Saturday, January 16, 2016

निर्माता -निर्देशक मुन्नवर भगत को ७.५ करोड़ चूना लगाया टैक्स कंसलटेंट ने मीरा रोड की प्रॉपर्टी पर


 हमें ये समाचार मिला है की मुन्नवर भगत जिन्होंने "लाखों हैं यहाँ दिलवाले" फिल्म बनाई है, उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उनका एक सुपरमार्केट है मीरा रोड में जो बंद पड़ा है। उसे खरीदने के लिए  नवल लूणाकरण चांडक और उसके कुछ लोग आये. इन्होने इनके प्रॉपर्टी के नकली कागज़ बनाकर एक नहीं बल्कि दो बैंक सिटी को ऑपरेटिव बैंक, परेल ब्रांच ४.५ करोड़ और कुर्ला नागरिक बैंक ३ करोड़ क़र्ज़ ले लिया। हमें तो ऐसा लगता है की बैंक के लोग भी इसमें मिले हुए हैं क्योंकि बिना  पेपर चेक करके कोई बड़ी रकम कैसे दे सकता है। फिलहाल मास्टर माइंड को कुर्ला के वी  बी पुलिस स्टेशन ने पकड़ लिया है। हम तो बस इतना चाहते हैं कि  कानून से ये शातिर दिमाग वाले लोग छूट न पाये क्योंकि  आम जनता का पैसा गया है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...