Saturday, January 30, 2016

मसालेदार मिश्रण है इश्क़ का फिल्म डायरेक्टर इश्क़ में --- रजनीश दुग्गल

मॉडल से अभिनेता बने रजनीश दुग्गल ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया विक्रम भट्ट की फिल्म "१९२०" से।  इस फिल्म के बाद उनकी जितनी भी फ़िल्में आयी  लगभग एक जैसी ही थीं।  लेकिन अब एक नयी फिल्म  उनकी जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है 'डायरेक्टर इश्क़ "नाम की , अपनी इस फिल्म के बारें में खुद रजनीश कहते हैं मेरी यह फिल्म उनकी पिछली सभी फिल्मों से जुदा है क्योंकि इस फिल्म में  वो एक ठेठ बनारसी लड़के की भूमिका में है यह लड़का जो कि  बी एच यू का  लीडर है, दबंग है, किसी की भी नही सुनता है लेकिन जो कोई भी इसके पास आता है यह उसकी मदद  करता है. 
कभी "डेंजरस इश्क़" कभी "डायरेक्टर इश्क़" कुछ समझ नही बताइये कुछ इस बारें में ? 
"डेंजरस इश्क़"  एक थ्री  डी फिल्म थी जिसमें चार जन्मों की कहानी थी जबकि 'डायरेक्टर इश्क़" में देसी लव स्टोरी है, एक फैमिली मनोरंजन है इस फिल्म में , बनारस शहर की इस प्रेम कहानी में बहुत ही सीधी सादी सी है। 
"डायरेक्टर इश्क़" का क्या मतलब है ?  
फिल्म में सबका अलग - अलग डायरेक्टर इश्क़ है फिल्म में , जैसे कि  मेरे जैसे  दबंग लड़के को जब किसी लड़की से पहली नज़र में प्यार हो जाता है तो वो है मेरा  'डायरेक्टर इश्क़। इसी तरह फिल्म का दूसरा  नायक अर्जुन जब नायिका से मिलता है और उसे उससे प्यार  हो जाता है तो वो हुआ उसका डायरेक्टर इश्क़।  
हीरोइन का डायरेक्टर इश्क़ किससे होता है ? 
यह जानने के लिये फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ेगा। 
क्या वजह रही कि आपकी शुरूआती फ़िल्में एक सी ही थी ? 
यही कि  विक्रम भट्ट के साथ मेरा तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट हुआ था।  सबसे पहली आयी १९२०,  फिर आयी डेंजरस इश्क़। ये दोनों ही हॉरर या पिछले जन्म की फ़िल्में थी।  "लीला" फिल्म भी इसी तरह की फिल्म थी।  लेकिन वो फिल्म इस कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नही थी बस इत्तेफ़ाक़ से मिली मुझे यह फिल्म। 
हमारी फिल्मों में सबकी इमेज बन जाती है कहीं ऐसा न हो आपकी भी इमेज ऐसी फिल्मों की बन जाये ?
देखिये वही इमेज बदलने के लिये मैंने यह फिल्म की है।  इसके बाद आयेगी "बेईमान लव " फिर आयेगी उड़न छू , फिर ये लाल रंग तो इस साल में मेरी अलग - अलग जोनऱ की फ़िल्में आयेंगी। 
आप मिस्टर इंडिया भी रहे हैं तो आपको लगता नही कि जिस तरह का आपका प्रोफाइल है आपको उस ग्रेड  की फ़िल्में मिली ?
मेरे हिसाब से ग्रेड तय होता है कि आपने कितनी सफलता हासिल की , कई लोग तो ऐसे हैं इंडस्ट्री में जो कि बिना सफलता के भी ए ग्रेड बने हुए हैं। तो धीरे - धीरे मैं सीख रहा हूँ बिना फ़िल्मी बैक ग्राउंड के मेरे यहाँ तक पंहुचा हूँ तो मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है। 

