Wednesday, April 12, 2017

दूसरे बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड


Displaying ekta jain,mahima chaudhry & rajkumar santoshi.jpgDisplaying padmini kolhapure.jpgDisplaying sunny shah & navin prabhakar.jpgDisplaying dharmendra.jpg
सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं, इन्होने दूसरा बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड जुहू के भाईदास हॉल में आयोजित किया जहाँ भारत के हर राज्य से लोगों को आमंत्रित किया गया. इस अवार्ड में फिल्म जगत,डॉक्टर,वकील,पत्रकार,न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर,संगीत, बिजनेसमैन, समाज सेवक, मंत्री ,सोशल वर्कर और  कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।  इस साल धर्मेंद्र , कुमार सानू, महिमा चौधरी, पद्मिनी कोल्हापुरे, संचिति सकट, एकता जैन, काजल नंदू, ब्राईट के योगेश लखानी, नविन प्रभाकर ,उदित नारायण ,सोनल सोनकावडे इनकम टैक्स ,मुकेश ऋषि , अनिल शर्मा ,राजकुमार संतोषी और कई जानेमाने मेहमानो को सम्मानित किया गया  इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल में २१००० से ज़्यादा लोग पूरे भारत से शामिल हुए। ये संस्था सोशल काम करती है। इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन राम मुख्य अतिथि थे । इस अवार्ड में सनी शाह ने अपना जन्मदिन भी एक बड़ा सा केक काटकर मनाया।  मीडिया में जोईता ,संजय मिश्रा, रवि बुले, शांतिस्वरूप त्रिपाठी, चैतन्य पादुकोण, रुपेश कुमार, उषा मालसी, लिपिका वर्मा, एस के डे, राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, वसीम अख्तर, आर जे अलोक और योगेन शाह को अवार्ड से सम्मानित किया गया।इंग्लिश पेपर ऐब्सोल्यूट इंडिया पेपर को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट एंड लाइफस्टाइल पेपर का अवार्ड मिला और वहीँ गुजराती पेपर सन्देश के सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजराती का अवार्ड मिला। इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर सोनल सोनकावडे को बेस्ट डेब्यू सिंगर का अवार्ड मिला उनकी पहली एल्बम मोरे सावरे के लिए ।

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...