ काम किया। इनमें नौशाद, शकंर जयकिशन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, बप्पी लाहिड़ी, जगजीत सिंह और जैसे कई सारे नाम है। सुमधुर, रूमानी और भावनात्मक गीत लिखे, जो लाखों दिलों को छू गये ।

Displaying rajan lyallpuri,ahsaan qureshi,tinaa ghaai & r t chawla.jpgउनके सबसे अच्छे गीतों में से कुछ शामिल हैं : ‘मैं तो हर मोड़ पर’, ‘ना जाने क्या हुआ जो तुने छू लिया’, ‘उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ’ और ‘दो दीवाने शहर में’।

टीना घई ने बताया कि मैं अपने पिताजी को कुछ साल पहले ही खो दिया था और अब मैंने ससूर जैसे पिता को खो दिया है। सिर से बाप का सायाही उठ गया है।इस तरह से प्यार करने मैंने दो बाप खो दिए है। दोनों ही हीरे की तरह थे। इस मोड़ पर यह अपूरणीय क्षति है। नक्श जी का आखिरी गाना, जो बप्पी लाहिड़ी द्वारा संगीतबद्ध एक फिल्म में गाना रिकॉर्ड किया है।

राजन लायलपुरी ने कहा कि वह मेरे लिए परिपूर्ण थे .... मेरे पिता, मेरे शिक्षक, मेरे उपदेशक, मेरे दोस्त थे और अब मेरे गाइड चले गए है।

Saturday, January 21, 2017

सना खान फैशन लेबल लांच


Displaying sanaa khan,aanushka ramesh with models.jpgविज्ञापन, फैशन, टीवी और फिल्म उद्योग में प्रसिध्द स्टाइलिस्ट और डिजाइनर  सना खान ने खास करके महिलाओं के लिए  सना खान फैशन नामक लेबल लांच किया है। उबर वेबसाइट पर अपने खुद के लेबल की शुरुआत की है और इसमें विशेष डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलते है।आज के ट्रेंडी फैशन के जमाने में सुपर स्टाइलिश कलेक्शन किराए पर सस्ती कीमतों पर उपलब्ध है, साथ ही खरीदारी भी कर रहे है। आज के बाजार का परिदृश्य देखते हुए सन्ना खान फैशन का कन्सेप्ट अनोखा और निराला है।

Displaying sanaa khan & aanushka ramesh 1.jpgआजकल कई स्थानों पर इतने सारे इवेंट होते और जहां पर लोग जाते है और सोशल मीडिया की हर जगह उपस्थिति होती व यह अवसर न सिर्फ हस्तियों के लिए होता है, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी होता है। इन जगहों पर खास करके कपड़ों पर हर किसी की नजर जरुर जाती है। इसलिए हम डिजाइनर वस्त्र किराए पर लाने का अनोखा का कन्सेप्ट लेकर आए है। इससे हमारा उद्देश पूरा करने के लिए न सिर्फ हस्तियों, बल्कि सामान्य लोग भी आएगा। उनको सुंदर, सस्ती और डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलेंगे व अगर वे चाहें तो खरीद भी सकते है।लोगों को सुंदर बनाने का उद्देश है, जो इस कन्सेप्ट से मेरा सपना पूरा हो जायेगा। यह कहना है सना खान का। 
यह ब्रांड तो ब्रांड एंबेसडर के बिना अधूरा था और इसलिए सन्ना खान लेबल के लिए अतिसुंदर अनुश्का रमेश को चुना गया है। सन्ना खान ने बताया कि आने वाली पहली फिल्म ‘मंगल हो’ के सेट पर अनुश्का से मुलाकात हुई, जिसके लिए हम कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे थे। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे लेबल के लिए अनुश्का का ही सही विकल्प है। उसकी भव्यता, जिंदादीली, आकर्षण  और सकारात्मकता का प्रतीक है और मेरे कपड़े और अपने ब्रांड का सार दर्शाते है।  सना खान फैशन का नाम आगे अद्धभुत करीश्मा दिखायेगा।


इस रोमांचक लांचिग के साथ, सन्ना खान लेबल अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की ओर अग्रसर है। सुंदर  सना , जो खुद एक मॉडल है और तुलना करते हुए कहती है "मेरा उद्देश्य दुनिया को जीतना है, और उम्मीद है कि यह एक बड़ी छलांग की दिशा में एक छोटा सा कदम है। "

Friday, January 20, 2017

ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ की विजेता अर्चना चंदेल, एकता सचगोत्रा और कृष्णा पटेल ने किया फोटो शूट



