निधि सुब्बैया ने अर्जुन बिजलानी को डायरेक्ट इश्क़ के सीन में एक ज़ोरददर थप्पड़ मारा
टी वी धारावाहिकों में काम करने वाले अभिनेता अर्जुन बिजलानी को उनकी पहली फिल्म "डायरेक्ट इश्क़ " में शूटिंग के दौरान एक ज़ोरदार थप्पड़ अपने को एक्टर निधि सुब्बैया से खाना पड़ा। हुआ यूँ की बनारस में शूटिंग चल रही थी और निधि को सीन में एक थप्पड़ मारना था अर्जुन को पर वो सीन में इतना घुस गयीं थी की उन्होंने अर्जुन को असली ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया और शूटिंग सभी लोग सकते में आ गए। अर्जुन इस बात से इतने घबरा गए की उन्होंने सीन रीशूट करने से मना कर दिया। निर्देशक राजीव रुइया को थप्पड़ की आवाज़ पर अर्जुन का अलग शॉट लगाना पड़ा। इस फिल्म के निर्माता हैं प्रदीप शर्मा और फिल्म १९ फरवरी को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment