पिछले साल फ़िल्म बजरंगी भाईजान आयी थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस साल भी इसी नाम से मिलती जुलती फिल्म "राजू बजरंगी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये आ रही है.एक बच्चे और हनुमान जी के बीच की बहुत ही भावुक करने वाली कहानी है इस फिल्म की। श्री सिद्धबली प्रोडक्शन के बैनर में निर्मित यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में है. पिछले दिनों कोट द्वार के श्री सिद्धबली बाबा मंदिर और इसके आस पास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग हुई। मुख्य किरदारों में हैं खुद निर्माता और अभिनेता शिव नारायण सिंह रावत ( हनुमान ) हेमंत पाण्डेय ( महेश - शंकर ) दीप बोकरिया ( राजू ).

Very nice....Raju Bajrangi will also become hit of 2016...JAI SIYARAM
ReplyDelete