Friday, June 2, 2017

बहुमुखी प्रतिभा के संगीतकार अमित मिश्रा


अमित मिश्रा को उनकी संगीत रचनाओं के लिए बहुत सारे पुरस्कार तो मिल ही चुके हैं और जल्दी ही ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मछली जल की रानी है’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ (जो कि १६ जून, २०१७ को रिलीज़ होने के लिए तैयार है) आदि उनकी फ़िल्में आने वाली हैं। 
Displaying amit mishra 5.jpg बहुमुखी प्रतिभा के संगीतकार अमित मिश्रा अब विभिन्न स्वतंत्र रिलीज और एक वेब श्रृंखला पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने दीया और बाती हम सीजन २’ (तू  सूरज मैं सांझ पियाजी), खटमल ई इश्क, दफा ४२० और लापतागंज जैसी लोकप्रिय टी वी सीरिज के लिए काम किया है।

Displaying amit mishra2.jpgअमित मिश्रा ने संगीत देने के साथ - साथ फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ में दो गाने लिखे हैं। अमित मिश्रा के संगीत की स्वाभाविक रुप से विशिष्टता यह है कि विश्व संगीत के साथ इसमें पारंपरिक लोक संगीत का घटक मिश्रित होता है। वह गाने में प्राकृतिक गतिशीलता का उपयोग करते है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...