Friday, July 27, 2018

आरजे नितिन कक्कर की कविताएं यूट्यूब चैनल पर वायरल


एक सफल रेडियो जॉकी के रूप में दस साल के लंबे कार्यकाल के बाद, नितिन कक्कर ने एक टीवी एंकर के रूप में भी नाम कमाया है, जो एक प्रमुख म्यूजित चैनल मस्ती के लिए एक सेलेब चैट होस्ट कर रहा है। वह लाइव स्टेज शो और कॉन्सर्ट में भी हैं, जो मूवी ट्रेलर और गीत लॉन्च करने के लिए कई प्रोडक्शन हाऊसेस की पहली पसंद हैं, एक अभिनेता, टेलीविज़न कर्मिशियल की आवाज़ और अब अपने शहर नैनीताल और उत्तराखंड के लिए कुछ अद्भुत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कविताएं अपलोड की है, जो उत्तराखंड में काफी लोकप्रिय हो गई हैं और देश भर के लोग जो पहाड़ी राज्यों से जुड़ें हैं, वो भी यह पसंद कर रहे हैं। #MainPahadi  के बाद (जो अपलोड होने के तुरंत बाद वायरल चला गया) नितिन ने पोस्ट किया। #AamaMeriSuperwoman, शाब्दिक अनुवाद मेरी दादी एक सुपरवुमन है और अब इस श्रृंखला में तीसरा #PahaadKiYadein - Unn dinon ki baat, पोस्ट किया और सभी को बहुत ही पसंद आ रहा है।

नितिन का कहना है कि अपने होमटाउन और क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहता हूं। राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करने का तरीका है। अपनी भविष्य की परियोजनाओं के लिए उनके पास दिन-प्रतिदिन आवाज और अभिनय कार्य के अलावा मेजबानी करने के लिए कई हाय प्रोफ़ाइल इवेंट्स हैं।

हिंदी फिल्म -- साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३

हिंदी फिल्म --  साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३ 
रिलीज़ -- २७ जुलाई
निर्माता -- राहुल मित्रा 
निर्देशक -- तिग्मांशु धूलिया 
लेखक -- तिग्मांशु धूलिया और संजय चौहान 
कलाकार -- संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान, कबीर बेदी, नफ़ीसा अली.
संगीत -- राना मजूमदार, अंजन भट्टाचार्य, सिद्धार्थ पंडित 
बैक ग्राउण्ड संगीत  -- धर्मा विश 
गीतकार -- संदीप नाथ, रेवंत शेरगिल, कौसर मुनीर,कुमार 

