Tuesday, September 19, 2017

विशाल चतुर्वेदी का पहला गाना ‘एक हवा’ 4 मिलियन लोगों ने देखा


वीडियो निर्देशक विशाल चतुर्वेदी का नया प्रोजेक्ट ‘एक हवा’ है,जिन्होंने इस गीत के बोल लिखे हैं और  संगीत दिया है। वीडियो को लेह-लद्दाख के मोहक स्थानों पर शूट  किया गया। गीत आपको दैनिक जीवन की बंधनों को तोड़ने और प्रकृति की प्रकृति प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है।रोमांटिक गानों के वर्तमान संगीत दृश्य के विपरीत विशाल ने दो बाईकर्स के पहाड़ों में जाने और पृथ्वी माता की गोद में अपने संगीत को पहुंचाने की कोशिश की है। सिड पॉल ने इस गीत के लिए गिटार बजाये और वीडियो में बाइकर के रूप में भी काम किया है। यह वीडियो एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पेज लाफिंग कलर्स के समर्थन से फेसबुक और यूट्यूब पर 40 लाख से अधिक लोगों ने देखा, 1 लाख से अधिक पसंद और हजारों शेयर और टिप्पणियां की हैं। लाफिंग कलर्स के श्री राजेश शर्मा की टीम ने इस बात की जानकारी दी है 



No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...