Thursday, June 5, 2014

चौथे भारत रत्न बाबा अम्बेडकर अवार्ड में फिल्म और टीवी जगत के लोग आये


कैलाश मासूम और हरीश शाह ने चौथा भारत रत्न डॉक्टर आंबेडकर अवार्ड का आयोजन जुहू के सी प्रिंसेस होटल में किया. जहाँ फिल्म जगत और टीवी जगत के लोगों ने शिरकत की। लीना चंद्रावरकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड की शुरुआत दीप जलाकर राष्ट्रीय ऋषि लाहिरी गुरूजी ने की । 

अवार्ड में ब्राईट  के योगेश लखानी को बेस्ट आउटडोर कंपनी, राजन तिवारी को बेस्ट मेरीटाइम ऑफिसर, मिताली लवाते को सोशल वर्क के लिए ,मिलिंद लावटे को व्यवसाय ,लक्ष्मी त्रिपाठी ,रश्मी देसाई, संचिति सकट, रतन राजपूत, अनूप जलोटा, रविन्द्र जैन, रणजीत, सलमा आग़ा ,उदित नारायण, तनीषा सिंह, कविता कौशिक और कई लोग आये जिन्हे सम्मानित किया गया। हरगुन कौर, ऋतुराज, नरेश और संचिति सकट ने कमाल का परफॉरमेंस किया। अनुराग पांडे ने अवार्ड की एंकरिंग की। 




No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...