Displaying krishna patel,khooshi thakkar,archana chandele,yogesh lakhani & ekta sachgotra.jpgDisplaying krishna patel,archana chandele,niloy de, ekta sachgotra & khooshi thakkar.jpgख़ुशी ठक्कर, गुरुभाई ठक्कर और ब्राईट आऊटडोर के योगेश लखानी ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ की विजेता अर्चना चंदेल, एकता सचगोत्रा और कृष्णा पटेल का फोटो शूट गोरेगांव स्थित निलोय डे के फोटोग्राफी स्टूडियो किया। नागपुर की अर्चना चंदेल ने मुकुट जीता, जम्मू की एकता सचगोत्रा प्रथम रनरअप और कृष्णा पटेल द्वितीय  रनरअप रही। अर्चना कोचर ने विजेताओं के लिए विशेष रूप से गाउन डिजाइन किया था। प्रसिद्ध फोटोग्राफर निलोय डे ने मॉडेल के लिए फोटो शूट किया। योगेश लखानी ने इनके साथ अपने नए साल के कैलेंडर का शुभारंभ किया।

Thursday, January 19, 2017

फिल्म कमिंग बैक में अरबाज खान, एन्द्रिता रे, चंद्रकांत सिंह, हेमंत पांडे, विशाल और मोहम्मद सलीम


Displaying chandrakant singh,arbaaz khan & hemant pandey.jpgचंद्रकांत सिंह जिन्होंने पहले तीन कॉमेडी फिल्म और एक सोशल अवेयरनेस वाली फिल्म ‘सिक्स एक्स’ बनाई है। अब एक थ्रिलर फिल्म ‘कमिंग बैक’ के साथ वापसी कर रहे है, जिसमें अरबाज खान की दोहरी भूमिका है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग अरोसा स्विट्जरलैंड में की जाएगी। फिल्म के निर्माता अहिल्या प्रोडक्शन के महेंद्र सिंह नामदेव व आरआरडी मोशन
पिक्चर्स के राकेश दत्ता है। इस हिंदी फिल्म में कन्नड सुपरस्टार एन्द्रिता रे है।अरबाज खान ने बताया कि इस फिल्म में मैं डबल रोल की भूमिका निभा रहा हूं और इससे ज्यादा कुछ बता नहीं सकता। फिल्म की स्क्रिप्ट दिलचस्प है और निर्माताओं के हिसाब से मैं इस भूमिका के लिए एकदम फिट हूं। चंद्रकांत सिंह ने कहा कि अरबाज खान का रोल विषम शैली का है, जो स्विट्जरलैंड के बिजनैस टायकून है और ४० साल की उम्र में एक छोटी लड़की से शादी करते है। इसके बाद उनकी हत्या हो जाती है। इस फिल्म में हेमंत पांडे और गोविंद नामदेव भी है। फिल्म की पूरी शूटींग स्विट्जरलैंड में 
की जाएगी।

Tuesday, January 17, 2017

अरबाज खान के लिए अरमान मलिक ने गाया


Displaying amit khan,harry anand,armaan malik,pradeep rangwani & samrat bhambhwani.jpgहाल ही में हिंदी फिल्म ‘’रेड अफेयर’ के लिए ‘बरफ सी तू  पिघल जा...’ यह गाना जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस गाने को युवा पीढ़ी के गायक अरमान मलिक ने आवाज दी है और गीत को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने। फिल्म के लेखक, गीतकार और क्रिएटिव निर्देशक सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अमित खान है.

संगीत निर्देशक हैरी आनंद ने गीत की प्रशंसा करते हुए कहा – गाने के बोल में कामुक गीतो की परिभाषा बदलने की शक्ति है। बहुत ही सभ्य और कामुक शब्द इस गीत की ताकत हैं। यह एक सुंदर गीत है और अरमान मलिक ने खूबसूरती के साथ इस गीत गाया है।
निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी ने कहा कि जैसे ही अमित खान ने इस गीत की तर्ज सुनाई और मैं इतना प्रभावित हो गया कि तुरंत ही यह गाना फिल्म का अहम हिस्सा बन गया। म्यूजिक डायरेक्टर हैरी आनंद ने बहुत ही सुंदर और मधुर धुन  बनाई है। साथ ही इस गाने को अरमान मलिक की आवाज में स्वरबद्ध करने से इस गीत की ऊंचाई और ही ऊपर पहुंच गई है। इसमें कोई शक नहीं है कि अरमान की जादूई आवाज के स्पर्श से यह गीत यादगार बन गया है।
Displaying Pradeep Rangwani,Harry Anand & Amit Khan.jpg
फिल्म ‘रेड अफेयर’ के एसोसिएट प्रोड्यूसर सम्राट भंभवानी ने गीत की प्रशंसा करते हुए कहा – गाने के बोल असाधारण है और अरमान  मलिक की मदमोहक आवाज ने एक कारनामा किया है।अरमान मलिक खुद इस गीत से प्रभावित हो गए है और रिकॉर्डिंग करते हुए उनको यकीन था कि यह गीत हर दिल को छू सकता है।

