Monday, September 1, 2014

बाघा से अमेरिका तक कैलाश खेर


लोकप्रिय गायक कैलाश खेर की गायकी की बात ही निराली है. देश में वो जितने लोकप्रिय हैं विदेशों में उससे भी ज्यादा लोकप्रिय हैं जहाँ भी कैलाश परफॉर्म करते हैं सुनने वालों को अपना मुरीद बना लेते हैं अभी १५ अगस्त को  भारत और पाकिस्तान के बीच  बाघा बॉर्डर पर उन्होंने परफॉर्म किया तो वहाँ भी ख़ास तौर पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनसे मिलने की इच्छा ज़ाहिर की साथ में सभी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवायीअभी कैलाश खेर अपने बैंड 'कैलासा' के साथ यू एस के टूर पर है जहाँ वो कई शो करेगें

अभी तक उन्होंने कनाडाटोरंटो के नियाग्रा फॉल, मैनहट्टन में हुई इंडिया डे परेड के साथ - साथ  सैन फ्रांसिस्को में  भी परफॉर्म किया है  जहाँ - जहाँ भी वो उन्होंने अपनी आवाज़ में गीतों गाया वहां उपस्थित श्रोताओ को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया  उन्होंने अल्लाह के बन्दे, तेरी दिवानी, मैं तो तेरे प्यार  दीवाना हो गया और कई गीतों को  सुनाया और वहां बसे भारतीयों को अपने वतन की याद दिला दी


No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...