Thursday, July 27, 2017

कैसा बना ‘लाफिंग कलर्स’ एशिया का सबसे बड़ा एंटरटेनमेन्ट फेसबुक पेज –हंसने की वजह क्या है ?



अब दिन-ब-दिन सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ रहा है, फेसबुक पेजों को फैलाने में बड़ी भूमिका निभाता है और दैनिक जीवन में हास्य। नकारात्मक ट्वीट्स और समाचार पोस्टों के बमबारी के बीच, ‘लाफिंग कलर्स’  ने लोगों के बीच 
खुशी जोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। पिछले ४ सालों में २८  मिलियन से अधिक अनुयायी वाले फेसबुक फ़ैमिली के साथ, वे अब भी बहुत अधिक गति से लगातार बढ़ रहे हैं।
यह अब भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया एंटरप्राइज है, जिसमें मासिक फेसबुक पोस्ट की पहुंच २४० मिलियन और ६० मिलियन साप्ताहिक पोस्ट है, जिसमें हर महीने ६ लाख अद्वितीय ग्राहक होते हैं। टेलेंट और सेलेब्रेटी प्रबंधन फर्म, जो अपनी नींव १४ साल पहले रखी थी,लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक सपना देखा। लगभग सभी भारतीय हास्य अभिनेता उनके द्वारा प्रबंधित होते हैं, और अब सबसे बड़े प्रशंसक के साथ फेसबुक पेज के साथ अपने नीरस जीवन में एक कुरकुरे स्वाद जोड़ रहा है।
संस्थापक राजेश शर्मा के जीवन में सिर्फ एक ही मिशन था : विचित्रता के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ना और हमें यह कहना चाहिए कि वह वास्तव में इसमें सफल रहा है। राजेश शर्मा के साथ बात करते हुए, उन्होंने बताया कि हमारे पृष्ठ के इनबॉक्स पर हमें मिलने वाले संदेशों के माध्यम से जाने पर, हम विभिन्न लोगों के विभिन्न संदेशों में आये, जिन्होंने हमारे सकारात्मक सामग्री के माध्यम से अवसाद से लड़ने में मदद करने के लिए हमें धन्यवाद दिया। हमारे पेज जीवन की जटिलताओं से अपना ध्यान हटाने के लिए एक अच्छा माध्यम था। इसके साथ, हमें जीवन जीने के लिए हमारा मिशन मिला -लोगों के दुःखों को कम करने और उन्हें खुश करने के लिए। वे इंस्टाग्राम पर १.२ लाख अनुयायी के साथ तेज़ी से बढ़ रहे हैं और ४०,००० प्लस उनके यूट्यूब चैनल पर सदस्यता लेते हैं।यह सिर्फ एक मनोरंजन पोर्टल नहीं है, लेकिन अब एक उभरते हुए ब्रांड हैं.टीम अब नए उद्यमों में विस्तार करने के लिए तलाश कर रही है। 
कंपनी वर्तमान में साधारण जीवन शैली के दैनिक स्लाइस से प्रेरित छोटे वीडियो पर काम कर रही है, जिसे हम अक्सर अनदेखा करते हैं। हम कुछ वेब श्रृंखला भी उम्मीद कर सकते हैं।‘लाफिंग कलर्स’ एक भारतीय कंपनी होने के कारण फेसबुक पेज पर ‘लाफिंग कलर्स हिंदी' के माध्यम से अपने हिंदी दर्शकों पर ध्यान केंद्रित करता है।
कंपनी फिलहाल स्टीरियोटाइप को तोड़ने का काम कर रही है कि स्वस्थ भोजन स्वादिष्ट नहीं हो सकता। इसके 'फूड एंड फिटनेस' खंड के साथ, यह स्वास्थ्य लाभ के साथ उंगली के साथ भोजन करने के लिए आसान तरीके लाएगा।सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हुए उनका नया उपक्रम 'एलसीएम रिकॉर्ड्स' है जो संगीत के क्षेत्र में उभरते कलाकारों को साइन अप करने के लिए उत्सुक है,जो संगीत प्रेमियों को मूल और विदेशी धुनों को लेकर आयेगा।