यूवी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘रेड अफेयर’ का निर्माण हो रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी है और कलाकारों में अरबाज़ खान,मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल, मेहेक चहल और मुकुल देव हैं। फिल्म अमित खान के उपन्यास पर आधारित है और यह उपन्यास हिंदी और इंग्लिश भाषा में फिल्म रिलीज होने के पहले रिलीज़ किया जाएगा।

Saturday, January 14, 2017

लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल के २५ वें संस्करण में मुम्बई के षण्मुखनाद हॉल में कविता कृष्णामूर्ति ,डॉ एल सुब्रमण्यम ,फ्रांस की वदीम रेपिन ,रूस की स्वेटलाना सेमोलिना और नॉरवे के औदुन सँडविक ने लाइव परफॉर्म किया


Displaying Audun Sandvik,Kavita Krishnamurti,Dr L Subramaniam,Svetlana Smolina,V Shankar & Vadim Rapin.jpg
संगीत के लिए दुनिया में जाने-पहचाने और अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतिभा का एक छत के नीचे सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा  -- जैसे कि शास्त्रीय संगीत से जैज़ तक। लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल का २५ वा संस्करण मुंबई के किंग सर्कल स्थित षमुखानंद हॉल में हुआ।  यह कार्यक्रम भगवान येहुदी मेनुहिन के जन्म शताब्दी को समर्पित किया गया।  यह २०वीं सदी के सबसे अच्छे वायलिन वादक थे।


Displaying dr l subramaniam & kavita krishnamurti 1.jpg
भारतरत्न एमएस सुबुलक्ष्मीइन द्वारा साल १९९२ में वायलिन लीजेंड डॉ एल सुब्रमण्यम और विजी सुब्रमण्यम ने लक्ष्मीनायारण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल (LGMF) की स्थापना की गई । इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल है जैसे कि येहुदी मेनुहिन, बिसमिल्लाह खान, गंगुबाई हंगल, पंडीत जसराज,जॉ़र्ज डुके, स्टेनेली क्लाके, अल-जरैयू, स्टीवन सीगल और सिम्फनी आर्केस्ट्रा।

 LGMF का नाम सिर्फ संगीत समारोह के लिए सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर से प्रतिभा का प्रदर्शन और संगीत के असंख्य शैलियों के लिए एक मंच प्रदान करने में सक्षम हो गया है। इस संगीत में भारतीय शास्त्रीय (कर्नाटक और हिन्दुस्तानी), जैझ, रॉक, पश्चिमी शास्त्रीय संगीत,  आर्केस्ट्रा, भारतीय लोकसंगीत, गजल, हिंदी फिल्म संगीत, पांच अलग-अलग महाद्वीपों से अलग शास्त्रीय और लोकसंगीत की शैलियां शामिल है।

कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, डॉ एल सुब्रमण्यम ,वेडिम रेपिन (वायलिन वादक और फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार के प्राप्तकर्ता, संगीत के लिए एक जीवन भर के समर्पण के लिए - द विक्टोरियड हॉर्नर) ,स्वेटलेना स्मोलिना ( "उत्कृष्ट स्वर के साथ एक उत्कृष्ट पियानोवादक" और सहित वैश्विक चरणों पर अक्सर खिलाड़ी के रूप में लॉस एंजिल्स टाइम्स द्वारा स्वागत - कार्नेगी हॉल, साल्जबर्ग फेस्टीवल और हॉलीवुड बाउल) और  एओडिन सैन्डविक (यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक वायलिन बजानेवाला और शिक्षक – नार्वे एकेडेमी ऑफ म्यूजिक) ने लक्ष्मीनारायण ग्लोबल म्यूजिक फेस्टीवल के २५ वें संस्करण में मुम्बई के षण्मुखनाद हॉल में लाइव परफॉर्म किया। 