  "साहेब, बीवी और गैंगस्टर"  सीरीज़ की तीसरी फिल्म है "साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३"। पिछले दो भागों की तरह इसे भी ‘पान सिंह तोमर’
, ‘हासिल’, ‘शागिर्द’ और ‘बुलेट राजा’ , साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज़ की दोनों फ़िल्में को निर्देशित कर चुके तिग्मांशु धूलिया ने ही 
निर्देशित किया है। पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी जिमी शेरगिल और माही गिल हैं जबकि पहली फिल्म में गैंगस्टर थे अभिनेता 
रणदीप हुडा , दूसरी में इरफ़ान खान थे और अब तीसरी फिल्म में गैंगस्टर बने हैं अभिनेता संजय दत्त। अभिनेता संजय दत्त की वापसी वाली
 यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले २०१७ में उनकी फिल्म आयी थी "भूमि " लेकिन यह फिल्म सफल नहीं रही। अभिनेता जिमी शेरगिल ने
 अनेकों हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी अभिनीत मुख्य फ़िल्में हैं माचिस, मोहब्बतें, हासिल ,मेरे यार की शादी है, 
दिल है तुम्हारा, मुन्ना भाई एम बी बी एस ,हम तुम,यहाँ , लगे रहो मुन्ना भाई , बस एक पल , देल्ही हाइट्स, वेडनेस डे , स्पेशल २६ ,
तनु वेड्स मनु , ट्रैफिक , मदारी और हैप्पी भाग जायेगी आदि।  पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री माही गिल की मुख्य फ़िल्में हैं देव डी,
 खोया खोया चाँद , गुलाल, दबँग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, बुलेट राजा आदि. अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपने अभिनय 
की शुरुआत की २००३ में फिल्म "हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी" से।  इसके बाद आयी उनकी मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं -- सॉरी भाई, ये साली 
जिंदगी ,देसी बॉयज, इंकार आदि।   
फिल्म की कहानी है बदले की, झूठ ,धोखेधड़ी , लालच, षडयंत्र और वासना की।  फिल्म की कहानी घूमती है आदित्य प्रताप सिंह साहेब
 ( जिमी शेरगिल  ) और बीवी माधवी सिंह ( माही गिल) के चारों ओर. पति पत्नी होते हुए भी दोनों की कभी भी नहीं बनी। माधवी सिंह और
 आदित्य प्रताप सिंह दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन हैं।  दोनों की ही यह कोशिश रहती है कि किसी भी तरह एक दूसरे को अपने रास्ते से
 हमेशा के लिये हटा दे। चरित्रहीन माधवी सिंह आदित्य प्रताप सिंह को परेशान करने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ती वहीं साहेब भी अपनी
 बीवी को हमेशा ही नीचा दिखाते हैं।  इन दोनों की जिंदगी में एक गैंगस्टर आता है जिसके आने से आदित्य प्रताप सिंह की जिंदगी में एक 
भूचाल सा आ जाता है साथ ही माधवी सिंह गैंगस्टर के साथ मिलकर आदित्य प्रताप सिंह ख़िलाफ़ एक नया षड़यंत्र रच कर अपना बदला
 लेना चाहती है।
  क्या षड़यंत्र रचते हैं माधवी सिंह और गैंगस्टर मिलकर ?  गैंगस्टर आदित्य प्रताप को क्यों तबाह करना चाहता है ? 
क्या दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी है ?

Friday, July 20, 2018

कहानी - हिंदी फिल्म --- धड़क

कहानी - हिंदी फिल्म --- धड़क 
रिलीज़ --- २० जुलाई 
बैनर --- ज़ी स्टूडियोज , धर्मा प्रोडक्शंस 
निर्माता --- जी स्टूडियो, करन जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता 
निर्देशक -- शशांक खेतान 
पटकथा लेखक --- शशांक खेतान 
कहानी --  नागराज मंजुले 
मराठी फिल्म सैराट पर आधारित 
कलाकार --- ईशान खट्टर , जान्हवी कपूर, आशुतोष राणा  
संगीतकार --- अजय - अतुल 
गीत -- अमिताभ भट्टाचार्य 
आवाज़ -- अतुल गोगावले , श्रेया घोषाल 

निर्देशक शशांक खेतान ने स्वतंत्र निर्देशक के रूप में  २०१४ में फिल्म "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ" से अपनी शुरुआत की। इस फिल्म के सफल होने के बाद शशांक ने २०१७ में वरुण और आलिया के साथ अपनी दूसरी फिल्म "बद्रीनाथ की दुलहनियाँ " बनायी। इससे पहले शशांक ने निर्देशक सुभाष घई की फिल्म "ब्लैक एंड व्हाइट " में सहायक के रूप  में भी काम किया है। 
अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने बाल कलाकार के रूप में २००५ में फिल्म "वाह - लाइफ हो तो ऐसी " में अभिनय किया।  बतौर नायक ईशान की पहली फिल्म निर्देशक माज़िद मज़ीदी की "बियॉन्ड द क्लाउड्स " है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर इस फिल्म "धड़क" से अभिनय जगत में कदम रख रही हैं। हिंदी टी वी धारावाहिकों , मराठी, तमिल , तेलुगु, कन्नड़  और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता आशुतोष राणा ने अनेकों फिल्मों में सशक्त अभिनय करके पुरस्कारों को हासिल किया है। आशुतोष की मुख्य फ़िल्में हैं -- तमन्ना, गुलाम, जख़्म , संघर्ष , दुश्मन,जानवर, राज़ ,क़सूर कलयुग , आवारापन ,हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ आदि।       