Wednesday, July 26, 2017

कलारिपयट्टु की कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को पुरानी मार्शल आर्ट से जोड़ना है


कलारिपयट्टु हमारे देश की बहुत ही पुरानी मार्शल आर्ट है यह कला भगवान परशुराम के समय की है लेकिन जहाँ विदेशों में लोग इस कला को सीखने में ज्यादा रूचि रखते हैं वहीँ हमारे देश हमारी ही इस प्राचीन कला से लोग अनभिज्ञ हैं. इसीलिए आम लोगों को कलारिपयट्टु से परिचित कराने के लिए मारुति कलारी संघम, त्रिवेन्द्रम, केरल के गुरु अजिथ कुमार जी जान से जुटे हैं. गुरु थनकप्पन आसन द्वारा १९५७ में स्थापित किये गये मारुति कलारी संघम अलग - अलग राज्यों में वर्क शॉप आयोजित कर रहे हैं। पिछले दिनों पुणे में आयोजित वर्क शॉप काफी सफ़ल रही अब  २८, २९ और ३० जुलाई को मुंबई में कलारिपयट्टु की वर्क शॉप आम लोगों के लिये आयोजित हो रही है.      

 गुरु अजिथ कुमार ने अपने पिता और महान गुरु थनकप्पन आसन से दस वर्ष की उम्र में इस कला को सीखना शुरू कर दिया था. तब से लेकर अब तक मारुति कलारी संघम के माध्यम से गुरु अजिथ लोगों द्वारा भुला दी गयी कला को सम्मान दिलाने के लिए पिछले कई सालों से प्रयास रत हैं. 

  कलारिपयट्टु की कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को पुरानी मार्शल आर्ट से जोड़ना है, यह कला ऐसी कला है जिससे व्यक्ति का मस्तिष्क का जागरूक रहता है।  कलारिपयट्टु आजकल अस्तित्व में सबसे प्राचीन मार्शल कला है  यह न केवल लड़ाई की एक पूरी प्रणाली है, बल्कि श्वास, अभ्यास, चिकित्सा और ध्यान की अपनी आंतरिक प्रणाली के साथ जीवन का एक तरीका भी है। इसके अभ्यास से  शरीर में  ताकत, चपलता, लचीलापन, संतुलन और समन्वय होता ही है. मारुति कलारी संघम में आज भी गुरुकुल परम्परा कायम है. इस गुरुकुल में प्रशिक्षित होने के लिए देश - विदेश से विद्यार्थी आते हैं। लड़के -लड़कियाँ दोनों ही समान रूप से इसमें प्रशिक्षण हासिल करते हैं। ७० साल की मीनाक्षी अम्मा कलारिपयट्टु की विशेषज्ञ पिछले 6 दशकों से  अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए आज भी लाठी, तलवार और भाला थामें मैदान में डटी हुई है। वह इस उम्र में भी अपनी से आधी उम्र के मार्शल आर्ट योद्धाओं के छक्के छुड़ाने का दम रखती हैं. 

  फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी कलारिपयट्टु  का प्रशिक्षण लिया है। अभिनेता  टाइगर श्रॉफ की फिल्म "बागी" में कलारिपयट्टु के बारें में दिखाया गया था. 

