Tuesday, January 6, 2015

अब खांसी की दवा बचेगें कैलाश खेर

लोकप्रिय गायक कैलाश खेर ने अपना गायकी का सफर शुरू किया था  जिंगल्स गाकर। हालांकि  अभी भी कैलाश फ़िल्मी और एलबम के गीतों के साथ - साथ जिंगल्स गाते हैं लेकिन अब वो अपने  चाहने वालों को "टोरेक्स"  खांसी की दवा के फायदे भी बतायेगें कि "गाओ मियाँ मल्हार या भीम पलासी , टोरेक्स कफ़ सिरप है तो अलविदा खांसी " . 
 


वैसे तो कैलाश खेर ने कई फिल्मों में अतिथि भूमिका की है लेकिन इस कफ सिरप के एड में उनका  काम करना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनसे पहले इसके एड में ग़ज़ल सम्राट स्व जगजीत सिंह  ने काम किया था। 

कैलाश खेर ने अपने इस एड के बारें में बताया ,हाँ मुझसे पहले इस एड में हम सबके प्रिय जगजीत सिंह जी  ने काम किया था।  जब मुझे इस एड में काम करने का ऑफर मिला तो मुझे भी सबसे पहले उनकी ही याद आयी और मैंने फौरन ही हाँ कह दिया इसमें काम करने के लिये।  हालांकि मैं तो कभी भी उनकी जगह नही ले सकता लेकिन मुझे गर्व है कि  उनके बाद  मैं इस एड हिस्सा बना हूँ।


No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...