Saturday, August 13, 2016

निर्माता सुशीकैलाश मुम्बई के चॉल में रहनेवाले गरीबों को बच्चों को २० साल से पढ़ाकर एक अच्छे समाजसेविका का काम कर रहीं हैं

निर्माता सुशीकैलाश मुम्बई के चॉल में रहनेवाले गरीबों को बच्चों को २० साल से पढ़ाकर एक अच्छे समाजसेविका का काम कर रहीं हैं। वो मुलुंड के काम करनेवाली गरीबों के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती हैं और उन्हें अपना नाम बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। वो उन बच्चों के लिए किताब ,पेन पेंसिल कॉपी लाकर देती हैं। इस साल दो बच्ची ग्रेजुएट हो चुकी हैं। वो उन्हें एग्जाम पास होने पर गिफ्ट भी देती हैं।वो अपने एरिया में गरीबों को कुकिंग ,योगा भी सिखाती हैं।  हाल ही में उनकी फिल्म दिल साला सनकी रिलीज़ होनेवाली हैं जिसमे जिमी शेरगिल, योगेश कुमार, मदालसा शर्मा,

हृषिता भट्ट और शक्ति कपूर काम कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...