२०१६ में आयी लोकप्रिय मराठी फिल्म "सैराट " पर आधारित फिल्म "धड़क" की कहानी जाति -पाति और अमीर - गरीब जैसे सामाजिक मुद्दों को दिखाती है।  राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर की यह प्रेम कहानी है पार्थवी ( जान्हवी कपूर ) और मधुकर ( ईशान खट्टर) की।  एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले पार्थवी और मधुकर में प्यार हो जाता है लेकिन दोनों की जाति और रहन - सहन में जमीन - आसमान का अंतर है. जहाँ पार्थवी ऊँची जाति के जमींदार पिता ( आशुतोष राणा ) की बेटी है वहीं दूसरी ओर मधुकर निचली जाति का गरीब परिवार का बेटा है। पार्थवी और मधुकर दोनों का प्यार पार्थवी के परिवार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और वो जबर्दस्ती पार्थवी की शादी अपनी ही जाति में करना चाहते हैं लेकिन पार्थवी अपने घर से भाग कर मधुकर के पास आ जाती है जब पार्थवी के घर वालों को पता चलता है तब वो दोनों को पूरे शहर में ढूँढ़ते हैं और फिर दोनों को पकड़ लेते हैं लेकिन फिर किसी तरह वो दोनों भाग जाते हैं और छिपते- छिपाते हुए दूसरे शहर में जाकर शादी करके अपना छोटा सा घर बसा लेते हैं। दोनों एक - दूसरे  के साथ रहते हुए अपनी छोटी सी दुनियाँ में खुश हैं. दोनों के एक बच्चा भी हो जाता है. एक दिन पार्थवी का भाई उससे मिलने आता है और माँ के भेजे उपहार पार्थवी को देता है। इस तरह भाई के आने से पार्थवी और मधुकर दोनों बहुत ही खुश होते हैं.   

  क्या पार्थवी  और मधुकर दोनों की खुशियाँ ऐसे ही बरक़रार रहती हैं या समाज और जाति के सम्मान की बलि चढ़ जाती हैं ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है। 

Friday, July 13, 2018

हिंदी फिल्म -- सूरमा

हिंदी फिल्म -- सूरमा

रिलीज़ -- १३ जुलाई 
बैनर -- सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और सी एस फिल्म्स 
निर्माता --  सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस,दीपक सिंह,चित्रांगदा सिंह 
निर्देशक -- शाद अली 
स्क्रीनप्ले --  सुयश त्रिवेदी, शाद अली, सिवा अनंत 
हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित  
कलाकार -- दिलजीत दोसांझ,तापसी पन्नू, कुलभूषण खरबंदा,विजय राज और अंगद बेदी
गीत -- गुलज़ार 
संगीत -- शंकर - अहसान - लॉय 
आवाज़ --- शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ, हेमंत बृजवासी,अख़्तर ब्रदर्स 
      
" सूरमा -- द ग्रेटेस्ट कम बैक स्टोरी ऑफ़ द हॉकी लीजेंड संदीप सिंह " जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर बनी है । निर्देशक शाद अली ने  निर्देशक मणिरत्नम  के सहायक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। शाद ने २००२ में साथिया २००५ में बंटी और बबली २००७ में झूम बराबर झूम २०१४ में किल दिल और २०१७ में ओके जानू आदि फ़िल्में निर्देशित  की हैं।

