Monday, October 3, 2016

ऐसी फ़िल्में कई वर्षों में बनती हैं ---


समाज सेवक "अन्ना हज़ारे" की जिंदगी पर बनी फिल्म "अन्ना" १४ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अन्ना हज़ारे कहना है कि " मेरे जैसे फ़कीर पर बनाने का जिम्मा जो मनींद्र जैन जी ने लिया है वो कोई आसान काम नही है।  फिल्में बनाने में करोड़ों रुपये लगते हैं बहुत हिम्मत का काम है। " निर्देशक शशांक उदापुरकर ने लिखा है इस फिल्म को और अन्ना की भूमिका भी उन्होंने निभाई है। ट्रेलर लांच पर निर्माता मनींद्र जैन ,निर्देशक शशांक उदापुरकर और गोविन्द नामदेव भी उपस्थित थे. असली जिंदगी में अन्ना ने समाज के लिए बहुत काम किये हैं और लोगों को अपनी ओर प्रभावित किया है  अब देखना यह है कि उनकी जिंदगी पर बनी यह फिल्म कितनी सटीक बनती है और दर्शकों को कितना प्रभावित करती है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...