Thursday, January 28, 2016

सरोज खान और टीना घई ने अँधेरी में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन का मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया। एक्ट्रेस-सिंगर टीना घई जो दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की सेक्रेटरी हैं,इन्होने डांस मास्टर सरोज खान को दादा साहेब फाल्के मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। ऐसा पहली बार कोई फाउंडेशन की तरफ से अच्छा काम हो रहा है जहाँ सभी अस्सोसिएशंस के वर्कर और कलाकार अपना इलाज करा पाएंगे। सरोज खान ने टीना घई और अशफ़ाक़ खोपेकर का धन्यवाद किया बुलाने के लिए और अपने आँखों का जांच भी करवाया। इस मेडिकल सेंटर में आँखों की जांच ,इ सी जी ,जनरल चेक अप ,डाईबेटिस का जांच सिर्फ १०० रूपए में होगा और वो भी पुरे परिवार का। कई दवायें मुफ़्त में भी दी जाएँगी। अशफ़ाक़ खोपेकर ,अमित मेहरा ,आफरीन खोपेकर ,टीना घई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। २५० लोगों ने एक ही दिन में अपनी जांच कराई। चंद्रशेखर पुसलकर जो दादा साहेब फाल्के के नाती हैं ,अपने विचारों को बताते रोने लगे क्यूंकि ऐसा पहली बार हो रहा है। उनके नाना अपने वर्कर के सेहत और खाने पिने का पूरा ख्याल रखते थे।




एक्ट्रेस-सिंगर टीना घई जो दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की सेक्रेटरी हैं, इन्होने डांस मास्टर सरोज खान को दादा साहेब फाल्के मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। ऐसा पहली बार कोई फाउंडेशन की तरफ से अच्छा काम हो रहा है जहाँ सभी अस्सोसिएशंस के वर्कर और कलाकार अपना इलाज करा पाएंगे। सरोज खान ने टीना घई और अशफ़ाक़ खोपेकर का धन्यवाद किया बुलाने के लिए और अपने आँखों का जांच भी करवाया। इस मेडिकल सेंटर में आँखों की जांच, इ सी जी, जनरल चेक अप, डाईबेटिज  का जांच सिर्फ १०० रूपए में होगा और वो भी पुरे परिवार का। कई दवायें मुफ़्त में भी दी जाएँगी। अशफ़ाक़ खोपेकर, अमित  मेहरा, आफरीन खोपेकर, टीना घई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। २५० लोगों ने एक ही दिन में अपनी जांच कराई। चंद्रशेखर पुसलकर जो दादा साहेब फाल्के के नाती हैं, अपने विचारों को बताते रोने लगे क्यूंकि ऐसा पहली  बार हो रहा है। उनके नाना अपने वर्कर के सेहत और खाने पीने का पूरा ख्याल रखते थे। 

टीना घई , अभय भार्गव , अली -गनी ने गणतंत्र दिवस अँधेरी में मनाया

टीना घई, संगीतकार अली -गनी, एक्टर अभय भार्गव, अबीर मुख़र्जी, मोहम्मद अब्दुल रहमान गणतंत्र दिवस मनाने अँधेरी आये। 

अनिल शर्मा, मेहुल कुमार,शक्ति कपूर ,सलमान युसूफ खान,अक्षा परदासनी ,कश्यप ,दलेर महेंदी हिंदी फिल्म लव यू फैमिली के महूरत और सॉन्ग रिकॉर्डिंग पर आये।


