Tuesday, February 11, 2014

कैलाश खेर ने महाकाल के दर्शन किये



लोकप्रिय गायक कैलाश खेर खुद को भगवान् शिव का उपासक मानते हैं उनका नाम भी भगवान शिव के नाम पर ही है। कैलाश खेर मानते हैं कि उनके  जीवन में जो कुछ भी घटता है वो सब दाता यानि शिव की मर्जी से ही होता है। यही शिव भक्त कैलाश पिछले दिनों शिव नगरी उज्जैन गए एक शो के लिए और अगले दिन उन्होंने महाकाल के दर्शन किये। उन्होंने महकाल का पूरा श्रृंगार और भस्मारती देखी और पूरे मनोयोग से भगवान की  पूजा अर्चना की। 
 

हालांकि कैलाश खेर आस्तिक हैं लेकिन वो मंदिर जाना पसंद नही करते हैं उनका कहना हैं सब जगह ईश्वर का वास है. १० साल में पहली ही बार कैलाश खेर का उज्जैन  जाना हुआ। महाकाल के दर्शन करके कैलाश बहुत ही अभिभूत हुए। उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा लगा शिव के इस रूप के दर्शन करके अब जब  भी कभी यहाँ आऊंगा तो फिर महाकाल के दर्शन  करूंगा। "

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...