Saturday, December 6, 2014

हिंदी फिल्म -- एक्शन जैक्सन

हिंदी फिल्म -- एक्शन जैक्सन
रिलीज़ -- ५ दिसम्बर
बैनर --- बाबा फिल्म्स
निर्माता --- गोरधन तनवानी और   सुनील लुल्ला
निर्देशक -- प्रभुदेवा
स्क्रीन प्ले ---  प्रभु देवा , शिराज़ अहमद, ए सी मुघिल
कहानी ---  ए सी मुघिल
कलाकार --- अजय देवगन , सोनाक्षी सिन्हा , आनंद राज ,यामी गौतम , कुनाल रॉय कपूर और मनस्वी ममगई
संगीत -- हिमेश रेशमिया
गायक -- हिमेश रेशमिया , नीति मोहन , अंकित तिवारी , शाल्मली घोड़गडे, पलक मुछाल , नीरज श्रीधर .

" एक्शन जैक्सन " जैसा  नाम से पता चल  रहा है इस फिल्म में भरपूर एक्शन और भरपूर डांस है और साथ में है भरपूर हास्य, ड्रामा और फैमिली मसाला।   यानि यह फिल्म "एक्शन जैक्सन " बिलकुल प्रभुदेवा स्टाइल की  ही फिल्म है। उनकी पिछली फिल्मों तरह।  प्रभुदेवा की हर फिल्म में कुछ ऐसे संवाद होते हैं जो दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। जैसे फिल्म "वांटेड " का यह संवाद "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो अपने आप की भी नही सुनता" . इसी तरह राऊडी राठौर का "डोंट एंग्री विध मी " और फिल्म आर राजकुमार का यह संवाद "साइलेंट हो जा वरना वायलेंट हो जाऊँगा " इस फिल्म में भी कुछ ऐसे संवाद है जो दर्शक पसंद करेगें जैसे "मैं एक बार ही बोलता हूँ क्योंकि दूसरी बार सुनने के लिए तू नही होगा" और इट्स माय वे और द स्काई वे " और पसंद आया तो दिल में नही तो दिमाग में भी नही " और कई संवाद है लोकप्रिय  हो रहे हैं।   
कोरियोग्राफर , डांसर , अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा ने बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा लिये हैं . उन्होंने तमिल और  तेलुगु में  कई फिल्मों का निर्देशन किया है . हिंदी फिल्मों में एक निर्देशक के रूप में उनकी वांटेड , राउडी राठौर , रमैय्या वस्तावैय्या और आर राजकुमार रिलीज़ हो चुकी हैं. प्रभु देवा  की फ़िल्में कुछ अलग ही फ्लेवर की  होती हैं। उनकी अभी तक  आयी सभी फिल्में दक्षिण की फिल्मों का रिमेक हैं।  प्रभु  अपनी फिल्मों  में एक्शन , डांस और संवादों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।  अभी तक उन्होंने तक सलमान , अक्षय , शाहिद कपूर के साथ   काम  किया था।  इस  बार वो अजय  के साथ कर  रहे हैं।  हिंदी फ़िल्मी दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है सोनाक्षी सिन्हा।  क्योंकि यह  तीसरी बार है जब  वो सोनाक्षी   के साथ काम कर रहे हैं।  इससे पहले  राउडी राठौर और आर राजकुमार फिल्मों में सोनाक्षी ही थी।     
 अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की यह दूसरी फिल्म  है.  इससे पहले दोनों २०१२ में आयी फिल्म "सन ऑफ़ सरदार "में  एक साथ थे। 
"एक्शन जैक्सन" २०११ में आयी  फिल्म तेलुगु फिल्म "दूकुडु " की हिंदी रीमेक है।  तेलुगु  के अलावा यह फिल्म तमिल में  " अथिरादि वेट्टाई " के नाम से २०१३ में , और हिंदी में "द रियल टाइगर "  २०१२ में , और मलयालम में २०१३ में  डब  हो चुकी है। बंगाली और कन्नड़ में भी इस फिल्म का रीमेक बन चुका है। तेलुगु  में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स कायम किये हैं। प्रभुदेवा बहुत पहले ही इस फिल्म को अजय देवगन  के साथ बनाना चाहते  थे  लेकिन फिल्म "हिम्मत वाला" असफल हो जाने की वजह से अजय थोड़े असमंजस में थे।  

