Sunday, January 10, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आचार्य रत्नसुंदरजी महाराज की ३०० वी क़िताब मेरा भारत महान भारत वीडियो लिंक से रिलीज़ किया


आचार्य रत्नसुंदरजी महाराज द्वारा लिखी ३०० वी क़िताब मेरा भारत महान भारत चार भाषा में है -हिंदी, इंग्लिश, मराठी और गुजरती। इस किताब को रिलीज़ किया गया सायन के सोमैया ग्राउंड पे जहाँ ३०,००० से ज़्यादा लोग आये थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस किताब को वीडियो लिंक से किया। उन्होंने कहा ३०० किताब लिखना कोई आसान काम नहीं है। मैं भले ही दूर हूँ पर मैं आपके साथ हूँ। मोदी जी ने इस किताब के बारे में कई बार ट्वीट भी किया है। 

आचार्य रत्नसुंदरजी महाराज ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया बुक रिलीज़ करने के लिए।

इस दस दिन से चल रहे इवेंट में कई मंत्री और बिजनेसमैन आये। आज मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस और बी जे पी  मुंबई प्रेसिडेंट, आशीष शेलार की पत्नी प्रतिभा शेलार भी जैन गुरु का आशीर्वाद लेने आये।

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...