Monday, July 24, 2017

‘हिन्दी फिल्मों का एन आर आई अभिनेता’ --- कृष्ण टंडन

जब से विदेशों  में हिन्दी फिल्मों की शूटिंग  होने लगी  है । उसके बाद हमारी फिल्मों में कितने ही एन आर आई कलाकार दिखाई देने लगे हैं । इन्हीं में एक अभिनेता का नाम है कृष्ण टंडन । कृष्ण  की आने वाली फिल्म का नाम हैं ‘ मुबारकां’ ।
1972 में दिल्ली आॅल इंडिया रेडियो में एनांउसर  से अपना कॅरियर शुरू करने वाले कृष्ण  जो उन दिनों के  के टंडन के नाम से जाने जाते थे साथ ही थियेटर भी करते थे । लेकिन कुछ कारणों  से उन्हें इंडिया छौड़ लंदन शिफ्ट होना पड़ा । वहां 1994 में वो बीबीसी की हिन्दी सेवा से जुड़ गये, वहां उन्होंने पत्रकार और समाचार वाचक के रूप में करीब १३ वर्षों  तक काम किया । उसके बाद उन्होंने लंदन में अपनी नाटक कंपनी शुरू की जिसमें उन्होंने कितने ही नाटक किये । हिन्दी उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी के अच्छे जानकार के के ने वहां सारी भाषओं में नाटक लिखे निर्देशित और उनमें काम  भी किया ।
सही उच्चारण  के माहिर के के लंदन की कितनी ही कारपोरेट कंपनीयों के कार्यक्रमों में एंकरिंग करते रहे । उन्होंने अभी तक जितने सीरियल और फिल्में की, वे हैं पास भी दूर भी, परवाज(उर्दू) क्लाउड 9 ब्रिटिश  एशियाई  मूल का पहला अंग्रेजी सीरियल जिसमें सरकार की भूमिका, दो शॉर्ट  फिल्में एलियास और  आई मेक माई च्वाईस । हिन्दी में पहली फिल्म 1984 में फिलम गोरी की थी जिसमें सदाशिव  अमरापुरकर, अनुपम खेर, बिन्दू तथा आलोक नाथ आदि कलाकार थे ।
 दो तीन साल पहले कास्टिंग  डायरेक्टर मुकेश  छाबड़ा ने लंदन में करण  जौहर की फिल्म ‘ शानदार’ में एक भूमिका के लिये मुझे कास्ट किया जिसके लिये मैने लंदन, पौलेंड तथा इंडिया में फिल्म की शूटिंग की । उसके बाद मुझे फिल्म  ‘ अजहर’ में ए क अहम् किरदार निभाने का मौका हासिल हुआ । उस फिल्म के लिये मुबंई आना हुआ तो यहां मैने कई फिल्मों के लिये आॅडिशन किये ।उनमें एक फिल्म थी ,एक हसीना थी, ए क दीवाना था "
इसी सप्ताह रिलीज फिल्म ‘ मुबारकां’ में मैने एक बाबाजी की भूमिका निभाई है । इसके बाद आने वाली फिल्म होगी  तापसी पन्नू के साथ ‘ मक्खणा  तथा अक्षय  कुमार के साथ ‘ गोल्ड’ जिसकी शूटिंग  अभी तक जारी थी ,एक पंजाबी फिल्म है ।


'पोस्टर ब्वॉयज' का ट्रेलर रिलीज, 'नसबंदी' है फिल्म का अहम मुद्दा

सनी देओलबॉबी देओलश्रेयास तलपडे स्टारर फिल्म पोस्टर ब्वॉयज का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता देंइस फिल्म से श्रेयास तलपडे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म 8 सितंबर को देशभर में रिलीज होगी।

 ये फिल्म तीन आदमियों के जीवन पर आधारित है जिनकी जिंदगी उस दिन बदल जाती हैजब उन्हें पता   चलता है कि वो एक नसबंदी प्रोग्राम के पोस्टर ब्वॉयज हैं। फिल्म के पोस्टर पर भी लिखा था, 'हमनें नसबंदी करा लीआप भी करा लो।इस डायलॉग से लग रहा है कि फिल्म में यही अहम मुद्दा होगा।
यह एक कॉमेडी फिल्म है. ‘पोस्टर ब्वॉयज मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक हैफिल्म की कहानी पोस्टर के तीन कैरेक्टर की हैट्रेलर में  सनीबॉबी और श्रेयस तीनों ने खूब हंसाया हैट्रेलर की शुरुआत में ही तीनों के कैरेक्टर के बारे में बताया जा रहा है.

ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैंशांतजो कभी नहीं फटतेजागरूक ज्वालमुखीजो बात-बात पर फटते हैंप्रसुप्त ज्वालामुखीजो बाहर से शांत और जब फटते हैं तो भूचाल आता है.

ट्रेलर से पहले इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया थापोस्टर में ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी गई थीइस पोस्टर में सनी,बॉबी और श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक सामने आया हैइस फिल्म के पोस्टर में सारे एक्टर्स कार्टून स्टाइल में दिख रहे हैंसाथ ही तीनों अपनी बॉडी दिखा रहे हैंइस पोस्टर पर लिखा है कि ‘हमने नसबंदी करवा ली हैं आप भी कर लो’.

