Tuesday, February 10, 2015

स्वाति शर्मा बॉलीवुड में गायिका के रूप में दस्तक देने आ गयी हैं

स्वाति शर्मा बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और बिना किसी पहचान और भाग्य के सहारे मुंबई नहीं आई बल्कि अपनी मेहनत और लगन के साथ मुंबई आयीं हैं अपनी किस्मत आज़माने। 
स्वाति शर्मा के  पहले गीत 'क्यों खो गए' ने यू टयुब पर  खूब धूम मचा रही है। इस एलबम  को ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है जिसका संगीत पाकिस्तानी बैंड रेत ने दिया है। स्वाति शर्मा ने चंडीगढ़ के प्राचीन कला केंद्र से संगीत विशारद  किया है। इसके अलावा गुरु पंकज महाराज से भी संगीत सीखा है। 
स्वाति ने मराठी फिल्म 'कचरा' के लिए गाना गाया है और कुछ हिंदी फिल्मो के लिए भी गीतों को गाया है - जैसे एक तेरा साथ, डायरेक्ट इश्क़ और फ्लेम। 
स्वाति का कहना है मैं रोज़ दो से तीन घंटे रियाज़ करती हूँ और पुराने गीत भी सुनती हूँ। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की मेहनत हमेशा रंग लाती है। एक और
सिंगर आई है बॉलीवुड में अपने गीत से जलवे बिखेरने। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...