
विकी फिल्म्स प्रा लि प्रोडक्शंस और आर एन कुमार द्वारा प्रस्तुत, निर्देशक विवेक कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म " रिदम्" जिसमें मुख्य भूमिका में हैं अदील चौधरी और रिनिल रौथ। इनके अलावा जूनून बैंड के सलमान अहमद भी विशेष भूमिका में हैं। १९ फरवरी २०१६ को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में संगीत भी सलमान अहमद का है।
No comments:
Post a Comment