इस फिल्म के जरिए श्रेयस डायरेक्शन में डेब्यू करेंगेयह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी.

Sunday, July 23, 2017

हॉरर और कॉमेडी बेस्‍ड फिल्म ‘बाप रे बाप


भोजीवुड में पहली बार दर्शकों को डराने और गुदगुदाने के लिए आंचल सोनी लेकर आ रही हैं फिल्म ‘बाप रे बाप’। कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्‍म बन कर तैयार है और इस दशहरा, यह भोजपुरिया दर्शकों के बीच होगी। यह फिल्‍म भोजपुरिया दर्शकों को परंपरागत कहानियों से हट एक नया विकल्प देगा, जो इस इंडस्‍ट्री के लिए नया होगा।

फिल्‍म के बारे में आँचल सोनी कहते हैं कि यह फिल्‍म भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक्‍साइमेंट भरा होगा। जहां यह एक ओर लोगों को डराएगी, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी के सिक्‍वेंस उन्‍हें हंसने पर मजबूर कर देंगे। मतलब फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ दर्शकों को मनोरंजन का एक अलग लेवल देने को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्टर लांच कर दिए गए हैं। फ़िल्म का म्यूजिक भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने रिलीज़ किया है। 
बता दें कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ का निर्माण खुद आंचल सोनी कर रही हैं और वे इसमें अभिनय करती भी नजर आएंगी। हॉरर और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फ़िल्म की की पटकथा और निर्देशन आंचल सोनी ने किया है। फ़िल्म की मुख्‍य भूमिका में आंचल सोनी के अलावा गौरव झा, रितु पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह, और उमेश सिंह नजर आएंगे।

वहीं, फिल्‍म में दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगी। भोजपुरी फ़िल्म ‘बाप रे बाप’ के गाने मोहन राठौर, अलोक कुमार, गौरव झा, खुशबू जैन, ममता राउत, अलका झा ने गाए हैं। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर लांच कर दिया गाय है ! इस फ़िल्म का म्यूजिक भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने रिलीज़ किया है ! वहीं, फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

किसानों ,भूमिहीनों, व जातीये संघर्षो से प्रभावित है डार्क जोन


कहते है बंद मुठ्ठी लाख की , यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ होने जा रही है। और इसे चरितार्थ करेंगे देश के युवा निर्देशक सुबोध गांघी तथा युवा निर्माता दिनकर कुमार भोलू । ये युगल जोड़ी लीगल फिल्म्स के बैनर तले अपनी पहली फ़िल्म डार्क जोन में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के मूड में दिख रहे है।
 
फ़िल्म के निर्माता दिनकर भोलू कहते है की हमारी यह फ़िल्म देश के कुछ ऐतिहासिक फैसले और उससे बने सामाजिक संरचनाओं को परिभाषित करेगी। नक्सलवाद से आज पूरा देश त्रस्त है। निजी सेनाओ का बनना आज भी जारी है। कौन ये लोग ? कई ऐसे सवालो के जबाब तलाशती यह फ़िल्म हमारे युवाओ के लिए शिक्षाप्रद फ़िल्म होगी। हमारे युवा निर्देशक सुबोध गांधी की लेखनीय क्षमता और दूरदर्शी सोच ने हमे बहुत प्रभावित किया। यह उनकी पहली हिंदी फीचर फिल्म है। और हम यकीन के साथ कह सकते है कि इस फ़िल्म से सुबोध गांधी के रूप में बॉलीवुड को एक और बेहतरीन निर्देशक प्राप्त होगा। जो बॉलीवुड में उत्तर भारत के स्तम्भ प्रकाश झा के स्थान को रिक्त नही होने देगा। 


