Tuesday, April 25, 2017

हिंदी फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ का बधाई गीत मुंबई में शूट

Displaying aayush shrivastav,akhilendra mishra,sharat saxena,shabnam mausi & mantra patel .jpgशबनम मौसी बानो सार्वजनिक क्षेत्र के लिए चुने जाने वाले पहली किन्नर भारतीय हैं। वह १९९८ से २००३ तक मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य थी। शबनम मौसी ने इस फिल्म के पहले ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘कुंवारा बाप’ और ‘जनता का हवालदार’ जैसी फिल्मों में छोटी सी भूमिका की थी। वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं। हंसा एक संयोग फिल्म में शबनम मौसी ने अखिलेंद्र मिश्रा, शरत सक्सेना, सयाजी शिंदे , वैष्णवी मैकडोना, आयुष श्रीवास्तव और मंत्र पटेल के साथ बढ़ाई गीत की शूटिंग की.

चित्रग्रही फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा है और लेखक व निर्देशक संतोष कश्यप और धीरज वर्मा है। फिल्म का म्यूजिक ललित मिश्रा ने दिया है और गीतकार संतोष कश्यप, धीरज वर्मा, सुरेश शर्मा और धीरज कुमार है। अरविंद के कैमरामैन हैं और तेजस दत्तानी फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। बॉबी राजपूत कार्यकारी निर्माता हैं और सुनील जैन आर्ट डायरेक्टर हैं . इस गीत की शूटिंग मुंबई में लगाए गए हवेली के सेट पर चार दिन में पूरी की गयी और वो भी असली किन्नरों के साथ। ये फिल्म एक किन्नर की सच्ची कहानी पर बन रही है। 

Wednesday, April 19, 2017

हिंदी फिल्म --- नूऱ

हिंदी फिल्म --- नूऱ 
Image result for sonakshi sinha noorरिलीज़ ---- २१ अप्रैल 
बैनर --- टी सीरीज़ और अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट 
निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा 
निर्देशक -- सुनहिल सिप्पी 
संवाद --- ईशिता मोइत्रा उधवानी 
स्क्रीन प्ले -- एल्थिया डेल्मास - कौशल और सुनहिल सिप्पी। 
सबा इम्तिआज़ की किताब "कराची, यू आर किलिंग मी" पर आधारित
कलाकार --- सोनाक्षी सिन्हा, कानन गिल, पूरब कोहली, शिबानी दांडेकर।
संगीत -- अमाल मलिक।
बैक ग्रॉउंड स्कोर -- नरेन चंद्रावरकर और बेनेडिक्ट टेलर।
गीतकार --- मनोज मुन्तशिर और कुमार।   

निर्माता - निर्देशक जी पी सिप्पी  और मोहिनी सिप्पी के पोते और निर्देशक रमेश सिप्पी के भतीजे सुनहिल सिप्पी की "नूर " दूसरी फिल्म है।  सुनहिल ने सन २००० में भी "स्निप " नाम की एक फिल्म बनाई थी जिसे कई फिल्म समारोहों  में सराहा गया था। फिल्म "नूर"  पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तिआज़ की किताब "कराची, यू आर किलिंग मी" पर आधारित है. इससे पहले भी सोनाक्षी सिन्हा ने २०१३ में आयी फिल्म  "लुटेरा " में अभिनय किया था जो कि लेखक ओ हेनरी की लघु कहानी "द लास्ट लीफ़ " पर आधारित थी। यू टूयब पर लोकप्रिय शो "  प्रेटेण्टियस मूवी रिव्युज " को पेश करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कानन गिल भी फिल्म "नूर" से अपना अभिनय सफर शुरू कर रहे हैं।  

