Saturday, February 21, 2015

संचिति सकट, स्वाति शर्मा और शबाब साबरी संगीतकार मिथुन से उनके स्टूडियो में मिले।

संचिति सकट जो सिर्फ अभी १४ साल की है और जिसका एलबम  आमची मुंबई खूब हिट हुआ है, वो संगीतकार मिथुन से मिली और उन्हें अपने गाने सुनाये। स्वाति शर्मा ने भी अपने एलबम  'क्यों खो गया' का  गीत गाकर सुनाया और अंत में जाने - माने गायक शबाब साबरी ने भी सूफी गीत सुनाये। मिथुन ने  दी और कहा की रियाज़ एक गायक के लिए बहुत ज़रूरी है। हमेशा रियाज़ करो और अपनी आवाज़ को सुनो। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...