 
   लेखक निर्देशक सुबोध गाँधी ने बताया कि इस कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म बनाना कोई मामूली खेल नही है। मैं पिछले तीन वर्षों से अपने इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा हूँ। इस पृष्ठभूमि से जुड़े देश के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की शोध रिपोर्ट पर आधारित इसकी पटकथा बहुत ही रोचक है।  यह दर्शको को उद्वेलित भी करेगी और रोमांचित भी। बहुत जल्द इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की घोषणा की जाएगी। फ़िल्म का काम जोर शोर से चल रहा है। फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर माह में शुरू होने की सम्भवना है। सुबोध गांधी का मानना है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का साधन नही होता। हम सिनेमा को साहित्य के रूप में देखते है। क्योंकि आज समाज मे सिनेमा का सबसे बड़ा प्रभाव दिखाई देता है। ऐसे में हम शोध परक और सार्थक फ़िल्म बना कर समाज में युवाओ को भटकने से रोकने का प्रयास कर सकते है, उन्हें नई दिशा और नई ऊर्जा दे सकते है। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,पवन दुबे और रंजन सिन्हा है

Saturday, July 22, 2017

अजय देवगन मराठी फिल्म में कैमियो करेंगे

 एक मराठी फिल्मजिसका नाम तय नहीं हैबन रही है। इसमें मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर दिखाई देंगे। इसे सतीश रजवाडे निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि अजय इसमें कैमियो करेंगे। यह फिल्म एक पारिवारिक कहानी होगीजिसमें राघवन और इरावती हर्षे शामिल होंगी.

इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शंस और अभिनव शुक्ला और मनीष मिश्रा की वॉटरगेट प्रोडक्शंस कंपनी कर रही है और इसका सह-निर्माण गजानन चित्र के तहत नाना पाटेकर कर रहे हैं.

हिंदी फिल्‍म ‘यही सच है’ का भव्‍य मुहूर्त संपन्‍न


मुंबई के अंधेरी स्थित एंपायर डबिंग स्‍टूडियो में आज जय – अजय फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्‍म ‘यही सच है’ का भव्‍य मुहूर्त संपन्‍न हो गया। मुहूर्त के दौरान फिल्‍म से जुड़े लोगों के अलावा भी कई अन्‍य जानीमानी हस्‍ती भी मौजूद रहे हैं। सबों ने इस फिल्‍म की सफलता की कामना की। बता दें कि लव – कॉमेडी जोनर की फिल्‍म ‘यही सच है’ को पी. के. गुप्‍ता लेकर आरहे हैं। फिल्‍म की कहानी अमन श्रीवास्‍तव ने लिखी है और इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर भी खुद अमन श्रीवास्‍तव ही हैं। वहीं, फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्‍टर अमन श्रीवास्‍तव ने कहा कि यह फिल्‍म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। जहां कॉमेडी लोगों को हंसायेगी, वहीं एक फ्रेश लव स्‍टोरी से दर्शक खुद को फिल्‍म से कनेक्‍ट कर पायेंगे।उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में कुलदीप यादव, हीर सिंह, श्‍वेता नागवंशी, प्रशांत, आनंद राजवंश और मयूरी शेट्टी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी। डीओपी अभिषेक सिंह और कोरियोग्राफी अंजनी सिंह है । फिल्‍म में संगीत दिया है उमेश मिश्रा और इस फिल्‍म के गाने डॉ रीना मेहता व शाहिद माल्‍या ने गाये हैं।

Thursday, July 20, 2017

सिंगर रिमेश राजा ने अपना गाना धोका लॉंच

पिछले १५ साल से कोलकाता के रहने - वाले रिमेश राजा पूरी दुनिया में शो करते आ रहे हैं। इनको पहचान मिली २००६ में जब इन्हे जाने - माने सिंगर कम्पोज़र हिमेश रेशमिया के डुप्लीकेट के रूप में मीडिया ने रिमेश राजा को रिमेश रेशमिया कहकर धूम मचाया। रिमेश राजा ने अपने पहले  एलबम  धोका में गणेश आचार्य और मदालसा शर्मा के साथ वीडियो शूट किया। जिसका संगीत दिया राजीब मोना ने ,गीत लिखे श्याम राज ने । रिमेश राजा ने मीडिया को बताया की वो गणेश मास्टर जी के पीछे २००५ से पड़े हैं । उन्होंने कहा था सही समय आने पर मैं तुम्हारे लिए वीडियो करूँगा और मेरा सौभाग्य देखिये कि  वो मेरे साथ वीडियो में डांस और अभिनय कर रहे हैं . ये गीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है। वीडियो को लांच करने मदालसा शर्मा और गणेश आचार्य आये जहाँ रिमेश राजा ने मीडिया सामने लाइव परफॉर्म किया। रिमेश ने गणेश मास्टर जी ,हिमेश रेशमिया और मीडिया का धन्यवाद किया।

हिंदी फिल्म --- मुन्ना माइकल

हिंदी फिल्म  --- मुन्ना माइकल 
रिलीज़ --- २१ जुलाई 
बैनर --  इरोज इंटरनेशनल नेक्स्ट जेन फ़िल्म्स।
निर्माता -- विकी राजानी 
निर्देशक --- साबिर खान 
लेखक --- अमाल किंग 
कलाकार --  टाइगर श्रॉफ़, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निधि अग्रवाल। 
संगीत --- मीत ब्रदर्स, तनिष्क बागची, प्रणय, विशाल मिश्रा, जावेद - मोहसिन।
बैक ग्राउण्ड संगीत --- संदीप शिरोडकर।      

निर्देशक साबिर  खान और टाइगर श्रॉफ़ दोनों की यह तीसरी फिल्म है। टाइगर श्रॉफ़ की पहली फिल्म "हीरोपंती " ( २०१४ ) भी शब्बीर ने ही बनाई थी, फिर इसके बाद आयी २०१६  में बाग़ी और अब यह "मुन्ना माइकल " आ रही है।  निर्देशक और स्क्रीन राइटर साबिर खान  की पहली निर्देशित फिल्म थी  २००९ में आयी अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म "कमबख़्त इश्क़ ". फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।  अभिनेत्री निधि अग्रवाल की यह पहली ही फिल्म है।  बंगलौर की रहने वाली निधि मॉडल और डांसर भी हैं।

फिल्म "मुन्ना माइकल" की कहानी घूमती है झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक नवयुवक मुन्ना की जो कि विश्व प्रसिद्ध डांसर माइकल जैक्सन  का बहुत बड़ा प्रशंसक है.  माइकल ( रोनित रॉय )  फ़िल्मी दुनियाँ में सफल डांसर बनना चाहता था  लेकिन उसे इसमें सफलता हासिल नहीं होती। माइकल को  कचरे में एक छोटा बच्चा मिलता है जिसे वो अपने बच्चे की तरह पालता है और उसका नाम मुन्ना रखता है।  माइकल खुद तो अच्छा डांसर नहीं बन सका लेकिन वो चाहता है कि मुन्ना बड़ा होकर डांस की दुनियाँ में अपना नाम रोशन करे। इसके लिए वो मुन्ना को बचपन से ही डांस सिखाना शुरू करता है और मुन्ना भी उसके दिखाये रास्ते पर चलकर  माइकल जैक्सन की तरह डांस करता है।  बड़े होने पर मुन्ना (टाइगर श्रॉफ़ ) गलियों में  डांस करके अपना गुज़ारा करता है लेकिन उसकी इच्छा है कि वो भी डांस की दुनियाँ में अपना नाम और शोहरत कमाये। डॉली ( निधि अग्रवाल ) भी "डांस वर्ल्ड" में हिस्सा लेती है और चाहती है कि वो ही इसे जीते। महिंदर फ़ौजी ( नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी) एक गैंगस्टर है और उसकी इच्छा है कि वो भी डांस सीखे इसके लिये वो मुन्ना को अपना डांस टीचर रखता है। दूसरी तरफ ऐसे ही एक दिन मुन्ना के डांस को देखकर देव नाम का एक व्यक्ति मुन्ना को  डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कहता है मुन्ना भी देव की बात मान लेता है और  डांस प्रतियोगिता में मुन्ना हिस्सा लेता है और आगे बढ़ता भी जाता है लेकिन बाद में किसी दुर्घटना की वजह से मुन्ना प्रतियोगिता से बाहर हो जाता है। 

क्यों मुन्ना डांस प्रतियोगिता से बाहर हो जाता है जबकि बचपन से वो चाहता था कि वो डांस की दुनियाँ में अपना नाम रोशन करे ? क्या हादसा हो जाता है मुन्ना के साथ ? जानने के लिए देखिये फिल्म "मुन्ना माइकल "

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...