निर्माता विपुल देवानी और डी एस भाटिया ने अपनी पहली फिल्म लव यू फैमिली के महूरत पर मेहमानों और रिश्तेदारों को अँधेरी के टाइम एंड अगेन हॉल में बुलाया। फिल्म ख़ुशी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है जिसे लिखा है सचिन्द्र शर्मा ने और निर्देशित भी सचिन्द्र ही कर रहे हैं । सलमान युसूफ खान जो फिल्म के हीरो हैं और सिंगर दलेर मेहँदी रिकॉर्डिंग पर आये जहाँ दलेर ने पंजाबी गीत रिकॉर्ड किया वहीँ फिल्म के दूसरे हीरो कश्यप और साउथ की एक्ट्रेस अक्शा परदासनी, शक्ति कपूर, नवनी परिहार, सागरिका, डॉक्टर आशीष, अपेक्षा, ख़ुशी, राजेश कुमार, स्वाति कुमार, हिया सिंह महूरत शूट पे आये। अनिल शर्मा ने क्लैप दिया, सुरेश शर्मा ने कैमरा शुरू किया और मेहुल कुमार महूरत शॉट डायरेक्ट किया। फिल्म की शूटिंग १० फरवरी से शुरू होगी। नलिन वोरा फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। विष्णु -नारायण, रॉबी बादल, तनमय पाहवा और नरेश करवाला फिल्म के संगीतकार हैं। टीना घई, शहज़ाद खान, विमल कुमार, राजीव रुइया, राजन वर्मा, अरुण बक्शी और कई जाने माने लोग भी महूरत में आये  

Monday, January 25, 2016

जय गंगाजल - अच्छा काम प्रिंयका का

फिल्म "जय गंगाजल " का ट्रेलर देखा। यह फिल्म सन २००३ में आयी फिल्म " गंगाजल " का सीक्वेल है।  इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशक हैं निर्देशक प्रकाश झा , जो की इस फिल्म से अभिनेता भी बन गये हैं यानि इस फिल्म में वो एक भ्रष्ठ पुलिस वाले बने हैं।  बात कर रहे थे हम फिल्म  "जय गंगाजल " की , इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एस पी आभा माथुर की भूमिका में हैं।  अच्छा काम किया है प्रिंयका ने , उन्हें एक पुलिस अफसर की भूमिका में देखना अच्छा लग रहा है साथ में यह भी अच्छा लगा की इस फिल्म में उनके साथ कोई नायक नही है , जबकि आम तौर पर फिल्मों में कितनी भी सशक्त भूमिका हो हीरोइन की , किसी एक सीन में उसे बचाने उसका पति या दोस्त आता ही आता है। 

स्वाति शर्मा को प्लैटिनम डिस्क मिला अपने गाने बन्नो तेरा स्वैगर के लिए मिर्ची टॉप २० में


सिंगर स्वाति शर्मा को अपने पहले गीत बन्नो तेरा स्वैगर लागे सैक्सी जो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में गाया था, उसके लिए खूब नाम मिल रहा है। उसे पहला प्लैटिनम डिस्क मिर्ची टॉप २० में मिला। स्वाति ने सभी लोगों, परिवार और संगीत जगत से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। स्वाति आने वाली हिंदी फिल्म डायरेक्ट इश्क़ में एक नहीं बल्कि पांच गाने गा  रही हैं। फिल्म १९ फ़रवरी को रिलीज़ होगी।

Sunday, January 24, 2016

फिल्मों में एग्रेसिव और रियल लाइफ में शाय सनी देओल हुए घायल वन्स अगेन

असल जिन्दगी में बेहद शर्मीले  सनी देओल की एक्शन हीरो की इमेज कैसे  बन गयी यह उन्हें आज तक समझ नही आया। सनी इन दिनोंबेहद व्यस्त  हैं क्योंकि उनकी आने  वाली फिल्म "घायल वन्स अगेन " का पूरा  दारोमदार उनके ही कंधे पर है इस फिल्म में वो अभिनयतो कर ही  रहे है इसके अलावा फिल्म  की कहानी भी सनी ने लिखी है और निर्देशन भी उनका ही है। मीडिया और पार्टियों से  दूर रहने वालेसनी आज उन सब प्लेटफार्मों में अपनी फिल्म का  प्रचार करने में  जी जान जुटे हैं यह सोच कि आज यह सब करना जरुरी है।  सनी सेपूछने पर तमाम टी  वी शो में फिल्म के  प्रचार करने पर आप कैसा महसूस करते है ? उन्होंने जवाब दिया " यह सब मेरी फिल्म से जुड़ाहुआ है इसलिए मुझे यह सब करने में बहुत मज़ा  रहा है। सच मानिये तो मैं बहुत एन्जॉय कर रहा हूँ। " 

फिल्म "घायल " के  सीक्वेल को बनाने में २५ साल का समय क्यों लगाया ? क्योंकि मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसे दर्शक देखें औरउससे खुद को जोड़े और मैं अपनी इस फिल्म के बारें में दिल पर हाथ  रख कर कह सकता हूँ कि जब दर्शक इस फिल्म देख कर बाहरनिकलेगें तो कुछ  कुछ अपने साथ जरूर लेकर जायेगें।

"  प्रशंसक  आपको एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं कैसे आपकी यह इमेज बनगयी ? के जवाब में उन्होंने कहा कि ,"मुझे आज तक समझ नही आया कि कैसे क्या हुआ ? जबकि मेरी फिल्म "ग़दर -एक प्रेम कथा " भीपूरी तरह से एक प्रेम कहानी थी ,मेरे हिसाब से  इससे अच्छी तो कोई प्रेम कहानी हो ही नही सकती। एक सिंड्रेला जैसी प्रेम कहानी है इसफिल्म की , नही तो क्या कभी एक प्रिंसेज और एक ट्रक ड्राइवर एक साथ हो सकते हैं ? 

 फिर तो  इमेज को देखते हुए  इस फिल्म में  खूब एक्शन  होगा ? सनी ने  मुस्कुराते हुए कहा ," हालांकि अपनी इमेज से बाहर निकलनाकिसी भी कलाकार के बस में नही होता हम सभी को अपनी इमेज  के मुताबिक काम करना पड़ता है लेकिन इस फिल्म में एक्शन है जरूरहै लेकिन ऐसा नही है कि मैं मार रहा हूँ और विलेन दूर उड़ कर जा रहा है। " सनी आप ने कभी किसी टी वी शो में काम नही किया अभीतक क्यों ? मुझे किसी ने ऑफर ही नही किया आज तक , शायद लोगों को लगता है कि मैं फिल्मों में ही काम कर सकता है। " जिस तरहसे आज हमारे देश का माहौल है उसे देखते हुए आप देशभक्ति की कोई पर फिल्म नही बना रहे ? सनी ने जवाब दिया ," आपको याद  होतो मैंने शहीद भगत सिंह पर फिल्म बनाई थी लेकिन जनता उसे देखने ही नहीं गयी , मुझे लगता है कि  आज के युवा हमारे इतिहास केबारें में जानना नहीं चाहते।पिछले दिनों सारे देश में सहनशीलता और असहनशीलता को लेकर जो बहस हुई उसके बारें में आपका क्याकहना है ? मुझे लगता है जैसे मैं अपने आप को जी रहा हूँ वैसे ही लोग अपने आप को जी रहे हैं।  लोग सहनशील हैं या नही हैं इस बात कोमीडिया में जरिये कहना हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है। " क्या हमारा देश बहुत बुरा हो गया है कि हमें बाहर जाकर बस जाना चाहिये? "देश कभी भी बुरा नही होता "   

 कभी भी किसी ने किसी भी समारोह में आपको अपने परिवार के साथ नही देखा क्या कारण है इसका ? देखिये  तो मैं किसी अवार्डसमारोह में जाता हूँ और  ही किसी पार्टी में जाता हूँ तो आप कैसे देखेगें मुझे मेरे परिवार के साथ। फिल्म के प्रोमोशन के लिए जाता हूँ तोवहाँ फिल्म के कलाकार जाते हैं मेरे साथ। " आपके बेटे करन को कब देखेगें दर्शक ? मैं करन को लांच करूँगा ऐसी मेरी योजना है लेकिनउसके बारें में बातें फिर कभी।  "  

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...