अभिनेता अजय देवगन ने  अभिनय की शुरुआत की थी १९९१ में एक्शन फिल्म "फूल और काँटे " से।  इसके बाद जिगर , दिलवाले , दिलजले, सुहाग , नाजायज जैसी फ़िल्में की और उन पर एक्शन हीरो  ठप्पा  गया।  १९९८   में आयी महेश भट्ट की फिल्म "ज़ख़्म " से वो  संजीदा अभिनेता   माने जाने लगे क्योंकि इस फिल्म के बाद हम दिल दे चुके सनम , रेनकोट , लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह जैसी संजीदा फिल्मों  में उन्होंने काम किया हालांकि बीच - बीच में उन्होंने  अपहरण और ओमकारा जैसी फिल्मों में भी  काम किया।  लेकिन फिर शुरू हुआ हास्य फिल्म "गोलमाल - फन अनलिमिटेड " जैसी फिल्मों  का सिलसिला,  'गोलमाल' सीरीज़ की फिल्मों से  अजय एक्शन की बजाय  हास्य फिल्मों के  अभिनेता बन गये।  अब तो कभी अजय हास्य और कभी 'सिंघम' जैसी एक्शन प्रधान फ़िल्में कर  रहे हैं। वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, राजनीति ,  बोल बचन, सन  ऑफ़ सरदार, सिंघम -२ सभी फिल्मों  दर्शक पसंद  कर रहे हैं।  अब देखना यह है अजय की  यह फिल्म 'एक्शन जैक्सन " जिसमें  एक्शन भी है  दर्शकों को कितना पसंद आती है।       
तमिल अभिनेता आनंद राज अब तक १०० से भी ज्यादा तमिल , तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में आनंद राज एक डॉन का किरदार अभिनीत कर रहे हैं। इस फिल्म के   लिए उन्होंने करीब १२ किलो अपना वजन भी कम किया है और खतरनाक दिखने के लिए उन्होंने अपने सिर पर छिपकली का टैटू भी बनवाया है। यह फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म है। 
सोनू सूद ने तमिल फिल्म " कालज़हागार "  से अपना  फ़िल्मी सफर  शुरू किया अपना ।  इसके बाद तो सोनू ने अनेकों तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , हिंदी और पजाबी फिल्मों में काम किया।  २००२ में आयी  शहीद  भगत सिंह पर आधारित फिल्म "शहीद ए आज़म " सोनू की पहली हिंदी फिल्म थी।  इसके बाद युवा , शीशा,  सुपर , आशिक़ बनाया आपने , सिसकियाँ , जोधा अकबर , एक विवाह ऐसा भी , सिंह इज़ किंग , दबंग ,  आर राजकुमार , एंटरटेनमेंट और हैप्पी न्यू ईयर  अनेकों फिल्मों में अभिनय किया।  प्रभुदेवा के साथ सोनू की यह तीसरी फिल्म है इससे पहले    रमैय्या वस्तावैय्या और आर राजकुमार में भी  हैं. सोनू ने   तेलुगु फिल्म "दूकुडु" में भी काम किया। "दूकुडु" वही फिल्म है जिसकी रीमेक यह फिल्म "एक्शन जैक्सन " है। 
सोनाक्षी सिन्हा ने अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया सलमान खान की फिल्म "दबंग " से और देखते - देखते वो सौ करोड़ की नायिका बन गयी हैं। सोनाक्षी ने सलमान से फ़िल्मी सफर शुरू किया इसके बाद वो अक्षय , रनवीर सिंह , अजय देवगन , शाहिद कपूर , सैफ अली खान के साथ फिल्में कर चुकी हैं . हालांकि उनके मोटे होने की वजह से वो हमेशा ही चर्चा में रही लेकिन फिर भी लगातार उनकी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। अजय के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है जबकि प्रभुदेवा के साथ तीसरी फिल्म है निर्देशक के रूप में , जबकि 'ओ मॉय गॉड' में  उन्होंने प्रभुदेवा के साथ कदम के साथ कदम मिला कर डांस किया था । 
यामी गौतम ने अपना अभिनय सफर शुरू किया टी वी धारावाहिक "चाँद के पार चलो" (२००८ ) से.  इसके बाद  राजकुमार आर्यन और ये प्यार न होगा कम में भी यामी ने काम किया।  यामी हिंदी फिल्मों में काम करने से पहले  कन्नड़ , पंजाबी , तमिल , तेलुगु  और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी थी।  उनकी पहली हिंदी फिल्म थी "विकी डोनर " २०१२ में की।   इसके बाद टोटल सियापा (२०१४ ) में की।  
मनस्वी ममगाई की यह पहली हिंदी फिल्म है।  मनस्वी २०१० में फेमिना मिस इंडिया चुनी गई. इस फिल्म में वो एक अलग ही रूप में दर्शकों को नज़र आयेगीं।
 इस फिल्म में तीन अलग - अलग गेटअप में अजय दर्शकों को दिखाई देंगे।  उनके साथ तीन हीरोइनें हैं इस फिल्म में।  सोनाक्षी हमेशा की तरह अपने बिंदास स्टाइल में जबकि यामी शिफॉन की साडी पहने उनके  साथ रोमांस करेगीं और मनस्वी ग्लैमर और बोल्ड लुक में नज़र आयेगीं।
  

फिल्म के  गीत लोकप्रिय है जैसे तुझसे मिलने  का कीड़ा , गैंगस्टर बेबी , पंजाबी मस्त आदि। 
इस फिल्म में खुद प्रभु देवा  और  शाहिद कपूर भी विशेष भूमिका  नज़र आयेगें। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...