पंजाबी गायक और अभिनेता के रूप में लोकप्रिय होने के बाद अब दिलजीत दोसांझ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं और गीतों को भी गा रहे हैं। २०१६ में  दिलजीत की पहली हिंदी फिल्म आयी थी "उड़ता पंजाब " .  २०१७ में  दूसरी फिल्म आयी 'फिल्लौरी '। 

तमिल , तेलुगु और मलयालम भाषा की अनेकों फिल्मों में अभिनय करने के बाद तापसी हिंदी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं। २०१० में तापसी ने अभिनय क्षेत्र में कदम रखा और २०१२ में पहली हिंदी फिल्म की , निर्देशक डेविड धवन की  "चश्मेबद्दूर " , २०१४  में बेबी ,२०१६ में पिंक , रनिंग शादी डॉट कॉम ,द ग़ाज़ी अटैक २०१७ में नाम शबाना , जुड़वाँ - २ और दिल जँगली आदि फ़िल्में की। अनेकों टी वी शो, धारावाहिकों , वेब सीरीज़ और फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता अंगद बेदी की मुख्य फ़िल्में हैं -- फ़ालतू ,ऊँगली , पिंक, डियर जिंदगी टाइगर ज़िंदा है आदि। 
 फिल्म "सूरमा" की कहानी है पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह के जीवन की। कहानी है एक खिलाड़ी के  दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उसके जुनून की। 
एक प्रेरणादायक सत्य कहानी है  फिल्म "सूरमा " की।  शाहबाद , कुरुक्षेत्र ,हरियाणा के गुरुचरण सिंह भिंडर और दलजीत कौर भिंडर के यहाँ जन्म हुआ संदीप सिंह का। बचपन में संदीप सिंह बहुत ही आलसी था। वो अपने भाई बिक्रमजीत सिंह की तरह हॉकी तो खेलना चाहता था लेकिन कोच की पिटाई के डर से अपनी माँ के पास घर भाग आया करता था। जैसे - जैसे वो बड़ा हुआ अपने बड़े भाई  बिक्रमजीत सिंह ( अंगद बेदी ) की तरह हॉकी खिलाड़ी बनने के सपने देखने लगा। महिला हॉकी खिलाडी हरप्रीत ( तापसी पन्नू ) भी एकेडमी में  हॉकी की प्रैक्टिस करती थी।  हरप्रीत की वजह से  ही संदीप ( दिलजीत दोसांझ ) का रुझान हॉकी की ओर बढ़ने लगा।  हॉकी की वजह से ही दोनों में मुहब्बत हुई  और फिर दोनों की शादी भी हो गयी। 

 संदीप ने २००४ में अज़लान शाह कप में शानदार प्रदर्शन किया और उसी साल एशिया कप भी जीतने में मदद की।  २००६ में दिल्ली में लगे राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने लिए जब संदीप सिंह दिल्ली - कालका शताब्दी एक्सप्रेस से जा रहे थे तब एक आरपीएफ के जवान की गलती से चली गोली संदीप सिंह के रीढ़ की हड्डी में लग गयी।  जिससे संदीप सिंह के शरीर के निचले हिस्से में पक्षाघात हो गया । जिंदगी में इतनी बड़ी दुर्घटना घटने के बाद भी संदीप सिंह ने हार नहीं मानी। अपने परिवार वालों के साथ , हरियाणा सरकार की मदद और अपने खेलने की जूनून की वजह से फिर वो २००८ में मैदान में लौट आये और उसी वर्ष सुल्तान अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेले। भारत को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान भी मिला। २००९ में संदीप टीम के कप्तान भी बनें। यही है कहानी फिल्म "सूरमा " की। 

Friday, July 6, 2018

काजोल की आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला का पोस्टर


अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर काजोल की आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईलाका पोस्टर 
शेयर कियाफिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंनेलिखा, 'She's here, there, everywhere!!! #HelicopterEela is coming on 14th September.'
बता दें इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा बना  रहे हैं फिल्म में रिद्धि सेन काजोल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...