Saturday, May 17, 2014

हिंदी फिल्म --- एक्सपोज़

हिंदी फिल्म  --- एक्सपोज़ 
रिलीज़ --- १६ मई 
बैनर -- एच आर म्यूजिक लिमिटेड 
निर्माता -- विपिन रेशमिया 
निर्देशक -- अनंत महादेवन 
कलाकार --- इरफ़ान खान ,हिमेश रेशमिया , हनी सिंह ज़ोया अफ़रोज़ और सोनाली राऊत।
संगीतकार --- हिमेश रेशमिया 
गीत --- मूल और  रीमिक्स  गीतों को मिलकर कुल १८ गीत। 
गायक - गायिका --- हिमेश रेशमिया , हनी सिंह , पलक मुछाल , मौहम्मद इरफ़ान अली, मिका सिंह  ,  नीति मोहन , मोहित चौहान , शुभांगी तिवारी , शाल्मली खोलगडे ,अंकित तिवारी , रेखा भारद्वाज । 


संगीतकार से गायक और फ़िर अभिनेता बने हिमेश रेशमिया पर  रह - रह कर अभिनय का  भूत सवार हो जाता है. एक बार फिर उनकी फिल्म "द एक्सपोज़" रिलीज़ हो रही  है. यह फिल्म १९६० के दशक के बॉलीवुड पर आधारित  है. इस फिल्म से जुडी कई बातें बहुत ही चर्चित है. जिनमें से एक तो यह है कि इस फ़िल्म के लिये हिमेश ने करीब २० किलो वजन काम किया है।  इसके अलावा इस फिल्म मे लोकप्रिय गायक यो यो हनी सिंह भी खलनायक की भूमिका मे नज़र आयेगें।       

फिल्म की कहानी डिजायर, स्कैंडल और मर्डर की है। रवि कुमार (हिमेश रेशमिया ) जो की निलंबित पुलिस अधिकारी हैं और बाद में वो फ़िल्मी दुनिया के सुपर स्टार बन जाते हैं। रवि कुमार को  चांदनी रॉय ( ज़ोया अफ़रोज़ )  से प्यार हो जाता है।  जो कि एक छोटे से शहर की बहुत ही साधारण सी लड़की है। जो की अपनी आँखों मे बङे -- बङे सपने लिये हुए फ़िल्मी दुनिया मे कदम रखती है। 
इसी दौरान फ़िल्मी दुनिया मे एक हीरोइन ज़ारा ( सोनाली राऊत )  की हत्या हो जाती है जिससे सारी फ़िल्मी दुनिया सदमे में है। 
रवि कुमार ज़ारा के हत्यारे की खोज करने क निश्चय करता है। 
अभिनेता इरफान खान डी कोस्टा की भूमिका मे हैं जबकि हनी सिंह के डी की भूमिका में हैं। 

इस फिल्म की चर्चा हिमेश द्वारा बोले हुए सँवादो   की वजह से भी हो रही है “राजा का लड़का भले नंगा पैदा हो, लेकिन होता वो राजकुमार ही है।” इसके अलावा एक और डॉयलाग है, जिसमें वह कहते हैं, “मैं फिल्म करूंगा, लेकिन विलेन से मार नहीं खाऊंगा।”
इसके अलावा फ़िल्म के एक सीन मे फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के सीन को कॉपी किया गया है। इस सीन में  की वजह से भी फिल्म चर्चित है। 
फिल्म का क्या  हश्र होगा यह तो मालूम नही क्योंकी इसी दिन भारत में किस पार्टी की सरकार बनेगी उसका भी निर्णय होगा।  लेकिन इस फिल्म का संगीत तो हिट  हो चुका है विशेष "आइस क्रीम खाऊँगी
" वाला गीत। 


No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...