Friday, July 27, 2018

हिंदी फिल्म -- साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३

हिंदी फिल्म --  साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३ 
रिलीज़ -- २७ जुलाई
निर्माता -- राहुल मित्रा 
निर्देशक -- तिग्मांशु धूलिया 
लेखक -- तिग्मांशु धूलिया और संजय चौहान 
कलाकार -- संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, सोहा अली खान, कबीर बेदी, नफ़ीसा अली.
संगीत -- राना मजूमदार, अंजन भट्टाचार्य, सिद्धार्थ पंडित 
बैक ग्राउण्ड संगीत  -- धर्मा विश 
गीतकार -- संदीप नाथ, रेवंत शेरगिल, कौसर मुनीर,कुमार 

  "साहेब, बीवी और गैंगस्टर"  सीरीज़ की तीसरी फिल्म है "साहेब, बीवी और गैंगस्टर ३"। पिछले दो भागों की तरह इसे भी ‘पान सिंह तोमर’
, ‘हासिल’, ‘शागिर्द’ और ‘बुलेट राजा’ , साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज़ की दोनों फ़िल्में को निर्देशित कर चुके तिग्मांशु धूलिया ने ही 
निर्देशित किया है। पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी जिमी शेरगिल और माही गिल हैं जबकि पहली फिल्म में गैंगस्टर थे अभिनेता 
रणदीप हुडा , दूसरी में इरफ़ान खान थे और अब तीसरी फिल्म में गैंगस्टर बने हैं अभिनेता संजय दत्त। अभिनेता संजय दत्त की वापसी वाली
 यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले २०१७ में उनकी फिल्म आयी थी "भूमि " लेकिन यह फिल्म सफल नहीं रही। अभिनेता जिमी शेरगिल ने
 अनेकों हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी अभिनीत मुख्य फ़िल्में हैं माचिस, मोहब्बतें, हासिल ,मेरे यार की शादी है, 
दिल है तुम्हारा, मुन्ना भाई एम बी बी एस ,हम तुम,यहाँ , लगे रहो मुन्ना भाई , बस एक पल , देल्ही हाइट्स, वेडनेस डे , स्पेशल २६ ,
तनु वेड्स मनु , ट्रैफिक , मदारी और हैप्पी भाग जायेगी आदि।  पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री माही गिल की मुख्य फ़िल्में हैं देव डी,
 खोया खोया चाँद , गुलाल, दबँग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, बुलेट राजा आदि. अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपने अभिनय 
की शुरुआत की २००३ में फिल्म "हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी" से।  इसके बाद आयी उनकी मुख्य फ़िल्में इस प्रकार हैं -- सॉरी भाई, ये साली 
जिंदगी ,देसी बॉयज, इंकार आदि।   
फिल्म की कहानी है बदले की, झूठ ,धोखेधड़ी , लालच, षडयंत्र और वासना की।  फिल्म की कहानी घूमती है आदित्य प्रताप सिंह साहेब
 ( जिमी शेरगिल  ) और बीवी माधवी सिंह ( माही गिल) के चारों ओर. पति पत्नी होते हुए भी दोनों की कभी भी नहीं बनी। माधवी सिंह और
 आदित्य प्रताप सिंह दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन हैं।  दोनों की ही यह कोशिश रहती है कि किसी भी तरह एक दूसरे को अपने रास्ते से
 हमेशा के लिये हटा दे। चरित्रहीन माधवी सिंह आदित्य प्रताप सिंह को परेशान करने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ती वहीं साहेब भी अपनी
 बीवी को हमेशा ही नीचा दिखाते हैं।  इन दोनों की जिंदगी में एक गैंगस्टर आता है जिसके आने से आदित्य प्रताप सिंह की जिंदगी में एक 
भूचाल सा आ जाता है साथ ही माधवी सिंह गैंगस्टर के साथ मिलकर आदित्य प्रताप सिंह ख़िलाफ़ एक नया षड़यंत्र रच कर अपना बदला
 लेना चाहती है।
  क्या षड़यंत्र रचते हैं माधवी सिंह और गैंगस्टर मिलकर ?  गैंगस्टर आदित्य प्रताप को क्यों तबाह करना चाहता है ? 
क्या दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी है ?

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...