Saturday, November 26, 2016

रजनीश दुग्गल ,अश्मित पटेल ,चिता यजनेश शेट्टी ,एकता जैन ,टीना घई ,संचिति संकट ,संदीप बत्रा ,सौरव चक्रबोर्ती और रियाज़ अहमद ब्रूस ली के ७६वे बर्थ एनिवर्सरी समारोह में शामिल

Displaying ekta jain,tinaa ghaai,chitah yajnesh shetty,riyaz ahmed,saurabh chakravorty & sanchiti sakat1.jpgDisplaying ekta jain,tinaa ghaai,riyaz ahmed,rajniesh duggall,ashmit patel,saurabh chakravorty,chitah yajnesh shetty & sandeep batraa2.jpgचिता यजनेश शेट्टी ने ब्रूस ली के ७६वे बर्थ एनिवर्सरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  को डेडिकेट किया। इस इवेंट का आयोजन अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लबमें में किया गया जहाँ २३ राज्य के मार्शल आर्ट स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के लिए रजनीश दुग्गल, अश्मित पटेल, चिता यजनेश शेट्टी, एकता जैन, टीना घई, संचिति संकट, संदीप बत्रा, सौरव चक्रबोर्ती और रियाज़ अहमद आये। रियाज़ अहमद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट हैं , इन्होंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ  में एक और लाइन जोड़ने के लिए कहा बेटी खिलाओ क्योंकि जब बेटी खेलेगी तो देश के लिए मेडल जीतेगी, देश का नाम रौशन करेगी। चिता यजनेश शेट्टी पूरे  इंडिया में स्कूल की लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स फ्री में सीखा रहे हैं ताकि वो अपनी रक्षा खुद कर सकें। इस इवेंट में इंडिया से आये सभी इंस्ट्रक्टर्स को ट्रॉफी और ट्रैक शूट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। संदीप बत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म एक था हीरो का गीत आतिश गाकर सबका मन मोह लिया। इस इवेंट में ८०० से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...