कलात्मक निदेशक (LGM F) डॉ एल सुब्रमण्यम ने कहा, " हमने दो दशक के पहले इस फेस्टीवल की शुरुआत की थी, तब हमने कल्पना भी नहीं की थी कि यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर तक पहुंच सकता है। अब इस फेस्टीवल के साथ संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकारों के नाम जुड़ गए है। इसलिए अपने जमाने से सबसे उत्कृष्ट संगीतकार येहुदी मेनुहिन के रजत जयंती का संस्करण मनाया जा रहा है।

 इस अवसर पर पार्श्वगायिका और निदेशक (LGMF) कविता कृष्णमूर्ति ने कहा,"पिछले कुछ वर्षों से इस फेस्टीवल को भारी तादाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सब कुछ एक ही मंच पर हो रहा है। इस अकेले इवेंट के लिए २ लाख से अधिक लोग आ रहे है। 

आज तक इस उत्सव का २२ देशों के ५५ शहरों में आयोजन किया गया है। इस साल बैंगलोर, मुंबई, सैन डिएगो, शिकागो और न्यूयॉर्क के साथ यह फेस्टीवल यूके और जर्मनी में पहली बार आयोजित किया जाएगा। 

Wednesday, January 11, 2017

नसीर और अरशद का इरादा


नसीरुद्दीन शाह  और अरशद वारसी का क्या इरादा है  दर्शकों का मनोरंजन करने  या उन्हें बोर  करने का इसका पता  तो १० फरवरी २०१७ को  पता चलेगा , वैसे जब - जब ये  दोनों साथ - साथ आये हैं तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन इन्होंने किया है। इस फिल्म से पहले इश्क़िया और डेढ़ इश्क़िया दोनों ही फिल्मों में इन दोनों ने साथ काम किया है। सामाजिक विषय पर बनी फिल्म इरादा की निर्देशिका हैं अपर्णा सिंह। फिल्म के अन्य कलाकार हैं दिव्या दत्ता , सागरिका घाटगे और शरद केलकर हैं 

ऑन लाइन रिलीज़ हुआ रंगून का ट्रेलर


जहाँ आज फिल्म वाले बात बात पर यानि फिल्म के हर गीत और संवाद को लांच करने के लिए मीडिया को बुलाते हैं वहीं निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म रंगून  ट्रेलर ऑनलाइन लांच कर दिया। १९४४ के दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठ भूमि पर बनी इस  फिल्म में एक फ़िल्मी नायिका और एक सैनिक के प्यार की कहानी है।  कंगना की जरूर यह पहली फिल्म है विशाल के साथ लेकिन सैफ अली खान और शाहिद कपूर पहले भी विशाल के साथ काम कर चुके हैं। ट्रेलर अच्छा है अब फिल्म कितनी अच्छी है रिलीज़ पर ही पता चलेगा। 

शूजित सरकार और तापसी फिर एक साथ

 अभी कुछ दिनों पहले ही तो फिल्म पिंक आयी थी निर्माता शूजित सरकार की इस फिल्म को और अभिनेत्री तापसी  को सभी की बहुत - बहुत वाह वाही मिली। अब एक बार फिर से  शूजित और तापसी  एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं निर्माता शूजित सरकार की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्देशक हैं  अमित रॉय। इस फिल्म की कहानी ऐसे दो दोस्तों की है जो अमृतसर  में रनिंगशादीडॉटकॉम  नाम की ऐसी वेवसाइट  चलाते हैं जिसके द्वारा  प्यार और शादी से दूर भागने वालों  की आराम से शादी  हो सके। एक बिहारी और एक सरदार की यह वेवसाइट कितने लोगों का घर बसायेगी  यह तो नही पता हाँ तापसी  के प्रशंसकों को इस फिल्म का  इंतज़ार जरूर है . 

प्रियंका के पदचिन्हों पर दीपिका


पहले प्रियंका इस लोकप्रिय चैट शो  द एलेन डिजेनेरेस शो का हिस्सा बनी और शो को हिट बना दिया और अब दीपिका अपनी उपस्थिति से इस शो को मज़ेदार बनायेंगी यानि  अब दीपिका भी लोकप्रिय चैट शो  द एलेन डिजेनेरेस शो में अपनी पहली हॉलीवुड की फिल्म एक्स एक्स एक्स द रीटर्न ऑफ़ जेण्डर केज के प्रोमोशन के लिये पँहुची।  १४ जनवरी को  रिलीज़ हो रही है उनकी यह फिल्म जबकि इस शो का प्रसारण १८ जनवरी को होगा। यानि १४ जनवरी को फिल्म हिट और १८ को शो हिट।

