Thursday, January 28, 2016

सरोज खान और टीना घई ने अँधेरी में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन का मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया। एक्ट्रेस-सिंगर टीना घई जो दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की सेक्रेटरी हैं,इन्होने डांस मास्टर सरोज खान को दादा साहेब फाल्के मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। ऐसा पहली बार कोई फाउंडेशन की तरफ से अच्छा काम हो रहा है जहाँ सभी अस्सोसिएशंस के वर्कर और कलाकार अपना इलाज करा पाएंगे। सरोज खान ने टीना घई और अशफ़ाक़ खोपेकर का धन्यवाद किया बुलाने के लिए और अपने आँखों का जांच भी करवाया। इस मेडिकल सेंटर में आँखों की जांच ,इ सी जी ,जनरल चेक अप ,डाईबेटिस का जांच सिर्फ १०० रूपए में होगा और वो भी पुरे परिवार का। कई दवायें मुफ़्त में भी दी जाएँगी। अशफ़ाक़ खोपेकर ,अमित मेहरा ,आफरीन खोपेकर ,टीना घई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। २५० लोगों ने एक ही दिन में अपनी जांच कराई। चंद्रशेखर पुसलकर जो दादा साहेब फाल्के के नाती हैं ,अपने विचारों को बताते रोने लगे क्यूंकि ऐसा पहली बार हो रहा है। उनके नाना अपने वर्कर के सेहत और खाने पिने का पूरा ख्याल रखते थे।




एक्ट्रेस-सिंगर टीना घई जो दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की सेक्रेटरी हैं, इन्होने डांस मास्टर सरोज खान को दादा साहेब फाल्के मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। ऐसा पहली बार कोई फाउंडेशन की तरफ से अच्छा काम हो रहा है जहाँ सभी अस्सोसिएशंस के वर्कर और कलाकार अपना इलाज करा पाएंगे। सरोज खान ने टीना घई और अशफ़ाक़ खोपेकर का धन्यवाद किया बुलाने के लिए और अपने आँखों का जांच भी करवाया। इस मेडिकल सेंटर में आँखों की जांच, इ सी जी, जनरल चेक अप, डाईबेटिज  का जांच सिर्फ १०० रूपए में होगा और वो भी पुरे परिवार का। कई दवायें मुफ़्त में भी दी जाएँगी। अशफ़ाक़ खोपेकर, अमित  मेहरा, आफरीन खोपेकर, टीना घई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। २५० लोगों ने एक ही दिन में अपनी जांच कराई। चंद्रशेखर पुसलकर जो दादा साहेब फाल्के के नाती हैं, अपने विचारों को बताते रोने लगे क्यूंकि ऐसा पहली  बार हो रहा है। उनके नाना अपने वर्कर के सेहत और खाने पीने का पूरा ख्याल रखते थे। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...