पेशे से पत्रकार एक लड़की "नूर"  के काम, रिश्ते , प्यार और जिंदगी के उतार चढ़ाव को बहुत ही बारीकी से दिखाती है फिल्म "नूर ".  
मुंबई में रहने वाली नूर रॉय चौधरी ( सोनाक्षी सिन्हा ) पेशे से एक पत्रकार है उसका सख़्त बॉस अपने अख़बार के लगभग हरेक समाचार के लिए नूर को ही हर प्रेस कांफ्रेंस में भेजता है किसी भी तरह की खबर हो चाहे फैशन शो हो या गैंग वार या किसी फ़िल्मी हीरो - हीरोइन का इंटरव्यू हो, बॉस को नूर के अलावा कोई दूसरा दिखाई नहीं देता।  चाहे नूर का जन्मदिन हो या कोई विशेष दिन नूर को कभी छुट्टी नहीं मिलती। २० साल की नूर की जिंदगी बेहद उदास सी है. अपने अधिक वजन से परेशान नूर भी अपने दोस्तों की तरह खुश रहना चाहती है वो भी चाहती है कि उसके पास एक अच्छा सा बॉय फ्रेंड हो जो उसे बहुत सारा प्यार करे। लेकिन खुद में उलझी नूर चलती कम और गिरती ज्यादा है।  इसी वजह से वो खुद को पत्रकार कम जोकर ज्यादा कहती है क्योंकि उसकी हरकतें देखकर कर हर कोई उस पर हँसता है। साद सहगल (कानन गिल ) और ज़ारा पटेल ( शिबानी दांडेकर ) नूर के अच्छे दोस्त हैं। आयन बनर्जी ( पूरब कोहली ) एक फोटो जर्निलस्ट है।  आयन स्वभाव से मजाकिया और देखने में बहुत ही आकर्षक है।  आयन ने  बहुत सारे देशों में रहकर काम किया है और नूर को उससे प्यार हो जाता है और वो उसके साथ घर बसाने के सपने देखने लगती है। हालांकि नूर अपनी जिंदगी में उलझी हुई है लेकिन तभी उसके हाथ एक ऐसी कहानी लगती है जिससे उसकी जिंदगी एक नया ही मोड़ ले लेती है। 

वो क्या कहानी है जिससे नूर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है ? जानने के लिए देखिये फिल्म "नूर ". 

Friday, April 14, 2017

सुशांत सिंह राजपूत और कृति की फिल्म 'राब्ता' का फर्स्ट लुक

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अगली फिल्म 'राब्ताकी पहली झलक रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं दिनेश विजन।'राब्ताशब्द का मतलब हैएक ऐसा बंधन या रिश्ता जिसे बयां नहीं किया जा सकता और फिल्म की यह पह ली तस्वीर भी कुछ ऐसा ही कहती नज़र  रही है। टी-सीरीज़ और मैडॉक फिल्म्स के द्वारा इसे बनाया जा रहा है।   यह फिल्म  जून को रिलीज़ होगी।

Wednesday, April 12, 2017

दूसरे बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड


Displaying ekta jain,mahima chaudhry & rajkumar santoshi.jpgDisplaying padmini kolhapure.jpgDisplaying sunny shah & navin prabhakar.jpgDisplaying dharmendra.jpg
सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं, इन्होने दूसरा बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड जुहू के भाईदास हॉल में आयोजित किया जहाँ भारत के हर राज्य से लोगों को आमंत्रित किया गया. इस अवार्ड में फिल्म जगत,डॉक्टर,वकील,पत्रकार,न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर,संगीत, बिजनेसमैन, समाज सेवक, मंत्री ,सोशल वर्कर और  कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।  इस साल धर्मेंद्र , कुमार सानू, महिमा चौधरी, पद्मिनी कोल्हापुरे, संचिति सकट, एकता जैन, काजल नंदू, ब्राईट के योगेश लखानी, नविन प्रभाकर ,उदित नारायण ,सोनल सोनकावडे इनकम टैक्स ,मुकेश ऋषि , अनिल शर्मा ,राजकुमार संतोषी और कई जानेमाने मेहमानो को सम्मानित किया गया  इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल में २१००० से ज़्यादा लोग पूरे भारत से शामिल हुए। ये संस्था सोशल काम करती है। इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन राम मुख्य अतिथि थे । इस अवार्ड में सनी शाह ने अपना जन्मदिन भी एक बड़ा सा केक काटकर मनाया।  मीडिया में जोईता ,संजय मिश्रा, रवि बुले, शांतिस्वरूप त्रिपाठी, चैतन्य पादुकोण, रुपेश कुमार, उषा मालसी, लिपिका वर्मा, एस के डे, राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, वसीम अख्तर, आर जे अलोक और योगेन शाह को अवार्ड से सम्मानित किया गया।इंग्लिश पेपर ऐब्सोल्यूट इंडिया पेपर को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट एंड लाइफस्टाइल पेपर का अवार्ड मिला और वहीँ गुजराती पेपर सन्देश के सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती का अवार्ड मिला। इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर सोनल सोनकावडे को बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवार्ड मिला उनकी पहली एल्बम मोरे सावरे के लिए ।

Thursday, April 6, 2017

हिंदी फिल्म -- लाली की शादी में लड्डू दीवाना

हिंदी फिल्म  -- लाली की शादी में लड्डू दीवाना 
बैनर --- स्टार एंटरटेनमेंट वर्ल्ड वाइड प्रा लि. 
रिलीज़ --- ७ अप्रैल 
निर्माता --- टी पी अग्रवाल और राहुल अग्रवाल 
लेखक और निर्देशक --- मनीष हरिशंकर 
कलाकार --- विवान शाह , अक्षरा हासन , गुरमीत चौधरी , संजय मिश्रा , सौरभ शुक्ला , दर्शन ज़रीवाला और कविता वर्मा
संगीत --- विपिन पटवा ,रेवंत सिद्धार्थ और आरको। 

Image result for laali ki shaadi mein laddoo deewanaImage result for laali ki shaadi mein laddoo deewanaकॉमेडी और ड्रामा फिल्म "लाली की शादी में लड्डू दीवाना " के निर्देशक हैं मनीष हरिशंकर जो कि राजकुमार संतोषी के सहायक रह चुके हैं। मनीष हरिशंकर ने राजकुमार संतोषी की कई फिल्मों की कहानियों को भी लिखा है। सशक्त अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने सात खून माफ़ , बॉम्बे वेल्वेट और हैप्पी न्यू ईयर आदि फिल्मों में काम किया है। कमल हासन और सारिका की दूसरी बेटी अक्षरा हासन ने बॉलीवुड में कदम रखा धनुष और बिग बी के साथ फिल्म "शमिताभ "से। अक्षरा की यह फिल्म दूसरी फिल्म है। टी वी धारावाहिकों से अपना अभिनय कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।  इससे पहले गुरमीत ने ख़ामोशियाँ और वजह तुम हो आदि फिल्मों में काम किया है। 

हास्य और ड्रामे से भरपूर फिल्म "लाली की शादी में लड्डू दीवाना " की कहानी घूमती है लड्डू और लाली की शादी के इर्द गिर्द। लड्डू (विवान शाह ) और लाली ( अक्षरा हासन ) दोनों के लिये कॅरियर ही सब कुछ है यहाँ तक की प्यार भी उनके लिये कुछ भी मायने नही रखता। दोनों एक दूसरे को पैसे वाला समझते हैं और इसी पैसे के लालच में वो प्यार भी करते हैं यानि मतलब के लिये ही लाली और लड्डू आपस में रिश्ता कायम करते हैं और इसी तरह दोनों एक दिन भावनाओं में बह जाते हैं और लाली गर्भवती हो जाती है जैसे ही लड्डू को यह बात पता चलती है वो अपनी जिम्मेदारी से बच निकलना चाहता है क्योंकि उसे तो अभी अपना कॅरियर बनाना है जब लड्डू के पिता (दर्शन ज़रीवाला ) को लड्डू की यह बात पता चलती है वो लड्डू को अपनी जिंदगी से बेदख़ल कर देते हैं और लाली को अपनी बेटी बना कर अपने पास रखते हैं और उसकी शादी प्रिंस वीर ( गुरमीत चौधरी ) से तय कर देते हैं जब लड्डू को लाली की शादी की ख़बर मिलती है तब लड्डू लाली की शादी रोकने का प्रयास करता है.

क्या लड्डू लाली की शादी रोक पाता है ? क्या प्रिंस वीर यूं इस तरह आसानी से अपना अपमान होने देता है ? 
क्या होता है फिल्म में , जानने के लिये देखिये फिल्म  "लाली की शादी में लड्डू दीवाना" ।    

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...