जैज़िम का बिछोड़ा


भटिन्डा पंजाब के  जसप्रीत यानि जैज़िम शर्मा का नया गाना बिछोड़ा ( द सेपरेशन ) पिछले दिनों रिलीज़ हुआ।  ठुमरी और ग़ज़ल में गोल्ड मैडलिस्ट जैज़िम ने अपने गीत बिछोड़ा को लोकप्रिय गायक स्व नुसरत फतेह अली खान को समर्पित किया है। ग़ज़ल गायक गुलाम अली से प्रभावित जैज़िम हमेशा से ही ग़ज़ल को फिर से श्रोताओं के बीच उसी लोकप्रिय बनाने का प्रयास करते हैं। जैज़िम का लिखा , गाया  और स्वर बद्ध किया  बिछोड़ा गीत सभी वर्ग के श्रोताओं के दिलों को छूयेगा।  जैज़िम के गले की मिठास श्रोताओं को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती है।  बिछोड़ा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। 

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन और टाटा मेमोरियल सेंटर ने जेनेकोलोजिकल ऑनकोलोजी पर पैन इंडिया के २६५ डॉक्टरों के साथ परेल स्थित टाटा मेमोरियल में सम्मेलन आयोजित किया

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन और टाटा मेमोरियल सेंटर ने जेनेकोलोजिकल ऑनकोलोजी पर पैन इंडिया के २६५ डॉक्टरों के साथ परेल स्थित टाटा मेमोरियल में सम्मेलन आयोजित किया था .

एन.के. ढाभर कैंसर फाउंडेशन (NKDCF) एक पंजीकृत एनजीओ है, कैंसर पीड़ित लोगों के लिए वित्तीय, भावनात्मक और सामाजिक सहायता प्रदान करता है और रोगियों व उनके परिवारों के लिए साहस बढ़ाने का काम करती है।


हमारा प्रयास है कि हर कैंसर पीड़ीत मरीजों का इलाज एकीकृत हो, क्योंकि हम मानते हैं कि  हर व्यक्ति को कैंसर के किसी भी चरण में, देखभाल और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है के लिए है।



हम कैंसर के उपचार, रोकथाम और कैंसर का जल्दी पता लगाने पर प्रसार के बारे में जागरूकता, मौजूदा कैंसर उपचार सुविधाओं को मजबूत बनाने के कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय,सरकार,व्यावसायिक निकायों और गैर सरकारी संगठनों के साथ बातचीत के लिए मौद्रिक और चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं।



कैंसर का पता लगाने शिविरों एक नई तकनीक- आय ब्रैस्ट परीक्षा (IBE) के साथ आयोजित की जाती हैं और मुक्त मैमोग्राम्स जिन लोगों ने आगे की जांच की जरूरत के लिए प्रदान की जाती हैं।



नींव की लंबी अवधि के लक्ष्य के कैंसर के रोगियों के लिए एक पूर्ण प्रशामक देखभाल और कल्याण केन्द्र शुरू करने के लिए है। इस दृष्टिकोण के माध्यम से, हम शारीरिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक सरोकारों कि उन्नत कैंसर के साथ उठता संबोधित करने के लिए करना चाहते हैं। एन.के.ढाभर  कैंसर फाउंडेशन कला केंद्र के लिए राज्य से धन जुटाना चाहता है।



कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गया है। महिला प्रजनन पथ और स्तन कैंसर की भारतीय महिलाओं के बीच एक उच्च घटना है। भारत में महिलाओं को रोगों से ज्यादा से ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।आप एनीमिया के बारे में बात करते हैं, पिछले 50 वर्षों के लिए, सरकार ने आयन टैबलेट भारतीय महिलाओं के लिए प्रदान की गई है। इसके बावजूद,  भारत में एनीमिया की समस्या सबसे ज्यादा है। तो समस्या ही सामर्थ्य और दवा के लिए उपयोग की तुलना में कहीं अधिक है। हमें और भी काम करने की जरुरत है जिससे दवाओं तक पहुंच सके। हमारे लिए यह जागरूकता, निदान, वकालत और पहुँच का चक्र पूरा करने के बारे में है। देखभाल के मानक को पुनर्परिभाषित और स्वास्थ्य के परिणामों में सुधार लाने का एक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ,हम जिस तरह से महिलाओं की तरह के कैंसर भारत में इलाज कर रहे हैं और बदलने का एक अवसर देखते हैं। कदम से कदम, दिन-ब-दिन हम एक फर्क कर सकते हैं।



एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ वैज्ञानिक सहयोग से और एसोसिएशन ऑफ जेनेकोलोजिकल ऑनकोलोजीस्ट एक महत्वपूर्ण और अद्वितीय सम्मेलन आयोजित किया था – ‘द ईयर २०१६ एंड मास्टर क्लास इन जेनेकोलोजिकल कैंसर’. आयोजन समिति के सचिव डॉ. बोमन ढाभर, आयोजक सचिव डॉ.अमिता महेश्वरी, संयोजक वैज्ञानिक समिती के डॉ. सुदीप गुता और डॉ. हेमंत टोनगांवकर व अमिश दलाल शामिल थे।



भारत में पहली बार जेनेकोलोजिकल ऑनकोलोजी का सम्मेलन हुआ है। पहले दिन के सम्मेलन में २६५ ऑनकोलोजिस्ट और ऑनकोलोजी के छात्रों ने भाग लिया था। इस सम्मेलन में जेनेकोलोजिकल ऑनकोलोजी के प्रख्यात डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर से स्पेन से डॉ. जैमे परेट, ओएनजीसीओ पैथोलोजिस्ट और यूएससे डॉ. किश्ननसु तिवारी, मेडीकल ऑनकोलोजीस्ट शामिल थे।



Displaying villie daruwala,pouru,vishnu manohar & dr khurshid mistry1.jpgइस सम्मेलन में नए उपचार एल्गोरिदम, लक्षित दवाओं, निदान, रणनीती के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जेनेकोलोजिकल कैंसर के रोगियों के प्रबंधन के लिए प्रमुख नैदानिक परीक्षण डेटा बेहतर उपयोग करता हैं। 

इंटरनेशनल जर्नल जैसे ASCO, SGO, ESMO, ESGO में महत्वपूर्ण समीक्षा की गई। इन विषयों पर विचार-विमर्श और बहस जरुरी है,  जो हमारे रोगियों के लिए नए उपचार के विकल्प की बेहतर समझ में मदद कर रहे थे। रोगियों के लिए चिकित्सा निजीकृत करने के लिए नई रणनीति के विकास के लिए सबसे हाल ही में तकनीक और डेटा का ज्ञान बेस्ट प्रैक्टिस के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जो युवा डॉक्टर इन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा नहीं ले पाते।उनके लिए यह महत्वपूर्ण है, जो इलाज का प्रबंधन और देखभाल जेनेकोलोजिकल कैंसर के रोगियों के लिए इष्टतम तरीका प्रभावित करता है कि अभ्यास केबदलते डेटा की एक महत्वपूर्ण राशि प्रस्तुत किया गया है।


सम्मेलन के अलावा NKDCF ने कैंसर की एक कार्यशाला ७ जनवरी, २०१७ को आयोजित की थी, जहां रोगियों को डॉ स्वामी निर्मलानंद सरस्वती के साथ आसन,प्राणायाम और विश्राम / ध्यान के साथ अनुभव प्राप्त हुआ।7 जनवरी 2017 को एक रोगी वकालत कार्यक्रम का आयोजन किया था। प्रतिभागियों आराम के साथ ज्ञान की बातंय बताई गई। सकारात्मक चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें सिखाया गया। अंत में सभी को ताली बजाने और नृत्य के साथ खुशी से गीत गाए।



मास्टर शेफ विष्णु मनोहर और आहार विशेषज्ञ मेघना कुमारी के साथ आहार और पोषण पर एक सत्र संपन्न हुआ। दर्शकों ने भोजन और आहार के विभिन्न पहलुओं बातचीत की। श्री विष्णु मनोहर ने कैंसर रोगियों के लिए कुछ स्वस्थ व्यंजनों साझा और सुश्री मेघना कुमारी ने उन्हें आहार और भोजन पर उपयोगी और महत्वपूर्ण सुझाव के साथ रोमांचित किया।



कार्यक्रम सुश्री भारती गोलटकर की प्रेरणा के साथ सत्र संपन्न हुआ।उन्होंने मानदंड और दृष्टिकोण में परिवर्तन पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने डॉ विक्टर फैनकल से चर्चा की और उनकी लोगो थेरेपी बताई।इस कार्यक्रम में १०० से अधिक रोगियों ने हिस्सा लिया था और बहुत ही अच्छा प्रतिसाद और प्रतिक्रिया मिली है।

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...