अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या की तारीफ हमेशा ही करते हैं एक टी वी शो में जब साजिद खान ने फिल्मों में कौन सी हीरोइन उन्हें अप्सरा लगती है तो उन्होंने ऐश का नाम लिया जबकि संजय दत्त ने वैजंती माला का नाम लिया। ऐसे ही दूसरे सवाल में बुद्धिमान कौन हैं में ऐश का ही नाम लिया। इसी तरह उनका कहना है कि , फैशन सेन्स उन्हें ऐश्वर्या और उनकी बेटी आरध्या बताती है। ऐश की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा , मैं बहुत उतावला हो रहा हूँ इस फिल्म को देखने के लिए क्योकि जिस तरह से सब ऐश की तारीफ कर रहे हैं। आने वाले सप्ताह में इसे जरूर देखूंगा। अभी नही देख सका इस फिल्म को क्योंकि मैं अपनी फुटबॉल टीम के साथ ट्रेवल कर रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment