Sunday, June 11, 2017

पहले एन आर आई अचीवर्स अवार्ड


Displaying gulshan grover & zeenat aman.jpgDisplaying madhushree.jpgDisplaying gulshan grover & aman verma.jpgरवि कुमार जो एक पत्रकार हैं और बॉलीवुड की ट्रेड मैगज़ीन फिल्म और टीवी ट्रेड के मालिक हैं ,इन्होने अपना पहला अवार्ड एन आर आई अचीवर्स अवार्ड अँधेरी के द क्लब में आयोजित किया जहाँ दुनिया के अलग अलग जगह रहने वाले इंडियंस को अवार्ड से सम्मानित किया। ज़ीनत अमान ,गुलशन ग्रोवर ,राकेश बेदी ने सभी विनर्स को अवार्ड दिया। इस अवार्ड में प्रमोद गोरे को बेस्ट मराठी प्रोडूसर का अवार्ड मिला उनकी मराठी फिल्म रेती के लिए , लाफिंग कलर के राजेश शर्मा को बेस्ट फेसबुक पेज का अवार्ड मिला ,योगेन शाह को बेस्ट फोटोग्राफर अवार्ड , सन्देश गुजराती पेपर को बेस्ट गुजराती पेपर अवार्ड ,अब्सोल्युट इंडिया को बेस्ट इंग्लिश एंटरटेनमेंट डेली पेपर अवार्ड। अमन वर्मा और ऐनी शेख ने अवार्ड शो को होस्ट किया वहीँ गायिका मधुश्री ने सभी अवार्ड विजेताओं को मुबारकबाद दी। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...